Back
दमोह के पैर धुलवाने विवाद में कांग्रेस विधायक के भड़काऊ बयान खींचा तनाव
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 03:03:42
Damoh, Madhya Pradesh
कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल अपनी ही जाति के युवक से मेला खाने के लिए कहा, पत्रकारों से पूछी जाति..
एंकर/ एमपी में दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलवाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, सियासतदार सियासी दाव खेल रहे हैं तो इस सियासत में नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे है। कांग्रेस के एक विधायक के बिगड़े बोल वाला वीडियो सामने आया है जिसके बाद मामला अब और बढ़ गया है। देखिए ये खास रिपोर्ट..
वी ओ/ दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलाई कांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी है, संविधान और कानून से चलने वाले इस देश में तालिबानी सजा देने वाले इस कांड ने फिर कई सवाल खड़े किए तो सूबे में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है तो प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले का संज्ञान लेकर एक जांच समिति बनाई है। इस समिति में दो पूर्व विधायक फूल सिंह बररईया विनय सक्सेना और सतना जिले के मौजूदा कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सदस्य बनाया है। ये समिति उस गांव में पहुंची जहां ये पूरा कांड हुआ। कमेटी ने पीड़ित माने जा रहे कुशवाहा समाज के लोगों से सामूहिक भेंट की लेकिन इस भेंट के दौरान अपनी ही जाति के लोगों के साथ कांग्रेस विधायक के बोल इस कदर बिगड़े कि जिसे सांत्वना देने विधायक पहुंचे थे उस वर्ग के साथ उतना ही हुआ जितना इस वर्ग के युवक से पैर धुलवाने का मामला हुआ। इस घटना का वीडियो अब अलग सुर्खियों है जिसमें कांग्रेस विधायक कुशवाहा समाज के एक युवक से गू यानी मेला खाने तक का कह रहे है। दरअसल कांग्रेस की ये टीम कुशवाहा समाज के लोगों से बात कर रही थी और इसकी अगुवाई इसी समाज से आने वाले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कर रहे थे, बातचीत के दौरान कुशवाहा समाज के एक युवक से उनकी बात चल रही थी और युवक चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि पैर धुलाई कांड में जिन लोगों के नाम उछाले जा रहे हैं वो इसमें शामिल नहीं है और जबरन मामले को तूल दिया गया, युवक ने साफ कहा कि वो सच सच ही बोलेगा, ये सुनकर कांग्रेस विधायक कुश_CALLBACK मौके पर पहुंचते थे और युवा की बात सुनते थे, यह वीडियो भी अलग सुर्खियों में है।
bhate/ कांग्रेस विधायक के भड़कने के वीडियो..
वी ओ/ कांग्रेस विधायक के बोल यहीं भर नहीं बिगड़े बल्कि जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में भी विधायक भड़के भड़के नजर आए और पत्रकारों से उनकी जाती पूछते रहे। जब पत्रकारों ने सवाल किया कि AI के जरिए फोटो बनाने वाले ने जूतों की माला वाली फोटो पोस्ट की जिससे विवाद शुरू हुआ तो क्या उस युवक की गलती नहीं है? सवाल सुनकर विधायक कुशवाहा भड़क गए और पत्रकार से उसकी जाति पूछने लगे। हालांकि विधायक के भड़कने के बाद पत्रकारों ने भी उनसे कई तीखे सवाल किए。
... विधायक के भड़कने के वीडियो..
