Back
MP News - इंदौर खेल प्रशिक्षण संस्थान में महिला यौन उत्पीड़न को लेकर कमिश्नर को सोपा ज्ञापन
Indore, Madhya Pradesh
इंदौर की शूटिंग एकेडमी में हुए दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी मोहसिन ने कई लड़कियों को शिकार बनाने की बात कबूली है। गैंगरेप के अन्य आरोपियों को तलाश रही है पुलिस। इस मामले को लेकर क्रीडा भारती मालवा प्रान्त इंदौर इकाई ने संभागायुक्त से मिलकर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि इस खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले सभी प्रशिक्षको का वेरिफिकेशन होना चाहिए।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAVINASH PATEL
FollowJul 26, 2025 03:35:05Sakti, Chhattisgarh:
सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में अनोखा मामला सामने आया है,जहां खदान योग्य जमीन का करोड़ों रुपए में सौदा हुआ लेकिन एडवांस लेकर ठगी की गई है। प्रार्थी निमेश प्रताप सिंह के द्वारा अनावेदक 1. नानक बंसल एवं मुकेश बंसंल जो कि गुरुश्री इण्डस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड रायगड के डायरेक्टर हैं। इनके विरुद्ध रकम लेकर भूमि की रजिस्ट्री नहीं कर धोखाधड़ी करने के सबंध में शिकायत दर्ज किया गया है। धारा 420, 34 भादवि, का सज्ञेय अपराध घटित होना पाये जानें से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नानक बंसल एवं मुकेश बंसल डायरेक्टर गुरुश्री इण्डस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड रायगढ़ के द्वारा आवेदक के साथ जिला सकती स्थित ग्राम छितापडरिया कुल रकबा
हेक्टेयर (17.55 एकड) उत्तखनन योग्य तथा गैर उत्खनन योग्य है कुल रकबा 10.032 हेक्टेयर खदान हेतु उपयुक्त भुमि के विक्रय संव्यवहार में धोखाधड़ी करने पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। आवेदक एवं उनके पार्टनर द्वारा नानक बसंल एवं मुकेश बंसल को विक्रय हेतु की मौके पर यह जमीन कम है और कुछ भूमि अन्य किसानों का भी कब्जा है। आवेदकगण ब्योक्तियों के द्वारा नगद 10000000 अक्षरी एक करोड रूपया की राशि बतौर ब्यालना देकर बातचीत शुरू किया गया था इनके पश्वात ही इनकी नियत खराब हो गई थी फिर पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं करने का मन बना लिये थे। कुल राशि 110000000 ग्यारह करोड रूपया तक दिया गया है। इस जमीन का सौदा किसी अन्य व्यक्तियों के पास भी सौदा किया गया है। नानक बंसल एवं मुकेश बंसल आदतन धोखाधड़ी कर लोगो से रकम लेते तथा बापस नहीं करते है, केवल धोखाधड़ी कर धन अर्जित करते है। आवेदकगणों के साथ विक्रय संव्यवहार में धोखाधड़ी कर रकम लेने तथा शर्तों के विपरित कार्य करने के लिए नानक बंसल एवं मुकेश बंसल निवासी रायगढ़ के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज किया गया है।
बाइट मनीष कंवर, डी एस पी
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 03:34:45Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर रामदास घाटी पर युवकों ने मचाया तांडव
सड़क पर युवक युवती झगड़ रहे थे
एक युवक युवती को बीच सड़क पर पीट रहा था
इनका झगड़ा शांत करने जो भी बीच में आया उसके साथ मारपीट की गई
रास्ते से गुजर रहे वेन चालक ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी पिता उसे बचाने आए हवलदार अभिषेक शर्मा के ऊपर भी सर यह से हमला बोल दिया
हवलदार अभिषेक शर्मा और वेन चालक को गंभीर चोटें आई है
इस घटना के सीसीटीवी भी सामने आए हैं इसमें एक सनकी टाइप का युवक हाथ में सरिया लेकर जाता हुआ दिख रहा है,
हवलदार और वेन चालक की मारपीट करने वाले आरोपी युवकों की पहचान हो गई है पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है एक की तलाश जारी है
इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर हुई घटना
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 03:34:00Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर :
सरमथुरा कस्बा के महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में गैंगसा उद्यमियों ने खनिज विभाग के कार्मिकों के साथ धरा को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पौधरोपण किया गया। उद्यमियों ने मंदिर परिसर में आम, आंवला, बरगद, नीम, चम्पा सहित 200 पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया। गैंगसा उद्यमी योगेश शर्मा ने प्रदेशभर में हरियालो राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 26, 2025 03:33:53Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_CAMP_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला, युवाओं को दी गई जानकारी
