Back
Vikas Kumar
Datia475661blurImage

दतिया में हुई बाइक दुर्घटना में दो भाई गंभीर रूप से घायल

Vikas KumarVikas KumarJun 21, 2024 04:30:53
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के ग्राम कुम्हेडी के पास एक बाइक पेड़ से करीब 11:30 बजे  टकरा गई थी। वहीं हादसे में बाइक सवार 2 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के अनुसार दोनों महुवा गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने गांव बड़ोंनकला लौट रहे थे। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

0
Report
Datia475661blurImage

दतिया में कांग्रेस की आमसभा में उठाए गए बिजली,पानी और कानून व्यवस्था पर सवाल

Vikas KumarVikas KumarJun 20, 2024 14:25:55
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के किला चौक पर बुधवार को जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा में विधायक राजेंद्र भारती सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। सूचना के अनुसार नेताओं ने जिले में बिजली, पानी और कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। साथ ही दतिया विधायक राजेन्द भारती ने भाजपा सरकार पर भ्रष्ट नीतियों और कुप्रशासन का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वही कांग्रेस ने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की

0
Report
Datia475661blurImage

ग्राम महुवा में नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जान लेने का किया प्रयास

Vikas KumarVikas KumarJun 19, 2024 05:04:09
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुवा में एक नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जान लेने का प्रयास किया। जिसे नाबालिग लड़की की हालत गंभीर होने पर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की शव का सोमवार दोपहर जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में कांग्रेस विधायक ने ईदगाह मस्जिद में मुस्लिम समुदाय को दी ईद मुबारकबाद

Vikas KumarVikas KumarJun 17, 2024 12:21:11
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती और कांग्रेस नेता अवधेश नायक सोमवार को सुबह 8 बजे ईदगाह मुहल्ला मस्जिद में पहुंचे। वहां दतिया नगर के मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा कर रहे थे। राजेंद्र भारती और अवधेश नायक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

0
Report
Datia475661blurImage

सांसद पहुंची अस्पताल दतिया, मैथाना पाली में ट्रैक्टर हादसे में हुए घायलों से की मुलाकात

Vikas KumarVikas KumarJun 16, 2024 12:16:10
Datia, Madhya Pradesh:
भिंड दतिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद संध्या राय दतिया प्रथम आगमन के दौरान शनिवार शाम जिला अस्पताल दतिया पहुंच कर मैंथाना पाली में हुए ट्रैक्टर हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात की एवं जिला अस्पताल में मिल रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। घायलों की आपबीती सुनने के बाद भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने जिला अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधन के अधिकारियों को उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
1
Report
Datia475661blurImage

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर मैथाना पाली के पास पलटी

Vikas KumarVikas KumarJun 14, 2024 13:16:21
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के मैथाना पाली के पास ग्राम विसवार से रतनगढ़ मंदिर जवारी लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक पलट गई। घटना की खबर मिलते ही दतिया SP वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया। जहां 3 बच्चियों एवं 2 महिलाओं की मौत हो गई। 17 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं 3 घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया, हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासन के आल्हा अधिकारियों द्वारा तत्काल ही घायलों को उचित उपचार की व्यवस्था करवाई गई।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया जिला अस्पताल के पार्किंग विवाद में मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल

Vikas KumarVikas KumarJun 05, 2024 06:37:41
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर गाड़ी पार्किंग टिकट काटने वाले युवक और एक मरीज के अटेंडर के बीच पार्किंग टिकट को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट होने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय युवक निवासी ग्राम रेड़ा अपनी मां के लिए खाना लेकर अपने भाई के साथ जिला अस्पताल आया था। अस्पताल चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों के झगड़े को शांत कराया और मामले को थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया जिले में रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

Vikas KumarVikas KumarJun 02, 2024 10:38:39
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के उन्नू की टोरिया के पास रेलवे खम्मा के किनारे आम रास्ते में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बड़ौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के 22 वर्षीय युवक सहदौरा निवासी शनिवार शाम से गायब था। उसके परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे और रविवार सुबह उसका शव रेलवे खम्मा के पास संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Datia475661blurImage

चंबल संभाग आईजी ने थाना कोतवाली का किया औचिक निरीक्षण

Vikas KumarVikas KumarJun 02, 2024 10:20:53
Datia, Madhya Pradesh:

शासन की मंशा अनुरूप और पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार शनिवार शाम 8 बजे पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग, सुशांत कुमार सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों के रखरखाव, जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, और मालखाना आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

1
Report
Datia475661blurImage

तिघरू में आगजनी से पति-पत्नी और बच्ची की गई जान, विधायक ने परिजनों को आर्थिक मदद दिलवाई

Vikas KumarVikas KumarJun 02, 2024 09:56:24
Datia, Madhya Pradesh:

