थाना लॉच क्षेत्र के ग्राम तिघरू में 28 मई की दोपहर को आगजनी की घटना में एक पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की जान चली गई। घटना में एक बच्चा भी आग से झुलस गया जिसका इलाज दतिया अस्पताल में चल रहा है। इस घटना पर संवधडा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और सरकारी सहायता प्रदान की। आगजनी से हुए नुकसान के लिए सरकार ने 1 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा तीनों मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपये और घायल बच्चे के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लुधियाना में शादी की रिसेप्शनपार्टी में चोरी 3 महिलाओं के पर्स ले उड़ा शातिर
लुधियाना शहर के फिरोजपुर रोड स्थित होटल ली-बैरन में शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो महिलाओं के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बीआरएस नगर निवासी नरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी करीब एक माह पहले साइप्रस निवासी कुलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन शनिवार रात पीएयू गेट नंबर-2 के सामने होटल ली-बैरन में किया गया था। इसी दौरान उनकी पत्नी और भाभी चंचल और नेहा के पर्स एक अज्ञात युवक ने चोरी कर लिए। पर्स में नकदी और गहने रखे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग का कोट-पैंट पहने युवक पहले होटल के अंदर काफी देर तक घूमता रहा और फिर मौका देखकर दोनों पर्स कोट के नीचे छिपाकर ले गया। परिजनों ने पार्टी में ही काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस को सूचना दी गई।
*मध्यप्रदेश में बना कुत्ते का आधार कार्ड*
- एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल में एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है...
- बताया जा रहा है कि यह कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश पिन कोड 475110 है...
- आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है...
- आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है...
- अजब एमपी में गजब कारनामा कुत्ते का आधार वायरल...
बयाना(भरतपुर)
बयाना में मूसलाधार बरसात के बाद बांध और एनीकट हुए लबालब,
तेज बरसात के बाद कैर एनीकट टूटने से कलसाड़ा बल्लभगढ़ मार्ग हुआ बंद,
वहीं एनीकट के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार युवक,
गनीमत रही की मौके पर मौजूद युवाओं की मुस्तैदी से बच गई दोनों बाइक सवार युवकों की जान,
घटना के चलते तेज बहाव में दो बाइक पानी में बह गई,
हादसे कि सूचना मिलते ही बयाना की कलसाड़ा एवं भुसावर थाना क्षेत्र की बल्लभगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से यातायात किया बंद,
बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत कैर में स्थित एनीकट के टूटने का है मामला।
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा
दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी
पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर
जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू
रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को
पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु
माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में
ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में
दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे
पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग
पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक
पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
जयपुर
बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त
कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति
विपक्ष की ओ से उठाए जाने वाले मुद्दों का दिया जाएगा जवाब
सदन शांतिपूर्ण चले इसके किए जाएंगे विशेष प्रयास
सदन के नियम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रखेंगे बात
एंकर- आगर मालवा ज़िले के सुसनेर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की और मंदिर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया।
वीओ- जानकारी के अनुसार, यह घटना सुसनेर के समीप खेड़ा की है। देर शाम जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है और मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वीओ- घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन और समिति के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही थाने पर शिकायती आवेदन भी सौंपा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - प्रदीप राठौर, शिकायतकर्ता
इंटरव्यू…..
पंजाब सरकार के वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर वरिंदर गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार CISF की तैनाती नहीं होने देगी इसको लेकर विधानसभा की ओर से भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है । उन्होंने बताया कि फ़िलहाल जो जानकारी मिली हैं उसके तहत हिमाचल के एरिया में CISF तैनाती की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तैनाती का विरोध किया गया है ।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन सुनील जाखड़ प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात करें और पूरे पंजाब की हालत के बारे में उन्हें अवगत कराएं और पंजाब के लिए स्पेशल पैकेज लाये ।
-उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा डिजास्टर मैनेजमेंट फंड की बात करते हैं कि सरकार के पास करोड़ों का फंड पड़ा है मगर केंद्र सरकार ने ऐसे नियम बनाए हैं ऐसी शर्तें लगायी है कि पंजाब सरकार इस फंड को केंद्र की अनुमति के बिना कहे ही ख़ास नहीं कर सकती।
-उन्होंने कहा कि माधोपुर डैम को लेकर कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । यह बहुत दुखदायी घटना है । हमारा एक इंजिनियर भी शहीद हुआ है।
-उन्होंने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की और से पंजाब सरकार की मदद के लिये पत्र लिखा है लेकिन साथ हैं दूसरा पत्र लिखा हैं की हरियाणा मे पानी काम छोड़े ।
-उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बारिश हो रही है ये एक क़ुदरती आफ़त हैं ये सिर्फ़ डैमो का पानी नहीं है उन्होंने कहा कि बहुत सी पहाड़ी नदियां भी दरियाओं का रूप धारण कर चुकी है ।
-
धौलपुर
दलित दम्पति से मारपीट के मामले में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया
29 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र के ग्राम मढाबुजुर्ग में मुन्नालाल धोबी और उनकी पत्नी आशा खेत की जुताई कर रहे थे, खेत के विवाद को लेकर गाँव के रामअवतार ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने दर्ज fir में बताया कि घटना में केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी भी दी। यह सब कुछ एक वीडियो में कैद हो गया और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी रामअवतार को पकड़ लिया। 30 अगस्त को पीड़ित दम्पति ने थाना दिहौली में लिखित तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कई धाराएँ शामिल हैं, जैसे कि एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ
इस मामले की जांच मनियां सीओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Byte- राजेश कुमार शर्मा, सीओ मनियां
हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत,थाने में हाईलेवल मीटिंग जारी,पुलिस पर लगा रहे हत्या का आरोप,थाने का किया घेराव
हरदोई में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।पुलिस युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद पुलिस मृतक युवक के शव को लेकर चली गई।पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले की खबर से हड़कंप मच गया आनन फानन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां थाने के अंदर परिजनों से बात करने में जुटे हैं।अभी तक इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है और ना ही कोई आधिकारिक बयान देने को तैयार है।वहीं पर परिजनो ने थाने का घेराव किया है और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली कैंपस में लड़की भगाने के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।बताया गया कि शिकायत कर्ता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत अहमदनगर के रहने वाले रवि राजपूत के खिलाफ दर्ज कराई थी।इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था आज अचानक पुलिस कस्टडी में 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद आनन फानन स्थानीय पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।इस बारे में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विक्रम ने बताया कि पुलिस रवि नाम के एक 22 वर्षीय युवक को लेकर के आई थी जिसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद पुलिस उसके शव को लेकर चली गई। पुलिस कस्टडी में थाने में मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन आनन एसपी, एडिशनल एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी थाने पर पहुंचे जहां परिजनों से वार्ता की जा रही है। युवक की मौत किन हालात में और कैसे हुई इसको लेकर अभी पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है और ना ही पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।
बाइट -- डॉ विक्रम ई एम ओ सीएचसी शाहाबाद हरदोई
इसको लेकर मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और थाने का घेराव किया है।परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि 5 दिन पहले उनके लड़के को पुलिस ने पकड़ा था और 5 दिन से थाने में रखे हुए थे उसको जेल नहीं भेजा गया और उसकी हत्या कर दी गई।फिलहाल परिजन आक्रोशित हैं और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट -- मृतक के चाचा