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के पीएम गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था मेरा युवा भारत केंद्र चित्तौड़गढ़ एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यशाला में युवाओं को आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग से अशोक कुमार बेरवा ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलती है।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 26, 2025 03:33:49Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग बाल-बाल बची थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा वकील अल्वी घायल, उसका साथी आमिर गिरफ्तार, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
लुटेरों की पहचान वकील अल्वी व आमिर के रूप में हुई है।
इन लुटेरों द्वारा बीते 6 जुलाई को तेवतिया कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लूट की वारदात को दिया था अंजाम।
आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का तार, एक बाइक, एक तमंचा व चोरी करने के उपकरण बरामद।
आरोपी वकील अल्वी का लंबा आपराधिक इतिहास, 20 मुकदमे दर्ज, वही आमिर पर भी 2 मुकदमे दर्ज।
थाना गुलावठी कोतवाली व स्वाट टीम के जॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान ईसपुर पुलिया बराल सनोटा रोड से गिरफ्तार।
बाइट - भास्कर मिश्रा सीओ सिकंदराबाद
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 26, 2025 03:33:42Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
गोसाईगंज में चला LDA का बुलडोजर
26 बीघा में चल रही 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी
ले-आउट स्वीकृत कराये बिना हो रही थी अवैध प्लाटिंग
LDA ज़ोन 1 और 2 द्वारा ध्वस्त हुई अवैध प्लाटिंग
सड़क नाली बाउंड्रीवाल व साइट ऑफिस हुआ ध्वस्त
LDA VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्यवाही
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 03:33:30Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : दो बहनों से रेप
DATE : 26.07.2025
ANCHOR : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो चचेरी बहनों के साथ तमंचे के बल पर दो व्यक्तियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों ने थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों को मेडिकल के लिए भेजा।
VO : दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के चन्धेड़ी गांव का है जहाँ दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ गांव के ही दो व्यक्तियों ने बेला फुला कर तमंचे के बल पर दोनों लड़कियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित लड़कियों ने जब इस बात की जानकारी परिजनों को दी तो परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर गांव के ही दोनों व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया। वही पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों क़ी तलाश में लगी हुई है।
BYTE= पीड़ित का पिता
BYTE= गजेंद्र पाल सिंह (सीओ बुढ़ाना मुजफ्फरनगर)
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 03:33:20Karauli, Rajasthan:
सिविल डिफेंस बुनियादी प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण,
करौली। 10 दिवसीय सिविल डिफेंस बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में 260 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । शिविर के अंतिम दिन सिविल डिफेंस और नगर परिषद करौली के तत्वाधान से फायर का डेमो दिया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की आग के बारे में जैसे सिलेंडर मैं लगी आग तेल से लगी आदि की जानकारी दी गई । इस मौके पर सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि मंडरायल सपोटरा और करौली तहसील के 260 विद्यार्थियों को एक बैच बनाकर के सिविल डिफेंस टीम के सीडीआई रामावतार लोकेंद्र जयदेव तरुण आदि के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 26, 2025 03:33:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_EXCISE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी के जंगलों में कार्रवाई, 3200 लीटर अवैध महुआ वाश और 5 भट्टियां नष्ट
