Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
HoshangabadHoshangabad

नर्मदापुरम में नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के लिए बनाई गई अस्थाई चौकियां

Oct 05, 2024 15:35:57
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार अस्थाई चौकियां स्थापित की गई हैं। पहली चौकी झूम्रति स्थित नगर सेठानी माता महाकाली के पंडाल के पास बनाई गई है। दूसरी चौकी न्यूज़ राजस्थान छीनमस्ती का उत्सव समिति के पास, तीसरी चौकी सतरस्ता पर, और चौथी चौकी पंचवटी परिसर में देहात थाने के अंतर्गत बनाई गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 04:16:34
157
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 20, 2025 04:15:27
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: बैंक कर्मचारियों की फेक फोटो लगाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार अलवर सदर थाना पुलिस ने साइबर संग्राम अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया पर बैंक कर्मचारियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर लोगों को भारी मुनाफे का लालच देते थे और फिर कॉल व व्हाट्सऐप चैट के जरिए संपर्क कर उनसे ऑनलाइन ठगी कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, तीन फर्जी सिम और एक कार भी बरामद की है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि गैंग सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को निवेश और फायदे का झांसा देता था, जिसके बाद वे दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके थे। थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में नफीश पुत्र याकुब, इरशाद पुत्र सुब्बा खान, आसिफ पुत्र बाघोड़ा—तीनों निवासी थाना किशनगढ़बास—और सम्मू वसीम पुत्र ईशाक शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के नेटवर्क की और कड़ियों की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 04:11:52
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 04:07:27
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जिल्ह्यात गेल्या तीन दिवसापासून थंडीची लाट पसरली असून जिल्ह्याचे तापमान हे 8 अंशाखाली गेले आहे. वाढत्या थंडीचा परिणाम हा जनजीवनावर होताना दिसत असून लहान मुले व वृद्धांनी वाढत्या थंडीमुळे काळजी घेण्याचा आवाहन आरोग्य प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे. उत्तरेकडील थंड वाऱ्यांमुळे उत्तर महाराष्ट्रासह जळगाव जिल्ह्यात पुढील काही दिवस थंडीचा कडाका हा कायम राहण्याचा अंदाज हवामान तज्ञांनी व्यक्त केला आहे त्यामुळे जिल्ह्याचे तापमान अजूनही काही अंशानी घसरण्याची शक्यता असून नागरिकांना कडाक्याच्या थंडीचा सामना करावा लागणार आहे तसेच थंडी बसून बसवण्यासाठी शेकोटीसचा सहारा घेताना नागरिक बसलेले पाहायला मिळतात
31
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 20, 2025 04:07:18
60
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 20, 2025 04:06:55
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ,इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, पांच दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें मध्यप्रदेश की 10 टीमें भोपाल,नर्मदापुरमृ,रीवा सागर , उज्जैन, शहडोल ,ग्वालियर, इंदौर,जनजातीय संभाग समेत 10 टीम भाग ले रही है , तय समय से लगभग ढाई घंटे देरी से शुभारंभ समारोह शुरू हुआ, यह राज्य स्तरीय खेल का आयोजन 23 नवंबर तक चलेगा जिसमें प्रदेश पर के सभी 10 संभागों की टीम भाग ले रहीहै , 40 वर्षों के बाद सीतामऊ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि बच्चे अपनी मेहनत और लगन से अपने राज्य का नाम ऊंचा करें और अपने माता-पिता का भी नाम ऊंचा करें खेल भावना से खेलें जिस तरीके से महिला क्रिकेट ने पूरी दुनिया में परचम फहराया उस तरीके से आप सभी यहां आयोजित खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी अपना ओर मध्यप्रदेश का नाम ऊंचा करे,
55
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 20, 2025 04:06:35
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर बुधनी के ग्राम खैरी सिलगेना में वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 600 सागौन की सिल्लियां जब्त सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम खैरी सिलगेना में वन विभाग बुधनी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वन माफिया के ठिकाने पर दबिश देकर लगभग 600 नग सागौन की सिल्लियां जब्त की गई हैं। जब्त सागौन की लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 8 लाख रुपये बताया जा रहा है। सागौन की सिल्लियां गोविंद पटेल नाम के व्यक्ति के निवास से बरामद की गई हैं। कार्रवाई के दौरान वन विभाग का पूरा अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वन विभाग सागौन की सिल्लियों को पिकअप वाहन में भरकर मौके से जब्त कर लेजाया गया है।
47
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 20, 2025 04:06:12
51
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 20, 2025 04:05:48
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी में वायु प्रदूषण को लेकर भले ही ग्रेप की पाबंदियां लगा दी गई हो, लेकिन प्रशासन के खुद के डंपिंड यार्ड में रोजाना धुंआ सुलगता रहता है। इस धुएं की वजह से इस इलाके में रहने वाले लाखो लोग अब कई बीमारियों से ग्रसित होने लगे है। नगर परिषद के वार्ड 56,57,58 के लोग शाम होते ही घरों में कैद होने पर मजबूर है। सूरज सिनेमा, रामपुर मुंडाना के लोगो का कहना है कि इस वायु प्रदूषण की वजह से भले ही ग्रेप की पाबंदी हो जिसमे खुले में कचरा जलाने पर रोक लगी हुई है, लेकिन रिहायशी इलाके में बीच में बनाए गए अस्थाई डंपिंड यार्ड में रोज शाम को कचरे में आग लग जाती है जिससे चारों तरफ प्रदूषित धुंआ ही धुआं होने से लोगों को सांस लेने सहित आंखों ने जलन जैसी शिकायतें रहने लगी है।
65
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 20, 2025 04:05:27
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई रींगस व खाटूश्यामजी पुलिस की संयुक्त टीम ने एनएच-52 मील तिराहे पर यातायात व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी जांच की। चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट ड्राइव करने वाले वाहन चालकों, काली फिल्म लगे शीशों, वाहनों के आगे अवैध रूप से लगी लोहे की गाटर सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघन पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। खाटूश्यामजी थाने से एएसआई राजेंद्र सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत किया जा सके।
97
comment0
Report
Advertisement
Back to top