Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001
जमीनी विवाद में दबंगों की बर्बरता: युवक थार से कुचला, युवतियों के कपड़े फाड़े
KSKartar Singh Rajput
Oct 27, 2025 00:00:18
Morena, Madhya Pradesh
*जमीनी विवाद में दंबगों की बर्बरता, अधेड़ को थार से कुचला, युवतियों के फाड़े कपड़े* उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत *मरणसन्न हालत में पिता को फटे कपड़ों में अस्पताल लेकर पहुंची बेटियां*, गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रविवार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने क्रूरता और बर्बरता की हदें पार कर दीं। आरोप है कि दबंगों ने खेत पर जा रहे एक परिवार को रोककर पहले तो लाठी-डंडों, फर्सा और लुहांगी से हमला किया, फिर परिवार के एक सदस्य को थार वाहन से कुचल दिया। वहीं बचाने पहुंचीं परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। घटना के बाद घायल अवस्था में सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों को फटे कपड़ों में देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति शर्मसार और आक्रोशित हो उठा। इस दौरान जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई । घायल रामस्वरूप नागर उनकी पत्नी विनोद बाई नागर राजेंद्र नागर , तनीषा नागर और कृष्णा नागर खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित लगभग 10-15 लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। बताया गया कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर इन सभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार हमला इतना तेज था कि परिवार के सदस्यों को बचने का मौका ही नहीं मिला। रामस्वरूप को लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब वह जमीन पर गिर गया, तब आरोपियों ने थार वाहन उसके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए वहीं इस दौरान जब घर की महिलाएं और दो नाबालिग किशोरियां बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। दबंगों ने उत्तेजना और बदले की भावना में किशोरियों के कपड़े तक फाड़ दिए, जिससे वे शर्मनाक हालत में अस्पताल पहुंचीं। जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान रामस्वरूप नागर की मौत हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का उपचार जारी है,। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, गिरफ्तारी और मामले में कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। बाइट एस डी ओपी विवेक अष्टना
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Oct 27, 2025 02:46:34
Chittorgarh, Rajasthan:डायल-112 की 400 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने नए सिरे से जारी किया टेंडर.. ट्रक, बस या मालवाहक चलाने वाली कंपनी को भी मिल सकता है ठेका.. पिछले दो टेंडर में केवल लिमिटेड और प्राइवेट लिमटेड कंपनी को ही टेंडर में भागीदारी की थी अनुमति.. इस बार तीसरा प्रावधान जोड़ते हुए सोसायटी को भी किया गया शामिल.. हालांकि यह स्पष्ट नही किस तरह की सोसायटी ले सकेगी भाग.. लेकिन चर्चा है किसी विशेष कंपनी को फायदा पहुंचाने नियम में किया गया बदलाव.. इन्हें एकर विवाद खड़ा होता आ रहा नजर.. टेंडर की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तय की गई.. दो माह में पूरी प्रक्रिया पूरी कर किसी एक कंपनी को दिया जाएगा ठेका..
