Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

AAP ने नर्मदापुरम में मूंग भुगतान और सोयाबीन MSP को लेकर दिया ज्ञापन

Aug 28, 2024 06:42:26
Narmadapuram, Madhya Pradesh

आम आदमी पार्टी (आप) ने नर्मदापुरम में किसानों के हित में ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में पार्टी ने मूंग की फसल का बकाया भुगतान और सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी की मांग की। मालवीय ने बताया कि एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी 40% से अधिक किसानों को मूंग का भुगतान नहीं मिला है। साथ ही, सोयाबीन की खरीदी MSP से कम दाम पर की जा रही है, जिससे किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। आप ने सरकार से सोयाबीन की MSP पर खरीदी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Jan 25, 2026 06:19:30
Banswara, Rajasthan:इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है। जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - एंकर - बांसवाड़ा शहर में एक बार फिर चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला, आज शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बाइक सवार दो व्यक्ति मजदूरी करने आ रहे थे तभी चाइनीस मांझे से बाइक चला रहे एक व्यक्ति की गर्दन कट गई वहीं दूसरे व्यक्ति का हाथ कट गया, गंभीर अवस्था में दोनों को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाए जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। यह दोनों युवक अपने गांव से शहर में मजदूरी करने आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ, चाइनीज मांझा कितना खतरनाक है उसका अंदाजा आप इससे भी लगा सकते है की बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था और जैकेट पहन रखा था फिर भी चाइनीज मांझे ने जैकेट को काटते हुए गार्डन को काट दिया, इससे पूर्व भी बांसवाड़ा जिले में कई हादसे चाइनीस मांझे से हो चुके हैं और लोग घायल हो चुके हैं,पर इस प्रतिबंध चाइनीस मांझे के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है वीओ - घायल का इलाज बाइट - परिवारजन
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 25, 2026 06:17:43
Katni, Madhya Pradesh:बरही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार ₹1.13 लाख नगद, 18 मोटरसाइकिलें और 8 मोबाइल जब्त बरही पुलिस ने ग्राम करौंदी कला के पास घने जंगल में संचालित बड़े जुआ फड़ पर दबिश देकर 8 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक लाख रुपए से अधिक की नगद राशि सहित बड़ी मात्रा में वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। करही थाना प्रभारी को लंबे समय से क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिल रही थी। करौंदी कला के जंगल में जुआरियों का जमावड़ा लगा था। सूचना पाते ही मौके पर घेराबंदी कर छापा मारा गया, जिससे जुआरियों में हड़कंप मच गया। जंगल का फायदा उठाकर कई लोगों ने भागने की कोशिश की, पुलिस बल ने घेराबंदी कर 8 मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने छापेमारी में मौके से भारी मात्रा में मशरुका बरामद किया गया है ₹1,13,800 रुपये नगद और 18 मोटरसाइकिलें इनमें से 12 लावारिस हालत में और 08 स्मार्टफ़ोन के साथ 52 ताश के पत्ते जप्त किये है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 25, 2026 06:17:06
:सरगुजा ब्रेकिंग लग्जरी इनोवा में की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार,वही दूसरा आरोपी मौके से हुआ फरार। मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। लग्जरी इनोवा कार में शराब छिपाकर खपाने जा रहा था आरोपी। मुखबीर की सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता की टीम ने दरिमा नवानगर ग्राम अडची में घेराबंदी कर पकड़ा। कार से 15 पेटी मध्य प्रदेश की शराब जब्त,अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये। आरोपी लड्डू सिंह पूर्व में सरकारी शराब दुकान में काम करता था, हटाए जाने के बाद तस्करी में उतरा। आबकारी पुलिस ने शराब के साथ लग्जरी कार में भी जब्त किया।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Jan 25, 2026 06:16:44
