Back
MP News- जुन्नारदेव में सर्पदंश के मामले बढ़े
Junnardeo, Madhya Pradesh
जुन्नारदेव में मौसम की ठंडक और गर्मी के प्रभावों के कारण सर्पदंश के मामलों में वृद्धि हो रही है। इस दौरान, सांप के काटने से कुछ मौतों की घटनाएं भी सामने आई हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सोनम यादव ने जानकारी साझा करते हुए यह बताया कि अस्पताल में स्थानीय स्तर पर सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके समाधान हेतु स्थानिक स्तर पर इंजेक्शन और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध हैं। हालांकि, गंभीर अवस्था में मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जाता है, ताकि उन्हें उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unhel, Rajasthan:
उन्हेल (झालावाड़)
पेट्रोल पंप से पानी मिला पेट्रोल बिकने की शिकायत,
ग्राहक ने पेट्रोल में पानी मिला होने के लगाए आरोप,
पेट्रोल डालने पर कृषि यंत्र मशीन हुई बंद,
किसान द्वारा जांच के दौरान दिखा पानी मिला पेट्रोल,
पूर्व में भी उपभोक्ता कर चुके है शिकायत,
हालांकि पंप संचालक 10 प्रतिशत इथेनॉल का कर रहा दावा,
पंप संचालक मामले में नहीं गंभीर,
रसद विभाग की निष्क्रियता से पेट्रोल पंप संचालकों की मौज,
उन्हेल स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का मामला,
10
Share
Report
Unhel, Rajasthan:
डग, झालावाड़
*ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, रावनगुराड़ी गांव का मामला, ग्रामीणों ने छात्रों को स्कूल जाने से रोका लगाया जाम, स्कूल जाने के। रास्ते में कीचड़ होने से आती हे परेशानी, वही ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर लगाए आरोप WBM के नाम पर निकाला फर्जी तरीके से भुगतान, गांव के विद्यालय के नवीन भवन में बिजली व्यवस्था नहीं होने पर भी जताई नाराजगी, ग्रामीणों का आरोप कई बार अधिकारियों को कराया अवगत, समस्याएं बरकरार, लेना पड़ा आंदोलन का सहारा*
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 14, 2025 07:38:16Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड के ग्रामीण इलाकों में खाली मैदानों और खेतों में खुले पड़े बोरवेलों से हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया जा चुका है,
लेकिन अभी तक प्रशासन की और से बोरवेलों को बंद नहीं कराया गया है। जिससे हादसा होने को संभावना रहती है।
वहीं पूर्व में प्रदेश के कई इलाकों में खुले बोरवेलों में गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके है।लेकिन अभी तक प्रशासन आंखे बंद किए हुए है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही खुले बोरवेलों को बंद करवाने की मांग की है।
14
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 14, 2025 07:38:03Satna, Madhya Pradesh:
सतना। शहर के जवाहर नगर में रिटायर्ड बीमा अधिकारी शिवकुमार अंबेश के घर के पोर्च की फर्श के 35 वर्ग फीट हिस्से में असामान्य गर्माहट और नमी की घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। शुरुआती आशंका भूमिगत गैस की थी, लेकिन 8 घंटे की गहन जांच के बाद इसका कारण बिजली की अर्थिंग में खराबी निकला। शिवकुमार की पत्नी पद्मश्री ने सुबह 8 बजे फर्श की सफाई के दौरान गर्माहट महसूस की और अपने पति को बताया। मामला पड़ोस में रहने वाले भूगर्भ शास्त्री प्रो. शिवानंद गौतम तक पहुंचा, जिन्होंने गुड़हल के फूल फर्श पर रखकर जांच की, तो फूल कुम्हला गए। इस घटना की सूचना पटवारी बृजेश निगम ने एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।एसडीआरएफ ने माइनिंग और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपी पीसीबी) के विशेषज्ञों से जांच की सलाह दी। रीवा से सहायक भौमिकी विशेषज्ञ वंदिता प्रजापति, जिला खनिज अधिकारी एसपी सिंह और पीसीबी के वैज्ञानिक डॉ. राहुल द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया। गैस डिटेक्टर से जांच में अमोनिया की मात्रा 1 पीपीएम से कम पाई गई, जो वातावरण में सामान्य है। फर्श का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जांच के दौरान पता चला कि गर्म हिस्से में बिजली की अर्थिंग है। लगभग 4 वर्ग फीट का गड्ढा खोदकर पानी डाला गया, जिसके बाद विद्युत कंपनी के विशेषज्ञों ने बताया कि हाल की बारिश और बिजली चमकने के कारण अर्थिंग में खराबी आई होगी। डॉ. राहुल द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि अमोनिया की मात्रा सामान्य है और कोई खतरा नहीं है।
Byte :–
शिवकुमार अंबेश
भूस्वामी
Byte :–
प्रो. शिवानंद गौतम
भूगर्भ शास्त्री