थाना लॉच क्षेत्र के ग्राम तिघरू में 28 मई की दोपहर को आगजनी की घटना में एक पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की जान चली गई। घटना में एक बच्चा भी आग से झुलस गया जिसका इलाज दतिया अस्पताल में चल रहा है। इस घटना पर संवधडा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और सरकारी सहायता प्रदान की। आगजनी से हुए नुकसान के लिए सरकार ने 1 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा तीनों मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपये और घायल बच्चे के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में अवैध हथियार के साथ युवक ने बनाई रील, जांच में जुटी पुलिस

Vikas KumarVikas KumarJun 02, 2024 05:13:34
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया में एक युवक द्वारा अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का वीडियो वायरल हुआ। जिस मामले के चलते पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि दतिया में युवाओं द्वारा अवैध हथियारों के साथ रील बनाना एक चलन बन गया है। पुलिस ने पहले भी इस तरह के मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन अभी तक इसका असर नहीं दिख रहा है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया नगर पुलिस ने एंबुलेंस संचालक के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Vikas KumarVikas KumarJun 01, 2024 18:23:25
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर के कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीते 30 मई 2024 को प्राइवेट एंबुलेंस संचालक जिला अस्पताल के सामने कृष्णा मेडिकल में बैठा था। एम्बुलेंस के नंबर लगाने के विवाद को लेकर कुछ लोग गाड़ी से वहां आए और एंबुलेंस संचालक के साथ मारपीट एवं अपहरण कर देव ढाबा में घायल अवस्था में छोड़ दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर, नगर में पैदल जलूस भी निकाला।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया के गंगा विहार कॉलोनी में युवक ने अज्ञात कारणों से ली अपनी जान

Vikas KumarVikas KumarMay 31, 2024 09:43:04
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में गुरुवार की रात एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर में अपनी जान ले ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

2
Report
Datia475661blurImage

यातायात प्रभारी ने जाम कम कराने का किया प्रयास, फल व सब्जी वालों से की बातचीत

Vikas KumarVikas KumarMay 31, 2024 09:37:54
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने गुरुवार शाम राजघाट चौराहे पर फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से ठेले लगाकर अतिक्रमण ना करने को कहा। साथ ही ऑटो चालकों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर एकत्रित कर बाहर से आ रही पैसेंजरों के साथ नम्रता पूर्वक व्यहार करने को समझाया। यातायात प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सड़क पर ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति हो जाति है। फल सब्जी के दुकानदारों के द्वारा सड़को पर ठेले लगाकर अतिक्रमण करने से भी यातायात जाम होता था।

1
Report
Datia475661blurImage

सीता सागर तालाब पर लगे सरकारी शिलापट पर निजी होटल संचालक ने लगाया अपना विज्ञापन, वीडियो वायरल

Vikas KumarVikas KumarMay 31, 2024 09:35:18
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के सीता सागर तालाब पर लगे सरकारी शिलापट पर गीता रॉयल होटल का विज्ञापन लगा हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा सीता सागर तालाब की सफाई एवं सौन्दर्यकरण के लिए के लिए 13 करोड़ से अधिका शिलान्यास किया गया था। आचार सहिंता लागू हो गया इसलिए उस शिलापट की चूने से पुताई करा कर उसे ढक दिया था। लेकिन निजी होटल संचालक ने इस शिलापट पर अपने होटल का विज्ञापन लगा दिया। जिस पर अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया की बुंदेला कॉलोनी में खुली बावड़ी दे रही हादसों को आमंत्रण, लोगों ने बंद कराने की मांग

Vikas KumarVikas KumarMay 31, 2024 05:14:24
Datia, Madhya Pradesh:

खुले कुओं के कारण प्रदेश में कई हादसे हो रहे है। जिसको रोकने के लिए प्रशासन ने कलेक्टर को सभी जगहों पर खुले कुएं बावड़ी को तत्काल बंद करने के आदेश दिए है। लेकिन अभी भी बुंदेला कॉलोनी में एक प्राचीन बावड़ी खुली हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बावड़ी के खुले होने से कई बार उसमे जानवर गिर चुके है। उनका कहना है कि कई बार आवेदन करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। 

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में एंबुलेंस संचालक को अपहरण कर बुरी तरह पीटा

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 17:45:24
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के जिला अस्पताल के बाहर प्राइवेट एंबुलेंस संचालक एक युवक  के साथ मारपीट की घटना हुई। पीड़ित ने बताया कि एक अन्य एंबुलेंस संचालक के साथ विवाद हुआ था। जिसके चलते उसके सहयोगियों ने युवक को जिला अस्पताल से अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की। और उसे लहूलुहान अवस्था में देव ढाबे पर छोड़ दिया। बता दें कि पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्ष का किया निरीक्षण