Ajmer, Rajasthan:चिश्तियाँ सूफी ख़ानक़ाहों पर रस्मे अमीर खुसरों बसंत अदा की जा रही है। आलमी मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर भी बसंत की रस्म शाही क़व्वाल अमज़द हुसैन एंड पार्टी ने अदा की। बसंत की ये रस्म बुजुर्गों और पीरे मुर्शिद को खुश और राज़ी करने की निस्बत से निभाई जाती है। चिश्तियाँ सिलसिले की रिवायती रस्म बसंत का आगाज़ हज़रत अमीर खुसरो रहमतुल्लाह अलैहि ने किया था। जिसे दरगाह अजमेर के शाही कव्वाल पार्टी ने अदा किया और निज़ाम गेट से बसंत के नग़मे गुनगुनाते हुए अमीर खुसरो के कलाम पेश किए। इस मौके पर दरगाह दीवान साहब के सज्जादानशीन सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ति और ख़ुद्दामे ख्वाजा समेत ज़ायरीन मौजूद रहे। तवज्जो है कि ये बसंत की रस्म चिश्तियाँ सिलसिले की ख़ानक़ाहों पर मनाई जाती है। अजमेर दरग़ाह में ये बसंत के रंगीन फूलों का गुलदस्ता शाही कव्वाल पेश करते है। बसंत की रस्म अदा करने का असल मकसद गुजुर्गो का अहतराम और उन्हें राज़ी करने का पैग़ाम देना है। इस रस्म का आगाज़ हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैहि के भांजे के इंतकाल के बाद से शुरू हुआ,जब हज़रत निज़ामुद्दीन ग़म और अफ़सोस में मायूस हो गए थे और मुस्कुराना तक छोड़ दिया था। इसी दरमियान उनके ख़ास मुरीद हज़रत अमीर ख़ुसरो ने पीर की शान में कसीदे पढ़ते हुए अज़ीब अंदाज़ में उन्हें सरसो का गढ़वा गुलदस्ता पेश किया। जिसे देख कर हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के चहरے पर ख़ुशी की मुस्कान आ गई। यही वजह है कि बुजुर्गों को खुश करने और उनको राज़ी करने के लिए सूफी ख़ानक़ाहों पर कव्वालों के ज़रिए ये रस्म अदा की जाती है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jan 25, 2026 06:16:22
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले गोटेगांव थाना अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा वही 4 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कार गोटेगांव-जबलपुर मार्ग से जा रही थी। इसी दौरान सनहर नदी के पास कार अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क के किनारे लगी हुई रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई की तरफ जा कर पलट गई जिससे कार में सवार लोग कार के नीचे दब गए। इस दौरान कुछ लोग कार से किसी तरह घायल अवस्था में बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलो को एवं मृत एक महिला को तीन एम्बुलेंस वाहनों से घटना स्थल से ही जबलपुर भिजवाया गया जहाँ घायलो का इलाज अस्पताल में जारी है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 25, 2026 06:15:55
Muzaffarpur, Bihar:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जगदीशपुर बनवारी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाई होती है, लेकिन कुल 9 बच्चों का नामांकन है. इस स्कूल में 9 बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापिका के अलावा चार शिक्षक और मध्याह्न भोजन के लिए दो कर्मी नियुक्त हैं. बच्चों की संख्या घटने के बावजूद स्कूल नियमित रूप से चल रहा है और हर दिन मध्याह्न भोजन भी बनाया जाता है. प्रधानाध्यापिका कुमारी मीनू के अनुसार कक्षा 1 में एक लड़का और एक लड़की, कक्षा 2 में एक लड़का और दो लड़कियां, कक्षा 3 में एक लड़की, कक्षा 4 में एक लड़का और एक लड़की, और कक्षा 5 में एक लड़की नामांकित है. पंचायत के मुखिया बबिता देवी का कहना है कि नामांकन बढ़ाने के लिए वे गांव में माता-पिता से मिलकर बच्चों को गांव के विद्यालय में नामांकित कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन समस्या बनी हुई है.
