Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

MP के नीमच में हुई भारी बारिश जिसके शहर में हुआ जलभराव

Aug 21, 2024 05:34:40
Neemuch, Madhya Pradesh

नीमच में दो सप्ताह के इंतजार के बाद आज सुबह से झमाझम बारिश हुई। यह किसानों के लिए राहत लेकर आई, जिनकी फसलें सूखने की कगार पर थीं। सोयाबीन, उड़द, मक्का और मूंगफली जैसी फसलों को नया जीवन मिला। हालांकि, बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की कमियां भी उजागर कर दीं। शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। नए बाजार में तो दुकानों की सीढ़ियों तक पानी भर गया, जहां बच्चे तैरते नजर आए। यह दृश्य किसी तालाब या स्विमिंग पूल जैसा लग रहा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Jan 23, 2026 09:33:33
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपूर फीड- 2सी हैडर- - लीज्ड एयरक्राफ्ट के भरोसे एयरलाइंस! - भारतीय एयरलाइंस के पास विमानों की कमी - स्पाइसजेट की 3 में से 2 फ्लाइट लीज विमानों से - इंडिगो एयरलाइन की भी 2 फ्लाइट संचालित - अब कोई भी जम्बोजेट विमान संचालित नहीं - कुल्लू के लिए सबसे छोटा विमान संचालित एंकर भारतीय विमानन कम्पनियों के पास खुद के विमानों की कमी दिख रही है। इस कारण एयरलाइंस विदेशी कम्पनियों से लीज पर लिए हुए विमानों के जरिए फ्लाइट संचालित कर रही हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले कुछ समय में लीज पर लिए विदेशी विमानों से फ्लाइट संचालन बढ़ा है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों विदेशी एयरलाइंस के विमान देखे जा रहे हैं। एक बारगी तो विमान की डिजाइन और रंग रोगन देखकर यात्री चौंक जाते हैं। क्योंकि यात्रियों ने टिकट बुकिंग भारतीय एयरलाइंस की वेबसाइट पर की हुई होती है, लेकिन विमान विदेशी कम्पनियों के लोगो युक्त होते हैं। हालांकि इससे यात्रियों की हवाई यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लेकिन विदेशी एयरलाइंस के लीज पर लिए गए विमानों की संख्या बढ़ने से यह जाहिर है कि भारतीय विमानन कम्पनियां इन दिनों विमानों की कमी से जूझ रही हैं। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोज 4 से 5 फ्लाइट विदेशी विमानन कम्पनियों के लीज पर लिए गए विमानों से संचालित की जा रही हैं। रोचक बात यह है कि स्पाइसजेट की घरेलू और इंटरनेशनल मिलाकर कुल 3 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। इनमें से रोज औसतन 2 फ्लाइट विदेशी कम्पनियों के लीज लिए विमानों से चल रही हैं। इंडिगो एयरलाइन की भी रोज 2 फ्लाइट औसतन विदेशी कम्पनियों के विमानों से संचालित हो रही हैं। इंडिगो तुर्किये की फ्री बर्ड एयरलाइन से और स्पाइसजेट ब्रिटेन की एसेंड एयरवेज से लिए विमानों से फ्लाइट संचालित कर रही हैं। Gfx In जयपुर एयरपोर्ट से ये फ्लाइट विदेशी विमानों से संचालित - स्पाइसजेट शाम 6:15 बजे मुम्बई की फ्लाइट SG-651 चला रही - अक्सर G-NOLA, G-LESO विमान के जरिए संचालित हो रही यह फ्लाइट - इंडिगो एयरलाइन की सुबह 7:55 बजे बेंगलूरु की फ्लाइट 6E-6503 संचालित - फ्री बर्ड एयरलाइन के विमान TC-FHL के जरिए हो रही संचालित - इंडिगो एयरलाइन की शाम 5:45 बजे बेंगलूरु की फ्लाइट 6E-556 संचालित - फ्री बर्ड एयरलाइन के विमान TC-FHN, TC-FHC से संचालित - स्पाइसजेट की रात 12:50 बजे की फ्लाइट SG-251 होती है संचालित - 9H-CXA, 9H-TJC, G-MULR, 9H-CXH आदि विमानों से संचालित Gfx Out वीओ- 2 वहीं जयपुर एयरपोर्ट के फ्लाइट संचालन में पिछले कुछ समय में एक और बदलाव देखने को मिला है। दरअसल अब जयपुर एयरपोर्ट से जम्बोजेट विमानों का संचालन लगभग बंद हो गया है। पूर्व में कुआलालंपुर के लिए एक फ्लाइट बड़े एयरबस 330 विमान के जरिए संचालित होती थी। वहीं इससे पहले सिंगापुर के लिए स्कूट एयरलाइन की फ्लाइट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होती होती है। लेकिन वर्तमान में केवल छोटे और मध्यम श्रेणी के एयरक्राफ्ट से ही फ्लाइट्स चल रही हैं। Gfx In अब केवल मध्यम और छोटे एयरक्राफ्ट संचालित - जयपुर एयरपोर्ट पर लम्बी दूरी के लिए 2 तरह के विमान से फ्लाइट संचालित - एयरबस 320,321 या बोइंग के 737, 738 विमानों से फ्लाइट संचालित - पूर्व में एयर एशिया की कुआलालंपुर की इंटरनेशनल फ्लाइट थी संचालित - फ्लाइट AK-18 जयपुर से रात 10:20 बजे जाती है कुआलालंपुर - पहले एयरबस 330 विमान के जरिए संचालित होती थी फ्लाइट - लेकिन अब यह एयरबस 320 विमान के जरिए संचालित हो रही - वहीं सिंगापुर की ड्रीमलाइनर विमान से संचालित फ्लाइट 7 साल से बंद - कुल्लू के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट सबसे छोटे विमान से संचालित - अलायंस एयर की कुल्लू फ्लाइट VT-UDB विमान से होती है संचालित - यह है 48 सीटर, शेड्यूल्ड फ्लाइट में सबसे छोटा विमान Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी-
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jan 23, 2026 09:32:50
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कागदर के पास एक वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हुई कागदर बांध की नहर की मरम्मत अब तक नही हो पाई है। जिससे हर रोज हजारो लीटर पानी व्यर्थ ही भ रहा है। हाइवे पर पानी व्यर्थ बहने से हादसे की भी आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार इसकी शिकायत जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से की लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नहर पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वही जिससे किसानों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते नहर की मरम्मत नही हुई तो आनेवाले समय मे उग्र आंदोलन करेंगे।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 09:32:25
Agra, Uttar Pradesh:आगरा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 226 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई होनी थी।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jan 23, 2026 09:32:25
Auraiya, Uttar Pradesh:एंकर:उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने युवक की हत्या में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा,और मोबाइल फोन बरामद किया है।फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में बता दे कि अरविंद नाम के युवक का शव उसके ही घर में 17 जनवरी 26 को मिला था इस संबंध में बेला थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेला तिर्वा क्रॉसिंग से योगेन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछतांझ में योगेन्द्र ने बताया कि मृतक अरविंद की पत्नी प्रिया उसकी दुकान पर एक साल पहले बैग बनवाने आई थी उस मुलाकात के बाद उसके प्रिया के संबंध बन गए और धीरे धीरे प्रेम संबंध बढ़ गए जिसका मृतक आरवी डी ने विरोध किया तो उसे हटाने की योजना प्रिया और योगेंद्र ने बनाई।जिसके बाद प्रिया ने योगेन्द्र को अपने घर छुपा दिया अरविंद जब घर आया तो देर रात गोली मार कर हत्या कर फरार हो गया।इस संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भी दिया है। बाइट:आलोक मिश्रा एएसपी औरैया
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Jan 23, 2026 09:32:11
Mainpuri, Uttar Pradesh:यूजीसी के खिलाफ प्रदर्शन जिला- मैनपुरी दि. 23/01/2025 मैन्‍पुरी में यूजीसी के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। सवर्ण समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और यूजीसी के प्रस्तावित नियमों का विरोध जताया। प्रदर्शनके दौरान माहौल जोशीला रहा और “सवर्णों के सम्मान में हम सब हैं मैदान में” जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूजीसी की नीतियां समाज के एक वर्ग के साथ अन्याय कर रही हैं, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार और यूजीसी अपने फैसलों पर पुनर्विचार करें, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 23, 2026 09:31:56
