Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

छतरपुर घटना के तहत वीडी शर्मा ने दिया बयान, विपक्ष पर साधा निशाना

Aug 25, 2024 08:53:19
Chhatarpur, Madhya Pradesh

खजुराहो में वीडी शर्मा ने छतरपुर की पुलिस थाने पर पत्थरबाजी की घटना को सुनियोजित षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना छतरपुर या मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं थी। शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य तथाकथित लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:33
Ganderbal, :In a major success against fugitives evading arrest for decades, Ganderbal Police have apprehended (08) absconders who were wanted in connection with criminal cases and had been evading arrest since from years. The arrested absconders have been identified as: 1. Alam Din Khatana S/o Allah-u-Din Khatana R/o Anderwan Lar, involved in FIR No. 187/1995 U/S 7/25 I.A. Act. 2. Nazir Ahmad Takad S/o Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 3. Mohd Lateef Takad S/o Mohd Hashim Din Takad (Gojar) R/o Wangath Kangan, involved in FIR No. 84/1990 U/S 451, 366 RPC. 4. Mohd Shareef Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/O Wangath, Kangan. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 5. Mohd Yaqoob Takad S/O Asham Din Takad R/O Wangath, Kangan. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 6. Mohd Amin Takad S/O Hashim Din Takad R/o Machkani Wangath. (Involved in Case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 7.Mohammad Qasim Khatana S/O Abdul Aziz Khatana R/o Machkani Wangath. (Involved in case FIR NO. 84/1990 U/S 451,366 RPC of P/S Kangan). 8.Showket Ahmad Bhat S/o Abdul Ahad Bhat R/o Urpash Ganderbal. (involved in case FIR No. 21/2015 U/S 379 RPC of P/S Kangan). These individuals had been absconding for decades and were finally traced and apprehended by Ganderbal Police after persistent efforts and technical surveillance. All 08 accused persons were produced before the Hon’ble Court of JMIC Ganderbal for further legal proceedings. The successful arrest of these long-absconding accused persons reflects the firm commitment of Ganderbal Police to bring offenders to justice, irrespective of the passage of time, and to ensure the rule of law prevails in the district.
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 16, 2025 11:52:20
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 16, 2025 11:52:13
Ramban, :Entrepreneurship and Job Fair Under Mission YUVA Attracts Hundreds of Jobseekers in Banihal area of JK's Ramban. Hundreds of young jobseekers today thronged the Government Degree College Banihal in District Ramban to register for various employment and entrepreneurship opportunities during the Entrepreneurship and Job Fair organised under Mission YUVA by the District Employment & Counselling Centre Ramban, under the aegis of the Department of Employment, J&K. The event was inaugurated by the MLA Banihal Sajjad Shaheen in the presence of Assistant Director Employment Ramban Amit Kumar and other officials. Speaking on the occasion, the MLA Banihal Sajjad Shaheen appreciated the initiative and encouraged unemployed youth to make the most of the opportunity. He urged the participating companies to engage as many local candidates as possible to help boost youth careers and livelihoods. The MLA also appealed to the youth to explore self-employment avenues and become job creators rather than job seekers, emphasizing that the government is committed to supporting them under the Mission Youth Programme. Interacting with participants, he highlighted the importance of realizing and utilizing government-provided opportunities. Addressing the gathering, Assistant Director Employment Amit Kumar spoke about the challenges faced by youth in securing jobs and urged employers to offer them maximum engagement to expand their career horizons. Around 300 job seekers, students, and youth participated in the fair and applied on the spot for various vacancies offered by several employers. Over 30 applicants were shortlisted. Additionally, on-spot awareness and registration drives were conducted for various government schemes aimed at promoting entrepreneurship and self-reliance among the youth.
