Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480001

छिंदवाड़ा में गणेश विसर्जन में आतिशबाजी से अहिंसा टेंट हाउस की शॉप में लगी आग

Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 07, 2025 09:48:18
Chhindwara, Madhya Pradesh
छिंदवाड़ा के छोटी बाजार क्षेत्र में शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया। गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान आतिशबाजी से अहिंसा टेंट एंड इवेंट सप्लायर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुकान में रखे पांच गैस सिलेंडरों के कारण खतरा और बढ़ गया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा विस्फोट टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत CEO, एसडीएम सुधीर जैन और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Sept 07, 2025 13:20:18
Saiki, Bihar:
स्लग/अवैध गांजा तस्करी करते पकड़े गए 2 आरोपी। आरोपियों के कब्जे से कुल 04 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया । आरोपीगण के कब्जे से कुल 04 किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रूपये । • ⁠02 नग मोबाइल कीमत करीबन 4000 रूपये कीमती करीबन 44000 रूपये जप्त कर आरोपीगण को भेजा गया जेल। एंकर/मुखबीर सुचना पर ग्राम बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी कर सोहेला उड़ीसा की ओर से बस से आकर अन्य बस पकड़ने के लिए बैरियर की ओर पैदल आ रहे 02 व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ कर उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 4 किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल फोन को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराधपंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 07, 2025 13:20:11
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्म कांटे के पास रहने वाली एक मासूम बालिका के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश की गई है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब लड़की की मां अपनी बेटी को खोजती हुई पड़ोसी युवक सतीश परिहार के घर पहुंची। जहां वह लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। दरअसल शनिवार को 7 साल की लड़की अपने छोटे भाई के साथ गली में खेल रही थी तभी सतीश परिहार दोनों भाई बहन को बातों में लगाकर अपने साथ ले गया बाद में उसने लड़की के भाई को वापस भेज दिया। वो लड़की को लेकर कमरे में चला गया। जब लड़की की मां को अपनी बेटी घर पर नहीं मिली तो वह बेटे की बात सुनकर सतीश के घर आ गई। बाद में लड़की की मां ने बेटी के साथ हजीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने सतीश परिहार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइट- रॉबिन जैन... सीएसपी ग्वालियर
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 07, 2025 13:20:01
Chhattisgarh:
स्लग - चाचा की हत्या कर शव नदी किनारे रेत में दबाने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार एंकर- बलौदाबाजार जिला अंतर्गत थाना कसडोल पुलिस को अंधेकत्ल के मामले को सुलझाने में मिली सफलता वही मृतक की हत्या कर दोनों हाथ बांधकर, आरोपियों द्वारा शव जोंक नदी किनारे रेत में दफना दिया गया था,रेत में दफन शव, नदी में पानी बढने से आ गया नदी किनारे वही आरोपियों द्वारा मृतक के गले एवं शरीर के पीछे चाकू एवं धारदार टंगिया से वार कर हत्या कर दी गई थी वही घटना से पहले आरोपियों द्वारा मृतक को शराब पिलाया गया, फिर नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी गई, घटना की मुख्य वज़ह थी की मृतक गुस्सैल प्रवृत्ति के होने एवं परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करता था इसी आवेश में आकर उसकी आरोपियों द्वारा कर दी गई हत्या वही मृतक एवं एक आरोपी डिगेश साहू रिश्ते में है चाचा-भतीजा. सांथ ही प्रकरण में मृतक की हत्या करने वाले 02 आरोपी डिगेश साहू एवं आकाश निर्मलकर के संबंध में पता चला, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में यह जानकारी सामने आई वीओ - 4 सितंबर