Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

मंडला कोर्ट ने सोनू उर्फ संजय झरिया को 20 साल की सश्रम कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई

VMVimlesh Mishra
Oct 10, 2025 11:35:39
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - जिले के निवास अपर सत्र न्यायाधीश ने दुराचार के आरोपी सोनू उर्फ संजय झरिया निवासी मनेरी को 20 वर्ष के सश्रम कारावास ओर 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. माननीय न्यायालय ने आरोपी को बलात्कार के आरोपों के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत दंडित किया है. मामला 25,09,2024 का है जब पीड़ित की माँ ने अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवेचना करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था जिस मामले में आज फैसला आया है. आरोपी द्वारा 20 वर्षीय बालिका जिसे मंदबुद्धि कहा गया था को बहला फुसलाकर दुराचार किया. युवती जब गर्भवती हुई तो माँ के पूछने पर उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई. माँ की शिकायत के बाद पुलिस और न्यायालय की कार्यवाही के बाद आज माननीय न्यायालय ने उक्त फैसला सुनाया है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Oct 10, 2025 16:03:53
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के थाना साँईखेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया साईंखेड़ा पुलिस ने बताया कि झिकौली तरफ से आते समय सांईखेड़ा झिकौली रोड पर बंद पड़े विनायक ढ़ाबा के सामने संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें सांईखेड़ा पुलिस टीम द्वारा विनायक ढ़ाबा पर संदेह के आधार पर आरोपी तलाशी लेने पर 2 आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 10.2 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत दो लाख 5 हजार बताई जा रही है को गिरफ्त में लिया गया । दोनों आरोपी होशंगाबाद जिले के रहने वाले है, सांईखेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.350/25 धारा 8,20 (b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया ।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 10, 2025 16:03:39
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव में करवा चौथ का पर्व शहर की महिलाओं ने पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना करते हुए सूर्योदय से पहले व्रत रखा। दिनभर बिना जल और अन्न ग्रहण किए महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर शाम को मंदिरों में एकत्रित होकर करवा माता की पूजा-अर्चना की। शहर के विभिन्न मंदिरों और कॉलोनियों में महिलाओं का पारंपरिक परिधान और सजधज देखते ही बन रहा था। पूजा के दौरान महिलाओं ने करवा चौथ की कथा सुनी और एक-दूसरे को मंगलकामनाएं दीं। रात होते ही महिलाएं चांद का बेसब्री से इंतजार करती रहीं। जैसे ही आसमान में चांद दिखाई दिया, महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया, इसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा। करवा चौथ का यह पावन पर्व न सिर्फ पति-पत्नी के बीच प्रेम और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की पारिवारिक एकता और विश्वास को भी मजबूत करता है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 10, 2025 16:03:25
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत ग्राम बगास्पुर के पास से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने ढूंढ लिया है और उसे न्यायालय में पेश पर वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर भेजा है। इसमें पुलिस ने बताया है कि 5 अक्टूबर को महिला नेहा शर्मा अपने पति आकाश शर्मा व बच्चे के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए झौतेश्वर आई हुई थी। इसी दौरान महिला नेहा शर्मा व बच्चे को एक कार में सवार कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिसकी शिकायत पुलिस थाना में महिला के पति द्वारा दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस द्वारा पति से गहनता पूर्वक पूछताछ की गई और उसमें यह बात सामने आई कि महिला को उसके ही प्रेमी विशाल चौधरी द्वारा अपहरण किया गया। जिस पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गुजरात पहुंचकर महिला को मौके से बरामद किया और पुलिस थाना लेकर आए जहाँ पर महिला ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं अपनी मर्जी से गई थी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए महिला को वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर भेजा है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 10, 2025 16:02:39
Jaunpur, Uttar Pradesh:जिले के चर्चित बेलाव दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष जमैथा और पुनीत सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट से दोषमुक्त कर दिया है। इससे पहले इस प्रकरण में अदालत ने तीनों को हत्या (धारा 302) के मामले में भी बरी कर दिया था। अदालत के इस ताजा फैसले के बाद पूर्व सांसद के समर्थकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मामला क्या था साल 2010 में केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट के पास ठेकेदारी विवाद के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों की पहचान संजय निषाद और नन्दलाल निषाद के रूप में हुई थी। इस घटना के बाद जिले में भारी तनाव फैल गया था और पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष जमैथा और पुनीत सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए विशेष अदालत में की गई。 