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 16, 2025 11:50:38
Lucknow, Uttar Pradesh:यूपी के DGP राजीव कृष्ण ने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति है, संख्या महत्वपूर्ण नहीं है; जीरो टोरेंस नो क्राइम की नीति है. पिछले कुछ दिनों में जो घटाए हुए में जब पुलिस अपराधियों को पकड़ने गई उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई उसके बाद अपराधी एनकाउंटर में मारे गए. ऑपरेशन कनविक्शन के तहत कई अपराधियों को सजा दिलाईं गई. अखिलेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने पर DGP ने बोला कि अभी तक पिछले 8 सालों में जितने में भी इकाउंटर हुए उसके के बाद की प्रक्रिया है मजिस्ट्रियल जांच होती है उसके बाद NHRC भी जांच करती है. त्योहारों पर सुरक्षा चॉक चौबंद है शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाएगा.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 16, 2025 11:50:18
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फीस रेगुलेशन बिल की मांग को लेकर गोंडा के गांधी पार्क में अनोखा प्रदर्शन किया है।राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने बी वांट फीस बिल स्लोगन के तहत मिट्टी के दीपकों से लिखा गया और दीपक नहीं जलाए गए न उसमें बाती थी न ही तेल था। बिना तेल के दीया रखकर योगी सरकार से अपनी मांग दोहराई है ताकि सरकार फीस रेगुलेशन बिल लाए और अभिभावकों को पढ़ने में दिक्कत ना हो। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि हम दीप कैसे जलाएं जब तेल का पैसा भी हमारे पास नहीं है। क्योंकि जो पैसा था वह प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधक वसूल चुके हैं। विगत कई महीनों से हम लोग सरकार को पत्र लिखकर, ज्ञापन देकर, आंदोलन कर प्रदर्शन कर बताते आ रहे हैं। कि प्राइवेट स्कूलों के द्वारा प्रतिवर्ष अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। तो आज यहाँ पर अभिभावक व छात्रों के द्वारा दीपक ना जला के मुख्यमंत्री को यह संदेश देने का काम किया है कि प्राइवेट स्कूल वालों के शोषण से न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में फीस बिल रेगुलेशन लाने का काम करें जिससे अभिभावक अपने बच्चों को सस्ती व अच्छी शिक्षा दे सकें। अभिभावक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मेरा लड़का सेंट जेवियर्स गोंडा में पड़ता है लेकिन वहां प्रतिवर्ष किताब बदल दी जाती है और डेवलपमेंट शुल्क के नाम पर पैसे लिए जाते हैं लेकिन अगर हम अभिभावक इसकी कहीं शिकायत करें। तो हमारे बच्चों को स्कूल की तरफ से काफी बेइज्जत किया जाता है हम इस कार्यक्रम का समर्थन करते हैं व हम भी मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में इन स्कूलों पर कार्रवाई होनी चाहिए। गोंडा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया की राष्ट्रीय छात्र पंचायत जब तक उत्तर प्रदेश में बिल नहीं आ जाएगा तब तक वह पत्र मुख्यमंत्री को लिखता रहेगा।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Oct 16, 2025 11:49:03
Sahibganj, Jharkhand:राजमहल थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला इतना बुलंद है की मंदिर से भी हाथ साफ कर रहे हैं। नकाबपोश चोरों ने सबसे प्रसिद्ध मां पगली दुर्गा मंदिर से चांदी के आभूषण व दानपेटी से भी हजारों की चोरी कर लिया है। आज मंदिर के पुजारी मंदिर में सफाई करने के लिए आए तो देखा मंदिर के दानपेटी का ताला टूटा हुआ है एवं मंदिर के कई दरवाजा खुला हुआ है, जिसे देख कर सभी लोग हैरान हो गए। इसके बाद मंदिर में मौजूद लोगों ने तुरंत मां पगली दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव डे को चोरी की सूचना दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल थाना पुलिस दलबल के साथ पगली दुर्गा मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के दरवाजा का ताला एवं तीन दानपेटी का ताला टूटा हुआ देखा गया। इस संबंध में मंदिर के अध्यक्ष संजीव डे ने बताया कि लगभग 500 ग्राम चांदी का आभूषण एवं चांदी का मां के चरण पादुका, दान पेटी में श्रद्धालुओं के द्वारा दिया गया दान रुपया आदि सामानों की चोरी कर लिया गया है, वहीं मंदिर परिसर में लगभग दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसे खंगाला जा रहा है और सीसीटीवी कैमरे में चार नकाबपोश चोरों को देखा जा रहा है। पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Oct 16, 2025 11:48:40
