एबी रोड पर स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासी पहुंचे सांसद कार्यालय, दिया ज्ञापन. संसद महेंद्र सोलंकी ने कलेक्टर को फोन पर कहा की शराब की दुकान नहीं हटी तो में रोड पर आकर विरोध करूंगा, जनता के साथ देवास के एबी रोड पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खोली गई है. जिसका विरोध वहां के रहवासी कर रहे हैं, रहवासीयों का कहना है कि वहां पर भैरू महाराज का काफी प्राचीन मंदिर है और हम वहां पर पूजा अर्चना करते हैं उसके पास दुकान खोल दी गई है. हमारी मांग है कि उसे और कहीं शिफ्ट किया जाए।

Dewas - सांसद ने शराब दुकान हटाने का दिया आश्वासन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भोपाल, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर कैबिनेट भोज की तस्वीरें साझा कीं और भोजन की थालियों पर तंज कसा। पटवारी ने लिखा: “कटोरी पर कटोरी, कटोरी पर कटोरी, इससे पता चलता है सरकार का हाजमा कितना अच्छा है और सरकार कितना खा रही है. पटवारी ने आरोप लगाया कि इंदौर में दो दिन तक कैबिनेट बैठकों में केवल व्यंजन और मीडिया की चकाचौंध रही, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हुई।
बंडा तहसील के ग्राम गोरा खुर्द में हुई तेज बारिश से एक कच्चे घर का छप्पर उड़ गया। वहीं घर के अंदर छप्पर पकड़े दो बच्चे भी उड़ गए. मंगलवार को ग्राम गोरा खुर्द में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई थी। तेज हवा के कारण अमोल नागवंशी के कच्चे घर का छप्पर भी उड़ गया। इसके साथ ही हवा में उसके दो बच्चे भी हवा में उड़ कर बाहर गिरते दिखाई दे रहे है। घर पूरी तरह तहस नहस हो गया। वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र चन्द्रवीर सिंह निवासी ग्राम सठिया थाना सासनी बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सासनी पुलिस ने 1 अभियुक्त को 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब के सहित किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम डालचंद पुत्र प्रताप सिंह निवासी मढैया नगला जहरू थाना सासनी बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
नागपाल इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई कक्षा 10 वी 12 के बेहतरीन परीक्षा परिणामों पर बीकानेर लॉज में सम्मान समारोह आयोजित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच टॉपर्स को पुरस्कार व छात्रवृत्तियां देकर सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन अंशु नागपाल, मेंटर देवेंद्र नागपाल व डायरेक्टर समीर नागपाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।