नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील में पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को होश पाइप से मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों को खाद और डीएपी यूरिया प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय तक लाइन में खड़े होने के बावजूद उन्हें इन आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता नहीं हो रही है। इस स्थिति के चलते किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
राधा अष्टमी पर ब्रज में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 07 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए राधारानी के दर्शन
राधे-राधे की गूंज से सराबोर हुआ पूरा ब्रज, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों और स्वागत द्वारों ने बढ़ाई भव्यता
होटल, दुकानदारों और हस्तशिल्पियों को मिला बड़ा सहारा
50 से अधिक पार्किंग और लाइव स्ट्रीमिंग से आसान हुए दर्शन
राधा अष्टमी पर ब्रज में पर्यटन का उत्सव, आस्था संग रोज़गार और समृद्धि: जयवीर सिंह
मथुरा, 31 अगस्त। राधे-राधे की गूंज, नगाड़ों की थाप, फूलों की वर्षा और भक्ति की तरंगों से सराबोर गलियां... रविवार को राधा अष्टमी पर पूरा ब्रजभूमि आस्था के रंग में रंगा दिखा। रावल, बरसाना और वृंदावन में भक्तों का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि हर ओर भक्ति और उल्लास का दृश्य नजर आया। लगभग 07 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राधारानी के दर्शन कर दिव्यता का अनुभव किया। सुबह से ही रावल स्थित जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। यहां विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें दूर-दराज से आए भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। बरसाना का राधारानी मंदिर आयोजन का केंद्र रहा, जहां बूढ़ी लीला महोत्सव की शुरुआत हुई। वहीं वृंदावन के बांके बिहारी और राधा रमण मंदिरों में भव्य झांकियां और संध्याएं हुईं, जिनमें हजारों श्रद्धालु डूबते-उतराते दिखे।
बरसाना में भक्ति और संस्कृति का संगम
बरसाना इस बार भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सबसे ज्यादा सराबोर रहा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने छह स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगवाईं, जिनसे लाखों भक्तों ने लाइव दर्शन किए। लोक कलाकारों की छह टीमों ने बीन, नगाड़ा, ढोल और तबले की धुनों से ऐसा वातावरण रचा कि पूरा बरसाना राधे-राधे के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए गोवर्धन-बरसाना और बरसाना-छाता मार्ग पर बने भव्य स्वागत द्वार आकर्षण का केंद्र बने। गलियों और मंदिर प्रांगण को फूलों और रोशनी से सजाया गया, जिससे ब्रज की सांस्कृतिक छवि और निखरकर सामने आई।
स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिली नई रौनक
त्योहार ने आस्था और पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी। होटल, गेस्ट हाउस, रेस्त्रां, परिवहन सेवाओं, दुकानदारों और हस्तशिल्प विक्रेताओं को जबर्दस्त लाभ हुआ। भीड़ ने हजारों लोगों के लिए अस्थायी रोजगार पैदा किया। दुकानें, प्रसाद विक्रेता और हस्तशिल्प की छोटी-छोटी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसा माहौल केवल ब्रज में ही देखने को मिलता है, जहां भक्ति और संस्कृति साथ-साथ चलती है।
सरकार का संकल्प: भक्ति संग सुविधा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “राधा अष्टमी केवल आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों की समृद्धि और रोजगार का माध्यम भी है। सरकार और विभाग का संकल्प है कि ब्रज आने वाले हर श्रद्धालु को सुविधा और आत्मीयता मिले।” प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि जब देश-विदेश से आए श्रद्धालु यहां की संस्कृति और बेहतर व्यवस्थाओं का अनुभव लेकर लौटते हैं, तो यह ब्रज पर्यटन की पहचान को और सशक्त करता है।
व्यापक व्यवस्थाओं की सराहना
सहायक पर्यटक अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल और पार्किंग की व्यवस्थाओं की सराहना की। बरसाना में कई पार्किंग स्थलों का निर्माण किया गया। अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए गए और अस्थायी शौचालय लगाए गए। भीड़ में किसी को परेशानी न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश केंद्र बनाए गए। मंदिरों में लाइव स्ट्रीमिंग से हजारों श्रद्धालुओं ने बिना भीड़ के शांतिपूर्वक दर्शन किए।