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 12:33:21
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन ने बुधवार सुबह 11 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में विधानसभावार मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने CCTV, साफ-सफाई, कूलर, और कनात जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतगणना का काम सावधानी से किया जाए और सभी व्यवस्थाएं 4 तारीख से पहले पूरी हो जाएं। उन्होंने पेयजल और पंखे कूलर की व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। 

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया के कांग्रेस विधायक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 12:30:18
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने जिला अध्यक्ष रामकुमार किंकर और कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। पेयजल समस्या को लेकर विधायक ने अस्पताल के अधिकारियों पर नाराजगी जताई और जल्दी ही पेयजल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया कृषि मंडी में व्यापारी संघ ने कर्मचारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 12:27:18
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर के कृषि गल्ला मंडी में व्यापारी संघ ने गुरुवार दोपहर 2 बजे कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन सौंपा। व्यापारी संघ ने मंडी में पदस्थ कर्मचारी सतीश कटारे पर व्यापारी सिल्ल्न साहू से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा मंडी परिसर में व्यापारियों के लिए पानी और बिजली की समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई है।

1
Report
Datia475661blurImage

कलेक्टर व SP ने मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में दी जानकारी

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 07:42:49
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया कलेकटर संदीप कुमार व SP वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में बनाए गए मतगणना केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में मीडिया से न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बैठक की। जहां कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केंद्र पर कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा जांच के प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी केंद्र के अंदर माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, नशीले पदार्थ, पानी की बोतल एवं किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र नहीं ले जा सकेगा।

1
Report
Datia475661blurImage

तिगरु में आगजनी की घटना में बेटी सहित दम्पति की जान

Vikas KumarVikas KumarMay 30, 2024 07:11:29
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया जिले के ग्राम तिगरु में आगजनी की घटना में आग से झुलसी मां बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल दतिया में भर्ती कराया गया था। जहां मां बेटी की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने सुबह जिला अस्पताल दतिया में मां बेटी के शवों का पोस्टमार्टम कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें कि बीते मंगलवार ग्राम तिगरु में कचरे के देर में लगी आग से अचानक कच्चे मकान में आग फैल गई थी, जिससे मकान के अंदर एक ही परिवार के चार लोग आग से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया में गर्मी की चपेट में विद्युत डीपी में आग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Vikas KumarVikas KumarMay 29, 2024 06:54:14
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर में भीषण गर्मी के कारण विद्युत डीपी में एक घटना सामने आई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रामनगर कॉलोनी में सड़क किनारे लगी विद्युत डी पी में आग दिख रही है। वीडियो में स्थानीय लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का जिक्र कर रहे हैं। हालांकि विद्युत टीवी में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें लोग इस हादसे की जानकारी देते हुए बता रहे हैं कि यह घटना विद्युत विभाग की कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया के गांव तिगरु में आग लगने से युवक की गई जान, पत्नी और दो बच्चे घायल

Vikas KumarVikas KumarMay 29, 2024 06:16:25
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया के गांव तिगरु में मंगलवार दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार दतिया जिला अस्पताल में जारी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गांव वालों के अनुसार घर के पास कचरे का ढेर था जिसमें हाई टेंशन लाइन  निकली हुई थी। जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और ढेर में आग लग गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

1
Report
Datia475661blurImage

तार में शॉर्ट सर्किट होने से दो कच्चे मकान में लगी भीषण आग

Vikas KumarVikas KumarMay 27, 2024 17:58:09
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया नगर के चिरुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरायटा में सोमवार दोपहर 12:00 बजे विद्युत लाइन के तार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दो कच्चे मकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई और दोनों कच्चे मकान जलकर खाक हो गए। हालांकि ग्राम वासियों ने एकजुट होकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग से दोनों कच्चे मकानों में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पास में बंधी एक गाय व बकरी भी आग में झुलस गई।

1
Report
Datia475661blurImage

दतिया से हज जाने वाले हाजियों के लिए आयोजित हुआ ट्रेनिंग कैंप

Vikas KumarVikas KumarMay 27, 2024 17:39:41
Datia, Madhya Pradesh:

दतिया से जाने वाले 7 हाजियों को हज के उसूलों और सऊदी अरब के नियमों की ट्रेनिंग दी गई। बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी और जिला हज कमेटी दतिया की ओर से आयोजित ट्रेनिंग कैंप में ग्वालियर से आए ट्रेनर हाजी शाकिर अली और दतिया के हाजी अनीस किलेदार, हाजी युसुफ फौजी ने हाजियों को हज की विधियों और सऊदी नियमों की जानकारी दी। साथ ही शहर काजी मुफ्ती अख्तर साहब ने हज के फजाइल और दुआ के साथ कैंप का समापन किया। सूत्रों के मुताबिक समुदाय के लोगों ने हाजियों को मुबारकबाद दी।

1
Report