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 06:11:53
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 06:07:50
Khatauli, Uttar Pradesh:खतौली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को चखाया पीतल कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है।, खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से सफेदा रोड़ पर मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों आकिब और सौरभ वर्मा, निवासी कलावड़ा को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और खोखे कारतूस, एक बाइक एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे बदमाश से पूछताछ जारी है। खतौली पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में छिनैती और अपराध की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस की इस तत्पर और साहसिक कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।
0
comment0
Report
DTDhiraj Thakur
Jan 25, 2026 06:07:05
Noida, Uttar Pradesh:इतिहास लिखना बहुत आसान है,इतिहास पढ़ना बहुत आसान है,पर इतिहास बनाना बहुत कठिन है। हमारे पुरखों ने हमें झारखण्ड दिया है। अब 25 साल का हो गया हमारा युवा झारखण्ड। आप सभी के साथ मिलकर मज़बूती से हम इसे आगे बढ़ायेंगे। झारखण्ड से जोहार! झारखण्ड के 25वें जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का लंदन के वेस्टमिन्स्टर चैपल स्थित सभागार में दिया गया भाषण आज लंदन के इस भरी सभागार में आयोजित, हमारे झारखंड के छात्र-छात्राओं के साथ और यहां के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ, इस छोटी सी मुलाकात में, आप सब लोग की उपस्थिति के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, आभार प्रकट करता हूं, जोहार करता हूं। यहां आए लंदन के विभिन्न डिपार्टमेंट के सभी सदस्यगण आप सभी का भी मैं हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। हम पहली बार यहां आए हैं और मेरे आने से पहले हमने आप लोगों को यहां भेजा और आप लोगों के इस हिम्मत, साहस और इस उत्साह कि वजह से ही शायद हम यहां हैं। मुझे तो इस सभागार का नाम भी नहीं पता था। वेस्टमिन्स्टर चैपल। इस खूबसूरत और ऐतिहासिक सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित है और यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां बोलने का मौका मिल रहा है। आप सबको पता है कि झारखंड, भारत देश का एक छोटा सा राज्य है। इतिहास से भरा यह राज्य - जहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, उससे पहले भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो का संघर्ष और आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का संघर्ष हमें देखने को मिलता है। इतिहास लिखना बहुत आसान है। इतिहास पढ़ना बहुत आसान है, पर इतिहास बनाना बहुत कठिन है। तो हमारा यह झारखंड का इतिहास भी गौरवपूर्ण इतिहास है। हमारे पूर्वज या हमारे, जो वर्षों पुरानी पीढ़ी रही है, शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए थे, लेकिन उनमें दूरदर्शिता थी। यह बहुत दूर की चीजों को जानते थे, समझते थे और उसी अनुरूप अपने जीवन शैली और कार्यशैली को अंजाम देते थे। आज शिक्षा का एक दायरा है। बहुआयामी शिक्षा आज के इस तकनीकी युग में बहुत आवश्यक है। मेरी यही सोच रही है कि जो हमारे पूर्वज रहे हैं उनके सपनों को पूरा करें। जो उनका संघर्ष रहा, जो उनके संघर्ष का कारण था, उन वजहों का कैसे हम समाधान करें, उसके साथ हम आगे बढ़ें। आखिर उन्होंने क्यों अपनी कुर्बानियां दी? क्यों उन्होंने अपने को बलिदान किया? वह इसलिए क्योंकि वो हमें सुरक्षित करना चाहते थे। हम अपने पैरों पर खड़ा हो, हम अपने को मजबूत कर पाएं, यही उनकी सोच रही होगी। आप सबको पता है झारखंड प्रदेश में शिक्षा को लेकर कितनी चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों के बीच में आप सबको यह भी पता होगा कि हम लोग लगातार शिक्षा के क्षेत्र में, कहा जाए कि आने वाली पीढ़ी को, कैसे सशक्त करें, कैसे उनको अपने पैरों पर खड़ा करें। वह सब इसके लिए नहीं कि सरकारी नौकरी चाहिए। हम उनको इस कदर तराशना चाहते हैं कि देश दुनिया का कोई भी कम्पटीटिव, सिचुएशन हो, वो उसका सामना कर पाए। जो आज का वक्त है, उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। आज हमने स्कूली स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस प्रारंभ किया है। आज हमारे बच्चों को जो हायर एजुकेशन - चाहे वो