Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

Hoshangabad - नर्मदापुरम में महायज्ञ, स्वामी चंद्रशेखर का अद्भुत संदेश

May 09, 2025 06:41:09
Narmadapuram, Madhya Pradesh

नर्मदापुरम शहर के कोठी बाजार स्थित चल रहे जनकल्याण अर्थ किसान समृद्धि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पंडित अजय दुबे द्वारा आज दिन शुक्रवार को 10:00 बजे जानकारी देते बताया की पंचम दिवस दिन गुरुवार को शाम 7:00 बजे से देर रात तक पूज्य स्वामी चंद्रशेखर आनंद गिरि जी महाराज एवं परम पूज्य स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती जी ने उपस्थित नेताओं को यज्ञ की महिमा का श्रवण कराया. संतों ने कहा कि धर्म का श्रेष्ठ का पूर्वक पालन करना ही धार्मिकता है. धर्म करना मतलब यज्ञ करना कर्म अनुष्ठान से भगवान प्रसन्न होते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
FWFAROOQ WANI
Jan 23, 2026 13:08:25
Srinagar, :*CM Omar Abdullah chairs pre-Budget consultation meeting with stakeholders in Srinagar* *Consultations aimed at shaping policies and effective resource allocation: CM* Srinagar, Jan 23 : Chief Minister Omar Abdullah on Friday chaired a pre-Budget consultation meeting with key stakeholders at the Civil Secretariat here to gather inputs and perspectives from various sectors ahead of the Budget 2026–27 of Jammu and Kashmir. The meeting was attended by Ministers Sakina Itoo, Javaid Ahmad Dar and Satish Sharma; Additional Chief Secretary Dheeraj Gupta; ACS Tourism Ashish Chander Verma; Principal Secretary Finance Santosh D. Vaidya; Commissioner Secretary Industries & Commerce Vikramjit Singh; Secretary Social Welfare Sarmad Hafiz, besides senior officers from other departments. During the meeting, stakeholders, including industrialists, traders, hoteliers, tour and travel operators, educationists, agriculturists, horticulturists, entrepreneurs and representatives of various business bodies presented their suggestions and inputs for consideration in the forthcoming Budget. The discussions were held as part of the ongoing preparations for the Budget 2026–27 for Jammu and Kashmir. Addressing the gathering, the Chief Minister said that these interactions are an integral part of the Government’s annual pre-Budget consultations, aimed at collecting feedback from diverse sectors to help shape policies and ensure effective allocation of resources. Giving a patient hearing to all participants, Chief Minister Omar Abdullah observed that pre-Budget consultations play a crucial role in addressing key economic challenges and promoting inclusive growth. He emphasised the need to present a people-friendly Budget that reflects public aspirations and sentiments. The Chief Minister further noted that suggestions received during these consultations would help in formulating a responsive and pragmatic Budget framework. He assured the participants that their inputs would be carefully examined and, wherever feasible, incorporated into the Budget 2026–27.
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jan 23, 2026 13:08:06
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर ब्लॉक के पिपलावंड क्षेत्र में संचालित 14 खदानों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा लोकसुनवाई में फूट पड़ा, लगातार हो रही blasting से घरों में दरारें, छतों का टूटना, खेती प्रभावित होना और पेयजल के स्रोतों के दूषित होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. लोकसुनवाई में पहुंचे अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और खनिज अधिकारियों पर ग्रामीणों ने उनकी बात अनसुनी कर लौटने का आरोप लगाया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर लिया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. ग्रामीणों ने खनन नियमों के उल्लंघन और प्रशासन–उद्योगपति की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस खसरा नंबर में खदानें चल रही हैं, वहीं उनके घर बने हैं. खदानों की स्थापना और सहमति को लेकर भी ग्रामीणों और प्रशासन के दावे आमने-सामने हैं, फिलहाल पिपलावंड में खदानों को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Jan 23, 2026 13:07:23
Lucknow, Uttar Pradesh:केजीएफ परिसर में बनी मजारों पर आज नोटिस चस्पा किया गया। 15 दिन का समय इन मजारों के लिए दिया गया है। जिन्होंने मजारें बनवाई हैं वह खुद तोड़ें वरना प्रशासन उसे तोड़ेगा, और जिम्मेदारों से इसका किराया वसूला जाएगा। इन्हें अवैध बताया गया है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि केजीएमयू में मजारों पर अवैध धर्मांतरण का खेल होता है। साथ ही मजारों से अवैध रास्ते पर जाम लगता है, जिससे एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवायें बाधित होती हैं। जब सलाम टीवी की टीम मजारों के पास पहुंची तो लोगों से बातचीत की गई। कई लोगों ने कहा कि मजारों को शिफ्ट कर दिया जाए; बहुत से लोग आस्था से जुड़ कर मन्नत मांगते हैं, तो कई लोग कहे कि इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। लखनऊ में कई सौ साल पुरानी शाह मीना शाह मजार का जिक्र बीजेपी मंत्री अभिजात मिश्रा ने अपने पत्र में किया है कि उसे भी हटाया जाए। इस मजार पर पहुँचने पर तमाम हिंदू लोगों से बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि यहाँ सभी लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं। अस्पताल से भर्ती होने के बाद कई परिवार यहाँ आकर मन्नत मांगते हैं और पानी लेकर जाते हैं; लोग ठीक हो जाते हैं। पहले दूरी और दिक्कत थी, अब क्यों बताया गया? यह ऐतिहासिक मजार लखनऊ की है जब वली थे तब से यह मजार बनी हुई है। मजार पर नोटिस चस्पा दिखाते हुए ग्राउंड रिपोर्ट शमीना शाह मजार से लोगों से बात करते
