Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461223

सिवनी मालवा नगर पालिका में वाहनों के मेंटेनेंस पर नहीं हो रहा भुगतान, वाहन चालकों का विरोध

Oct 15, 2024 02:05:54
Seoni Malwa, Madhya Pradesh

सिवनी में मालवा नगर पालिका द्वारा वाहनों के मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने से वाहन चालक अत्याक्रम बयान कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 7 बजे, सभी वाहन चालकों ने और वाहन प्रभारी ने फायर स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। कचरा उठाने के लिए आए सभी वाहनों को रोक दिया गया। वाहन प्रभारी ने बताया कि नगर पालिका ने मेकेनिक से वाहनों की रिपेयर कराई है, लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मेकेनिक प्रतिदिन पैसे के लिए वाहन प्रभारी को फोन कर रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 26, 2025 04:50:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी स्वाट टीम ओर नवाबाद पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।एसएसपी के निर्देशन में घटना का खुलासा करने में लगी दोनों टीमों को आज तड़के जंगलों में एक बिना नंबर की चार पहिया गाड़ी पुलिस टीमों को देख भागने लगी। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने के लिए पीछा किया तो गाड़ी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें एक गोली अंशुल साहू निवासी नैनागढ़ नगरा के पैर में जा लगी ओर वह घायल हो गया। वहीं उसके साथी जीवन साहू निवासी कसाई बाबा मोहल्ला प्रेमनगर ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पूछताछ में अंशुल ने रेलवे के 69 लाख कलेक्शन के रुपए लेकर भागने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से रुपए, तमंचा कारतूस ओर बिना नंबर की कार बरामद कर ली है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 26, 2025 04:50:07
New Delhi, Delhi:चिराग दिल्ली में पांच मंजिला बिल्डिंग में दरार आने से हड़कंप लोकेशन : चिराग दिल्ली बिल्डिंग जो पांच मंजिला है और काफी समय से बनी हुई बताई जा रही है, उसमें दरार आने से लोगों में चिंता फैल गई है। स्थानीय लोगों ने मालवीय नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बिल्डिंग को खाली कराया। फिलहाल किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है। संबंधित विभागों को सूचना देकर स्थिति की निगरानी की जा रही है। डीसीपी साउथ डिस्टिक ने बताया कि पीसीआर कॉल मिलते ही टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर occupants को सुरक्षित निकाला, बिल्डिंग के अंदर दरार की स्थिति की जाँच चल रही है। घटनास्थल पर बीथ, सिविल डिफेन्स और अन्य टीमें मौजूद हैं। House No. 95/2A, Chirag Delhi, Malviya Nagar के क्षेत्र में दरार की सूचना मिलते ही वहां के स्थानीय स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कदम उठाए। पांच मंजिला भवन लगभग दस परिवारों को समाहित करता है और Behlol Lodhi’s Tomb के पास स्थित है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 26, 2025 04:49:08
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम मे बीती रात शासकीय बाल चिकित्सालय की पार्किंग में खड़ी एक बाइक अचानक धू-धू कर जल उठी। घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान अस्पताल के सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आनन फ़नान मे अस्पताल के अंदर से अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया। बताय जा रहा है कि बाइक बड़े चारपहिया वाहनों के बीच खड़ी थी, ऐसे में अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक में आग लगाई गई हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 26, 2025 04:48:57
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ चुनाव से पहले बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है।गुप्त सूचना पर बिहार एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने देर रात लगभग 7 घण्टे तक छापेमारी की जहाँ से पिस्टल,रिवाल्वर सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।दरअसल एसटीएफ ने यह कार्रवाई करताहाँ थाना क्षेत्र के घटारो गांव में देर शाम एसटीएफ की टीम पहुंची और गांव के उमाशंकर सिंह के घर पर छापेमारी की।लगभग 7 घण्टे तक चली इस छापेमारी में टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जहाँ से PISTOL AUTO 2 मैगजीन 9MM IA,0.32 PISTOL CIVIL 2 मैगजीन,9MM, ROUND 2 मैगजीन,देशी रिवॉलवर,9MM गोली-18,7.65 गोली -12,7.62×25 गोली-05,8MM गोली -05 के अलावा दो होलीस्टर जिसमे एक में बेल्ट लगा हुआ।साथ ही पिटल राखने वाला बॉक्स जिसपर जिसमे हथियार व्साफ सफाई का करने का सामान भी बरामद हुआ है। 40 गोली के अलावा पिस्टल,रिवाल्वर मिलने से इलाके में जहाँ सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 26, 2025 04:48:32
