Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में पैर धोने के विवाद पर समाज में उबाल, सनातन परंपरा बनाम आधुनिकता

MDMahendra Dubey
Oct 23, 2025 08:01:16
Damoh, Madhya Pradesh
पैर धुलाई कांड के बाद अब लोगों ने मर्जी से धोए ब्राह्मणों के पैर, कहा सामाजिक परंपराओं को तोड़ने का काम कर रहे हैं चंद लोग.. दमोह जिले के सतरिया में एक घटनाक्रम देश भर की सुर्खियों में है, यहां एक ओबीसी वर्ग के युवक ने बतौर सजा एक ब्राह्मण युवक के पैरों को पंचायत के सामने धोए जाने और फिर वही पानी पीने के कथित मामले के बाद जहां देश भर की सुर्खियों में ये मामला है, एमपी हाईकोर्ट ने खुद इसका संज्ञान लिया और आरोपियों पर NSA की कार्यवाही के निर्देश दिए। अब एक नया मामला सामने आया है जब ओबीसी वर्ग के ही लोगों ने ब्राह्मण समाज के लोगों के पैर धोए और कहा है कि सनातनी परंपराओं को टूटने नहीं दिया जाएगा। देखिए यह खास रिपोर्ट। दमोह के सतरिया में हुआ एक घटनाक्रम देश भर की सुर्खियों में है, यहां एक ओबीसी वर्ग के युवा ने बतौर सजा एक ब्राह्मण युवक के पैर धोए और वहीं पानी पिया भी, इस कांड को लेकर दमोह से दिल्ली तक सियासत हुई तो कानूनी तौर पर पुलिस ने ऐसा कराने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया, सिर्फ इतना ही नहीं हुआ बल्कि एमपी हाईकोर्ट ने इस मामले का खुद संज्ञान लिया और दमोह पुलिस को निर्देशित किया कि एक पिछड़ी जाति के युवा से पैर धुलवाने के मामले में जो जो दोषी है उन पर NSA की कार्यवाही की जाए। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह काम किया तो दमोह की सड़कों पर प्रदेश भर से आए ओबीसी वर्ग के हजारों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ कि इसी दमोह जिले में कुछ अलग तस्वीरें सामने आई हैं जहां ओबीसी वर्ग के तहत आने वाले रैकवार मांझी समाज के लोगों ने खुद अपनी मर्जी से न सिर्फ ब्राह्मणों के पैर धोए बल्कि साफ कहा कि ये सनातन की परंपरा है और इसे तोड़ने के लिए ओबीसी वर्ग का सहारा लेकर कुछ लोग सामाजिक तानाबाना तोड़ना चाहते हैं। दरअसल दमोह के लोको वार्ड में एक प्रतिष्ठित रैकवार समाज के व्यक्ति की मृत्यु हुई, सनातनी व्यवस्था के तहत तेरह दिन बाद इस परिवार में गंगाजली पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन था, इस आयोजन में शहर के ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया था और यहां इस परिवार के साथ रैकवार मांझी समाज के लोगों ने बाकायदा ब्राह्मणों के पैर धोए और फिर भोज कराया। इस प्रक्रिया में रैकवार मांझी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सकल हिंदू समाज के युवा इकाई के दमोह जिलाध्यक्ष मोंटी रैकवार ने शामिल होकर मृतक के परिवार के साथ खुद ब्राह्मणों के पैर धोए। यह सब तब हुआ जब प्रदेश के साथ देश में इस तरह के एक कांड के बाद गहमागहमी है। मांझी समाज के मोंटी रैकवार के मुताबिक यह प्रक्रिया सदियों से चली आ रही है और उनके पुरखे इसे निभाने चले आ रहे है और वो अपने पुरखो की विरासत को आगे बढ़ा रहे है। वहीं जिस परिवार में ये सब हुआ उस परिवार के सदस्य भी इसे सनातनी परम्परा का हिस्सा बताते हुए कहते है कि जो उनके पुरखे करते आए वो भी वही कर रहे हैं। सार्वजनिक तौर पर हुई पैर धुलाई में पैर धुलवाने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों की माने तो कोई भी ब्राह्मण किसी पर ऐसे पैर धोने के लिए दबाव नहीं डालता लोग सदियों से अपनी मर्जी से इस प्रक्रिया को करते हैं और वो लोग भी लोगों को ऐसा करने से मना नहीं करते लेकिन जिस तरह से प्लान्ड तरीके से सतरिया में लोगों ने ब्राह्मणों को मोहरा बनाया वो समाज के लिए ठीक नहीं है। सालों से ऐसे अवसरों पर पैर धोाने वाले पंडित भी कहते है कि उनके लिए ये नई बात नहीं है लेकिन जब युवा पीढ़ी इस प्रक्रिया को करती है तो कहीं न कहीं ये सनातन की संस्कृति की रक्षा जैसा जरूर लगता है। 