वी ओ/ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दमोह पहुंची कांग्रेस की इस टीम का रवैया साफ कर रहा है कि कांग्रेस सिर्फ सियासी दाव चलने के लिए यहां आई और मन की बात न होने पर पहले पीड़ित पक्ष के युवक पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया और फिर पत्रकारों के साथ गलत बात की। इन दोनों ही बातों के सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में भी कांग्रेस के विधायक के प्रति रोष फैल गया। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की माने तो कांग्रेस नेता ने जो कहा और किया वो ठीक नहीं है और इस से पार्टी की छवि खराब होती हे。
bाइट/ मनीष नगाइच ( सदस्य ब्राह्मण समाज दमोह)
वी ओ/ पैर धुलाई कांड को लेकर जहां पीड़ित कुशवाहा समाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के साथ अन्य पर मामला दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ब्राह्मण युवक की जूतों की माला पहने फोटो को वायरल करने वाले पुरूषोतम कुशवाहा के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई जिसे लेकर पीड़ित परिवार लगातार पुलिस के पास जा रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं हुईं। इस बात को लेकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज ने एसपी को ज्ञापन भी दिया है, ब्राह्मण समाज की माने तो पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही हे और ये न्याय व्यवस्था के खिलाफ है。
bait/ मुकेश पांडे ( सदस्य ब्राह्मण समाज दमोह)
वी ओ/ इस मामले में कांग्रेस भले ही मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश में जुटी हो लेकिन उनके नेताओं की हरकते कहीं न कहीं नुकसान ज़रूर कर रही है। प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त कमेटी पीड़ित कहे जा रहे कुशवाहा समाज को न्याय दिलाने की बात कह रही है लेकिन इसी कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रदेश प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश नायक का कुछ अलग ही बयान है। नायक के मुताबिक पैर धुलवाने वाले अनुज पांडे के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन विवाद की जड़ AI फोटो को पोस्ट करने वाले पुरुषोत्तम कुशवाहा के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग नायक कर रहे है। मुकेश नायक ने इसे एक बड़ा षड्यंत्र करार दिया है और कहा है कि दो लोगों की लड़ाई में समाजों को घसीटा जा रहा है और समाज के तानाबाना को तोड़ने का काम हो रहा हे。
bाइट/ 1 मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री , अध्य्क्ष मीडिया सेल कांग्रेस एमपी)
वी ओ/ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने दमोह के इस पूरे घटनाक्रम पर सत्ताधारी भाजपा का षड्यंत्र करार दिया है, उनका आरोप हे कि दमोह में पैर धुलाई कांड और ग्वालियर में एडवोकेट अनिल मिश्रा का बाबा साहब पर दिया आपत्तिजनक बयान भाजपा की साजिश है और इन मुद्दों को लेकर भाजपा लाभ लेना चाहती है。
bाइट/ 2 मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री अध्यक्ष कांग्रेस मीडिया सेल एमपी)
वी ओ/ दमोह के इस बड़े मामले को एमपी हाई कोर्ट से खुद संज्ञान में लिया है इसे बड़ा मामला मानते हुए जिला और पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश के साथ इस कांड में शामिल लोगों पर NS A के تحت कार्यवाही करने के लिए भी आदेशित किया है। 15 तारीख को हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दमोह के एसपी से जानकारी मांगी और फटकार लगाई है और आज यानी 16 अक्टूबर तक NS A की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। किसी मामले में हाई कोर्ट का खुद संज्ञान लेना बड़ी बात है और ये बात कहीं न कहीं पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रही है। वहीं कांग्रेस के आरोपों और टिप्पणी पर भाजपा का बयान भी सामने आया है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री और भाजपा नेता लखन पटेल ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारा है और कहा है कि कांग्रेस को हर बात पर राजनीति नहीं करना चाहिए, चूंकि अब मामला हाई कोर्ट ने अपने संज्ञान में लिया है लिहाजा अब किसी को भी इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए。
bाइट/ लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री भाजपा नेता एमपी)
वी ओ/ बहरहाल इस मामले के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है दो जातियों के बीच टकराहट बड़ रही है और कोर्ट का रुख भी सख़्त है ऐसे में आगे क्या हालत बनते है देखना होगा。
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSParmeshwar Singh
FollowOct 16, 2025 06:36:430
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 16, 2025 06:36:210
Report
Shri Ramdasji Aathavle central minister social justice in opening ceremony of free Ambulance Service
0
Report
VCVikash Choudhary
FollowOct 16, 2025 06:35:58Noida, Uttar Pradesh:UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे पटना एयरपोर्ट
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowOct 16, 2025 06:35:120
Report
VAVijay Ahuja
FollowOct 16, 2025 06:34:570
Report
VAVijay Ahuja
FollowOct 16, 2025 06:34:470
Report
VSVISHAL SINGH
FollowOct 16, 2025 06:34:280
Report
SPSanjay Prakash
FollowOct 16, 2025 06:34:140
Report
RKRakesh Kumar
FollowOct 16, 2025 06:33:580
Report
SKSantosh Kumar
FollowOct 16, 2025 06:33:430
Report
ASANIMESH SINGH
FollowOct 16, 2025 06:33:340
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowOct 16, 2025 06:33:210
Report