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम के तहत आबकारी विभाग, धोलापानी पुलिस थाना और ईपीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। घने जंगलों के बीच चल रही अवैध देशी शराब भट्टियों पर छापेमारी कर करीब 3200 लीटर महुआ वाश को नष्ट किया गया। इस दौरान पांच अवैध शराब भट्टियां भी तोड़ी गईं और मौके पर साधारण अभियोग दर्ज किया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसमें आबकारी टीम प्रतापगढ़ और धोलापानी पुलिस की भूमिका प्रमुख रही। अभियान के तहत छोटीसादड़ी तहसील के थानपुर, मानपुरा जागीर, अम्बापनी, लाम्बा सागड़ा और चरलिया गांव में दबिश दी गई।
अधिकारियों के अनुसार, इन क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध रूप से महुआ वाश से देशी शराब तैयार की जा रही थी, जो न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती थी, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन रही थी। घने जंगलों में छुपाकर बनाई जा रही इन भट्टियों को जड़ से नष्ट कर दिया गया है। छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से पैर पसारता जा रहा था। ऐसे में आबकारी विभाग की यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस के समन्वय से एक अहम कदम मानी जा रही है। विभाग ने इस तरह की कार्यवाहियों को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 03:32:52Karauli, Rajasthan:
नारोली डांग क्षेत्र में खेत में स्थित नलकूप से चोरों ने की विद्युत केवल चोरी,
सपोटरा। ग्राम पंचायत नारौली डांग में किसानों के खेतों पर लगे नलकूपों पर केबल चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।नारौली डांग में आए दिन किसानों के खेतों पर लगे नलकूप की केबल काटकर अज्ञात चोर चोरी कर ले जा रहे हैं। केबल चोरी की वारदातों में इजाफा होने से लोगों में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने नारौली डांग में रामप्रसाद पुत्र श्योजी मीना के खेतों पर लगे नलकूप की करीब 20 मीटर केबिल काटकर चोरी कर ले गए।इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 26, 2025 03:32:45Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - झालावाड़ में हाल ही में हुए स्कूल भवन हादसे के बाद चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिलेभर के सभी जर्जर स्कूल और आंगनवाड़ी भवनों का तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। SDM, तहसीलदार, शिक्षा विभाग और PWD की संयुक्त टीमें गांव-गांव जाकर स्थिति का जायज़ा लेंगी। ग्राम विकास अधिकारियों को प्राथमिक जिम्मेदारी सौंपी गई है। कल तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश हैं। स्कूल विकास समिति की आपात बैठक बुलाकर तुरंत मरम्मत के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 26, 2025 03:32:09Bihar:
समस्तीपुर में दिनदहाड़े महिला की चैन झपटी, छिनतई की घटना सीसीटीवी में कैद ।जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से एक चेन स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया जहां सिंघिया बाजार में एक महिला से एक बाइक सवार दो युवकों ने गले से चेन स्नैचिंग कर फरार हो गया । घटना शुक्रवार की है जब दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला किसी घरेलू खरीदारी के उद्देश्य से बाजार आई थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक तेजी से आए और गले से चेन झपट कर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उचक्के मौके से निकल गए।
वही घटना की सूचना पर पहुंची सिंघिया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है ।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 26, 2025 03:31:59Purnia, Bihar:
पूर्णिया GMCH में गुरुवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सर्पदंश के शिकार किशोरी के परिजन अपने साथ जहरीले रसेल वाइपर लेकर पहुंच गए। विषधर रसल वाइपर
