Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482002

जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की भूमिका पर केंद्रित नई पहल

KBKuldeep Babele
Oct 31, 2025 08:16:51
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
व्हाइट घनश्याम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSantosh Jaiswal
Oct 31, 2025 14:18:33
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली मासूम के दुष्कर्म हत्या के मामले में पकड़े गए दो आरोपी चंदौली कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से दोनों आरोपी हुए फरार दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर आरोपी फरार हुए और भागते समय दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी मुठभेड़ के दौरान अलीनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल रोशन यादव के बाएं हाथ में गोली लगी दोनों घायल को पीएचसी नियमताबाद में भर्ती कराया गया अलीनगर पुलिस अपने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराई अलीनगर के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोनो आरोपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रिंगरोड़ के किनारे हुई मुठभेड़ मासूम से दुष्कर्म और हत्या आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपियों को गोली लगी, एक पुलिसकर्मी भी घायल
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 31, 2025 14:17:50
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:एंकर वीओ - आज उस धरती पर खड़ा हूं जहां 1940 में पटेल जी ने अपने कदम रखे थे, हम एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हैं और अपनी राजनीतिक क्षमता को पूरी जोर से लगाएंगे यह सभी बातें आज झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रामगढ़ के पटेल छात्रावास में कही मौका था पटेल जी की 150 में जयंती के अवसर का। वीओ - देश के प्रथम गृह मंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती रामगढ़ के पटेल छात्रावास में मनाई गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश महतो के साथ गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में कई पूर्व सांसद एवम पूर्व विधायक भी उपस्थित थे। मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, क्षेत्रीय गीत खोरठा की Hemlī Kumari के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई के दृश्य पेश कर स्कूली बच्चों एवं Hemlī Kumari ने मंच पर समा बांध दिया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर संकल्पित होकर उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है क्योंकि उनके योगदान को नहीं भूल सकते है। लोगो को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि पटेल जी के विचारों को आज दुहराया जा रहा है, अब इनके साथ हुई अन्याय की भी चर्चा शुरू हो गई है, प्रधानमंत्री बनने वाले को राजनीति छड़ी चलकर गृह मंत्री बनाया गया। मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि मैं आज उस धरती पर खड़ा हूं जहां 1940 में पटेल जी ने अपने कदम रखे थे, घाटशिला यूपी चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हैं और अपनी राजनीतिक क्षमता को पूरी जोर से लगाएंगे......बाईट.....सुदेश महतो ( पूर्व उप मुख्यमंत्री, झारखंड )
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 31, 2025 14:17:30
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑपरेशन विश्वास के तहत एक बार फिर नशे के कारोबारी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है दो आरोपियों के पास से नशीली कफ़ सिरप बरामद की गई है वहीं आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है दोनों का नाम वासु चन्द्राकर ओर संजय तिवारी है .वी/ओ-1 दरअसल दो व्यक्ति अपनी जुपिटर वहां पर एक्टिवा वाहन में 02 कार्टून में प्रतिबंधित स्वापक कफ सिरप को बिक्री के लिए पिसे गांव की तरफ घूम रहे थे अभी पुलिस को उनकी सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंचे दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती और उनकी दुपहिया वाहन में रखें बैग और कार्टून की तलाशी ली तो उसमें 70 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और दूसरे के पास से 60 बोतल सिरप बरामद की गई दोनों की कीमत लगभग ₹35000 है वही दोनों आरोपियों वासु चंद्राकर और संजय तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:17:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बूथ संख्या 135 में जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनके नाम काटे गए, जबकि कई मृत व्यक्तियों और काल्पनिक नामों को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। सबसे गंभीर मामला 74 वर्षीय राधेलाल खरे का है जो पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं, लेकिन मतदाता सूची में उन्हें मृत दिखाकर उनका नाम हटा दिया गया। वहीं, कुछ मृत व्यक्तियों के नाम अब भी सूची में बने हुए हैं और 121 वर्षीय “गंगा यादव” जैसी प्रविष्टियाँ फर्जीवाड़े की पोल खोलती हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह सब भाजपा को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया सुनियोजित षड्यंत्र है। बूथ स्तर के आँकड़े भी कांग्रेस के दावों को मजबूती देते हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बूथ संख्या 135 पर 256 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 142 कांग्रेस आगे थी 114 वोट से। लेकिन 2023 में यह बढ़त घटकर सिर्फ 37 वोट रह गई, और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अंतर मात्र 20 वोट पर सिमट गया। कांग्रेस का कहना है कि यह मतदाता सूची में हेरफेर का सीधा नतीजा है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए, मृत व्यक्तियों के नामों को सूची में बनाए रखा गया और नए फर्जी नाम जोड़कर वोटों का संतुलन बदला गया。