15 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई करीब 15 साल तक चले इस बहुचर्चित मुकदमे में अभियोजन पक्ष अपने आरोपों को अदालत में प्रमाणित नहीं कर सका। साक्ष्य और गवाहों के अभाव में अदालत ने पहले ही तीनों आरोपियों को हत्या के आरोप (धारा 302) से बरी कर दिया था। अब ताज़ा सुनवाई में अदालत ने यह भी माना कि गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा इस मामले में लागू नहीं होता, और इसलिए तीनों आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट से भी दोषमुक्त कर दिया गया। समर्थकों में खुशी की लहर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक व शुभचिन्तक अदालत के फैसले के बाद जौनपुर, वाराणसी और प्रयागराज सहित कई जगहों पर जश्न मना रहे हैं। लोगों ने कहा कि यह फैसला सत्य की जीत है और वर्षों से चल रहे झूठे मुकदमे का अंत हो गया है। अदालत का निर्णय एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों से यह सिद्ध नहीं होता कि आरोपी किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े थे या उन्होंने अपराध को गैंगस्टर एक्ट की परिभाषा के अंतर्गत अंजाम दिया। इसलिए तीनों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया जाता है। फैसले का सार मामला बेलाव दोहरा हत्याकांड (2010)अदालत एमपी-एमएलए कोर्ट, जौनपुर मुख्य आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष जमैथा, पुनीत सिंह फैसला: धारा 302 व गैंगस्टर एक्ट दोनों में दोषमुक्त परिणाम समर्थकों में खुशी, 15 साल बाद न्याय की जीत
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 10, 2025 16:02:07
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) पेट्रोल से भरा टैंकर हाईवे पर पलटने के मामले में अपडेट। टैंकर में रिसाव होने से बड़ा खतरा, दो क्रेन लगाकर किया जा रहा है सीधा। दूदू फागी हाईवे पर चकवाडा के पास पलटा टैंकर। ब्लास्ट होने के खतरे से बचने के लिए तीन दमकलें बुलाईं, गांव पास में होने से बड़ा खतरा, गांव की बिजली सप्लाई कराई बंद। दमकल से पानी की बौछार शुरू, एसडीएम राकेश कुमार, एसएचओ गयासुद्दीन खान, बीडीओ और तहसीलदार मौके पर कर रहे हैं मॉनिटरिंग। चित्तोडा IOसी डिपो से अजमेर की तरफ जा रहा था पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर। लीक होने के बाद IOसी से सेफ्टी टीम पहुंची मौके पर। टैंकर को सीधा करने के लिए NHAI की मँगवाई जा रही है दो क्रेन। हाईवे के दोनों ओर लगा जाम, पुलिसकर्मी कर रहे हैं वाहनों को डायवर्ट।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 10, 2025 16:01:59
Korba, Chhattisgarh:प्यार में प्रेमी या प्रेमिका द्वारा जान देने वाले किस्से कहानियां तो कई बार पढ़ी और फिल्मों में देखी होगी लेकिन कोरबा के एक युवक ने वाकई अपने प्यार को साबित करने के लिए जहर पीकर अपनी जान दे दी। जी हां कोरबा जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवपहरी का रहने वाले कृष्ण कुमार पांडे का एक युवती से प्रेम संबंध था। जब युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो हिंदी फिल्मों की तरह 26 सितम्बर को प्रेमी को घर बुलाया गया और जिस तरह हिंदी फिल्मों में प्रेमिका का अमीर बाप प्रेमी से यह पूछता है कि मेरी बेटी से कितना प्यार करते हो और उसके लिए क्या कर सकते हो? उसी तरह युवती के परिजनों ने एक गिलास में धीमा जहर घोलकर सामने रखते हुए प्रेमी युवक से पूछा कि उसकी बेटी से वह कितना प्रेम करता है और उसके लिए क्या कर सकता है? युवती के परिजनों की बात को सुनकर युवक ने अपने प्यार को साबित करने के लिए जहर घुला गिलास हाथों में थामा और गटागट पी गया। जहर पीने के बाद युवक अपने घर की ओर निकाला और रास्ते में अपनी मौसी को सारी घटना को बताया। घर पहुंचने के बाद जहर असर करने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे कोरबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां 11 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर प्रेमी युवक के मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 16:01:49
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Oct 10, 2025 16:01:32
Jaipur, Rajasthan:हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता प्रहलाद शर्मा की बाइट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के नामांकन की फीस दस हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए करने और चुनाव कराने की जिम्मेदारी के लिए कमेटी गठित करने पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया और बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव को नोटिस जारी किए हैं। जस्टिस आशुतोष कुमार की एकलपीठ ने यह आदेश हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और बीसीआर का चुनाव लडने वाले अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में कहा गया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया नियम, 1961 के नियम 3 में प्रावधान है कि राज्य बार कौंसिल का सचिव रिटर्निंग ऑफिसर होगा और उसकी ही चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं बीसीआर चुनाव नियम,1968 के नियम 8 में हुए संशोधन में प्रावधान है कि नामांकन फीस दस हजार रुपए रहेगी। इसके बावजूद भी बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने गत 25 सितंबर को आदेश जारी कर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव कराने के लिए सात अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा प्रत्याशियों से नामांकन फीस के तौर पर दस हजार रुपए के स्थान पर 1.25 लाख रुपए लेने का प्रावधान किया। याचिका में कहा गया कि राज्य बार कौंसिल के चुनाव को लेकर बीसीआई को दिशा-निर्देश जारी करने का अधिकार ही नहीं है। इसके अलावा नियमों के विपरीत जाकर भी बीसीआई आदेश जारी नहीं कर सकती। बीसीआई की इस कार्रवाई से आर्थिक रूप से कमजोर वकील चुनाव नहीं लड पाएगे। ऐसे में बीसीआई के इस आदेश को रद्द किया जाए।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 10, 2025 16:01:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top