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Jan 23, 2026 13:06:27
Chikri Ban, :पुंछ जिले में भारी बर्फबारी के बीच गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस के तलाशी अभियान जारी, आला अधिकारी स्वयं तलाशी अभियान की कर रहे हैं अगुवाई. भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिले में पुलिस के 12 महीने चुनौतियों से भरे होते हैं वहीं राष्ट्रीय पर्वों के आस पास चुनौतियाँ बढ़ जाती हैं. पहाड़ी जिला और अचानक बदलने वाला मौसम भी पुलिस की चुनौती को बढ़ाता है, परन्तु बावजूद चुनौतियों और कठिनाइयों के पुलिस जवानों और अधिकारियों का मनोबल ऊँचा रहता है. जिसके चलते पुंछ जिले में कल रात से हो रही भारी बर्फबारी के बीच पुंछ जिले में पुलिस की तरफ से गणतंत्र दिवस को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बर्फबारी के बीच पुलिस के आला अधिकारी एएसपी पुंछ मोहन शर्मा स्वयं तलाशी अभियान की अगुवाई करते नज़र आए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात कैसे भी हों जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए डियुटी प्रथम है
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 23, 2026 13:06:12
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में वोट चोरी का आरोप: फर्जी फॉर्म-7 से हजारों मतदाताओं के नाम कटवाने की साजिश! कटनी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान वोट चोरी और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मिथलेश जैन ने भाजपा पर सुनियोजित तरीके से फर्जी आपत्तियाँ (फॉर्म-7) लगाकर हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मिथलेश जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद नाम जोड़ने और हटाने के लिए फॉर्म-6 व फॉर्म-7 आमंत्रित किए गए, लेकिन इसी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर मतदाता सूची से नाम हटाने का खेल शुरू हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि रघुनाथगंज वार्ड क्रमांक-23 के बूथ नंबर 178, न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र के बूथ क्रमांक 138 से 149 सहित शहर के कई वार्डों में एक साथ हजारों फर्जी आपत्तियाँ तहसील कंट्रोल रूम में जमा कराई गईं। इन फॉर्म-7 में जिन मतदाताओं के नाम हटाने की मांग की गई है, वे कंप्यूटर से टाइप हैं, जबकि आपत्तिकर्ताओं के नाम और हस्ताक्षर हस्तलिखित पाए गए—जो स्पष्ट रूप से फर्जीवाड़े की ओर इशारा करते हैं। प्रेस वार्ता में यह भी खुलासा किया गया कि कई मामलों में जिन व्यक्तियों के नाम से आपत्तियाँ दाखिल की गईं, उन्होंने स्वयं लिखित शिकायत देकर बताया है कि उन्होंने न तो कोई आपत्ति लगाई और न ही किसी फॉर्म पर हस्ताक्षर किए। ग्राम गुलवारा निवासी दिलीप हल्दकार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए आवेदन में बताया कि उनके नाम और फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर फॉर्म-7 भरा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अंग्रेज़ी में हस्ताक्षर करते हैं, जबकि फॉर्म में हिंदी हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथों पर कांग्रेस समर्थित, अल्पसंख्यक एवं विशेष वर्ग के मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर फर्जी आपत्तियाँ लगाई गई हैं, ताकि उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर किया जा सके। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि नाम काटने के लिए प्रस्तुत सभी फॉर्म-7 तत्काल जब्त किए जाएँ, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और फर्जीवाड़े में शामिल कर्मचारियों व संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस पूरे मामले में कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि इस पूरे मामले उनके पास शिकायतें आई है और जो SIR का काम चल पूरी पारदर्शिता से हो रहा है। ओर यदि जो शिकायतें आई है उसकी जांच कराई जाएगी। ओर जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 23, 2026 13:03:25
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के शीतला माता रोड झाड़ियों में मिली संतोष गिरी गोस्वामी के अंधेकत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। यह महज एक हत्या नहीं, बल्कि इश्क, धोखे और साजिश की एक ऐसी खौफनाक दास्तान है, जिसकी सूत्रधार खुद मृतक की पत्नी रीना निकली है। रीना ने अपने शादीशुदा प्रेमी अमित खान के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खूनी स्क्रिप्ट लिखी। प्रेमी ने संतोष को शराब पार्टी के बहाने बुलाया उसे नशे में धुत किया फिर सिर में तीन गोलियां उतारकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद प्रेमिका को फोन कर कहा तेरी प्रॉब्लम को खात्मा कर दिया है। ग्वालियर के कंपू थाना पुलिस को 21 जनवरी 2026 बुधवार की रात सूचना मिली थी कि शीतला माता रोड पर झाड़ियों में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान युवक के सिर में तीन गोलियां लगी हुई थीं। घटनास्थल के पास से स्मार्ट वॉच और बाइक मिली; बाइक के नंबर से घाटीगांव की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान संतोष गिरी गोस्वामी निवासी जखोदा घाटीगांव के रूप में हुई। पहचान होने के बाद परिवार को सूचना दी गई। मृतक के पिता विजय गिरी ने बहू रीना पर शक जताया और पूछताछ के दौरान परत-दर-परत साजिश का पर्दाफाश हुआ। रीना ने बताया कि संतोष नशे का आदी था और मारपीट करता था; इसलिए वह मायके आकर रह रही थी, इस दौरान उससे अपने मायके करहिया गाँव के पड़ोसी अमित खान से प्रेम हो गया। संतोष इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसने प्लान बना लिया। चार दिन पहले संतोष और रीना के बेटे का जन्मदिन था; संतोष ने वीडियो कॉल पर बेटे से बात की और रीना को घर लौटने को कहा, लेकिन वह मृत्यु के करीब था। मंगलवार रात प्रेमी अमित खान ने संतोष को शराब पिलाने के बहाने नौगांव शीतला माता रोड पर बुलाया; अमित के साथ उसका दोस्त सन्नी भी था। जैसे ही संतोष को नशा चढ़ा, अमित और सन्नी ने उसके सिर, कनपटी और पेट में तीन गोलियां मार दीं। इसके बाद प्रेमिका रीना को कॉल कर कहा कि उसकी प्रॉब्लम खत्म कर दी है। पकड़े जाने के डर से रीना ने अपने पुराने सिम कार्ड तोड़ दिए ताकि लोकेशन और कॉल डिटेल न मिल सके; उसने अमित से दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की। हत्या के बाद उसने अमित के साथ हुई वीडियो कॉल और मैसेज डिलीट कर दी थीं। पुलिस ने हत्या के आरोपियों अमित खान और उसकी साथी सन्नी को हिरासत में लिया है और फरार आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Jan 23, 2026 13:03:01
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 23, 2026 13:02:47
Madhepura, Bihar:मधेपुरा जिले में विद्या, बुद्धि और कला की देवी माँ सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जगह-जगह भव्य और आकर्षक पंडालों में माँ सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। सरस्वती पूजा को लेकर खासकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग स्नान-ध्यान कर विधिवत पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पूजा पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटी सामग्री से भव्य रूप से सजाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे क्षेत्र में “या कुन्देन्दु तुषार हार धवला” के मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। पूजा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों और युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में पूजा का आनंद ले सकें। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी खुद से पूरे जिले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुल मिलाकर मधेपुरा में सरस्वती पूजा श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 23, 2026 13:02:35
Hajipur, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 16 वी यात्रा पर है और इस दौरान सीएम कल वैशाली आने वाले है।समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम कल सबसे पहले महुआ पहुंचेंगे जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।खुद डीएम एसपी जंदाहा में कैम्प कर रहे है जहाँ जनसंवाद के साथ साथ सीएम जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे और सैकड़ो करोड़ की योजना का लोकार्पण, शिलान्यास और उदघाटन करेंगे।सीएम सबसे पहले महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का अवलोकन करेंगे जिसके बाद महुआ में प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए सौगात की समीक्षा करने के साथ ही वाया नदी के उड़ाही कार्य का भी अवलोकन करेंगे।जंदाहा के बाबा बटेश्वर नाथ धाम मंदिर का अवलोकन करने के साथ ही सीएम मंदिर परिसर में ही बने मंच से जनसभा को सम्बोधित करेंगे।वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।एसपी ने बताया कि लगभग 1200 पुलिस जवानों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है जो लोगो के बैठने से लेकर आने जाने तक कि सुविधा का ख्याल रखेंगे。
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Jan 23, 2026 13:02:05
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में शुक्रवार को मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक पथ संचलन का आयोजन किया गया। दुपाड़ा मार्ग स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के विधिवत पूजन-अर्चन से हुई। इसमें विद्यालय के आचार्य, दीदियों और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की। पूजन के उपरांत, पथ संचलन हायर सेकेंडरी मैदान से प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज लिए अनुशासित ढंग से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान "भारत माता की जय" और "नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें" जैसे देशभक्ति नारे गूंजते रहे। यह पथ संचलन बस स्टैंड, फव्वारा चौक, नई सड़क, आजाद चौक, छोटा चौक, सोमवारिया बाजार, नाग-नागिनी रोड और शरद नगर से होते हुए वापस विद्यालय पहुंचा। नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। पूरे मार्ग में देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का वातावरण बना रहा। समापन अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, आचार्य और दीदियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना था。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top