2 मोंटी रैकवार ( प्रदेश अध्यक्ष युवा मांझी रैकवार समाज एमपी) गोपाल रैकवार ( मृतक के परिजन दमोह) सार्वजनिक तौर पर हुई पैर धुलाई में पैर धुलवाने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों की माने तो कोई भी ब्राह्मण किसी पर ऐसे पैर धोने के लिए दबाव नहीं डालता लोग सदियों से अपनी मर्जी से इस प्रक्रिया को करते हैं और वो लोग भी लोगों को ऐसा करने से मना नहीं करते लेकिन जिस तरह से प्लांड तरीके से सतरिया में लोगों ने ब्राह्मणों को मोहरा बनाया वो समाज के लिए ठीक नहीं है। सालों से ऐसे अवसरों पर पैर धोाने वाले पंडित भी कहते है कि उनके लिए ये नई बात नहीं है लेकिन जब युवा पीढ़ी इस प्रक्रिया को करती है तो कहीं न कहीं ये सनातन की संस्कृति की रक्षा जैसा जरूर लगता है और सवाल ये भी है कि क्या आज के आधुनिक युग में भी ऐसी परम्परा निभानी चाहिए। क्या सतरिया में जो हुआ वो सोजी समझी साजिश थी या समाज अब इस तरह के रीति रिवाजों से बाहर निकलना चाहता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Oct 23, 2025 11:55:56
Noida, Uttar Pradesh:छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिहार के बेगूसराय, पूर्णिया, मधुबनी, पटना एवं गया के लिए विशेष बस सेवाएँ संचालित की जा रही हैं. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि छठ पूजा के पावन अवसर पर बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा से बिहार तक विशेष एसी बस सेवाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से प्राप्त एक पत्र के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि हरियाणा में काम करने वाले बिहारी लोग अपने गृह राज्य लौटकर छठ मना सकें. बसें अंबाला से पूर्णिया शाम 4, 4:30 और मधुबनी 5 बजे रवाना होंगी; पानीपत से मधुबनी दोपहर 12, 3 और 5 बजे; गुरुग्राम से बेगूसराय 5 बजे, पटना 6 बजे और गया 7 बजे रवाना होंगी. कुल 14 बसें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके. ये बस सेवाएं बिहार राज्य परिवहन उपक्रम द्वारा निजी ऑपरेटरों के साथ अनुबंध के माध्यम से संचालित की जा रही हैं.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 23, 2025 11:55:33
Jhajjar, Haryana:हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला द्वारा हालिया बयान के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा दो सौ रुपए के तौर पर बढ़ाई गई सामाजिक पेंशन पर उठाए गए सवाल का भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बेबाक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को महंगाई के हिसाब से बढ़ाती रही है। इस बार भी हरियाणा सरकार ने ऐसा ही किया है। धनखड़ ने दावा किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भाजपा के राज में हुई है। धनखड़ ने गुरुवार को नए कार्यालय में जन्मदिन मनाते समय मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया और आशीर्वाद दिया। धनखड़ ने कहा कि जनता का स्नेह आशीर्वाद मिला है, जो उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 23, 2025 11:55:06
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल की अनाज मंडी में पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी जहां पर उन्होंने फसल खरीद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने साथ ही साथ मंडी का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अनाज मंडिया में फसल खरीद को लेकर उन्होंने कई बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश का धान खरीद और बचा जा रहा है वहां से धान लेकर आया जाता है और यहां पर आकर बचा जाता है राइस मिलों की साठगांठ है और अगर इसकी जांच हो तो एक बड़ा घोटाला जो है सामने आएगा यह बातें उन्होंने आज मीडिया को बताई। उन्होंने साथ ही साथ अधिकारी को भी कहा कि जहां पर ऐसा कुछ होता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई साथ के साथ होनी चाहिए। वही मैंने जो पिछले दिनों थप्पड़ मारा था अधिकारी को वह काम करवाने के लिए मारा था उन्होंने कहा कि जो काम पिछले कई दिनों से नहीं और था वह तो 18 मिनट में हो गया था सरकारी काम करवाने के लिए मैंने उन्हें थप्पड़ मारा था और वह खाने के काबिल है उन्होंने उसे अधिकारी पर कई गंभीर और आरोप लगाए और बताया वह पहले भी कई ऐसे मामलों में फंस चुका है उसे पर कई मुकदमे चल रही है और उल्टा ही उसका प्रमोशन कर दिया जाता है हमारी मांगे उसे अधिकारी को सस्पेंड करें नहीं तो अगली बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी । किसान नेता ने कहा कि जब इंसान परेशान हो जाता है तब वह लड़ाई करता है उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल सही किया और ऐसा सही संदेश किसानों में गया है । उन्होंने कहा कि करनाल की अनाज मंडी तरावड़ी में मैं गया था वहां पर भी जो है फसल काफी आ चुकी है लेकिन जो निकासी है वह नहीं हो रही उन्होंने कई बातें कही झाड़ इस बार काम आया है लेकिन फसल की आवत हो चुकी है । उन्होंने कहा यह बड़ा घोटाला चल रहा है यहां पर MSP की पर्ची काटी जा रही है लेकिन जो पैसा है वह काम दिया जा रहा है जो बड़ा घोटाला ही है दूसरा यह की जो उत्तर प्रदेश से धन आ रहा है हजारों ट्रक रोजाना आ रहे हैं सैकड़ो ट्रक मैं पुलिस के हवाले किए थे पड़ी कर मार्केट कमेटी के हवाले किए थे वहां से वह ध्यान आकर सीधा सीधा राइस मिल में जाता है जो गलत है । हेरा फेरी करके जो है धान को यहां पर खरीदा बेचा जा रहा है जिसमें बड़ा घोटाला सामने आता है अगर इसकी जांच हो तो। किसान नेता गुरनाम सिंह ने सरकार पर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए और इस आरोपी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसान की बात नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जा सकता है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 23, 2025 11:54:29
Noida, Uttar Pradesh:कोटा शहर में चाकू बाजी से जुड़ा मामला दिवाली के दिन कोटा के आर के पुरम थाना क्षेत्र में हुई थी चाकू बाजी घटना में घायल हुआ था एक युवक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस गई थी जांच करने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह आरोपियों को पकड़ने पुलिस पहुंची थी मौके पर बदमाशों को पकड़ने के चक्कर में police के दो जवान घायल एक पुलिसकर्मी को लगे चाकू कोटा की आरके पुरम थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओं में किया मामला दर्ज पुलिस के आला अधिकारियों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई टीम डीएसपी मनीष शर्मा कर रहै मामले की जांच घायल पुलिस कर्मी पूरी तरह से सुरक्षित
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 23, 2025 11:53:29
Motihari, Bihar:मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में एक पंचायत में सरकारी भवन में बार बालाओं का डांस कराने व इनाम देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रखंड के पंचायत में सरकार के द्वारा स्वच्छता को ले कचरा भवन बनाया गया है।जो स्थानीय जनप्रतिनिधि के अधीन रहता है। जहां दीपावली के अवसर पर बार बालाओं के द्वारा डांस करवाया जा रहा था।कुछ युवक भरपूर आनंद लेते हुए नोट खूब उड़ा रहे है और बार बालाओं को इनाम दिया जा रहा है।यदि सरकारी भवन में इस तरह की अश्लील हरकत की जा रही है तो इससे समाज मे अच्छा संदेश नही जाएगा।युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।वीडियो वायरल होने पर चारो तरफ खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि सुगौली के उत्तरी मनसिंघा पंचायत का बताया जा रहा है। हालाकि जी बिहार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत समुचित करवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 23, 2025 11:53:12
Bettiah, Bihar:बेतिया से अच्छी खबर है जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन क्षेत्र को पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया गया है पर्यटक आज पहले दिन ही बाघ का दीदार कर रोमांच से भर गए Four माह बाद फिर टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है जंगल सफारी का पर्यटक आनंद ले रहे हैं मानसून सत्र में वीटीआर बंद हुआ था पर्यटक क्षेत्र में आज पर्यटक जैसे ही जंगल सफारी करने निकले वैसे ही उन्हें जंगल का राजा बाघ चहल कदमी करते हुए दिखा जिससे काफी खुश हुए सफारी करने आए पियूष कुमार धनराज तिवारी वीणा देवी पर्यटकों ने बताया की जंगल सफारी के दौरान बंगाल टाइगर को देखे है पहले दिन ही जंगल सफारी के दौरान हमलोग बाघ देखे है पर्यटकों ने बाघ को देख अपनी खुशी बया किया है आज वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को पुनः पर्यटकों के लिए खोला गया है
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 23, 2025 11:52:43