Ranchi, Jharkhand:रांची के रिम्स अस्पताल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई. शहर के सैकड़ों इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की अर्चना की जा रही है कहीं थीम आधारित भव्य पंडाल बनाए गए हैं तो कहीं छोटे पंडालों में सादगी के साथ पूजा की जा रही है. वही एमबीबीएस 22 बेच के छात्र छात्राओं द्वारा ओड़िसा के भगवान जगरनाथ मंदिर के थीम पर पंडाल का स्वरूप तैयार किया गया. रिम्स में स्थापित होने वाली यह 16 फीट ऊंची प्रतिमा द्वापर युग और कलयुग की थीम पर आधारित है. प्रतिमा में मां सरस्वती के एक ओर श्रीकृष्ण को दर्शाया गया है, जबकि दूसरी ओर भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान हैं. यह प्रतिमा ज्ञान, भक्ति और सांस्कृतिक समन्वय का संदेश देती है. रिम्स परिसर में इस वर्ष कोणार्क के सूर्य मंदिर की थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. मौके पर डीएमएस ने कहा बच्चे बड़े धूम धाम से माँ सरस्वती की पूजा करते है वही हम हर साल बच्चो को आशीर्वाद सहित होसला बढ़ाने पूजा पंडाल पहुंचते है.
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 09:31:18
Alwar, Rajasthan:नगर निगम अलवर स्वच्छता केवल झाड़ू और कचरे तक सीमित नहीं है, यह स्वस्थ जीवन, सशक्त संस्कार और जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान है। इसी सोच के साथ स्वच्छ भारत मिशन आज एक जन-आंदोलन बन चुका है और इस आंदोलन को ज़मीनी स्तर पर मजबूती दे रहा है — नगर निगम अलवर。 अलवर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। पुराने कबाड़ से तैयार की गई आकर्षक कलाकृतियाँ आज शहर की पहचान बन रही हैं, जो स्वच्छता के साथ-साथ शहरी सौंदर्यीकरण का संदेश भी दे रही हैं। हर घर से कचरा उठे, हर गली साफ़ रहे — इसके लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की मजबूत व्यवस्था लागू की गई है। नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि कचरे का वैज्ञानिक और पर्यावरण हितैषी निस्तारण हो सके। गीले कचरे से खाद बनाकर होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छता का संदेश देने के लिए विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, ताकि बच्चे बनें स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र – RRR (Reduce, Reuse, Recycle) के माध्यम से उपयोगी वस्तुओं को नया जीवन दिया जा रहा है, जिससे कचरे में कमी और संसाधनों की बचत हो रही है। स्वच्छता चौपाल, नुक्कड़ नाटक, रैलियाँ और वेस्ट टू वंडर जैसी पहलें जनभागीदारी को और मजबूत कर रही हैं। नगर निगम अलवर का एक ही लक्ष्य है — स्वच्छता को अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना। आइए, हम सब मिलकर अलवर को बनाएं स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर। स्वच्छ अलवर – स्वस्थ अलवर, यही हमारा संकल्प है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 23, 2026 09:23:03
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली नगर निगम प्रशासन ने 50 साल से अवैध कब्जा जमाए बैठे करीब 2 किलोमीटर तक के कोहड़ा पीर बाजार को कब्जा मुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोप है कि पिछले करीब five दशक से नगर निगम की सरकारी जमीन पर दबंग मस्जिद की आड़ में कब्जा किए हुए हैं। फिलहाल नगर निगम प्रशासन ने मस्जिद समेत अवैध कब्जा के चिन्हीकरण से अब अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है, और वे सीधे-सीधे नगर निगम प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। यह बाजार कोहाड़ा पीर बाजार थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित है। आरोप है कि नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा कर इस बाजार को बनाया गया है, पर नगर निगम प्रशासन अब इस बाजार की उल्टी गिनती शुरू कर चुका है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बाजार तक करीब 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करके महादेव सेतु पुल का निर्माण करवा दिया गया, लेकिन इस कोहाड़ा पीर बाजार की वजह से इस पुल का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अब