Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhindwara480001

छिंदवाड़ा में कार की टक्कर से ASI सौरभ राजपूत की मौत हो गई जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है

Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 15, 2025 11:14:36
Chhindwara, Madhya Pradesh
छिंदवाड़ा में रविवार रात को हुए सड़क हादसे में कार की टक्कर से ASI सौरभ राजपूत की मौत हो गई ,सौरभ पांढुरना में Sp ऑफिस में पदस्थ थे , कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सौरभ 35 फिट उछलकर दूर गिरे और 12 फीट ऊपर हवा में ऊपर उछले और उनकी मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि सौरभ अपने दोस्तों के साथ डिनर करके बाहर आ रहे थे तभी रोड क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसमें सौरभ राजपूत फोन पर बात करते हुए रोड क्रॉस कर रहे थे ।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Sept 15, 2025 12:50:33
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam बदनावर में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में आमजन प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए रतलाम के केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सुरक्षा, पार्किंग, यातायात और आमजन की सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। पीएम मोदी इस अवसर पर सबसे बड़ी योजना पीएम मित्र पार्क का शुभारम्भ करेंगे मंत्री चेतन काश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस के अवसर पर बदनावर से कई महत्वपूर्ण प्रकल्पों की शुरुआत करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर बड़ी संख्या में जनता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेगी और उनके संबोधन का लाभ लेगी। प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग तक सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि आयोजन सफल और ऐतिहासिक बन सके। 17 सितम्बर का दिन बदनावर और आसपास के क्षेत्रों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह सिर्फ प्रधानमंत्री के दौरे का ही नहीं, बल्कि नए विकास कार्यों के शुभारंभ का भी साक्षी बनेगा। जनता में उत्साह और जोश चरम पर है। बाइट - चेतन काश्यप (केबिनेट मंत्री एमपी रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 15, 2025 12:50:21
Noida, Uttar Pradesh:एंकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर आज उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय की ओर गठित टीम व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोपेश्वर बाजार में 09 औषधीय दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा दवा की गुणवत्ता, एक्सपायरी, रखरखाव, भंडारण एवं संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी। निरीक्षण में कुछ दुकानों पर अभिलेखों का अभाव और अन्य अनियमितता पाई गईं। इस पर संबंधित दुकानदारों को आवश्यक अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिए गए। बीओ 1 / उप जिलाधिकारी ने दवा कारोबारियों को प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट की उपस्थिति आवश्यक है तथा समय-समय पर एक्सपायर दवाईयों का सही स्टॉक से पृथक करना, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा मनःप्रभावी औषधियों को बिना डॉक्टर के परामर्श के विक्रय न करने के सख्त निर्देश दिए गये। साथ ही प्रतिष्ठानों का उचित रखरखाव एवं भंडारण औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के अनुसार करना आवश्यक है। जिन दुकानों में निरीक्षण के दौरान गंदगी पायी गयी, उस पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए, तत्काल रूप से प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देषित किया। दवाओं का उचित भंडारण न होने तथा रेफ्रीजरेटर पर तापमान प्रदर्षित न होने पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खामियों को तत्काल प्रभाव से सुधार करने हेतु निर्देषित किया बाईट / राजकुमार पांडये उपजिलाधिकारी चमोली
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 15, 2025 12:50:13
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर +छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के हटवारा मे रविवार की देर रात एक व्यक्ति के साथ 2 लोगों ने लाठी डंडो से से मारपीट की कर दी जिसका वीडियो सामने आने के बाद थाना पुलिस ने सोमवार को मारपीट करने वाले लोगों के साथ अपराध दर्ज किया जांच शुरू की है,रामकिशोर राजपूत उम्र 60 साल निवासी सीताराम कॉलोनी का रहने वाला है मेला जलविहार में गुब्बारे बेचने का काम करता है रविवार की रात मेला से घर जा रहा था तभी फूड मंत्रा के पास उसके पीछे कुत्ते लग गए रुक कर कुत्तों को पत्थर मरने लगा। तभी पशु लवर बल्लू चौरसिया ने मना किया जिस बात पर रामकिशोर ओर बल्लू बीच में विवाद हो गया। उसे समय हटवारा फ़ूड मंत्रा के संचालक प्रशांत रावत ओर सिद्धार्थ रावत बाहर निकले और पशु लवर बल्लू चौरसिया के साथ दोनों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लिया हुआ पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 15, 2025 12:49:29