को सूचना मिली की ग्राम मोतीपुर गौठान के पास जोंक नदी में एक अज्ञात पुरुष उम्र तकरीबन 30-35 वर्ष का शव नदी किनारे पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना कसडोल का पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा एवं जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल एवं शव का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। शव के दोनों हाथ काले कलर के स्कॉर्फ में बंधा हुआ तथा गर्दन के पीछे भाग में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से किसी धारदार वस्तु से पीठ एवं कंधा में वारकर गंभीर चोट पहुंचाना दिख रहा था। घटनास्थल, शव निरीक्षण एवं पीएम रिपोर्ट में उक्त अज्ञात पुरुष की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया जाना प्रतीत हो रहा था कि शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात मर्ग क्र. 83/2025 तथा मामले में अपराध क्र. 583/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर जांच एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया। बाइट- अभिषेक सिंह ASP बलौदाबाजार
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 07, 2025 13:19:52
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन जहानाबाद जनसुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ अभिराम शर्मा ने जहानाबाद विधानसभा के रतनी फरीदपुर प्रखंड में जनसुराज पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बदलाव सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान सभा मे भारी संख्या मे महिलाये, बुजुर्ग मौजूद थे . सभा को संबोधित करते हुए अभिराम शर्मा ने कहा कि मैं कोई बड़े घर का लड़का बेटा नहीं हूं, मै भी साधारण परिवार से आता हूं. पिछले 35 सालों से सभी राजनीतिक पार्टी एक ही नारा लगा रहा है गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी की स्थिति वैसे ही है. राजा राजा होते जा रहे है गरीब गरीब रह जा रहा है. आप लोगों के पास ताकत है आप लोगों के हाथ में है कि कौन जीतेगा कौन हारेगा. गरीबी से लड़ने का उपाय जनसुराज है. गरीबी से निकलने के लिए आपको अपने बच्चों को शिक्षा देना पड़ेगा. बाइट : डॉ अभिराम शर्मा, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, जनसुराज
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 07, 2025 13:19:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल / बैरसिया बैरसिया में तर्पण और पिंडदान करने गए दादा पोती नदी में डूबे दादा का मिला शव, पोती की तलाश जारी भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में रविवार सुबह श्राद्ध तर्पण और पिंडदान करने गए दादा–पोती नदी में डूब गए …मामला ग्राम खजुरिया रामदास का है जहां सुबह लगभग 9:00 के आसपास ग्राम खजुरिया रामदास निवासी बच्ची चिंको साहू पुत्री शिवराज साहू उम्र लगभग 12 वर्ष एवं उसके दादाजी बाबूलाल साहू उम्र लगभग 70 वर्ष ग्राम खजुरिया रामदास एवं बिरई ग्राम के बीच बहने वाली बाह नदी में श्राद्ध तर्पण और पिंडदान स्नान करने गए थे इसी दौरान बह गए हैं जिनकी SDRF और जिला प्रशासन के गोताखोरों ने तलाश की करीब 3 बजे बाद दादा का शव मिला वही पोती की तलाश जारी है हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मौके पर एसडीएम, टीआई, पुलिस टीम और ग्रामीण मौजूद हैं तथा लापता की तलाश जारी है। बाइट - आशुतोष शर्मा, एसडीएम
2
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 07, 2025 13:18:42
Hapur, Uttar Pradesh:
इस खबर में दो विजुअल अलग से अटैच किए गए हैं
2
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 07, 2025 13:18:36