भक्ति, पर्यटन और समृद्धि का संगम
राधा अष्टमी पर ब्रजभूमि का हर कोना भक्ति में डूबा दिखा। राधे-राधे की गूंज से गलियां जीवंत हो उठीं। भक्तों की भीड़, सजावट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और व्यवस्थाओं ने मिलकर इस पर्व को आस्था, पर्यटन और समृद्धि का ऐसा उत्सव बना दिया, जिसने हर किसी के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।
उन्हेल (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तूफान सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए उन्हेल थाना प्रभारी रामकरण कटारिया ने बताया कि झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गस्त के दौरान उन्हेल चौमहला मार्ग पर खेरखेड़ा के समीप एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली, तो उसके पास से 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी तूफान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी रामपुरिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से बरामद मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद में गणपति महोत्सव धूम,
विभिन्न पंडालों में सजाई गई आकर्षक झांकियां,
सजाई गई कुछ आकर्षक झांकियों का आज किया विसर्जन,
राजनगर, 100 फीट रोड सहित अन्य जगहों की झांकियों का विसर्जन
इस दौरान श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते निकाली शोभायात्रा,
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के रहे खास बंदोबस्त,चौराहों नजर आए जवान,
राजसमंद।
गणपति बाप्पा मोरया,,,,इस जयघोष के साथ राजसमंद में गणपति महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। बता दें कि शहरभर में स्थापित की गई आकर्षक झांकियों का आज विधिवत विसर्जन किया गया। राजनगर और 100 फीट रोड सहित अन्य प्रमुख स्थानों से गणपति की शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते उत्साह के साथ शामिल हुए। भक्ति और उल्लास का यह माहौल देखने लायक था। शहर के विभिन्न पंडालों में सजाई गई भव्य और रचनात्मक झांकियों ने जनमानस को आकर्षित किया। कई झांकियों में सामाजिक संदेशों को भी सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आया। प्रमुख चौराहों पर जवानों की तैनाती की गई थी ताकि शोभायात्राएं शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। शहर में गणेशोत्सव के समापन के साथ ही श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष फिर से गणपति बप्पा के स्वागत की कामना की।
गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ...।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
मारवाड़ जंक्शन पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@Palisandeep_
@sureshpava81319
मारवाड़ के सिरियारी बांध ओवरफ्लो होने पर सिरियारी नदी में आया तेज बहाव
ग्रामीणों ने राजस्थानी परंपरा से नदी को चुनरी ओढ़ा कर किया स्वागत
मारवाड़ जंक्शन में बीते दिनों हुई तेज बरसात से सिरियारी बांध लबालब हुआ ,बांध के लबालब होने पर सीरियारी की नदी में तेज बहाव देखने को मिला, इस वर्ष पहली बार नदी में पानी का बहाव आने पर स्थानीय सरपंच एवं ग्राम वासियों, पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रचार द्वारा नदी का पूजन किया गया, पूजन बाद नदी को राजस्थानी परंपरा से चुनरी ओढ़ा के नदी का किया स्वागत,
अरावली क्षेत्र में बीते दिनों हुई तेज बरसात क्षेत्र वासियों के लिए खुशीया लेकर आई वही सिरियारी बांध ओवरफ्लो होने पर ग्रामवासियों ने खुशियां मनाई
आवर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के आवर कस्बे में स्वयंसेवकों के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। शहरवासियों ने जगह जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पथ संचलन दोपहर बाद सामुदायिक भवन से संघ के घोष वादन के साथ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए रवाना हुए। पथ संचलन करते हुए स्वयंसेवक बड़ी सेरी,जामा मस्जिद, एससी बस्ती, हाट बाजार होते हुए कस्बें की गलियों में होते हुए मालादेवी चौक, सदर बाजार, दर्जी मोहल्ला एवं जैन मोहल्ले में होता हुआ सामुदायिक भवन पहुंचे। पथ संचलन के दौरान जयघोष एवं संघ का बेंड वादन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। रिमझिम बारिश के दौरान निकले पथ संचलन का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
