Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dewas455001

संजय नगर में हुए विवाद को लेकर दलित समाज के लोग पहुंचे SP कार्यालय, कार्रवाई की रखी मांग

Oct 24, 2024 00:38:11
Dewas, Madhya Pradesh

देवास के एसपी कार्यालय में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग जमा हुए। वे संजय नगर में हुए एक विवाद में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज थे और इसे लेकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा। समाज के एक युवक ने बताया कि संजय नगर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष की बात सुनकर कार्रवाई कर दी। उन्होंने मांग की कि सामने वाले पक्ष पर भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Dec 13, 2025 10:01:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर द्वार बनाया जा रहा है गौरवशाली इतिहास बताने के लिए अलग-अलग द्वारा बनाया जाएगा विक्रमादित्य के नाम पर नए द्वार का भूमि पूजन किया गया ऐसे महापुरुषों के नाम पर द्वारा बनाए जाएंगे सीहोर और भोपाल की बाउंड्री पर द्वार बनाया जा रहा है फिलहाल नाम फंदा है बदलकर नाम हरिहर किया जाएगा सुखद सहयोग है 2 साल पूरे हुए सरकार के और आज तीसरे साल का पहला दिन है एक और संकल्प पूरा हुआ पीएम का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है 2 साल में बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की लाल सलाम को आखरी सलाम किया विशेष सत्र पर कहा हमारे लिए अच्छी बात है 17 तारीख के दिन एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है पीएम का संकल्प है विकसित भारत का 25 साल तक मध्य प्रदेश कैसे आगे बढ़े विशेष सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा मध्य प्रदेश की सुखद तस्वीर बनाने के लिए विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। बाइट सीएम डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 13, 2025 10:01:08
Bhilwara, Rajasthan:भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पंचायत समिति से विधायक ने रथ यात्रा का शुभारंभ किया।जहाजपुर भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा रथ यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया गया।दो वर्ष की विकास यात्रा, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह रथ यात्रा जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचेगी। programme के दौरान क्षेत्रवासियों को सरकार की योजनाओं, नए विकास कार्यों और आने वाले समय की प्राथमिकताओं की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत समिति के सहयोग से यह रथ यात्रा जनसंपर्क और जनजागरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी। रथ यात्रा 1. दिनांक 13-12-2025 ग्राम पंचायतः कुराड़िया, गांगीथला, धुवाला, ऊंचा, कुचलवाड़ा कला, टीकड़ विवरणः कुराड़िया से रवाना होकर रात्रि विश्राम टीकड़ 2. दिनांक: 14-12-2025 ग्राम पंचायतः अमरवासी, गाडोली, लुहारी कलाँ, ईटून्दा, बिलेठा, सरसिया विवरणः टीकड़ से रवाना होकर रात्रि विश्राम सरसिया 3. दिनांकः 15-12-2025 पंचायतः पीपलूंद, रावतखेड़ा, गुड़ा, उलेला, आमल्दा, मनोहरपुरा, भगुनगर विवरणः सरसिया से रवाना होकर रात्रि विश्राम भगुनगर 4. दिनांकः 16-12-2025 ग्राम पंचायतः अमरगढ़, खुजूरी, किशनगढ़, खुजूरी, किशनगढ़, बाकरा, टीथोडा जागीर, बेई, भगुनगर से रवाना होकर रात्रि विश्राम बेई बेई 5. दिनांक: 17-124202खंचायतः शक्करगढ़, बरोदा, धोड़ बिहाड़ा, जामोली, भरणीकला, बागुदार, बेई से रवाना होकर रात्रि विश्राम बागुदार 6. दिनांकः 18-12-2025 ग्राम पंचायतः रोपा, फलसिया, पण्डेर, गंधेर, टीथोड़ा बावड़ी, बागुदार से रवाना होकर रात्रि विश्राम बावड़ी स्थल पर पहुंचेगी।वही रथ यात्रा के दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, पुलिस उपाध्यक्ष रेवडमल,जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार नायक, किशोर शर्मा,नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक, कैलाश टेपण सहित भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे。
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 10:00:59
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 10:00:59
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 09:55:34
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 09:52:26
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 13, 2025 09:52:08
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल टॉपलाइन ...संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीर पुर गांव के रहने वाले जिंदा शख्स तेजपाल को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है ...पीड़ित शख्स तेजपाल ने अपनी पत्नी पर 12 बीघा जमीन हड़पने के लालच में अपने प्रेमी की मदद से ब्लाक कर्मियों के साथ साठ गांठ कर मृतक घोषित करने का आरोप लगाया है । जीवित शख्स तेजपाल खुद को जीवित साबित करने के लिए हाथों में "मैं जिंदा हूं साहब" लिखा कागज हाथ में पकड़े सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है ...पीड़ित तेजपाल का आरोप है कि वह जिले के डीएम से लेकर एसपी तक सी गुहार लगा चुका है ...लेकिन उसे सरकारी दस्तावेजों में जीवित घोषित नहीं किया जा रहा । बाइट ..तेजपाल .पीड़ित