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 7/9/2025 संभल । ' सत्य व्रत ' के बाद मुस्लिम बाहुल्य मझोला गांव इलाके में शहीद भगत सिंह पुलिस स्थापित किए जाने से मझोला के मुस्लिम मायूस .. Zee मीडिया से बोले मुस्लिम ..शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी से होगा नुकसान ....हिंदुओं ने जताई खुशी बोले , अब ,अपराध पर लगेगी लगाम .. मझोला गांव की आबादी लगभग 20 हजार है जिसमें 60 फीसदी से अधिक आबादी मुस्लिमों की है ..गांव में 10 से अधिक हिस्ट्री शीटर अपराधी ..पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले 13 गांव में अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य .. ............ मझोला की शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी ..बनाया जा सकता है थाना .. राजस्व विभाग की टीम चौकी को और अधिक भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए पैमाईश के लिए पहुंची । Wkt सुनील सिंह बॉक्स पॉप ..मुस्लिम , और हिंदू बॉक्स पॉप ..शाने अली ..ग्राम प्रधान प्रतिनिधि , मझोला गांव बॉक्स पॉप ..लेखपाल राजस्व विभाग नोट ..इस खबर से अन्य खबर का प्रेस नोट और गिरफ्तारी आरोपी का विजुअल हटा दीजिए
2
comment0
Report
Sept 07, 2025 13:17:15
Dhembaa, Rajasthan:
सरहदी जिले बाड़मेर के सेड़वा उपखंड क्षेत्र का गांव पूंजासर जो भारत आजाद होने से लेकर आज दिन तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, इस गांव में नेटवर्क के लिए लोग तरस रहे हैं, डिजिटल युग में ऑनलाइन कार्यों के आवेदन करने के लिए बीस किलोमीटर दूरी तय कर धनाऊ या सेड़वा जाना पड़ता है, वही शिक्षा के जगत में सैकड़ों बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह गई हैं वहीं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 07, 2025 13:16:57
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... आज एटा पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओ.पी राजभर, महाराजा लख्खी शाह बंजारा की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे राज्यमंत्री राजभर, राज्यमंत्री राजभर ने एटा में दिया बड़ा बयान...आजादी के बाद कांग्रेस ने ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को हरवाया,तब भी कांग्रेस ने वोट चोरी किया और आज भी कर रही है, एबीवीपी के छात्रों को गुण्डा कहने के बयान से पलटे ओपी राजभर, ABVP छात्रों को गुंडा कहने वाले बयान पर वो बोले कि उन्होंने इस तरीके का कोई बयान नहीं दिया है, और सपा और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कानून से ऊपर कोई नहीं है देश में कानून का राज है जिसने भी कानून तोड़ा है वह लोग जेल गए – ओपी राजभर, सपा कांग्रेस भाजपा की B टीम है, ABVP भाजपा का छात्र संगठन है,अब छात्रों के साथ सपा और कांग्रेस खड़ी है तो भाजपा की भी टीम हुई या नहीं –OP राजभर, विधायक पाल के सपा से निष्कासित पर कहा पूजा पाल ने योगी की तारीफ ने जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, सपा महिला,दलित पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी पार्टी है – राजभर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर बरसे ओपी राजभर कहां की पावर में थे तो एक भी बंजारा समाज को टिकट नहीं दिया- राजभर अखिलेश जी मध्यप्रदेश गए तब बीजेपी को जिताकर आए ,दिल्ली गए तो भाजपा को जिताकर आए और अब बिहार गए हैं तो वहां पर भी भाजपा को जितवा कर आएंगे, जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब जीते हुए प्रधान को यह हरवा देते थे- राजभर एबीपी छात्रों पर लाठी चार्ज के मामले पर बोले कि जब हमने कुछ कहा ही नहीं तो किस तरीके की माफी मांगे और क्यों मांगे- राजभर बाइट- ओ.पी राजभर (कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 07, 2025 13:16:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह गंगा ने निकाली हजारों एकड़ जमीन बची हुई जमीन पर लोग जीवन तलाश रहे खेतों के साथ डूब गई उम्मीदें हजारों एकड़ फसल ऊपर से परिवार के लोगों का बिछड़ना इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं जहां इंसान रह रहे वही जानवर भी कहते हैं कि जब इंसान खुद को आता है समझता है तो एक मच्छर भी ले सकता है उसकी जान ऐसा ही कुछ लोगों के साथ हो रहा जैसे-जैसे पानी काम और ज्यादा होता है वैसे-वैसे बीमारियों का खतरा बहुत 5 साल की बच्ची कई दिनों से बीमार लेकिन नहीं मिली दवाई वहीं अधिकारियों का दावा कि हम हर इंसान तक पहुंच रहे दवाइयां और व्यवस्थाएं अमृतपुर तहसील के भद्दनपुरर गांव की कहानी मानो किसी