Back
Chhatarpur - बड़ामलहरा में युवक की थप्पड़ से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Bada Malhera, Madhya Pradesh
बड़ामलहरा नगर के गंज तिगड्डा पर 26 वर्षीय युवक के साथ तीन युवकों ने थप्पड़ से मारपीट कर दी. जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि थाना पुलिस ने मर्ग क़ायम कर लिया है और मामले की बारीकी से जाँच कर रही है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 18, 2025 07:39:54Delhi, Delhi:
दिल्ली के पंजाबी बाग के हंसराज मॉडल स्कूल में बॉम्ब से उड़ाने की मेल से फैली सनसनी
मौके पर पुलिस और बॉम्ब स्कवॉयड टीम मौके पर जांच में जुटी
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग के हंसराज मॉडल स्कूल में बॉम्ब से उड़ाने की मेल से स्कूल में सनसनी
फैल गई और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पंजाबी बाग पुलिस और डॉग बॉम्ब स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है इसमें किसी स्कूल के बच्चे की शरारत लग रही है।पुलिस और बॉम्ब स्कवॉयड की टीम पूरे स्कूल की जांच कर रही है।लेकिन लगातार ऐसी कॉल मिलने से राजधानी दिल्ली में दहशत का माहौल बना हुआ है।
1
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 18, 2025 07:39:13Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट के मोहम्मदपूरा गांव के रास्ते की हालत खस्ता है ग्रामीणों की माने तो बारिश के चलते रास्ता इतना खराब हो गया की पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो रही है बारिश के दौरान कच्चे रास्ते में जैसे ही पानी भरता है तो कीचड़ हो जाता है ऐसे में गांव के लोगों का शहर से संपर्क टूट जाता है और इस दौरान कोई बीमार होता है तो उसको अस्पताल पहुंचना बेहद मुश्किल होता है वहीं स्कूली बच्चों की आवाजाही बाधित होती है जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होता है
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 18, 2025 07:38:59Jhalawar, Rajasthan:
अकलेरा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिला इन दोनों पानी पानी हो गया है। राजस्थान के चेरापूंजी झालावाड़ जिले में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हो रहे। जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न कदमों में बीते 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिले के अकलेरा कस्बे में भी आज 3 घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने हालात को बदतर कर दिया। झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के मेला मैदान के समीप स्थित तालाब की दीवार तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते तालाब के पानी से अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग के नाले में उफान आ गया। नल की रपट पर पानी आने से अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान नल को पार करने के प्रयास कर रही एक एंबुलेंस भी रपट पर जाकर बंद हो गई हालांकि मौजूद ग्रामीणों ने धक्के लगाकर एंबुलेंस को सुरक्षित बाहर निकाला।
उधर तेज बहाव के दौरान लापरवाही के भी भारी नजारे सामने आए जहां सेल्फी और रिले बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालते दिखे।
इसके साथ ही प्रशासन द्वारा मानसून पूर्व से ही की गई तैयारी और दावों की भी पोल खुल गई है।
फिलहाल अकलेरा छीपाबड़ौद मार्ग पर नाले के ऊफान के कारण आवागमन ठप्प हो गया है।
स्थानीय पत्रकार ब्रजमोहन शर्मा का फोनो ले लेवे
मोबाइल 8112265234
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 18, 2025 07:38:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित कुमारधुबी हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर मेडिसिन दुकान पर पथराव कर शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुचना पर गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच मामले को आगे बढ़ने से रोका। परिजनों ने आरोप लगाया की ज़ब हम मरीज श्यामली दास को हॉस्पिटल लेकर आये उस वक्त सिर्फ उसके पेट में दर्द हो रहा था। हॉस्पिटल कर्मी द्वारा जांच कर मुझे अल्ट्रा सोनोग्राफी कराने बताकर भेज दिया। सोनोग्राफी में पता चला की बच्चा की मौत पेट में ही गई। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा की इसको आपरेशन करना पड़ेगा। आपरेशन के बाद भी वह ठीक थी। लेकिन अचानक अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह कहा की मरीज श्यामली की मौत हो गई है। इसके पीछे अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर की साफ लापरवाही झलकती है। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना था की मरीज पहले से काफी गंभीर थी। वह आपरेशन एवं बच्चें को खोने का गम बर्दास्त नहीं कर पायी, जिससे उसको हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। कुछ परिजनों का यह भी कहना श्यामली का इलाज आपरेशन डॉक्टर नहीं बल्कि नर्स के द्वारा किया गया है। घटना की सूचना पर मुखिया काकुली मुखर्जी परिजनों संग गलफरबाड़ी ओपी पहुंची। जहां मृतक के परिजन एवं अस्पताल प्रबंधन के बिच माध्यस्थता करा मामले को खत्म करवाई। जिसमें अस्पताल प्रबंधन एक लाख रुपया एवं जमा राशि आठ हजार रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। तत्काल मृतक के परिजनों को 38 हजार रुपये दिया गया तथा 70 हजार रुपये शनिवार को देने पर सहमति बनी। इस दौरान काफी संख्या में मृतक के परिजन मौजूद रहे।
