MP News - इंदौर से शिलांग हनीमून पर गया नवविवाहित दंपती लापता, पति राजा रघुवंशी का शव मिला
इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के लिए 20 मई को शिलांग के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान वे बेंगलुरु और कामाख्या देवी मंदिर होते हुए शिलांग पहुंचे। लेकिन 23 मई के बाद दोनों से परिजनों का संपर्क टूट गया। अब डीसीबी क्राइम के अधिकारी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, राजा रघुवंशी का शव शिलांग के जंगल में मिला है, जबकि उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस और राहत टीमें जुटी हुई हैं। परिजनों ने बताया कि 23 मई को राजा से अंतिम बार बातचीत हुई थी, जिसके बाद से दोनों से संपर्क नहीं हो पाया। इस घटना से परिवार में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|