दर्दनाक चित्र की तरह सामने आती है। एक ओर बाढ़ से उफनती गंगा, तो दूसरी ओर बदले-बदले मौसम का कहर—इन दोनों के बीच फंसे हैं किसान, जिनकी जिंदगी हर दिन एक जंग से कम नहीं। गंगा के टापू पर जिंदगी गांव के बहुत से परिवार गंगा के बीच बने टापुओं पर रहते हैं। वहां न सरकारी राहत नावों से पहुंच रही है और न दवाइयां। बच्चों को बुखार और खांसी है, मवेशी भी बीमार हैं, लेकिन इलाज का कोई इंतज़ाम नहीं। मां-बाप जहां छोटे बच्चों को गोद में उठाए दवाई की आस लगाए बैठे हैं, वहीं चरवाहे अपने बीमार बैलों और भैंसों को बचाने के लिए हर जतन कर रहे हैं। राहत के नाम पर शून्य सरकार की तरफ से कागजों पर टीकाकरण कैंप दिखाए जा रहे हैं। ढाबों पर सुविधाओं का दावा है। लेकिन जमीन पर हकीकत बिल्कुल विपरीत है। अधिकारी वहां तक ही जाते हैं, जहां तक उनकी गाड़ी पहुंच सकती है। उसके बाद की दुनिया, टापुओं पर जीते ग्रामीणों की पीड़ा, उनकी नजरों से ओझल है। किसान की चुप्पी और लाचारी भद्दनपुरर गांव के लोग शिकायत भी किससे करें? नेता चुनावों में आते हैं, वादे करते हैं, और फिर सड़कों की धूल की तरह गायब हो जाते हैं। आज जब लोग अपनी भूख, बीमारी और पशुओं के मरने से लड़ रहे हैं, तब कोई सियासी चेहरा उनका हाल जानने नहीं आया। खेत डूबे, उम्मीद डूबी किसानों की फसलें गंगा में समा चुकी हैं। खेतों से जलकुंभी और कीचड़ ही बचा है। मानसून की बेरहम बारिश और गंगा की धार ने जो थोड़ी जमीन बचाई थी, वहां इंसान खड़े हैं, मवेशी बंधे हैं और उम्मीदें सूखी हैं। भद्दनपुरर गांव के ये दिन और रात इंसानियत से सवाल पूछते हैं—क्या कोई सुनने वाला है उस किसान की आवाज, जो अपने बच्चे और जानवर को एक साथ बचाने की जद्दोजहद में कहीं भीतर ही भीतर टूट रहा है? बाइट--किसान,मजबूर परिवार बाइट-- अरुण सिंह अपर जिलाधिकारी पीटीसी अरुण सिंह
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 07, 2025 13:16:26
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही के रेवदर कांडला हाइवे पर पलटा लकड़ों से भरा ट्रेलर गड्ढे से ट्रेलर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, ट्रेलर के पीछे का हिस्सा सड़क किनारे पलटा, सूचना पर एएसआई हजाराम मारू मय जाब्ता पहुँचे मौके पर, अनादरा थाना क्षेत्र के सनवाडा के पास की घटना @JituSant9
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 07, 2025 13:16:18
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - रमौली में दो पक्षों में हुई मारपीट आठ हुए घायल # मरा हुआ भैंस का बच्चा एक पक्ष के घर के सामने फेंकने के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर हुई थी मारपीट। वियो - कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में मरा हुआ भैंस का बच्चा एक व्यक्ति के घर के पास फेके जाने के मामले को लेकर दो पछो में जम कर मारपीट हुआ जिसमें कुल आठ लोग घायल हुए हैं । सभी घायल का उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया। वहीं सदर अस्पताल भभुआ में सभी का उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना रविवार की सुबह लगभग 11:00 बजे की बताइ जा रही है। घायलों में धनी राम, अनिल कुमार, उनकी पत्नी ज्योति देवी, विनोद राम, उनकी पत्नी कुमकुम देवी, सुभाष राम, सोनिया देवी, एवं महेंद्र राम शामिल हैं । जानकारी देते हुए घायल अनिल कुमार ने बताया कि मेरे घर के सामने एक पक्ष के द्वारा मरे हुए भैंस का बच्चा फेंक दिया गया था। जिसको लेकर मुखिया सरपंच के द्वारा सुलह समझौता भी कराया गया। फिर भी उन लोगों द्वारा हाथों में लाठी डंडा लेकर हम लोगों पर हमला कर दिया गया। जिसमें कुल आठ लोग घायल हुए हैं । सभी का उपचार सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है। बाइट - अनिल कुमार राम - घायल
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 07, 2025 13:16:10
Madhubani, Bihar:
0709 ZBJ MDB DHARNAA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में कार्यपालक सहायकों ने एग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने किया प्रदर्शन। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाह्न पर मधुबनी इकाई के सभी सैकड़ो कार्यपालक सहायको ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया और स्लोगन के माध्यम से अपनी मांगें रखी। संघ के अध्यक्ष राजू प्रसाद राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कार्यपालक सहायकों की चिर लंबित मांगें पूरी नहीं करने के कारण शांतिपूर्ण चरणबद्ध तरीका से आंदोलन की घोषणा की गई है। मांगें पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध तरीका से आंदोलन जारी रहेगा। मुख्य मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान है। सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी किया जाय, सेवाकाल में मृत्यु के उपरान्त 36 माह के वेतन का एकमुश्त भुगतान किया जाय। सेवा के दौरान कार्यपालक सहायकों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाय सहित अन्य मांग शामिल है। बाइट राजू प्रसाद राय जिलाध्यक्ष बाइट संजीत कुमार सचिव
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 07, 2025 13:16:03
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-7-9-25 Slug-Dharana Anchor-*कार्यपालक सहायकों ने पाँचवा दिन समाहरणालय बाँका के सामने धरना प्रदर्शन किया *। Vo-बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार के आह्वाहन पर जिले के सभी विभागों/कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर राज्य संघ के निर्देश पर एकजुट होकर आज दिनांक 07.09.2025 दिन रविवार पूर्वाह्न 11:30 बजे जिला समहरणालय बांका के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। ये विरोध सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम नहीं था बल्कि सरकार की नीतियों और उपेक्षा के खिलाफ गहरी नाराजगी और असंतोष का प्रदर्शन था। Vo- संघ के पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार और BPSM की निष्क्रियता और टाल मटोल रवैए को देखते हुए चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा पर नियुक्ति आकस्मिक निधन पर उपादान समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर 3 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। संघ के  अध्यक्ष  रमेश कुमार ने कहा कि अगर 10 सितम्बर तक मांगें पूरी नहीं हुई तो किसी भी दो कार्य दिवस सामूहिक अवकाश करेंगे। इसके बाद भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि करने के लिए कार्यपालक सहायक बाध्य होंगे। Byite-सहायक कर्मी। Report-Birendra banka
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 07, 2025 13:15:54
Banka, Bihar:
Script  Bihar desk-9931437813 Birendra banka-7-9-25 Slug-CM Anchor-बांका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम का आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज: डीएम-एसपी ने डुमरामा मैदान व हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण Vo-बांका के अमरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से डुमरामा हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हाई स्कूल के पीछे हेलीपैड हेतु चिह्नित भूमि को बारीकी से देखा और सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दो अलग-अलग हेलीपैड तैयार किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा और प्रोटोकॉल में कोई चूक न हो।इसके साथ ही डीएम-एसपी ने डुमरामा अस्पताल परिसर एवं चंसार पोखर का भी जायजा लिया, जहां पार्किंग स्थल बनाने की संभावना तलाशी गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और भीड़ नियंत्रण से जुड़े निर्देश दिए।हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संभावित कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद शंकर महतो सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का आगमन अमरपुर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात ला सकता है। प्रशासन भी पूरी तत्परता से तैयारी में जुटा है ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल हो।।।  Report-Birendra banka  
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top