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 14:16:35
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 31, 2025 14:16:32
Jaipur, Rajasthan:सहकारी अफसरों ने योग ध्यान में लगाया मन,स्वामी ललितानंद गिरी ने दिया व्याख्यान जयपुर-सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नेहरू सहकार भवन के सभागार में योगदा सत्संग ध्यान केंद्र, जयपुर द्वारा योग,ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान योगदा सोसायटी के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी ललितानंद गिरी द्वारा ‘ध्यान : सुखी और सफल जीवन की कुंजी’ विषय पर परमहंस योगानंद की शिक्षाओं एवं क्रिया योग पर आधारित अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्वामी ललितानंद गिरी द्वारा 20 मिनट के निर्देशित ध्यान सत्र का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने गहन एकाग्रता और आनन्द का अनुभव प्राप्त किया। स्वामी श्री गिरी ने अपने व्याख्यान में बताया कि ध्यान व योग केवल साधु-संतों या सन्यासियों के लिए ही नहीं है अपितु प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ध्यान से प्राप्त होने वाली शांति और एकाग्रता से सांसारिक एवं व्यावसायिक दायित्वों को निभाने में सहायता मिलती है. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ध्यान, योग के माध्यम से अधिकारियों-कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था. बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की. इस अवसर पर योगदा सत्संग केन्द्र के स्वामी निर्मलानंद गिरी भी उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 31, 2025 14:16:05
Churu, Rajasthan:जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने की प्रेस वार्ता, एसआईआर— 2026 की दी जानकारी, आमजन तक एसआईआर की जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम : सुराणा चूरू। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार चूरू जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आपणी योजना कार्यालय परिसर कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम— 2026 को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया तथा एसआईआर के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य प्रत्येक योग्य मतदाता का मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि एसआईआर अंतर्गत बीएलओ द्वारा आदिनांक तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। उन्होंने जानकारी दी कि एनुमेریشن फेज में मतदाताओं से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा तथा इसमें बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर गतिविधियां संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान मीडिया की भागीदारी सबसे अहम है। मीडिया प्रतिनिधि आमजन तक एसआईआर गतिविधियों के बारे में समुचित जानकारी प्रसारित करें ताकि कोई योग्य मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी व अफवाह प्रसारित होने की स्थिति होने पर फीडबैक भी दें। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग से निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर गतिविधियां समय वर्धन से पूरी की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई है तथा उन्हें एसआईआर के शेड्यूल व गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल पर बीएलए की नियुक्ति भी की गई है, जो एसआईआर के दौरान बीएलओ एवं मतदाताओं का आवश्यक सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदाओं, मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटवाने, आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी तथा एसआईआर की विस्तृत रूपरेखा, चुनौतियों एवं कार्य योजना, प्रथम व द्वितीय अपील, ईआरओ द्वारा नोटिस जारी करने आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने सवालों के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने संचालन करते हुए विस्तृत शेड्यूल व कार्ययोजना की जानकारी दी। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, भू— अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, गोविंद राहड, अजय, संजय गोयल सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। 07 फरवरी तक चलेगा एसआईआर जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड रहेगा। इसी क्रम में 04 दिसंबर, 2025 तक मतदान केन्द्रों का रेशनलाइेशन/ रि— अरेंजमेंट किया जाएगा। 