कस्बें के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पथ संचलन वापस सामुदायिक भवन में पहुंचा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक संघ के पदाधिकारी मार्ग की व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे।
इस दौरान भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार एवं पगारिया पुलिस भी मुस्तेद रही।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
\BMUST NEWS- छोटी सी एवी चलवानी है....\B
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का रांची में जेईई-नीट डिवीजन शुरूरांची में ही पूरे होंगे स्टूडेंट्स के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने
एलन ने महेन्द्र सिंह धोनी से किया वादा निभाया, जनवरी से शुरू होगी कक्षाएं
रांची. पिछले दस वर्षों से प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) के रूप में सेवाएं दे रहा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने राजधानी रांची में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। एलन रांची में नीट-जेईई डिवीजन की शुरूआत 31 अगस्त से हो चुकी है। यहां चाणक्य बीएनआर होटल में आयोजित समारोह में यह घोषणा की गई। इस अवसर पर एलन के झोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। एलन रांची में वर्ष 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन, एडवांस्ड और नीट-यूजी के बैच जनवरी माह से शुरू होंगे...इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विपिन योगी ने बताया कि फरवरी माह में एलन के कार्यक्रम में आए कैप्टन कूल और भारतीय क्रिकेट जगत के बादशाह रांची के सपूत महेन्द्र सिंह धोनी से एलन ने रांची में सेंटर शुरूआत करने का वादा किया था। इस वादे को निभाते हुए एलन सत्र 2026-27 के प्रवेश के लिए जेईई-नीट डिवीजन शुरू करने की घोषणा कर चुका है। अब रांची के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। रांची में कोटा जैसा श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल दिया जाएगा... डॉ. योगी ने झारखंड सरकार द्वारा कोचिंग रेगुलेशन बिल पारित करने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एलन, सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार गाइडलाइन की पालना करते हुए विद्यार्थियों के कॅरियर को दिशा देगा। गाइड लाइन का अध्ययन किया जा रहा है और हर कदम सरकार के निर्देशानुसार ही उठाया जाएगा....हेमन्त योगी जो विगत 22 वर्षों से एलन कोटा में फिजिक्स पढ़ा रहे हैं उनको सेंटर हेड बनाया गया है और मुख्य रुप से कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा। सेंटर हेड ने बताया कि रांची में हरमू, हवाई नगर व लालपुर कैम्पस में पढ़ाई होगी। जेईई-नीट के बैच जनवरी माह से लालपुर कैम्पस में लगाए जाएंगे। स्टूडेंट्स एलन टैलेंटेक्स एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होंने कहा कि गत दस वर्षों में जूनियर डिवीजन सें जो विश्वास एलन का रांची से जुड़ा है। अब स्टूडेंट्स एलन रांची से नीट-जेईई परीक्षा में रांची में रहकर ही राष्ट्रीय स्तर के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि.
18 अप्रैल 1988 को स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में 7 देशों के साथ भारत के 24 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 65 शहरों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इन शहरों में 285 से अधिक क्लासरूम कैम्पस हैं तथा 400 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर्स हैं। स्थापना से अब तक 35 लाख से अधिक विद्यार्थी एलन से मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं। एलन प्री-इंजीनियरिंग जेईई-मेन, एडवांस्ड, प्री-मेडिकल नीट-यूजी, प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10 और ओलंपियाड) की तैयारी के लिए भारत का प्रमुख कोचिंग संस्थान है। एलन का फोकस स्टूडेंट्स के नॉलेज और कॉन्सेप्ट के फाउंडेशन को मजबूत करना है। गत 16 वर्षों में एलन के 27 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की।
सीहोर बिग ब्रेकिंग ।
इंदौर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला का शव सीहोर के लसुड़िया परिहार गांव के पास एक तालाब में तैरता मिला
सीहोर - आखिरकार इंदौर पुलिस की नाक में दम करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला की लाश सीहोर में भोपाल इंदौर स्टेट हाईवे पर ग्राम लसुड़िया परिहार के पास एक तालाब नुमा गड्डे में भरे पानी में तैरती मिली है ...
