Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

सतरिया पैर धुलाई मामले में कांग्रेस ने पीड़ितों से मुलाकात, सख्त कदम की मांग

MDMahendra Dubey
Oct 15, 2025 01:16:17
Damoh, Madhya Pradesh
दमोह के चर्चित सतरिया पैर धुलाई कांड के पीड़ितों से मिला प्रदेश कांग्रेस का दल, कहा पीड़ित के साथ हुआ गलत, सरकार उठाए सख्त कदम.. वहीं इस मामले में सियासत तेज है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक तीन सदस्यों वाली टीम गठित की है और इस टीम ने गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना है। देर रात दमोह पहुंची इस टीम ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि पीड़ितों से बात करने और गांव के हालात देखने के बाद ये साफ हुआ है कि जो भी गांव में हुआ वो अमानवीय है और कानून के खिलाफ है। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरईया ने पूरे घटना क्रम पर कहा कि इस घटना में पिछड़ी जाति के लोगों को अपमानित करने के लिए जानबूझकर ये कृत्य किया गया है। वहीं पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने बताया कि गांव में लोग दहशत में है और तनाव के हालात बने हुए है, सक्सेना ने साफ किया कि इस अपराध को किसी जाति से जोड़कर न देखा जाए बल्कि अपराधी के अपराध को सामने रखा जाए पूरी समाज को निशाना बनाना ठीक नहीं है, उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सतरिया गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की जाए ताकि फिर कोई अप्रिय घटना न घट पाए। प्रदेश कांग्रेस की ये टीम अपनी जांच रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को देगी जिसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेश व्यापी कोई निर्णय लेगी। इसके अलावा इस पैर धुलाई कांड को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान में लिया है और हाईकोर्ट ने दमोह के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर पैर धुलाई कांड में शामिल लोगों पर एन एस ए यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने को कहा है। इस मामले में आज 15 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई भी होगी。
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Oct 15, 2025 04:05:57
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी मामूली विवाद को लेकर दारू के नशे में दुकानदार ने धारदार हथियार से ग्राहक पर किया जानलेवा हमला. मौके पर ग्राहक की हुई दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल. लाई चना भुजाने को लेकर दुकान दार और दो युवकों में हुआ विवाद । लाई भुजने वाला दुकान दार ने दोनों युवकों पर धारदार कलछुला से सर पर किया वार । बीच बचाव करने आए युवक पर भी किया हमला, वही बचाव कर रहे युवक भी हुआ गंभीर रूप से घायल. वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी। दूसरे घायल युवक का सीएचसी में चल रहा है इलाज. संग्राम पुर थाना क्षेत्र के भौसिंह पुर गांव का है मामला ।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Oct 15, 2025 04:04:40
Mumbai, Maharashtra:बिहार में एनडीए के टिकट की पहली लिस्ट जारी होते ही कई विधानसभा में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता और नेता बगावती रूप लेकर जनता के बीच उतर गए हैं। इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा में भाजपा के द्वारा पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को पुनः बड़हरा विधानसभा से टिकट दिए जाने को लेकर भाजपा के कद्दावर नेता सूरजभान सिंह ने खुल्लम-खुल्ला अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत कर दिया है। और खुद चुनाव लड़ने का एलान मीडिया के सामने कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश नेतृत्व की गलती के कारण सही उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा भाजपा को इस चुनाव में भुगतना होगा। सूरजभान सिंह के वक्तव्य से उनका दर्द साफ झलकता हुआ नजर आया और उन्होंने बताया कि पिछले 30-32 सालों से पार्टी का झोला ढो रहा हूं। लेकिन पार्टी ने जिस तरह से मुझे नजरअंदाज किया है मैं भी पार्टी से किनारे होकर उसके खिलाफ जनता की मांग पर चुनाव मैदान में उतरूंगा और जीत कर विधानसभा में जाने का काम करूंगा। सूरजभान सिंह के बगावती तेवर को देखकर बड़हरा विधानसभा में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है。
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 15, 2025 04:02:43
Saharsa, Bihar:एक तरफ जहां लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सहरसा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की भी तैयारी जोर - शोर से चल रही है. छठ पूजा को लेकर सहरसा नगर निगम प्रसासन द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों के साफ सफाई कराने की कवायद शुरू कर दी गई है और इस दौरान नगर निगम के आयुक्त प्रभात झा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते हुए सभी छठ घाटों के जल्द से जल्द साफ सफाई करने का निर्देश भी दिया है ताकि छठ पूजा में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. नगर आयुक्त ने बताया है कि इसबार शहरी इलाकों में करीब एक सौ छठ घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है जिनमे मुख्य रूप से मत्स्यगंधा झील, सत पोखरिया घाट, शंकर चौक ठाकुरबाड़ी छठ घाट, नया बाजार स्थित छठ घाट सहित अन्य कई छठ घाट शामिल हैं. छठ घाटों की तैयारी करने के बाद वहां बैरिकेटिंग भी की जाएगी और साथ साथ छठ घाटों पर चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था कराई जाएगी ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. बाइट - प्रभात झा, नगर आयुक्त, सहरसा नगर निगम.