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 27, 2025 02:46:26
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:एंकर/वीओ—भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिस और वांछित गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी जावेद अहमद पुलिस की गिरफ्त में आ गया पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वहीदा मोड़ की तरफ से एक वांछित अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में आ रहा है। इस पर ऊंज पुलिस ने कालिंजर मोड़ नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दी पुलिस को देखते ही अपराधी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें जावेद के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई घायल आरोपी जावेद को पुलिस ने तुरंत पकड़कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। जावेद अहमद निवासी पुरानी बाजार बिहका थाना पूरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज का रहने वाला है और उस पर गैंगस्टर अधिनियम, गोकशी व गोतस्करी जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 27, 2025 02:46:02
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम budera घाट के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर और दो ट्राली खाई में पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम अवनीश तिवारी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। ट्रैक्टर में दो ट्रॉलियां लगी थीं, जिनमें लगभग साठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ग्राम धौरका निवासी राजनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर जा रहे थे; इसी दौरान देर रात ट्रैक्टर खाई में पलट गया। 11 घायलों को पहले बड़ा अस्पताल में उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 27, 2025 02:45:46
Firozabad, Uttar Pradesh:मुठभेड़ यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक दर्जन मुकदमों में वांछित बदमाश कन्हैया घायल हुआ है पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। Vo -- पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के مطابق दिनांक 08-10-2025 को शिवकुमार द्वारा समोर मंदिर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साइकिल चोरी कर लेने के संबंध में थाना सिरसागंज पर सूचना दी गयी थी। सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस ने मु0अ0सं0 566/25 धारा 303(2) बीएनएस0 पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधिकारी ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज की दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी के चलते आज देर रात थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आमौर नहर पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान श्याम नगर की तरफ से मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। तो उक्त मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ व खुद को घिरता हुआ देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षाार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी/ लूट की एक स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान कन्हैया निवासी खेमगंज गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है; घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर फिरोजाबाद, एटा व मैनपुरी के थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि पुलिस का कोई अधिकारी कैमरे पर कुछ भी नहीं कह रहा है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 27, 2025 02:45:24
Akola, Maharashtra:Anchor : अकोला शहरात पोलीस कर्मचाऱ्याच्या पत्नीची ऑनलाईन फसवणूक झाल्याने एकच खळबळ उडाली आहे.अज्ञात व्यक्तीने या महिलेचा व्हॉट्स अ‍ॅप अकाउंट हॅक करून फसवणुकीचा डाव रचला. हॅकिंगनंतर महिलेच्या बँक खात्यातून तब्बल एक लाख 70 हजार रुपये लंपास केल्याची माहिती समोर आली आहे. या प्रकरणी खदान पोलीस ठाण्यात तक्रार दाखल करण्यात आली असून, पोलिसांनी या घटनेचा तपास सुरू केला आहे. विशेष म्हणजे, अकोला पोलीस सध्या ऑनलाईन फसवणूक आणि सायबर गुन्ह्यांविषयी जनजागृती मोहीम राबवत आहेत.अशा वेळी पोलीस कर्मचाऱ्याच्या पत्नीचीच फसवणूक झाल्याने या मोहिमेच्या परिणामकारकतेवर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे.सायबर तज्ज्ञांच्या मते, नागरिकांनी अनोळखी लिंक्सवर क्लिक करणे टाळावे, तसेच ओटीपी किंवा बँक खात्याची गोपनीय माहिती कोणालाही देऊ नये, असे आवाहन करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 27, 2025 02:41:47
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में ठेले पर विवाद के बाद युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रविवार देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ठेले पर हुए आपसी झगड़े के दौरान सुरेश नामक व्यक्ति ने राजन शाह नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल राजन शाह को परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी सुरेश को मौके से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 27, 2025 02:41:35
Delhi, Delhi:पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में दिखा हिट एंड रन का मामला — सरकारी s्ऱ sticker लगी कार ने मचाया हड़कंप सुभाष नगर में दिखा रफ्तार का कहर दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर इलाके में तेज़ रफ़्तार कार ने दूसरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।दुर्घटना करने वाली कार पर “भारत सरकार, द्वारका कोर्ट” का स्टीकर लगा हुआ था।बताया जा रहा है कार में सवार क़रीब चार युवक कथित तौर पर नशे की हालत में थे टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही पीसीआर और सुभाष नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारों की जांच कर रही है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 27, 2025 02:41:03