टेक्निकल हो, मेडिकल हो या प्रोफेशनल कोई कोर्सेस हो, उन सबके लिए, बड़े पैमाने पर हमने दरवाजे खोले हैं। आप सबको पता है कि हमारे घर-परिवारों में बेहतर शिक्षा के लिए जो संसाधन की आवश्यकता है, कितनी चुनौती भरा है। आज सभी प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए हमने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से ₹15 लाख तक की आर्थिक सहायता बैंकों के माध्यम से बिना किसी कोलेटरल के उनको बैंक सहायता करती है और वो भी बहुत कम रेट ऑफ इंटरेस्ट में। यह आर्थिक सहायता वह तब तक उन्हें नहीं देना है जब तक उनकी पढ़ाई पूरी ना हो जाए। वह कोर्स चार साल का हो, चाहे वो पांच साल का। पांच साल के बाद एक साल और उनको गैप मिलेगा। उसके बाद जब आपकी नौकरी लग जाएगी तब आप धीरे-धीरे बैंक को वापस कर सकते हैं। अब हमने यह व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है शिक्षा को लेकर। किसी भी परिवार में - चाहे वह लड़के हों , लड़कियां हों , उनके बीच में आर्थिक अड़चन कभी न आए। आज आप सब लोग को यहां भेजने का उद्देश्य, आर्थिक मदद का यह नहीं कि आपको आर्थिक सहायता के माध्यम से यहां तक भेजा जा रहा है। बल्कि आपकी जो क्षमता है , उस क्षमता को हम और ताकत देना चाहते हैं। आप उन ऊचाइयों तक जाएं जहां तक आप जा सके। यह ईंधन का काम कर रहा है। ईंधन पूरे मशीन का एक पार्ट है। यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि एक संसाधन के माध्यम से आप और कितनी चीजों को मजबूत कर सकते हैं। विशेषकर मैं लंदन में आज जो हम लोगों ने सुबह मुलाकात की सीमा मल्होत्रा जी से जो ब्रिटिश सरकार में मिनिस्टर भी हैं, और शेवनिंग भी देखती हैं। मैं उनका विशेष रूप से शुक्रिया अदा करूंगा कि उनके माध्यम से हम आज यहां जो इस मंच पर खड़े हैं, इनमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। उनके डेलिगेट्स भी यहां है, उनके माध्यम से जरूर यह संदेश जाए। यहां आज एक और नया रास्ता हम लोगों ने जिंदल समूह के साथ भी जोड़ने का प्रयास किया है। हमारे पास सब कुछ है। हमारे पास कोई ऐसी चीजें नहीं है जो हमें आगे बढ़ने से रोक सकता है। बशर्ते जो दरवाजे बंद हैं, वह पहले खुल नहीं पाए, नीतियां नहीं बन पाई। संसाधन के मामले में हम अपने देश में कई राज्यों से आगे हैं। बस हम कमजोर पड़ते हैं कहां? बौद्धिक रूप से। आज इसी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए हमारा पूरा प्रयास है। आप लोग का बहुत बहुत शुक्रिया। आप लोग को बहुत सारी शुभकामनाएं। यह साल हमारा सिल्वर जुबली भी है। 25 साल का हो गया हमारा झारखंड प्रदेश। 25 साल के इस युवा राज्य में पूरी ताकत है, पूरी क्षमता है। इस नौजवान राज्य की क्षमता को मैं एक पॉजिटिव डायरेक्शन में ले जाने का कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि अगर लक्ष्य ठीक से नहीं साधा गया तो पूरी मेहनत पानी में चला जाएगी। इसीलिए आप सब लोग आज यहाँ है, कल आपके जैसे और नौजवान यहाँ होंगे। आज आप सब लोगों को यहाँ देखकर मुझे जो आत्म संतुष्टि है, मैं उसको बयान नहीं कर सकता। मैं आज यहाँ हिंदी में भाषण दे रहा हूं, लेकिन आपको अंग्रेजी में भाषण देते हुए देख मुझे गौरव महसूस हो रहा है। आप हमारे प्रतिनिधि के रूप में यहां बातों को रख रहे हैं, और हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी इसी तरीके से आगे और तरक्की करें, यह हमारी शुभकामनाएं हैं। इस 25 साल के बाद हम अगले 25 साल के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए - लंबे और मजबूत रोडमैप के साथ आगे आयेंगे। यह पहला कदम है, एक ट्राइबल स्टेट से एक ट्राइबल रिप्रेजेंटेटिव, दावोस से लेकर लंदन तक पहुंचा है, तो निश्चित रूप से आगे भी जायेंगे और आत्म विश्वास के साथ जायेंगे। हम लोगों का राज्य इतना मिलनसार, शांत स्वभाव का है। जहां हमारे लोग झारखंड के बारे में यह कहते हैं कि बोलना ही संगीत है, चलना ही नृत्य है। हमारे यहां द्वेष की कोई जगह है। हमारे लिए सद्भाव, प्रेम और सबके साथ चलना यही हमारा स्वभाव है। इसी वजह से हम अपने पुराने विरासत को साथ संभालते हुए हम आगे बढ़े, यही हमारी शुभकामनाएं हैं। यह नया साल भी है। 2026 का पहला जनवरी का माह भी है। नए साल पर मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। धन्यवाद। जोहार。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 25, 2026 06:05:23