कोहाड़ा पीर बाजार को खाली करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मस्जिद की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा करके पूरा साम्राज्य खड़ा कर लिया गया था। नगर निगम प्रशासन ने अपनी सरकारी जमीन पर कब्जा करवाने के लिए कई जगहों पर कार्रवाई की है और चिन्हित कर के सीलिंग की कार्रवाई भी कर चुका है। आरोप है कि महादेवरसेतु और बड़े शहर के अन्य क्षेत्रों में भी दबंग कब्जा कर रहे थे, जबकि कानून को हाथ में लेकर पुलिस और प्रशासन पर ईंट पत्थर और गोलियां वर्षा रहे थे। जिला प्रशासन इस मामले में बड़े कदम उठाने को तैयार है ताकि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मच सके।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 09:22:42
Agra, Uttar Pradesh:आगरा पुलिस ने करोड़ों रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए फैक्ट्री चोरी कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये के डायमंड ज्वैलरी आभूषण बरामद किए हैं। चोरी गया लगभग पूरा माल पुलिस ने रिकवर कर लिया है। यह सनसनीखेज चोरी 19 जनवरी को थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित रोजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फैक्ट्री में हुई थी। जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड फैक्ट्री में ही काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपम शर्मा है। उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों को फैक्ट्री के अंदरूनी रास्तों और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी पहले से थी। इसी का फायदा उठाते हुए तीनों अभियुक्त पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर फैक्ट्री में दाखिल हुए और लॉकर तोड़कर नकदी व डायमंड ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के माल के आपसी बंटवारे से पहले ही जंगल से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम— अनुपम शर्मा (कंप्यूटर ऑपरेटर, मास्टरमाइंड) अनुराग शर्मा संजय उर्फ संजू पुलिस के अनुसार, एक अभियुक्त पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगरा पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को करोड़ों की चोरी के सफल खुलासे के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 23, 2026 09:22:32
Ujjain, Madhya Pradesh:तराना में दो पक्षों का विवाद, रातभर तनाव, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में VHP कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर जानलेवा हमला,पांच गिरफ्तार एक आरोपी फरार आरोपियों ने पीछे से हमला कर सिर पर मारी टामी, संगठन हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन को दी चेतावनी... उज्जैन के तराना में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर बीती रात जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने पीछे से आकर सोहेल ठाकुर पर हमला किया, जिसमें पांच से अधिक आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी, जिसने सोहेल ठाकुर के सिर पर टामी मारकर गंभीर चोट पहुंचाई, वह अब तक फरार है। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन पर दबाव बनाते हुए रात करीब 9 बजे अल्टीमेटम दिया था कि सुबह 9 बजे तक ठोस कार्रवाई और परिणाम सामने आए। इसके बाद प्रशासन ने रात करीब 2:30 बजे गिरफ्तारी की कार्रवाई की। विहिप उज्जैन विभाग मंत्री विष्णु पाटीदार ने कहा कि संगठन ने तय समय पहले ही प्रशासन को दे दिया था। अब आगे की रणनीति वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार तय की जाएगी। सुबह कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया विहिप नेताओं का कहना है कि फिलहाल पुलिस प्रशासन सहयोग कर रहा है, लेकिन एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रशासन से बातचीत के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बाइट - विहिप उज्जैन विभाग मंत्री विष्णु पाटीदार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top