Back
सोहागपुर में नागरिक समिति को पुनर्जीवित करने का निर्णय, चौधरी राजेंद्र सिंह होंगे संरक्षक
Sohagpur, Madhya Pradesh
सोहागपुर में डोल ग्यारस पर्व के दौरान बाजार बंद कराने पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने नागरिक समिति और डोल ग्यारस समिति के साथ मिलकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही, चौधरी राजेंद्र सिंह के संरक्षण में नागरिक समिति को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया। नई समिति नगर की समस्याओं को उठाएगी और पुलिस प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली पर नजर रखेगी। अच्छे काम की सराहना और अनदेखी की आलोचना की जाएगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
गाजियाबाद साहिबाबाद औधोगिक इलाके की फ़ैक्टरी में भीषण आग ।
पेपर रोल बनाने की फ़ैक्टरी में भीषण आग, साहिबाबाद के साइट पर स्थित एक पेपर रोल बनाने की कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया देखते-देखते आपकी लेफ्ट है पूरी फैक्ट्री में फैल गई जिसके बाद दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आप पर काबू पाने में जुटी
आसपास की फ़ेकट्रियो मैं भी आग लगने के खतरे को समझते हुए दमकल विभाग की टीम हाउस पाइप फैलाकर कर रही है आग पर काबू पाने का प्रयास
विकास ओवरसीज और शान पेपर्स नाम की दो कंपनियों में लगी आग
सीएफओ राहुल पाल मौके पर मौजूद ।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में आज सोमवार सुबह शुरू हुई बारिश। रिमझिम रिमझिम बारिश के साथ मौसम हुआ सुहाना।
कई दिनों से उम्मस से भरी गर्मी से लोगों को नहीं थी रहता आज रिमझिम रिमझिम बरसात के चलते उम्मत भरी गर्मी से मिला राहत।
हालांकि बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और हवा में ठंडक महसूस की गई.।
आज रविवार को होंने वाली बारिश Kओ लेकर मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी ।
अनुमान है कि आज दिनभर दिल्ली में आकाश में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रहेगी।
फिलहाल इस मध्यवर्ग बारिश के चलते की गर्मी से दिल्ली वासियो को उम्मस भरी गर्मी से राहत मिली।
नसीम अहमद
zee मीडिया
बख्तावरपुर उतरी दिल्ली
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा शहर के सोनार पट्टी रोड में स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दो बुर्कानशीं महिलाओं ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए दो महंगा एंड्रॉयड मोबाईल पर हाथ साफ़ कर दिया। जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। लेकिन चोरी करने वाली इन महिलाओं को नहीं पता था कि दुकान में CCTV कैमरे भी लगे हैं जिनमें इन महिलाओं की सारी करतूत कैद हो गई।
दुकानदार को मोबाईल चोरी का उस समय पता चला जब दोनों महिलाएं मोबाईल लिए बगैर ही वहां से चली गईं।उसके बाद दुकानदार ने जब मोबाइलों को चेक किया तो उनमें से दो कीमती मोबाईल गायब मिला। दुकानदार मोo नेहाल खान ने जब अपने शॉप में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो फुटेज में दो बुर्कानशीं महिला मोबाईल की चोरी कर मोबाइल को अपने बुर्के में छिपाती साफ दिख रही थी।
लेकिन जब तक मोबाईल चोरी का पता चला तब तक बुर्का पहन कर आई ये दोनों महिलाएं बिना कुछ लिए मोबाइल शॉप से
जा चुकी थीं। दुकानदार की लाख कोशिश के बावजूद भी बुर्का पहने होने के कारण महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर दोनों बुरका चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग नाबालिगों के अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिनमें एक आरोपी नाबालिक का मामा व दूसरा आरोपी नाबालिग़ का फुफेरा भाई निकला
धौलपुर के राजाखेड़ा में रिश्तों को कलंकित करने की घटनाएं क्षेत्र में दिनोदिन बढ़ रही हैं
राजाखेड़ा पुलिस ने जहां नाबालिग फुफेरी बहन के अपहरण व दुष्कर्म के मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर एक कलयुगी मामा को अपनी भांजी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को भी धर दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि विगत 17 जून को थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई कि 15 जून को फरियादी की नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। जो रिश्ते में मामा लगता है। परिजनों ने तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में जीतू मीणा हेमराज, हरीमोहन की टीम गठित की गई। साइबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई।