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Oct 15, 2025 04:01:15
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 15, 2025 03:54:00
1
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 15, 2025 03:53:37
Shahdol, Madhya Pradesh:हाथियों का हाईवे पर कब्ज़ा! शहडोल-रीवा मार्ग घंटों ठप ग्रामीणों में दहशत शहडोल-ब्यौहारी मार्ग पर हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देवझड़ समधिन नदी के पास एक बार फिर हाथियों का विशाल झुंड सड़क पर आ पहुंचा। करीब 15 से अधिक हाथी देर रात तक हाईवे पर डेरा जमाए रहे, जिससे शहडोल-रीवा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया。 सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें डर के साए में ग्रामीण और राहगीर। हाथियों का यह झुंड कई घंटों तक हाईवे पर खड़ा रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया。 ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह झुंड आसपास के गांवों में लगातार फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों का कहना है रात और सुबह के समय हाथियों का झुंड खेतों में घुस आता है, फसलों को रौंद देता है और कई बार घरों तक पहुंच जाता है。 वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। विभाग ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति हाथियों के पास जाने या सेल्फी लेने का प्रयास न करे। विभाग का कहना है कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि नुकसान के मुकाबले राहत बेहद कम है। फिलहाल, शहडोल-रीवा राष्ट्रीय मार्ग पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। हाथियों का यह झुंड न केवल जंगल से बाहर आ रहा है बल्कि हाईवे तक पहुंच कर घंटों रोड ब्लॉक कर दे रहा है। वन विभाग के लिए यह बड़ी चुनौती बन चुकी है कि आखिर इन हाथियों को आबादी से दूर कैसे रखा जाए।
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 15, 2025 03:53:15
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में अपराध पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार सुबह जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी भानु मांझी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। घायल भानु मांझी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह गिरोह बनाकर जिले में सक्रिय था। इधर, मंगलवार को हुई मंथली क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर رہی है। हाल ही में गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो दर्जन से अधिक शूटरों और उसके लिए काम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि – “अगर कोई अपराधी किसी व्यवसायी से रंगदारी मांगने या गोली चलाने की कोशिश करेगा, तो पुलिस उसका जवाब उसी गोली से देगी।” उन्होंने बताया कि जिले में केस निष्पादन की गति बढ़ी है और पुलिस लगातार पुराने मामलों का निपटारा कर रही है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के साइबर कैफे की सूची तैयार करने और साइबर के जरिए पैसों की अवैध लेन-देन पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। हाल ही में पकड़े गए चार साइबर केंद्र संचालक रंगदारी से जुड़ी पैसों की ट्रांजैक्शन में शामिल पाए गए थे। ऐसे साइबर कैफे को कोर्ट की अनुमति के बाद सील कर, कंप्यूटर और लैपटॉप जब्त किए जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन-किन लोगों को कमीशन के लालच में रंगदारी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे।इसके अलावा, एसएसपी ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top