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेरा घाट के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर और दो ट्रालियाँ खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम अवनीश तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल चाल जाना। ट्रैक्टर में दो ट्रॉलियाँ लगी हुईं थीं, जिनमें लगभग साठ लोग सवार थे। ग्राम धौरका निवासी रतनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर जा रहे थे; इसी बीच रात नौ बजे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर जैसे ही बुडेरा घाट के पास पहुंचा तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और रोड किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने सीता नाम की एक महिला को मृत घोषित कर दिया। 11 घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मोठ अस्पताल से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 27, 2025 02:40:47
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 27, 2025 02:38:10
Delhi, Delhi:पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में दिखा हिट एंड रन का मामला — सरकारी स्टीकर लगी कार ने मचाया हड़कंप सुभाष नगर में दिखा रफ्तार का कहर दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके के सुभाष नगर इलाके में तेज़ रफ़्तार कार ने दूसरी कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।दुर्घटना करने वाली कार पर “भारत सरकार, द्वारका कोर्ट” का स्टीकर लगा हुआ था।बताया जा रहा है कार में सवार क़रीब चार युवक कथित तौर पर नशे की हालत में थे टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही पीसीआर और सुभाष नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारों की जांच कर रही है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Oct 27, 2025 02:37:35
Lasalgaon, Maharashtra:नाशिकच्या निफाड तालुक्यातील लासलगाव, पिंपळगाव नजीकसह परिसरात रात्रीभर झालेल्या जोरदार पावसाने पुन्हा एकदा शेतकऱ्यांचे हाल केले आहेत. अख्खी रात्र पावसाने जोरदार बॅटिंग केल्याने अनेक ठिकाणी शेतांमध्ये पाणी साचून तळ्यांचे स्वरूप प्राप्त झाले आहे काही ठिकाणी विहिरीमध्ये पावसाचे पाणी गेल्याने मोठ्या प्रमाणात गाळ साचल्याने विहिरीचे नुकसान झाले आहे गेल्या महिन्यात झालेल्या अतिवृष्टी पावसामुळे शेती पिकांचे मोठे नुकसान झाले होते त्याची भरपाई दिवाळी आधी खात्यात जमा होईल असे राज्य शासनाने आश्वासन दिले होते मात्र दिवाळी हुन पाच दिवस उलटून गेल्यनंतर मदत खात्यात जमा झाली नसल्याने शेती करावी कशी असा प्रश्न तरुण शेतकऱ्यांना समोर उभा राहिला आहे
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 27, 2025 02:37:13
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 27, 2025 02:36:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कल रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से मेरठ जा रही एक बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस ने कार को कई मीटर तक घसीटा और सड़क के दूसरी ओर पहुंच गई। गनीमत रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और कार से भिड़ने के बाद कोने पर जाकर रुक पाई। मौके पर अफरातफरी मच गई। मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल यात्रियों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की。 सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है。 इंदिरापुरम निवासी अमित कांत शर्मा (40), उनकी पत्नी रचना शर्मा (37), मां उषा शर्मा (65) और बेटे गर्वित शर्मा (7) हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चारों लोग हरिद्वार से अपने घर इंदिरापुरम लौट रहे थे। सभी को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है。 जानकारी के अनुसार, बस (नंबर UP 23 H 9332) में सवार सिकंदर पुत्र रोहतास, निवासी सर्वोदय नगर थाना विजयनगर, अपनी बेटी की सगाई के लिए मेरठ के शिवपुरम जा रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ。 सिकरोड़ा गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस आने तक घायलों को पानी पिलाया और सांत्वना दी। ग्रामीणों की तत्परता के कारण कई लोगों की जान बच सकी。 बाइट: बस में सवार व्यक्ति बाइट: घायल परिवार के सहयोगी
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 27, 2025 02:36:45
Firozabad, Uttar Pradesh:मुठभेड़ यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक दर्जन मुकदमों में वांछित बदमाश कन्हैया घायल हुआ है पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दिनाँक 08-10-2025 को शिवकुमार द्वारा सामोर मंदिर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर सूचना दी गयी थी। सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस ने मु0अ0सं0 566/25 धारा 303(2) बीएनएस0 पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज की दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था इसीके चलते आज देर रात थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आमौर नहर पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान श्याम नगर की तरफ से मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। तो उक्त मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ व खुद को घिरता हुआ देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारसूट 315 बोर एवं चोरी / लूट की एक स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान कन्हैया निवासी खेमगंज गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है; घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर फिरोजाबाद, एटा व मैनपुरी के थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि पुलिस का कोई अधिकारी कैमरे पर कुछ भी नहीं कह रहा है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top