जिसके बाद अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने अपने साथ आरोपित के दुष्कर्म करना बताया। पुलिस ने आरोपित की तलाश की। जिस पर पुलिस ने आरोपित को चुंगी नाका राजाखेड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी निवासी है।
इसी तरह थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण कर बलात्कार के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि विगत 18 जून को एक तहरीर प्राप्त हुई। जिसमें बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री, जो अपनी मौसी-मौसा के यहां थाना राजाखेड़ा के एक गांव में रहने के लिए आई थी। जहां से उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहर्ता को दस्तयाब किया गया तो अपहर्ता ने आरोपित ने अपहरण कर बलात्कार करना बताया। पुलिस ने आरोपित को यहां बस स्टेण्ड से धर दबोचा
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
ए.टी.एम. मशीन टेम्परिंग कर ग्राहकों के रकम को चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर गिरफ्तार.. आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध ए टू जेड के पास स्थित ए.टी.एम. मशीन में किया था टेम्परिंग.. ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर कर ग्राहकों के फंसे रकम को करता था चोरी.. आरोपी यू-ट्यूब से सिखा था ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर करना.. पुलिस ने आरोपी को उसी एटीएम पर लेकर गया जहां उसने टेम्परिंग की.. पुलिस को एटीएम टेम्परिंग कर बताया कि कैसे टेम्परिंग करता है. इस दौरान आरोपी ने बताया कि एटीएम में टेम्परिंग के दौरान किन बातों की सावधानी बरतें. इस घटना से पहले नागपुर और रायपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पण्डरी, बैंक ऑफ इंडिया आमानाका और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आजाद चौक में भी ए.टी.एम. मशीन टेम्पर कर चोरी कर चुका था ग्राहकों के पैसे.. नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को किया गया गिरफ्तार.. आरोपी के कब्जे से 3 नग ए.टी.एम., 9 पट्टी, 8 नग रेडियम पट्टी, 1 मोबाईल फोन, 1 कैंची, 1 बेलना, 1 बैग किया गया है जप्त..
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....7.7.2025
Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव कंजौली के पास रविवार रात डीसीएम की टक्कर से बिहार निवासी साइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा।
बिहार के उरनिया जिले के रायपुर निवासी बब्लू (28) पुत्र किशन और इंद्र (18 ) पुत्र दिनेश उम्र 18 रामपुर मनिहारान क्षेत्र में आम के बाग ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करते थे। दोनों रात को साइकिल पर सवार होकर कंजौली के पास आम के बाग में अपनी मजदूरी पर जा रहे थे। इसी दौरान गांव कंजौली के पास डीसीएम ट्रक ने इनको टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर जा गिरे। सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाग ठेकेदार को सूचना देने के साथ ही मृतकों के परिजनों को भी खबर कर दी गई है। हादसे के जिम्मेदार डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
बाइट....वैभव पांडे सीओ
0
Share
Report
Nashik, Maharashtra:
नासिक गोदावरी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है....
फीड 2c द्वारा भेजी गई
रिपोर्टर-सागर गायकवाड़
slug-nsk_flood
* * *नासिक ब्रेकिंग*
नासिक गोदावरी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है....
रामकुंड इलाके में कई चॉकलेट मंदिर पानी में डूबे...
बाढ़ के बेंचमार्क के तौर पर मशहूर मारुति के पेट पर पानी...
पांच हजार दिनों से गंगापुर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है...
नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट किया गया है....feed send by 2c reporter-sagar gaikwad slug-nsk_flood
* * *नाशिक ब्रेकिंग* * *नाशिक गोदावरी पूर परिस्थिती कायम....
रामकुंड परिसरातील अनेक चॉकलेट मोठे मंदिरात पाण्याखाली...
पुराचं मापदंड म्हणून ओळख असलेल्या मारुतीच्या पोटावर पाणी...
गंगापूर धरणातून पाच हजार दिवसात पाण्याचा विसर्ग अजूनही सुरू...