05 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2025 तक कंट्रोल टेबल अपडेशन व ड्राफ्ट रोल तैयारी की जाएगी और 09 नवंबर, 2025 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे व आपत्तियां किए जा सकेंगे। 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फेज चलेगा, जिसमें इनुमेरेशन फॉर्म पर निर्णय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में 03 फरवरी, 2026 तक मतदाता सूचियों की स्पष्टता की जांच तथा अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति ली जाएगी और 07 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता उन्होंने बताया कि चूरू जिले में वर्तमान में 16 लाख 90 हजार 798 मतदाता हैं, जिनमें से 08 लाख 78 हजार 589 पुरुष मतदाता, 08 लाख 12 हजार 197 महिला मतदाता एवं 12 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में 131329 पुरुष व 122868 महिला, 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 254198 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्र में 140824 पुरुष, 129585 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 270412 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 165002 पुरुष, 149988 महिला व 03 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 314993 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 135785 पुरुष, 128350 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 264137 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 148438 पुरुष, 137181 महिला व 01 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 285620 मतदाता तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 157211 पुरुष, 144225 महिला व 02 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 301438 मतदाता पंजीकृत हैं। बाइट — अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 31, 2025 14:15:32
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आज अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की, BDA की टीम ने जो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थी उन कॉलोनियों की जमीन को बुलडोजर मशीन से खोदा। साथ ही अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से समझाइश करते हुए उन्हें बताया की नियम के अनुसार कॉलोनियों में प्लॉट काटे। BDA के तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के पैरा फेरी में आने वाले नेशनल हाईवे-21 पर नई प्लॉटिंग की जा रही थी। जब इसकी सूचना BDA को लगी तो, अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज मौके पर पहुंचा और, बुलडोजर से अवैध कॉलोनियों को खोदा गया।अवैध कॉलोनी काटने वाली जमीनों को खोदा गयाअतिक्रमण कारी और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोग नगला चांदमारी गांव, नगला गोपाल गांव, बरसो गांव, घसोला गांव, नगला बरताई गांव, नोंह गांव, बेहनेरा गांव में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी और अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों से समझाइश करते हुए बताया गया कि वह नियम के अनुसार प्लॉटिंग करें。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:15:21
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में जमीन फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 2700 वर्गफीट की पैतृक जमीन को जालसाजी कर दूसरे व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करा दी गई। दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन को अवैध तरीके से बेचने के इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और दस्तावेजों में छेड़छाड़ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला तोरवा धानमंडी निवासी शिवाकांत पांडेय और रविंद्रकांत पांडेय की पैतृक जमीन से जुड़ा है। वर्ष 1987 में उनके पिता राम नगीना पांडेय ने यह जमीन दुलारदास से अपनी पत्नी देवी पांडेय के नाम पर खरीदी थी। देवी पांडेय के निधन के बाद वर्ष 2022 में यह जमीन दोनों भाइयों के नाम पर दर्ज हो गई। हाल ही में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी जमीन पर राजकुमार पंजवानी नामक व्यक्ति दीवार निर्माण करा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो राजकुमार ने दावा किया कि उसने वर्ष 2024 में यह जमीन विधिवत खरीदी है और उसके पास रजिस्ट्री के दस्तावेज मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार दलाल आकाश मिश्रा और सुनील घोरे ने दुलारदास के नाम से एक फर्जी मुख्तियारनामा तैयार कराया था। इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन राजकुमार पंजवानी के नाम पर बेच दी गई। जांच में यह भी सामने आया कि इस साजिश में जोहन निषाद नामक व्यक्ति ने भी भूमिका निभाई थी, जिसने रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान मदद की और सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कराई। पूरे मामले की शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
Prakash PandeyPrakash Pandey
Oct 31, 2025 14:12:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top