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 14, 2025 07:37:48Begusarai, Bihar:
बाइट ... एसपी मनीष कुमार
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
अपडेट खबर
एंकर बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवक को गोली मार दिया।जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थित युवक की चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के पास की है। मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र बाघा के रहने वाले छोटे महतो का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि अमित कुमार अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बगीचा में बैठा हुआ था। तभी अपराधी आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। वही ताबड़तोड़ गोलीबारी में अमित कुमार समेत दो युवक को गोली लग गया। गोली चलने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। गोली का आवाज सुनकर लोग बगीचा के और दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं घायल दोनों युवक को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार की मृत घोषित कर दिया है। इस हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा ही जमकर हंगामा किया। जबकि एक युवक की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार बेरियल काटने का काम करता था उसी बेरियल के कारण ही अपराधी ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल जिस तरीके से अपराधी बेख़ौफ़ होकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का इकबाल अपराधी के बीच खत्म हो चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि आज अपराधियों ने आपसी विवाद में दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस हरंगल और हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है मृतक की वक्त भी अपराधी किस्म का है।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
3
Share
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 14, 2025 07:36:41Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में पिछले 12 घंटे से रुक-रुक कर लगातार हो रही है बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर है, झांसी टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्योरा मोरा गांव के पास स्थित नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी है, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर पैदल और मोटरसाइकिलों से नाला पार कर रहे है, वीडियो में आप सब देख सकते हैं की एक दंपति परिवार अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर पैदल उफनते पानी मे पुल पार कर रहे हैं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा लोगों को रोकने व समझाने की कोशिश के बाद भी लोग उसकी बात ना मान पुल पार कर रहे है, वही निवाड़ी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह बात आने के बाद उन्होंने इस पुल पर पुलिस की तैनाती की, लेकिन लोग अपनी जान की परवाह ना कर किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे है।
वाईट-1- डॉ. राय सिंह नरवरिया (एसपी निवाड़ी)
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 07:36:25Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन-मोबाइल से सड़क पर बात करना बहुत भारी पड़ा सब इंस्पेक्टर नीलेश बड़कुर को।अज्ञात बाहन ने मारी सब इंस्पेक्टर को जोरदार टक्कर।अज्ञात वाहन की टक्कर से नीलेश बड़कुर की हुई मौत।पैदल चलते हुए किसी से बात कर रहे थे सब इंस्पेक्टर।सब इंस्पेक्टर नीलेश बड़कुर गाडरबारा में थे पदस्थ।
रायसेन जिले के बरेली के ग्राम बटेरा में खाना खाकर पैदल वाक करने निकले थे नीलेश बड़कुर।
नेशनल हाईवे 45 पर बरेली के बटेरा के पास हुआ हादसा।मोके पर पहुंची पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
बरेली सिविल अस्पताल में सब इंस्पेक्टर नीलेश का पोस्टमार्टम चल रहा है।पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 14, 2025 07:36:11Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के नदबई से विधायक जगत सिंह ने नदबई क्षेत्र के गांव बीलौट में पीएचसी व गांव परसवारा- दयावली में उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इससे पहले बीसीएमओ डॉक्टर राहुल कौशिक के नेतृत्व में चिकित्सा कर्मियों ने विधायक का अभिनंदन किया। बाद में विधायक जगत सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। गौरतला है कि बीलोट में करीब 1 करोड़ 59 लाख की लागत से पीएचसी एवं गांव दयावली व परसवारा में करीब 55-55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निर्माण होगा।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 07:35:44Agra, Uttar Pradesh:
आगरा बिग ब्रेकिंग -
आगरा के किरावली में डबल मर्डर से सनसनी,
नहर किनारे पटरी पर मिले दो युवकों के शव,
धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका,
दोनों मृतकों के शरीर पर हैं चोट के निशान,
अछनेरा के अरदाया के रहने वाले हैं युवक,
नेत्रपाल, केपी नाम के युवकों की हत्या से हड़कंप,
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, शव रखकर हंगामा,
ACP ने समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे,
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र का मामला।
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 14, 2025 07:35:36Rudraprayag, Uttarakhand:
बद्रीकेदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष्य विजय कप्रवान ने किया कार्यालय का उद्घाटन।
विधायक भरत सिहं चौधरी ने दी बधाई बिजय कप्रवान को उपाध्यक्ष पद की ।
एंकर- बद्रीकेदार मंदिर समिति के उपायक्ष विजय कप्रवान ने आज अपने कार्यालय का विधिवत हवन पूजा करने के बाद श्रीगणेश किया। उनका कार्यालय नया बस अडड़े पर खुला है।
बीओं- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष, पौडी जिले के प्रभारी और वर्तमान समय में चमोली के प्रभारी विजय कप्रवान को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बद्रीकेदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदार दी है। आपको बता दे कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त करने के बाद रूद्रप्रयाग मुख्यालय में कार्यालय की आवश्यकता के अनुसार बद्री केदार मंदिर समिति के कार्य एवं आम लोगों की समस्या के समाधान के लिए यह कार्यालय खोला गया है। अब जो भी लोग बद्रीकेदार मंदिर समिति से लेकर आम जनमानस अपनी बात इस कार्यालय के माध्यम से सूचना आदान प्रदान कर सकता हैं उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेदार मुझे दी हैं मैं उसका निर्वहन करने लिए पूरी कोशिश करूगा हमारी चारधाम यात्रा बहुत ही अच्छे ढंग से चल रही है। और उसमें और सुधार करने की आवश्यकता है साथ ही अन्य जो मंदिर समिति के अधीन आते हैं उनको रख रखाव के लिए भी हम लोग प्रयास रत है।
वाइट- विजय कप्रवान उपाध्यक्ष बद्रीकेदार मंदिर समिति
वाइट- भरत सिहं चौधरी विधायक रूद्रप्रयाग विधान सभा।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 14, 2025 07:34:52Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में हर्ष वायरिंग की गई और बाद में कुछ लोग सड़क पर झगड़ने लगे इस पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पूरनपुर नगर के मधुबन होटल में 29 जून को बर्थडे पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें पहुंचे लोग अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ। बाद में जब पार्टी करके लोग बाहर निकले तो दो पक्ष आपस में सड़क पर झगड़ने लगे इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है।
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 14, 2025 07:34:39Gaya, Bihar:
मतदाता प्रपत्र ऑनलाइन करने के नाम पर अवैध वसूली, वीडियो वायरल—बीडीओ ने दिए एफआईआर के आदेश
गया जिले के मानपुर प्रखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें अब इतनी गहरी हो चुकी हैं कि आम जनता के संवैधानिक अधिकार भी 'चाय-पानी' के नाम पर बेचा जा रहा है। ताजा मामला मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 का है, जहां बीएलओ गौरी शंकर पर मतदाता प्रपत्र ऑनलाइन करने के एवज में अवैध वसूली का आरोप लगा है।
वीडियो हुआ वायरल, हुआ खुलासा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीएलओ स्थानीय मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के बदले पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। जब लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो बीएलओ ने पैसे लौटा दिए। नाम नहीं छापने के शर्त पर स्थानीय लोगो ने कहा कि आरोपी शुरू से ही अवैध बसूली के रहा था। प्रत्येक मतदाता से उसके हैसियत के अनुसार पैसा ली मांग करता था।लोगो ने कहा कि प्रति विपत्र ₹ 20/- लेता था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही स्थानीय लोगो में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह तो बस एक उदाहरण है, ऐसे कई बीएलओ चुपचाप अवैध वसूली कर रहे हैं। अगर उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जाए, तो कई और मामले सामने आ सकते हैं।
क्या है नियम?
