Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा के हरसुद रोड पर डंपर ने स्कॉर्पियो गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे में 6 वर्षीय नाबालिग की गई जान

Jun 10, 2024 12:47:23
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा के हरसुद रोड पर नागपुर से खंडवा आ रहे एक परिवार की गाड़ी को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने से गाड़ी में सवार 6 साल की एक लड़की की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। इस मामले में तीन लोग घायल हो गए हैं। खंडवा कोतवाली पुलिस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Oct 15, 2025 02:49:04
Pune, Maharashtra:Location : Maval File.name : 1510ZT_MAVAL_PIKPANI Total files : 02 Headline : शेतकऱ्यासाठी महाविस्तार AI अँप शेतीसाठी फायदेशीर Anchor : महाराष्ट्र शासन कृषि विभागा मार्फत शेतकऱ्यांसाठी शेतीउपयोगी मार्गदर्शक अँप लॉन्च करण्यात आले आहे. या अँप द्वारे शेतकऱ्यांना सर्व पिकांची बियाणे निवड ते कापणी पीक सल्ला , कीड रोग, हवामान, बाजारभाव इत्यादी बाबत सविस्तर मार्गदर्शन या मध्ये द्वारे केले जाते. हे अँप म्हणजे शेतकऱ्याचा डिजिटल मित्रच आहे. मावळ तालुक्यातील चांदखेड गावच्या सरपंच मीनाताई माळी यांनी हे अँप कृषि अधिकाऱ्याच्या मार्गदर्शनाखाली डाउनलोड करून माहिती घेतली त्यांनी सांगितले की महाविस्तार अँप हे शेतकऱ्यासाठी खुप फायदेशीर आहे.
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 15, 2025 02:47:25
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल आज श्री राम राजा के द्वार पर मोहन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को ओरछा में करेंगे श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन 332 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को करेंगे हितलाभ वितरण जुझार सिंह महल का भ्रमण कर श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी सीएम श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 15, 2025 02:47:11
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा स्कूल में छात्राओं से पोताई कराते शिक्षक — वीडियो वायरल, प्रशासन हरकत में. जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड के डोंगाकोहरौद आत्मानंद स्कूल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो. वीडियो में छात्राओं से स्कूल की पोताई कराते हुए शिक्षक नजर आ रहे हैं. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हुआ सक्रिय. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच के निर्देश दिए. DEO ने वीडियो की सत्यता परखने के लिए जांच टीम गठित की है. “शिक्षा के मंदिर” में गिट्टी मसाला बनाते वीडियो के बाद अब पोताई — शिक्षक दे रहे हैं ‘वर्क ट्रेनिंग’. प्रशासन ने कहा जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 15, 2025 02:46:08
Chhattisgarh:जांजगीर-चांपा में फर्जी रजिस्ट्री कर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी दंपत्ति पर बड़ी कार्रवाई। दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 30 लाख रुपये में बिक्री करने के आरोपी गौतम राठौर व उसकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज। विधायक बालेश्वर साहू के साथ मिलकर पूर्व में धोखाधड़ी के मामले में FIR है दर्ज। आरोपियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर गंभीर धोखाधड़ी (Cheating & Forgery) की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धाराओं 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जांच में खुलासा हुआ कि बेची गई जमीन असल में गंगेश्वर व देवेंद्र पटेल (निवासी कोटाडाबरी) की थी, जो वास्तविक कब्जाधारी हैं। आरोपी दंपत्ति ने जमीन को अपनी बताकर रजिस्ट्री कर 30 लाख रुपये हड़प लिए। जानकारी के अनुसार, गौतम राठौर के विरुद्ध पहले से भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, और वह तब से फरार चल रहा है। पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 15, 2025 02:45:49
Dehradun, Uttarakhand:देहरादून। राजधानी देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। रविवार को निगम परिसर में एक अज्ञात चोर के छत के रास्ते घुस आने से हड़कंप मच गया। आरोपी गैलरी से होकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंचा और रोशनदान का शीशा तोड़कर फाल्स सीलिंग को तोड़ते हुए कमरे में प्रवेश कर गया टूटी, सोमवार सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भूमि अनुभाग के कक्ष में फाल्स सीलिंग टूटी ہوئی है। दो कंप्यूटरों और यूपीएस को नुकसान पहुंचा है। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी के कक्ष में छत की सीलिंग पूरी तरह गिर गई और कई बिजली की तारें भी टूट गईं। पूरी घटना ऑफिस में लगी सीसीटीवी में कैद हो गया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top