Noida, Uttar Pradesh:एंकर ।बून्दी : बूंदी जिले के गोठड़ा कस्बे में कथित धर्मांतरण के विरोध में सोमवार को हिंदू संगठनों के आव्हान पर कस्बा पूरी तरह बंद रहा। बंद का व्यापक असर कस्बे में साफ नजर आया। मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। कस्बे में सुबह से ही पुलिस जाब्ता तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। इससे पहले दो दिन पूर्व गोठड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने दबलाना थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि 6 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक चैट और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक को कुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा धार्मिक जुलूस में जबरन शामिल किया गया। वीडियो में युवक के साथ चाकू से खून निकालने जैसी खतरनाक हरकतें करते हुए भी देखा गया। ग्रामीणों का दावा है कि युवक का नाम ‘परमेश्वर’ से बदलकर मुस्लिम नाम में परिवर्तित कर दिया गया है। बाईट। अजीत मेघवंशी पुलिस उपाधीक्षक हिंडोली
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 15, 2025 12:49:16
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Sept 15, 2025 12:49:00
Datia, Madhya Pradesh:महिला की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या दतिया के थाना बड़ोंनी क्षेत्र के ग्राम कुरथरा में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बताया गया है बडोनी के ग्राम कुरथरा में 40 वर्षीय युवती श्रीमती कमल कुशवाहा को उसके ही पति मेहरबान कुशवाहा ने मामूली घरेलू विवाद पर फावड़े से गर्दन काट डाली। हत्या के बाद पति मेहरबान कुशवाहा भाग गया घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर हत्या आरोपी मेहरबान कुशवाहा को पुलिस ने ग्राम पिटसुरा से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मृतका का शव को दतिया जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतका के पुत्र विशाल कुशवाहा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बाइट-विशाल कुशवाहा मृतिका का पुत्र
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 15, 2025 12:48:35
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर ब्रेकिंग भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की कोर्ट में पेशी जुडिसियल रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में हुई पेशी ED में कोर्ट में चैतन्य बघेल की 7 हजार से अधिक पन्नो का चार्जशीट पेश की शराब घोटाले में eow में चल रही जाँच मामले में चैतन्य बघेल को राहत कोर्ट ने eow की प्रोडक्शन वारंट पर सात दिन की कस्टोडियल रिमांड को किया अस्वीकार चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिज़वी ने zee मीडिया को बताया eow ने कोर्ट में चैतन्य बघेल की पूछताछ के लिए आवेदन लगाया था जिस पर कोर्ट ने १२ और १३ तारीख को पूछताछ की अनुमति दी थी उसी दिन उन्हें पहले अंदेशा था की eow चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर सकती है जिसपर वे हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए याचिका दायर की थी जिसपर कोर्ट ने उन्हें सेशन कोर्ट में जाने को कहा हाईकोर्ट के निर्देश दिया कि इस मामले में लोअर कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक प्रोडक्शन वारंट को स्थगित रखा जाये इस आधार पर फैसल रिजवी ने eow की रिमांड का विरोध किया सेशन कोर्ट इस मामले में कल १६ सितंबर को सुनवाई होगी चैतन्य बघेल को ed के मामले में ही जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया बाइट- फैजल रिजवी, बचाव पक्ष का वकील
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 15, 2025 12:48:27
Delhi, Delhi:दिल्ली के शालीमार थाना इलाके के शालीमार गांव में आज पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक किडनैपिंग और फिरौती के मामले में वांटेड अपराधी सैफ कैफ को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया बदमाश का वीडियो भी सामने आया है..बदमाश वीडियो में खुलेआम रील बनाकर धमकी दे रहा है इस हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं और यह है अपराधी अफसर गैंग से जुड़ा हुआ है पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी जैसे ही बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि यह कुख्यात बदमाश शालीमार गांव के एक मकान के पहली मंजिल पर छुपा हुआ है पुलिस ने आज दिन में करीब 12:45 पर उसे मकान पर पहुंची तो इसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और वह गोली कैफ के पैर में लगी इसके बाद पुलिस ने उसको वहीं पर दबोच लिया REP- NEERAJ GAUR
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 15, 2025 12:48:00
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-- झांसी में एंटी करप्शन की टीम ने आज शिव कुमार राघव, सम्भागीय उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत लिपिक से वेतन संशोधन किया जाने के एवज में घूस लेते हुए उपनिदेशक प्रशासन मण्डी को एंटी करप्शन टीम ने मण्डी कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया और सीपरी थाने लेकर आई टीम ने उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद झांसी शिव कुमार राघव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। वी/ओ.1- शिकायतकर्ता सेवानिवृत लिपिक बृजमोहन मिश्रा ने बताया कि मैं मंडी समिति में तैनात था, उसके वेतन स्केल का मामला उप निदेशक प्रशासन के यहां चल रहा था जिसमें उन्होंने 4200 के स्थान पर 4600 पर हमारा निर्धारण होना था  उसकी एवज में इन्होंने 65000 रुपये रिश्वत में मांगे गए थे। जिसमें 30000 पहले देने की बात हुई, और 35 हजार रुपये काम होने के बाद देने को कहा था, फिर वह एंटी करप्शन की टीम से मिला और उनसे मिलकर उपनिदेशक प्रशासन मंडी शिव कुमार राघव को आज 30 हजार रुपये दिया तो एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों उपनिदेशक प्रशासन को पकड़ लिया। बाइट-बृजमोहन मिश्रा........शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top