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने जैसी सभी सेवाएं निशुल्क हैं। इन प्रक्रियाओं के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पैसा नहीं ले सकता।
वायरल वीडियो में क्या था? – 56 सेकंड की बातचीत का सारांश
वीडियो में मतदाता और बीएलओ के बीच हुई बहस को साफ सुना जा सकता है:
मतदाता: "ऑनलाइन फॉर्म करने का कितना रुपया लिया है?"
बीएलओ: "40 रुपया।"
मतदाता: "कितना फॉर्म था?"
बीएलओ: "2।"
मतदाता: "आप ऑनलाइन करने का पैसा लिए हो?"
बीएलओ: "अरे भाई चाय-पानी के लिए लिए हैं, तो क्या हो गया?"
मतदाता: "फोन पे पर लिए हो?"
बीएलओ: "हाँ तो क्या? जाइए आप, अपना काम करो, तकलीफ है आपको?"
मतदाता: "हाँ तकलीफ है। क्या इसमें पैसा लगता है? यह तो फ्री होता है।"
क्या कहते है बीडीओ
घटना पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ वेद प्रकाश ने तुरंत कार्रवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि संबंधित बीएलओ के खिलाफ स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है।जिसके बाद स्थानीय लोगो के कहा कि अब देखना दिलचस्प होगा कि एफआईआर के बाद प्रशासन इस पर कैसी कार्रवाई करता है। क्या यह केवल खानापूर्ति बनकर रह जाएगी या फिर भ्रष्टाचार पर वाकई कोई सख्त कदम उठाया जाएगा?
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 07:34:21Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__चितलवाना उपखण्ड के होतीगांव में फूलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर 'हर-हर महादेव' और 'जय बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने दूध, जल, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर रुद्राभिषेक किया।
नेहड़ में स्थित फूलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है कई श्रद्धालु पैदल व कई वाहनों से पहुंचे। चितलवाना पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए हैं।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-मंदिर में रुद्राभिषेक करते श्रद्धालू
(2)-मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लाइन
(3)-मंदिर परिसर में भीड़
(4)-नेहड़ क्षेत्र में स्थित मंदिर
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 07:34:10Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - तीर्थ नगरी पुष्कर में लंबे समय बाद चोरी की वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सजगता की आवश्यकता जता दी है। सावन माह की रातों में शहर में धार्मिक गतिविधियों और लगातार निगरानी के बावजूद चोर सक्रिय नजर आए।
वियो - देर रात पुष्कर के गऊघाट के सामने हलवाई गली में स्थित एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई। दुकानदार गोपाल मालू ने बताया कि वह रात 11 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह 5 बजे मोहल्ले के ही साथी दुकानदार मोनू अग्रवाल ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना पर जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गल्ले में रखी लगभग दो हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई है। दुकान में रखा अन्य कोई सामान नहीं ले जाया गया। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुष्कर थाने के एएसआई हरबान सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।सावन माह में धार्मिक कारणों से पुष्कर में रातभर गतिविधियां रहती हैं, ऐसे में यह घटना सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक चुनौती बनकर सामने आई है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निगरानी और गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
बाइट -- गोपाल मालू, दुकानदार
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 14, 2025 07:34:01Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - आज सावन का पहला सोमवार है। सावन के पहले सोमवार पर रामनगरी में शिव भक्त देखी जा रही है। भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित प्राचीन नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर लोटे में जल लेकर नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक कर रहे हैं। नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को टुकड़े-टुकड़े में छोड़ा जा रहा है ताकि मंदिर के अंदर ज्यादा भीड़ न हो सके। क्राउड मैनेजमेंट के लिए कई जगह बैरिकेडिंग की गई है ताकि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर सके। दूर दराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं जहां पर वे बम बम भोलेनाथ का जयकारा करते हुए जलाभिषेक कर रहे हैं।
Byte -श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
Byte - प्रवीण कुमार आईजी रेंज अयोध्या
Wkt - प्रवेश पांडेय संवाददाता
0
Share
Report