बालाघाट जिले की कराते टीम ने इंदौर में 16-17 मई को हुई राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने कुल 12 मेडल अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं। जिला कराते सचिव और कोच प्रवीण नन्हेट के नेतृत्व में 20 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें एकलव्य मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के 14 खिलाड़ियों ने 10 मेडल और रजेगांव की टीम के 4 खिलाड़ियों ने 2 मेडल जीते। मेडल जीतने वालों में अनिरुद्ध पुरोहित, विहान बिसेन, प्रणव सोनकर, सर्वेश सिंह जांचपेले, यथार्थ, आदविक अग्रवाल, लवी बोकाडे, नियोक्ती सरकार और ऐश्वर्या राउत शामिल हैं। अब ये खिलाड़ी 12 से 15 जून तक उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बालाघाट का प्रतिनिधित्व करेंगे।