पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने आज शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड, स्टेशन रोड और सयाजी द्वार पर लगे कैमरों की स्थिति के बारे में यातायात पुलिस से जानकारी ली। बस स्टैंड पर भी चेकिंग की और शहर के अलग-अलग चेकिंग प्वाइंटों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पैदल निरीक्षण किया गया है। उन्होंने यातायात पुलिस से चर्चा कर समस्याओं को ठीक करने की योजना बनाई है।

Dewas: पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का निरीक्षण, यातायात सुधार पर दिया जोर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जुन्नारदेव नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी स्थित सब्जी मंडी में रोजाना ट्रैफिक जाम और इमरजेंसी स्थिति में परेशानी की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष और वार्ड पार्षद अरुण जायसवाल ने नगर पालिका परिषद पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की परिषद कुंभकर्णी नींद में सोई है और नहीं चाहती कि वहां दुकानें बनें जबकि इससे नगरपालिका का राजस्व बढ़ सकता है। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को काम के लिए नोटिस देने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किया गया इसलिए काम निरस्त किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य को दोबारा शुरू करने में देर नहीं की जाएगी।
छतरपुर जिले के भगवाँ थाना क्षेत्र के फुटवारी गांव के पास बड़ामलहरा-घुवारा मार्ग पर DJ वाहन और बग्गी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बग्गी पलट गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन नाबालिगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बग्गी का घोड़ा भी घायल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीजे वाहन को अपनी सुरक्षा में रखवा दिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ध्यान "विकसित छत्तीसगढ़" की दिशा में ठोस कदम उठाने पर है। CM साय ने कहा कि सरकार पूरे राज्य, खासकर बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सुरक्षा दोनों पर जोर दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वे बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश के अवसरों और उद्योगों को बढ़ावा देने के उपायों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
झांसी मंडल के बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में "रेल नीर" की जगह बाहरी कंपनियों का पानी बेचा जा रहा है। यह पानी बुंदेली जल जैसे नामों से बेचा जा रहा है। यात्रियों को रेलवे की अधिकृत बोतल नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह काम रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
खंडवा रेलवे स्टेशन पर लव जिहाद की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई ट्रेनों को रोककर प्रेमी जोड़ों की तलाश की। हालांकि, वे कोई सफलता नहीं पा सके और प्रेमी जोड़े का पता नहीं चल सका। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा।