स्पेशल ड्यूटी में लगे नगरपालिका कर्मचारी की स्कूटी परिसर से चोरी हो गई. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. कैद हुई वीडियो में एक युवक स्कूटी को चोरी करके लेकर जाते दिख रहा है. पीड़ित कर्मचारी नगरपालिका में बिजली विभाग में पदस्थ है ,फिलहाल उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।

छतरपुर में नगरपालिका कर्मचारी की स्कूटी चोरी, CCTV में कैद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पीलीभीत में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीजेपी विधायक ने नियुक्ति पत्र सौंपे जिससे आंगनबाडियों के चेहरे खिल उठे.गौरतलब है जिले के कई ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने को लेकर तहसील बीसलपुर के बिलसंडा बीसलपुर ब्लॉक की सैकड़ों कार्यकत्रियों को बीजेपी विधायक विवेक कुमार वर्मा ने नियुक्ति पत्र सौंपे.इस मौके पर डीपीओ युगल किशोर सांगुड़ी,बीसलपुर सीडीपीओ मीना कुमारी,सुरभि सक्सेना सहित भारी संख्या में नियुक्ति पत्र पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
बालाघाट जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मिशन संचालक एमडी द्वारा जारी आदेश की प्रतीकात्मक होली जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी माँगे पूरी नहीं होतीं, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो सामूहिक इस्तीफे देने के लिए भी वे तैयार हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बालाघाट के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले सहित प्रदेश भर में लगभग 22,000 से 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। बालाघाट जिले से 751 कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हैं।
बोरीखुर्द सारणी मार्ग पर बोरी और सारणी के बीच पड़ने वाली एक पुलिया कुछ दिनों पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना था। विशेषकर रात्रि के समय बड़ा हादसा का न्योता दे रहा था। वही एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के संज्ञान में लाया गया तो उनके निर्देश पर मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकारण बैतूल इकाई द्वारा पुलिया की मरम्मत करवा दी गई है. कार्य अभी भी प्रगति पर है। पुलिया की मरम्मत होने से रहगीरो को राहत मिलेगी।
बीघापुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। सिर पर गंभीर वार से युवक की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पाली गांव निवासी आदर्श (20) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रविवार देर शाम गांव के कुछ दबंग गाली-गलौज कर रहे थे, जिसका आदर्श ने विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
झांसी जिला अस्पताल के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय झांसी में इस समय मरीजों की ज्यादा भीड़ लग रही है. रोज के दो सौ से 250 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. मौसम बदलने के कारण मरीजों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. डॉ प्रदीप राजन होम्योपैथिक प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया मरीजों को संपूर्ण इलाज मिल रहा है और दवा भी पूर्ण रूप से दी जा रही है।
रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के किसानों की फसलें आवारा पशुओं से नष्ट हो रही हैं। ग्राम सभा रेहरा में स्थित गौशाला के पशुओं को खेतों में छोड़ा जा रहा है, इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। किसानों का कहना है कि गौशाला प्रबंधन की लापरवाही से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशाला के पशुओं को नियंत्रित किया जाए। साथ ही उचित देखभाल की व्यवस्था की जाए, जिससे फसलों को नुकसान न पहुंचे।
स्थानीय चौराहे पर युवाओं द्वारा रैली निकाल कर विरोध जताया गया। साथ ही इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने की सरकार से अपील की गयी। इस दौरान विक्रम दिवाकर पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखायी और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,साथ ही देशवासियों से शांति और भाईचारे को बनाये रखने की अपील करते भारत माता की जय सहित और भी बहुत नारे लगाये।
हरदोई टड़ियावा थाना क्षेत्र के अजीजपुर में आधी रात को लकड़ी लदे पिकअप चालक से रिश्वत मांगने व गाली-गलौज करने वाले डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनो का एक घूस मांगने और आपत्ति जनक भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी ने यह कार्यवाई की है. ताज़ा मामला टड़ियावा थाना क्षेत्र से जुड़ा हैं, जहाँ पर 112 की पुलिस की ऐसी हरकत सामने आई है,जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे. वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि लकड़ी से लदे एक पिकअप चालक को अजीजपुर के पास रोककर तैनात सिपाही वसूली के लिए गाली-गलौज कर रहे है।