Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

नरसिंहपुर में अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार: पुलिस का सुदृढ़ अभियान जारी

DVDinesh Vishwakarma
Oct 10, 2025 15:30:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh
नरसिंहपुर जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत ठेमी थाना अंतर्गत पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 2 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस जप्त किया गया और आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1)(ए), 25(1)(बी), 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। कर न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SGSagar Gaikwad
Oct 10, 2025 18:30:54
Nashik, Maharashtra:नाशिक - देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री बाईट मुद्दे ऑन नियोजन बैठक - आमचे अध्यक्ष रवि चव्हाण यांनी पुढे येऊ घातलेल्या निवाफणुकीच्या अनुषंगाने बैठका घेतल्या आहेत - महानगरपालिका, जिल्हा परिषद, नगरपरिषद याबाबत आढावा घेतला - पुढील मार्गदर्शन आणि युतीबाबत आढावा घेतला आहे - कार्यकर्ते यांचे म्हणणे ऐकले - उत्तर महाराष्ट्रात आम्हाला यश मिळाले होते ऑन पोलीस कारवाई - निश्चितपणे सीपीला मोकळीक दिली - कोणताही पक्षाचा असो कुणालाही सोडू नका - त्यामुळे गुन्हेगार राजाश्रय देण्याचा प्रयत्न करतात - मोडून काढायचा प्रयत्न आहे - कुणाचा भूतकाळ काय याचा संबंध नाही ऑन युतीबाबत मार्गदर्शन - जिथं शक्य तिथं युती - नसेल तर मैत्रीपूर्ण लढत करू ऑन घायवळ प्रकरण - एक सुनावणी गृह राज्यमंत्री घेतली होती - परवाना दिलेला नाही - दिला असता तर कदाचित आरोप योग्य होता - परवाना दिलेला नाही ऑन अधिकारी अहवाल सीबीआय - अद्याप अहवाल आला नाही - अहवाल आला तर कारवाई करू
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 10, 2025 18:30:44
Bulandshahr, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुलंदशहर जिले में एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी और यहाँ तैयार की जा रही कचरी को देश के विभिन्न राज्यों के नाम से बेचने का खेल चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बराल इलाके के बाहर, इसापुर गांव के पास संचालित की जा रही थी। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली पैकिंग कर कचरी को नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा जैसे राज्यों के नाम से तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारते हुए मौके से कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत पांच नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री संचालक के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं था। मौके पर जब टीम पहुंची, तो वहां बड़ी मात्रा में तैयार कचरी और पैकिंग सामग्री पाई गई। फिलहाल विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Oct 10, 2025 18:15:44
Noida, Uttar Pradesh:See this Horifying Scene
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 10, 2025 18:15:33
Noida, Uttar Pradesh:देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र कल 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 10, 2025 18:15:22
Patna, Bihar:एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कल दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है, आज पटना से दिल्ली के लिए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रवाना हुए। उन्होंने कहा कि NDA की बैठक पहले से ही सब तय रहता है और यह बैठक पूरी तरह से बिहार में बेहतर सरकार के लिए सुशासन के लिए और Forwarding की राजनीति करने वाले से मुक्ति के लिए रहेगा। सीट्स शेयरिंग कब तक हो जाएगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सीमा सप्ताह है, पूरी बारीकी के साथ बिहार की संवेदनशीलता सेवा के भाव के लिए निर्णय करेंगे। एनडीए के कई घटक दल नाराज चलने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि नाराजगी प्रकट हो जाएगी जब कल सेटिंग हो जाएगा क्योंकि यहां सेवा के भाव से लोग आए हैं जिनको मेवा का चक्कर रहेगा वह महागठबंधन में रहेंगे। वही तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने वाले बयान पर विजय सिंह ने कहा कि जुबान के कितने पक्के हैं जो सत्ता के लिए समझौता करते हैं ऐसे व्यक्ति उसे पर बोले पिता के बाद बोले पुत्र है जो परिवार के अंदर अपने भाई का भी बाहर करने से बाज नहीं आए जो व्यक्ति जनता के लिए बिहारी को गाली देने अली को बुलाकर उनका सम्मान करते हैं उनके पिताजी और पुत्र की में कोई अंतर नहीं है यह जो बोलते हैं यह जो बोलते है यह जो बोलते वह करते नहीं जो करते हैं वह बोलते नहीं क्योंकि यह सोने के चम्मच लेकर जन्म लेने वाले हैं अनुकंपा के राजनीतिक करने वाले लोग हैं सिद्धांत से कोई मतलब नहीं है। यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी समझौता कर लेंगे बिहार की जनता को सिर्फ बर्गर लाने की काम करते हैं
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 10, 2025 18:02:04
Bhilwara, Rajasthan:खबर शाहपुरा कस्बे में सुहाग का पर्व करवा चौथ उत्साह से मनाया जा रहा है । महिलाएं मंदिर में शिव पार्वती की पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक रूप से एकत्रित होकर पूजन किया। आज के दिन सुहागन महिलाओं ने अपने परिवार की एवं अपने पति की लंबी आयु की मनोकामना की मनोकामना को लेकर व्रत किया। यह त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत कठिन पर्व होता है जिसमें प्रत्येक महिला बिना पानी के त्यौहार को मानती हैं और चंद्रमा को अर्क देने के बाद अपने पति का मुख चलनी में देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीने की प्रथा हैं उसके बाद महिलाएं खाना खाती है इसी कड़ी में सभी सुहागने पूजा करती कर रही है। महिलाओं द्वारा चौथ माता की कथा सुनाई। चांद देखने के साथ ही महिलाओं द्वारा चांद को अर्क देखकर व्रत खोला, तथा महिलाओं द्वारा एक दूसरे के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top