Ratnagiri, Maharashtra:हर्णेमध्ये दापोली तालुक्यातील किनार्यावर पर्यटकांकडून हुल्लडबाज़ी झाली होती. झी २४ तासने खबर देण्यावर प्रशासन एक्शन मोडमध्ये आला. किनाऱ्यावर स्टंट करणारी चारचाकी गाडी पोलिसांनी ताब्यात घेतली. संबंधितांविरोधात गुन्हा दाखल झाला. स्थानिक ग्रामस्थांच्या तक्रारीनंतर दापोली पोलिसांनी हर्णेमध्ये स्टंटबाजी करणाऱ्यांचा शोध घेऊन तत्काळ कारवाई करत दोघांना ताब्यात घेतले. प्रतिक उद्धव दळवी (१९, भिवरी, पुणे) – MH 12 WT 1026 (स्विफ्ट); चेतन राजेंद्र निवंगुणे (२६, नवले ब्रिज, कात्रज, पुणे) – MH 12 YD 7555 (थार). या दोघांवर पोलिसांनी कायदेशीर कारवाई केली. पुढील काळात अशा प्रकारांना आळा घालण्यासाठी दापोलीच्या संपूर्ण किनारपट्टीच्या समुद्रकिनाऱ्यावर कडक पोलिस बंदोबस्त ठेवण्यात येणार असल्याचं पोलिसांनी सांगितलं.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 26, 2025 04:47:59
Bhilwara, Rajasthan:सीमेंट डस्ट से वार्डवासियों का जीना मुहाल: आसींद में गोदाम के खिलाफ विरोध आसींद। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में स्थित एक सीमेंट गोदाम के कारण वार्डवासियों का जीना दूभर हो गया है। दिन भर उड़ने वाली सीमेंट की डस्ट और सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी सांवरलाल मेवाड़ा ने बताया कि वार्ड नंबर 19 में स्थित इस सीमेंट गोदाम पर दिन भर सीमेंट से भरे ट्रेलर आते हैं और गोदाम में सीमेंट खाली करते हैं। इसके बाद गोदाम से ट्रैक्टर और पिकअप द्वारा सीमेंट की सप्लाई की जाती है। यह मार्ग हॉस्पिटल का मुख्य मार्ग है, जिस पर दिन भर ट्रेलर, ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे आमजन को आवागमन में दिक्कतें आती हैं। मेवाड़ा ने आगे बताया कि सीमेंट खाली करने और ले जाने के काम में लगे रहने वाले लोग दिनभर इसी कार्य में जुटे रहते हैं, और इस दौरान सीमेंट की डस्ट गुबार की तरह उड़ती रहती है। यह धूल वार्डवासियों के लिए बीमारी का अंदेशा बनी हुई है। इसके अलावा, सीमेंट से भरे ट्रेलर सड़क के मध्य में खड़े रहते हैं, जिसके कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। वार्डवासियों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें डस्ट और जाम की परेशानी से मुक्ति मिल सके। बाइट नगरवासी सांवर लाल मेवाड़ा
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 26, 2025 04:47:47
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव उन्नाव में पत्नी से झगड़ा कर पति कुँए में आत्महत्या के लिए कूदा। असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बड़ा हादसा टला। पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने 100 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निखलेश कुमार मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर युवक को सकुशल बाहर निकाला। युवक के कुँए से किया गया रेस्क्यू का लाइव वीडियो आया सामने। युवक की पहचान सुनील रावत (35 वर्ष) निवासी रानीपुर के रूप में हुई। परिजनों में पत्नी सीमा व तीन बच्चे — रचित, राखी, परी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सीएचसी असोहा में कराया भर्ती। ग्रामवासियों ने असोहा पुलिस की फुर्ती और मानवता की सराहना की। असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का मामला
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 26, 2025 04:47:31
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:एंकर/वीओ—खबर भदोही से है जहां नेशनल हाइवे 19 गेराई में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही ट्रक चालक बाल बाल बच गया ,दरअसल बिहार से कौशांबी की तरफ जा रही सीमेंट से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रेलर में जा टकराई जिससे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में ट्रक में सवार टुन्नी (20 वर्ष), निवासी कन्नौज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक शानू (20 वर्ष), इस भीषण टक्कर में बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। चालक शानू ने बताया कि मृतक टुन्नी उसका रिश्तेदार था, जो खलासी नहीं बल्कि शौकिया तौर पर ट्रक के साथ यात्रा पर निकला था।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 04:47:19
Jaunpur, Uttar Pradesh:थाना सुजानगंज पुलिस ने ग्राम बाबूगंज (फत्तूपुर) में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया। मृतक बसन्तू पाल उर्फ सोखा (52 वर्ष) निवासी हरीपुर, थाना करौंदीकला, जनपद सुल्तानपुर झाड़फूक का कार्य करता था। अभियुक्तों की पहचान त्रिवेणी पाठक पुत्र स्व. सोभनाथ पाठक निवासी ग्राम परसथ (बेलवा बाजार), थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर तथा राजाराम पुत्र काशीनाथ निवासी ग्राम कजाकपुर धोबीघाट, थाना आदमपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों के परिचित सत्तन की पत्नी को बीते दस वर्षों से संतान नहीं हो रही थी। इस कारण उसने मृतक बसन्तू पाल से झाड़फूक कराई थी। झाड़फूक में सफलता न मिलने पर अभियुक्तों ने दिया गया पैसा वापस माँगा। इसी विवाद के चलते दोनों ने मिलकर बसन्तू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। थाना सुजानगंज पुलिस टीम ने 25 अक्टूबर को बेलवार पुल के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top