Dumka, Jharkhand:दुमका व्यवहार न्यायालय के एमपी /एमएलए कोर्ट ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे को एक मामले में बाइज्जत बरी कर दिया। वर्ष 2017 में महागामा थाना क्षेत्र गोड्डा में मंत्री दीपिका सिंह पांडे सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे सहित सभी को बरी किया। कोर्ट से बाहर आने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर उस समय के विधायक अशोक भगत के द्वारा वैसे लोगों पर भी मामला दर्ज कराया गया था जो आज वृद्धि हो चुके हैं। मैं न्यायालय का धन्यवाद करना चाहती हूं कोर्ट ने हम लोग सभी को बरी करते हुए हम लोगों के साथ न्याय किया गया है। मंत्री दीपिका सिंह पांडे के अधिवक्ता की माने तो 2017 का यह मामला है जिसमें महगामा थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट की घटना घटी थी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गईं थी जिसमे स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें राजनीति से प्रेरित होकर कुछ लोगों और मंत्री का नाम डाल दिया गया था। लेकिन न्यायालय ने सभी को आज बाइज्जत बरी कर दिया है। इस मामले में कुल 12 साक्ष्य एग्जामिन हुए थे जिसमे कोर्ट ने पूरे साक्ष्य को देखते हुए न्यायालय ने पाया कि इसमें कुछ भी नहीं था जिसमें कोर्ट ने आज सभी को एक्यूट कर दिया है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 16, 2025 11:48:22
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना. यात्री से भरा बस और एक टेलर पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गए. रामगढ़ पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुटी. जानकारी अनुसार निशा रानी बस यात्रियों को लेकर रांची से कोडरमा की ओर जा रही थी. घाटी में एक टेलर अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दुर्घटना में बस और टेलर दोनों पलट गए. उक्त स्थल पर चीख-पुकार हड़कंप मच गया. बता दें कि निशा रानी बस में कुल 40 से ज्यादा यात्री सवार थे और दुर्घटना में 18 यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. दुर्घटना के बाद रामगढ़-हजारीबाग-पटना मुख्यमार्ग बाधित हो गया. पुलिस विधि-व्यवस्था बनाने में जुटी है. बाइट—यात्री
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 16, 2025 11:48:08
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 16, 2025 11:47:58
Karauli, Rajasthan:करौली जिला कांग्रेस बैठक में हंगामा, सांसद भजनलाल के खिलाफ नारेबाज़ी, एआईसीसी पर्यवेक्षक नदीम जावेद की मौजूदगी में कार्यकर्ता आए खफा नजर, जिला करौली बैठक करौली इन मैरिज गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें एआईसीसी ऑब्जर्वर नदीम जावेद विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमेश मीणा, सांसद भजनलाल जाटव, अजीत यादव, पूर्व विधायक लाखन सिंह, हिंडौन विधायक अनिता जाटव, टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर, बावनवास विधायक इंदिरा मीणा, पूर्व विधायक पीआर मीणा और जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे。 हंगामा उस समय शुरू हुआ जब सांसद भजनलाल जाटव संबोधन के लिए खड़े हुए। विरोधी गुट ने नारेबाज़ी की तो समर्थक भी सक्रिय हो गए और जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे तेज हो गए। कुछ युवक मंच की ओर बढ़े, जिन्हें समझाइश कर रोका गया। पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने हस्तक्षेप कर माहौल संभाला। उसके बाद सांसद भजनलाल ने अपना वक्तव्य पूरा किया और पर्यवेक्षक नदीम जावेद ने भी संबोधन दिया。 नदीम जावेद ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पूरे देश में मजबूती के साथ काम कर रही है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल में संगठन की एकजुटता सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारियों के चयन के लिए रायशुमारी की जा रही है। जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो कम से कम पांच साल से सक्रिय हो, निष्पक्ष हो और पार्टी के प्रति वफादार हो。 बैठक के बाद जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षक से मुलाकात कर बायोडाटा सौंपे और अपना पक्ष रखा। कार्यक्रम में कई पूर्व जिला अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top