- दरअसल इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला का पीछा कर रही थी ...एक स्कार्पियो जीप में सवार मृतक सलमान लाला अपने साथियों के साथ भाग रहा था ...
- तभी सीहोर में भोपाल इंदौर स्टेट हाईवे पर ग्राम लसुड़िया परिहार के पास एक तालाब नुमा गड्डे के पास आरोपी रात के अंधेरे में भाग निकला ..
- कल शनिवार की सुबह इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सीहोर पुलिस की मदद से इस गड्डे में एसडीआरएफ की टीम से रेस्क्यू करवाया ...लेकिन कोई सुराग नहीं मिला
- आखिरकार आज सीहोर के उसी तालाब नुमा गड्डे में गैंगस्टर सलमान का तैरता हुआ शव मिलने के बाद सीहोर की कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने की कवायद शुरू की है
एंकर- अस्पताल में डॉक्टर और मरीज होते हैं, लेकिन झांसी के रेलवे अस्पताल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां वार्ड में इलाज कराने वाले मरीजों के बीच अचानक दो घोड़े घुस आए और फिर जो अफरातफरी मची, वो कैमरे में कैद हो गई।
झांसी के रेलवे अस्पताल में घोड़ों की एंट्री भले ही कुछ देर की रही हो, लेकिन इससे पैदा हुई अफरा-तफरी ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं...
SLUG- सीओ, एसडीएम समेत कई अन्य पुलिस कर्मचारियों से हुई नोकझोक
ANCHOR- फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे। बांदा के पूर्व सपा सांसद के काफीले को रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कौशांबी- फतेहपुर बार्डर पर पुलिस ने काफिले को रोका। काफिले को रोकते ही बांदा के पूर्व सासंद बालकुमार पटेल के कार्यकर्ताओं व पुलिस में जमकर नोकझोक हुई। इस दौरान तकरीबन एक किलोमीटर तक धाता खखरेरू मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जिसमें एक एम्बुलेंस भी तकरीबन आधा घंटे फंसी रही। मामले की जानकारी मिलते ही खागा सीओ और एसडीएम बार्डर पर पहुँचे। उन्होंने सभी को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने सीओ का हाथ पकड़ लिया जिससे माहौल गरमा गया। और सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में काफी देर तक तूतू मैमै चला। घंटों चली झड़प के बाद पूर्व सपा सांसद का बाल कुमार का काफिला पइंसा थाना क्षेत्र के उदहीन खुर्द गांव में अपने रिश्तेदार राजेश सिंह के यहां काफिले सहित रुके हुए है। पूर्व सासंद ने बताया के मैं कबरहा मंदिर में दर्शन करने के बाद कलनापुर गांव एक तेरहवीं भोज में जा रहे था। पर पुलिस ने हमारे काफिले को रोक लिया।
आपको बता दें कि फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में 26 अगस्त को तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था,जिसमें केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर श्याम जी पांडेय ने हत्या कर दी थी।वही दो लोग घायल हो गए थे,जिनक इलाज चल रहा है।
एंकर-
शाजापुर जिले के शुजालपुर में हाईवे की चिता बनाकर लोगों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। शुजालपुर के फ्रीगंज में गड्ढों से परेशान लोगों ने यहां चक्काजाम किया और नेशनल हाईवे की चिता बनाकर विलाप कर रहे हैं।
आष्टा से पचोर को जोड़ने वाले इस हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर जाता है और गुजरने वाले वाहनों से कीचड़ उड़कर सड़क किनारे बने गणेश पंडालों और श्रद्धालुओं तक पहुंच रहा है। सड़क पर गिरकर घायल हुए लोग भी इस अनूठे विरोध में शामिल हुए।
Breaking-Fatehpur
केशपाल सिंह मर्डर केस में गरमाई सियासत
बांदा के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का काफिला बॉर्डर पर रोका गया
पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई जमकर नोकझोंक
सीओ ब्रजमोहन राय के हाथ पकड़ने पर तनाव बढ़ा
पूर्व सांसद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे अजरौली
छह दिन पहले धारदार हथियार से हुई थी 65 वर्षीय केशपाल सिंह की हत्या
हमले में रिटायर्ड सिपाही और एक किसान गंभीर रूप से हुआ था घायल
पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम पांडेय को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव की घटना
