Junnardeo: सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग की कार्रवाई
जुन्नारदेव क्षेत्र की डुंगरिया ग्राम पंचायत के पनारा गांव में वार्ड नंबर 1 टेढ़ी इमली रोड पर एक व्यक्ति ने कई वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाड़ लगा रखी थी। इस जमीन पर गांव का आम रास्ता भी था, जिससे लोग अपने खेतों और बस्ती में आना-जाना करते थे। बाड़ लगाने से ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें डराया-धमकाया भी जा रहा था। इससे परेशान होकर बड़ा पनारा निवासी राजेश उइके ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने टीम गठित की और पटवारी, आरआई व कोटवार के साथ कब्जे वाली जगह पर पहुंचकर जांच शुरू की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|