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 13, 2025 09:51:55
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में पहुंचे sपा नेता शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे एवं कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव का स्वागत किया इस मौके पर शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है इटावा शहर के आईटीआई चौराहे पर स्थित कॉपरेटिव बैंक के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में पहुंचे थे इस दौरान उनका स्वागत किया गया है शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर के द्वारा पंचायत चुनाव अकेले लड़ने पर कहा कि आप भी तो यही चाहते हो कि एनडीए में फूट पड़ जाए आप ऐसी न्यूज भेजो जो फूट पड़ जाए उनका दल है राष्ट्रीय अध्यक्ष वही है तो निर्णय वही लेंगे भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार बढ़ा है अब तक 10 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार बढ़ा है सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने की बात कही थी लेकिन भ्रष्टाचार ऊपर से बढ़ता है भाजपा जनता की सरकार नहीं है इस सरकार में लोकतंत्र नहीं है यह पूंजीपतियों की सरकार है और उन्हीं के इशारे पर चल रही है इटावा में खनन को लेकर कहा कि मैने भी देखा है खनन हो रहा हैं जब कोई किसान अपनी जमीन समतल कराता है तो उससे खनन विभाग और पुलिस रुपए ठगने का काम करती है आगे इस तरह का मामला आए तो इसको बता देना हम विधानसभा में उठा देंगे एसआईआर को लेकर कहा कि यह लोग घुसपैठियों के नाम पर अल्पसंख्या समाज के अलावा अन्य जातियों के लोग यहां बसे हुए है उनके आधार कार्ड वोटर कार्ड भी है लेकिन वह घुसपैठिए तो नहीं है यह वो लोग कह रहे है जो देश की लड़ाई के समय साथ नहीं थे जो आजादी के लड़ाई के समय साथ थे उन्हें घुसपैठिए बता रहे है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कहा कि भाजपा के लोग पीडीए से घबराई हुई है इसलिए इस तरह की बात कर रहे है कफ सीरप के मामले में कहा कि उसमें जांच कराकर उसमें सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए सरकार ने कहा थी ना खायेंगे और ना खाने देंगे उसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 13, 2025 09:51:31
Bhilwara, Rajasthan:किशनपुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव की हथाई पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया कि हमें नवसृजित पंचायत बलैव मैं शामिल नहीं किया जाए आसींद। विधानसभा क्षेत्र की परा पंचायत मुख्यालय के किशनपुरा राजस्व गांव के ग्रामीण जन सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं शनिवार को गांव की हथाई पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि किशनपुरा गांव को नवसृजित पंचायत बलेव में जोड़ा जा रहा है जो गांव के ग्रामीण जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि बलैव हमारे गांव से 12 किलोमीटर दूरी पर है पंचायत मुख्यालय जाने वाला रास्तা भी कच्चा रास्ता है रास्ते में जंगल है एवं जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है जिससे ग्रामीण महिला भैयभीत है। इस कारण हमें बदनोर पंचायत मुख्यालय से जोड़ा जाए बदनोर हमारे से 2 किलोमीटर दूर ही है गांव में 850 की आबादी है एवं इसके चार गांव मझरे है जिसमें कुमलाई, खाखरिया खैड़ा, राति डांग, कतारिया का बाड़िया गांव है। गाँव की बैवा महिला समदा रैबारी ने बताया कि इस गांव को बदनोर पंचायत मुख्यालय मैं ही रखा जाए या फिर हमें परा पंचायत मुख्यालय में रखा जाए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में पंचायत राज मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक जबर सिंह सांखला, ब्यावर जिला कलेक्टर, बदनोर एसडीएम नीतू करोल को भी इस आशय का ज्ञापन दिया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है ग्रामीण जन भागूराम गुर्जर ने भी बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी पंचायत राज चुनाव में पूरा गांव वोटो का बहिष्कार करेंगे किशनपुरा गांव को बदनोर पंचायत मुख्यालय में ही रखा जाए या फिर हमारे लिए परा पंचायत मुख्यालय ठीक है, विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो ग्रामीण जन मौजूद थे और एक ही आवाज थी कि हमें नवसृज्जित पंचायत बलैव में शामिल नहीं किया जाए।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 13, 2025 09:50:20
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। शनिवार सुबह मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई। उधर वन विभाग आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top