विनीत शर्मा
मो. 9001316030
बांदीकुई (दौसा)
शोक संतप्त परिजनों पर दोहरी मार... घंटों करना पड़ा इंतजार
जल भराव के कारण अंतिम संस्कार के लिए 2 घंटे तक करना पड़ा इंतजार
श्मशान घाट परिसर में करीब दो फीट तक पानी भरने से आई दिक्कतें
दाह संस्कार के लिए बनाए गए प्लेटफार्म भी तेज बारिश के चलते डूबे
नाला चौक होने, सफाई नहीं होने और निकासी नहीं होने से बढ़ी मुसीबतें,
नगर पालिका और प्रशासन के दावों की खुल गई पोल,
तेज और भारी बारिश से हरिपुरा रोड स्थित मोक्ष धाम में नजर आया वाकया
बारिश रुकने पर बड़ी मुश्किल महिला का किया जा सका अंतिम संस्कार
तुगलकाबाद में STF ने मुठभेड़ में ATM लुटेरे को दबोचा
तुगलकाबाद इलाके में गोली लगने से बदमाश घायल
सरिता विहार
साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद गाँव के पास दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मेवात गैंग के एक एटीएम लुटेरे और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के STF की टीम और मेवाती बदमाश के बीच में हुई इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चली है। पता चला कि लुटेरे पप्पी उर्फ पप्पू के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल होने के बाद उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बाइट : हेमंत तिवारी, डीसीपी साउथ ईस्ट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पप्पी उर्फ पप्पू को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल स्टेट की पुलिस तलाश कर रही थी। कई मामलों में यह वांटेड था।
साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली के इलाकों में पिछले कुछ अरसे से हो रही ताबड़तोड़ वारदात में पुलिस छानबीन कर रही थी। जो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार हुआ है, वह बाइक चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल था।
आरोपी के पास से पिस्टल, चार ज़िंदा कारतूस और एक चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। आगे की जांच अभी की जा रही है।
बाइट : हेमंत तिवारी, डीसीपी साउथ ईस्ट
एंकर:--- झारखंड बंगाल से तस्करी कर अवैध भारी मात्रा में लेजाने के सूचना पर गोबिंदपुर थाना के प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 6000 बोतल विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसनसोल की ओर से एक पिकअप वाहन संख्या BR06GF-6871 पर बड़ी मात्रा में शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी और मोहन पेट्रोल पंप के समीप जीटी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान जब संदिग्ध पिकअप वाहन सामने आया तो पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया। इस बीच चालक गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगा,लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए चालक की पहचान प्रदुमन कुमार, जिला नालंदा (बिहार) निवासी के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 125 कार्टून रॉयल चैलेंज विदेशी शराब मिली। प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल (180 एमएल) पैक की हुई थी। इस तरह कुल 6000 बोतल शराब बरामद हुई। इसके अलावा वाहन से एक मोबाइल फोन और करीब 50 किलो आलू से भरे 10 बोरे भी बरामद किए गए। वाहन और शराब को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना में 30 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इलाके में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट --- विष्णु प्रसाद राउत,थाना प्रभारी गोबिंदपुर
OPENING PTC
मीरजापुर से सामने आई ये तस्वीरें कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं.. जहां एक नशेड़ी चोर ने सड़क किनारे लगे पेड़ का ट्री गार्ड तक नहीं छोड़ा.. चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
CLOSENG PTC
वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस की गश्त व्यवस्था इतनी लापरवाह क्यों है.. वहीं स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि इस नशेड़ी चोर पर सख्त कार्रवाई हो