नदीकाठच्या गावांना सतर्कतेचा इशारा....
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी चोरी, गौकशी और गांजा तस्करी जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
कलदेर रात जब थाना लोनी पुलिस टीम गढ़ी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग कर रही थी। तभी राशिद अली गेट की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों संदिग्ध भागने लगे और गढ़ी सबलू रोड पर बाइक फिसलने से गिर गए। जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 02 अवैध तमंचे (315 बोर और .32 बोर), कारतूस, लोहे की नुकीली रॉड, रस्सी, छुरे और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिलशाद (34) निवासी अशोक विहार, लोनी और मुरसलीन उर्फ छोटन (36) निवासी जमालपुरा, लोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर लूट व धमकी देते हैं। साथ ही गौकशी और गांजा तस्करी में भी संलिप्त हैं। बाइक भी उन्होंने तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी।
दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। मुरसलीन पर एनडीपीएस, हत्या और आयुध अधिनियम के तहत कई केस दर्ज हैं, जबकि दिलशाद पर ठगी, लूट और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बाइट सिद्धार्थ गौतम एसीपी लोनी
शॉट्स
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-7-7-25
Slug-:- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 अव महत 4दिन वचा है ।11जूलाई शुरु हो रहा श्रवाणी मेला।बांका जिला प्रशासन द्धारा कांवरिया पथ की तैयारी का युद्ध स्तर पर काम चल रहा ।खुद बांका डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मोनेटरींग कर रहे है ।श्रावणी मेला शुरु होने पहले कांवरिया पथ मै शिवभक्तो जाना शुरु चुका है सैकडो की संख्या चलना शुरु हो चुका शिभक्त ।बोलबम का नरा गुजने का कांवरिया पथ मै
Vo-बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ 105किलोमीटर है जिसमै बांका जिले मै 55किलोमीटर पडता ।जो धौरी से दुम्मातक है ।इन 55किलोमीटर मै कई सरकारी धर्मशाला एव शौचालय पेयजल व सुरक्षा के लेकर पुलिस चौकी बनाया जा रहा है ।अवररखा मै पयटक विभाग द्धारा टेन्ट सिटि लगभग तैयार हो चुका है ।
Vo- जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को बालू बिछाने एवं कच्ची कांवरिया पथ के शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।साथ ही, कांवरिया पथ पर स्थित धर्मशालाओं का भी निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया कि धर्मशालाओं में बचे हुए निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करें तथा सभी धर्मशाला में पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
Vo-लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को भी निर्देशित किया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी शौचालय को क्रियाशील एवं स्वच्छ रखा जाए।इसके अतिरिक्त, निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी है। इस पर डार्क स्पॉट में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।
विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संभावित स्थलों का भी आकलन किया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।। जिला पदाधिकारी ने पर्यटन पदाधिकारी को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही रेन शेल्टर, कैफेटेरिया, मिनी कैफेटेरिया जैसे पर्यटक संरचनाओं में भी बिजली, पंखा, पानी व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांवरिया श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएँ समय पर और बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। उनके द्वारा सभी पदाधिकारी को अपने-अपने संबंधित सेक्टर में लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा करने और कार्य में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर मौजूद सभी तकनीकी पदाधिकारी से जिला पदाधिकारी द्वारा शेष कार्य को 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा गया।
Byite-DMBanka-Navdeep sukala
Byite-SP Banka-Upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्य्क्ष रोबिन चौधरी और बड़े कारोबारी खालिद के बीच गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद।मामूली विवाद ने लिया बवाल का रूप। मुस्लिम पक्ष के सैकड़ो लोगो ने जिला अध्यक्ष की गाड़ी का किया घेराव जमकर हंगामा। बीजेपी जिला अध्य्क्ष रोबिन को दीं गंदी गंदी गालिया जान से मारने का किया प्रयास।दबँगो ने जिला अध्यक्ष के ड्राइवर को भी जमकर पीटा। सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने जिला अध्य्क्ष का किया बचाव।पुलिस ने कई बवालियो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। थाना शहर कोतवाली इलाके के BIC इंटर कालेज के पास का मामला।
0
Share
Report