को देख डॉक्टर और स्टाफ डर गए। परिजनों ने डब्बे से सांप निकाला और डॉक्टर से कहा- मेरी किशोरी को इस सांप ने डस लिया है, डॉक्टर साहब किसी तरह बच्ची की जान बचा लें।फिलहाल इलाज के बाद सर्पदंश की शिकार किशोरी की हालत फिलहाल स्थिर बनी है। डॉक्टरों ने किशोरी को 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गई। घटना की जानकारी देते हुए किशोरी के चाचा छोटू पासवानने बताया कि रात गए करीब 9 बजे लाइट अचानक चली गई। काफी गर्मी होने की वजह से बच्ची आंगन में टहल रही थी। इसी दौरान आंगन में छिपा रसेल वाइपर निकला और उसने पैर में डस लिया। सांप के डसते ही किशोरी के चीखने पर घर के लोग आंगन में पहुंचे। टॉर्च की रौशनी जलाकर देखने पर एक रसेल वाइपर भागता हुआ दिखाई दिया। जिसे उन्होंने पकड़ लिया और डब्बे में बंद कर दिया। इधर किशोरी की बिगड़ती तबियत को देखते हुए वे उसे लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे। जबकि बच्ची के इलाज में सहूलियत हो, इसे देखते हुए वे सांप को डब्बे में बंद कर अस्पताल ले आए। चिकित्सक जैसे ही सर्पदंश की शिकार बच्ची के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जहरीले रसेल वाइपर को देख डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के होश ही उड़ गए। फुंफकार मारते सांप को देखते मरीजों के बीच अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। डॉक्टर से सांप की पहचान कराने के बाद परिजनों ने रसेल वाइपर को डब्बे में बंद कर दिया और इलाज के बाद बच्ची के ठीक होने का इंतजार करते रहे। परिजनों ने कहा कि किशोरी की तबियत में सुधार के बाद वे सांप को जंगल में सकुशल छोड़ देंगे। जानकारी देते हुए GMCH के डॉक्टर ने कहा कि बच्ची को जहरीले रसेल वाइपर ने काटा है। परिजनों की मदद से बच्ची को ससमय एमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 26, 2025 03:31:15Ganderbal, :
In a Post on X Lieutenant Governor Manoj Sinha Said "On Kargil Vijay Diwas, I bow to our martyrs and salute their bravery, courage and sacrifice. Our heroes fought in the most inhospitable terrain in the world and conquered the enemy. The gallantry, valour and supreme sacrifice of our soldiers will inspire the generations to come.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 03:18:45Dholpur, Rajasthan:
पत्थर उद्योग पर संकट के बादल , राज्य सरकार ने सैंड
स्टोन पर बढ़ाया टैक्स , सैंड स्टोन पर रॉयल्टी दरों में 30 प्रतिशत इजाफा ब्लॉक की रॉयल्टी 240 से बढ़ाकर 320 टन की , पत्थर व्यवसाय होगा प्रभावित
सरमथुरा , धौलपुर न्यूज
राजस्थान सरकार ने राज्य में खनिज रॉयल्टी दरों में बड़ी बढ़ोत्तरी करते हुए धौलपुर के सैंडस्टोन व्यवसाय को खत्म करने के कगार पर पहुंचा दिया है। सरकार ने धौलपुर के सैंडस्टोन पर ब्लॉक की दरों में 30 प्रतिशत का इजाफ़ा किया है। जिसे अब 240 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 320 रुपए प्रति टन कर दिया है। वहीं खुरदरे पत्थर, फर्शी व छत पत्थर की रॉयल्टी की दरें 220 रुपए प्रति टन की है। जो पहले की तुलना में 50 रुपए प्रति टन अधिक है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि सरकार ने धौलपुर, करौली दोनों जिलों में ब्लॉक की दर समान है लेकिन फर्शी और छत के पत्थर की रॉयल्टी दरों में 40 रुपए प्रति टन का डिफरेंस रखा है जबकि व्यापारियों ने तर्क है कि दोनों जिलों में सैण्डस्टोन की वैरायटी एक ही है। खनन उद्योग से जुड़े संगठनों ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है और इसे अचानक व्यापार विरोधी कदम बताया है। धौलपुर के पत्थर उद्यमियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धौलपुर के खनन व्यवसायियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बताया कि सरकार ने धौलपुर में सैण्डस्टोन की रॉयल्टी दरों में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सरकार धौलपुर के पत्थर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास तो नहीं कर रही है बल्कि पत्थर उद्योग को खत्म करने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि रॉयल्टी की कीमतों में इजाफ़ा होने से निर्माण कार्यों की लागत में इजाफा होना तय है। वहीं खनन लागत में बढ़ोत्तरी से व्यापार पर असर पडऩा स्वाभाविक है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट व निर्माण सेक्टर में दबाव बढ़ेगा वहीं आम जनता पर महंगाई का असर पड़ेगा।
byte 1 योगेश शर्मा अध्यक्ष गैंगसा स्टोन एसोसिएशन
byte 2 महावीर मंगल , गैंगसा उद्यमी (सफेद शेव में)
4
Report