Noida, Uttar Pradesh:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है रोहित ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम इन वेटिंग उम्मीदवार घोषित करने पर तंज कसते हुए कहा की बहुत देर कर दी हुजूर आते आते रोहित ने कहा की प्रथम चरण का नामांकन समाप्त हो गया और अब तक चार्जशीटेड तेजस्वी एसी रूम से बाहर नहीं आ पाए रोहित ने कहा की बिहार लोकतंत्र और बाबासाहब अंबेडकर जी के संविधान में विश्वास रखने वाले लोगों की धरती है हम राजकुमार को नहीं स्वीकार करेंगे रोहित ने कहा की कन्विक्टेड लालू यादव के चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव को बिहार नहीं स्वीकार करेगा रोहित ने कहा की बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ी है रोहित ने कहा की 14 नवंबर को चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव के अहंकार को बिहार की जनता चूर करेगी
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 23, 2025 11:52:24
Ranchi, Jharkhand:इरफान अंसारी का बड़ा बयान बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार! टिकट वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। मुझे लगता है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। राहुल गांधी जी की मेहनत रंग लाएगी और जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है। जहां तक मीडिया रिपोर्ट का सवाल है — दिल्ली के चैनलों में जो खबरें आ रही हैं, वे हमेशा फैक्ट नहीं होतीं। सच्चाई यह है कि बिहार पिछले 20 साल में काफी पीछे चला गया है। यहां किसी का काम नहीं हुआ — न अमीर का, न मध्यम वर्ग का, न गरीब का, न किसान का, न मजदूर का। केवल बड़े पूंजीपतियों के लिए काम हुआ। युवा बेरोजगार हैं और अपने लिए रास्ता खोज रहे हैं। यही वजह है कि इस चुनाव को इस बार बहुत ही रोमांचक और शॉकिंग चुनाव माना जा रहा है。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 11:51:55
Patna, Bihar:लोकेशन पटना राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महागठबंधन को लेकर कहा वहां पर मजबूती से एकता है मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी है और मुकेश साहनी डिप्टी सीएम होगे और किसी दूसरे वर्ग के व्यक्ति भी डिप्टी सीएम होंगे जो चुनाव के बाद तय होगा. कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री चेहरा हो कोई इशू नहीं मानता है महागठबंधन में तेजस्वी का चेहरा ही जरूरी है. राहुल गांधी का चेहरा नरेंद्र मोदी के सामने जरूरी है यह कोई यीशु नहीं है जानबूझकर ईशु मीडिया में बनाया जा रहा है. आरएसएस बीजेपी ने षडयंत्र कर महागठबंधन में दरार की बात फैलाई है महागठबंधन के घटक दल सिर्फ पांच सीटों पर ही एक दूसरे के सामने खड़े हैं इससे कोई दिक्कत नहीं है. धर्म के नाम पर राजनीति करती है. बीजेपी बार-बार इस तरह के काम से जनता बीजेपी को समझ चुकी है. बाइट - अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 11:51:39
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 23, 2025 11:51:23
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद के देव का सूर्य मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक तो है ही, रहस्य और रोमांच से भरा हुआ है। त्रेता युगीन इस मंदिर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने खुद अपने हाथों से किया था और इस मंदिर में भगवान सूर्य अपने तीनों स्वरूपों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में साक्षात विराजमान हैं। मुगल आक्रांता औरंगजेब ने इस मंदिर को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन इस मंदिर का मुख्‍य द्वार भगवान सूर्य के चमत्कार से पूरब से पश्चिम हो गया तब उसने अपने सिपाह सलारों को इस मंदिर को तोड़ने से मना कर दिया। यहां स्थित सूर्यकुंड तालाब भी अपनी चमत्कारिक विशेषताओं से लबरेज है और मान्यताओं के मुताबिक कुष्ठ रोग से ग्रसित राजा इला के पुत्र अइल इस पोखरे में जब पहली बार स्नान कर रहे थे तब इस कुंड के जल के स्पर्श से वे बिल्कुल ही चंगे हो गए। उसी के बाद से इसे लोग कुष्ठ निवारक तालाब के नाम से भी जानते हैं। इस तालाब की महत्ता छठ पर्व में देखने लायक होती है जब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु यहाँ लोक आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान करने पहुंचते हैं और अपना अर्ध्य अर्पित करते हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top