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। कक्षा 10 की छात्रा ने तीन युवकों पर अगवा करने, सामूहिक दुष्कर्म करने, और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती बयां की है। पीड़िता ने बताया कि जैसे ही वह घर से स्कूल के लिए निकलती थी, आरोपी आरिफ, रिहान, मंजीत अपने साथियों के साथ उसका पीछा करने लगता था। पीड़िता ने बताया कि उसका स्कूल घर से करीब चार किलोमीटर दूर है। दो साल पहले आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो एडिट कर बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी की धमकियों के चलते छात्रा डर के कारण दो साल तक परिजनों को कुछ नहीं बता सकी। पीड़िता ने कहा कि वह कई बार अपने परिवार को पूरी घटना बताना चाहती थी, लेकिन वीडियो वायरल होने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी के डर से चुप रही। आरोपी स्कूल जाने के समय अपने साथियों के साथ घर के पास खड़ा हो जाता था और पूरे रास्ते उसका पीछा करता था। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश। मामले में पुलिस ने वांछित दो आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल तेज कर दी है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 25, 2026 06:04:26
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र ढांड रोड पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु 8 लोग घायल प्रभात फेरी निकालते समय हुआ बड़ा हादसा सभी मृतक ओर घायलों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में किया गया रैफर। मृतक की पहचान 85 वर्षीय दर्शना देवी और 26 साल की प्रियंका निवासी ढांड के रूप में हुई। एक्सीडेंट में सोनिया (20), सुखविंदर कौर (35), व मोहनलाल (41) निवासी ढांड और सीना (27) निवासी संगतपुरा कैथल घायल हैं। कुरुक्षेत्र -कैथल के कस्बा ढांड रोड़ में एक ऑल्टो कार के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क पर जा रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती और एक महिला की मौत हो गई। हादसा सुबह हुआ, जब ढांड के रविदासिया समाज के लोग गुरु रविदास जयंती को उपलक्ष्य में कस्बे में प्रभात फेरी निकाल रहे थे。 जैसे ही वे कॉलोनी से निकलकर पूंडरी रोड पर पहुंचे तो पूंडरी की ओर से तेज गति से आई ऑल्टो कार उन्हें टक्कर मार दी। हालांकि प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों ने टॉर्च दिखाकर गाड़ी के ड्राइवर को रोकने का भी इशारा किया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर सीधा प्रभात फेरी निकाल रहे लोगों में घुस गया और उन्हें टक्कर मार दी। इससे महिला व युवती की मौत हो गई अन्य कई लोगों को भी इस दुर्घटना में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही ढांड थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवती और महिला को कुरुक्षेत्र के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने भी जांच के बाद दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। मृतक युवती व महिला की पहचान ढांड की ही रहने वाली 26 वर्षीय प्रियंका और 62 वर्षीय दर्शना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जो राजस्थान का रहने वाला है और उसका नाम मनीष है। फिलहाल वह कुरुक्षेत्र में रह रहा है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Jan 25, 2026 06:03:26
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:नशा तस्करों की चार करोड रुपए की प्रॉपर्टी जब्त मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना बुढ़ाना पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में दो सगे भाईयों के खिलाफ नशा तस्करी से अर्जित काली कमाई पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। आपको बता दे की पुलिस कार्रवाई की जद में आए दोनों सगे भाई लोकेंद्र और योगेंद्र लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे। पिछले दिनों मीरापुर पुलिस ने दोनों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आया कि दोनों ने नशा तस्करी से अवैध रूप से भारी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के दो मकान, प्लॉट और कृषि भूमि को जब्त किया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जब्ती की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने अपने एक प्लॉट का बैनामा एक बीजेपी नेता के नाम कर दिया था। हालांकि पुलिस ने गहन जांच के बाद उस प्लॉट को भी जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अवैध धंधों से अर्जित संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top