बाइट --- महिला का पति
बाइट --- परिजन
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया, परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए छात्रों से संवाद भी किया। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक पुस्तकालय को 20 लाख रुपये के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के माध्यम से नया स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यह पुस्तकालय आधुनिक तकनीकों एवं सुविधाओं से लैस हो सकेगा।निरीक्षण के दौरान कुछ छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के समय लाइब्रेरी के संचालन समय में वृद्धि की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एडीआईओएस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।डीएम ने डीआईओएस कार्यालय के अधीन उपयोग में आ रहे पुस्तकालय परिसर के कक्षों को खाली कराने और वाचनालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी दिए ।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 18, 2025 07:38:13Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- जिला महिला अस्पताल में युवक से महिला होमगार्ड ने की मारपीट, वायरल वीडियो, सीएमएस ने हटाने का दिया आदेश
-बाराबंकी में जिला महिला अस्पताल में आज एक युवक से महिला होमगार्ड द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
-घटना ग्राम सरथरा निवासी अखिलेश गौतम ने बताया जिसके साथ घटना घटी, वह अपनी बहन का पर्चा बनवाने अस्पताल गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि वहां तैनात महिला होमगार्ड ने उसके साथ मारपीट भी की।
-घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी चौकी इंचार्ज को लिखित पत्र के माध्यम से दी है और संबंधित महिला होमगार्ड को तत्काल हटाने की संस्तुति की है।
-पीड़ित परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि ऐसे मामले अब आए दिन हो रहे हैं, आम नागरिकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। हालांकि महिला होमगार्ड का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी कर रही थी। पुरुषों के लिए प्रवेश वर्जित है, इसलिए वह उस युवक को अंदर जाने से रोक रही थी। लेकिन वह बदतमीजी करने लगा। उनके ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार है।
बाइट- पीड़ित युवक,
बाइट- युवक की बहन,
बाइट- प्रदीप कुमार, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल, बाराबंकी।
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 18, 2025 07:37:59Lucknow, Uttar Pradesh:
खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर तक पहुंच गया था सोन नदी का पानी।
सोन नदी के उफान पर आने से छठ घाट, पंप हाउस डूबा
Anchor: लगातार बारिश और मध्यप्रदेश के बाणसागर से छोड़े गए पानी के कारण सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। नदी का जलस्तर 171.58 मीटर दर्ज किया गया। यह जलस्तर खतरे के निशान 171.00 मीटर से आधा मीटर ऊपर है। जलस्तर में बढ़ोत्तरी से सोन नदी के किनारे चोपन नगर पंचायत में स्थित छठ घाट, पंप हाउस, सीढ़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई ।
नदी से सटे घरों के बाहर तक पानी ने दी दस्तक। लगातार जिले में सोन नदी से सटे इलाके के लोगों को सतर्क रहने के दिए जा रहे सुझाव।
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा है। ओबरा, घोरावल, चोपन, रॉबर्ट्सगंज के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जलस्तर 171.64 मीटर दर्ज किया गया था। बरहाल राहत की बात है कि मौजूदा समय में जल स्तर कम हो रहा बावजूद खतरे के निसान के आस - पास ही बना हुआ है।
सोन नदी का बढ़ता जलस्तर बना संकट, अलर्ट पर प्रशासन।
Vo: सोनभद्र जनपद में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के चलते सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार की रात्रि तक नदी का जलस्तर 171.64 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान 171.00 मीटर से ऊपर पहुंच चुका था। लगातार बारिश और पानी की बढ़ती आवक से 24 घंटे में जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है, जिससे कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 11 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से नदी के पानी की वृद्धि की गई थी दर्ज। अगोरी किले से थोड़ी दूरी पर रेणुका और बिजुल नदी का पानी भी सोन में समाहित हो जाता है इसके अतिरिक्त पहाड़ी झरने व नालों का पानी भी सोन नदी की धारा से जुड़ जाता है जिस वजह से भी चोपन आते - आते नदी का प्रवाह अत्यधिक बढ़ जाता है। नदी किनारे के रिहायशी क्षेत्र में अब इसे लेकर चिंता भी बढ़ गई है
Vo: सोनभद्र जनपद के ओबरा व घोरावल तहसील के संभावित प्रभावित गांव गुरुदह, अलउर, करगरा, सिंदुरिया, चकाड़ी, गुरुर, चोपन, कोटा अम्माटोला, सोनसर, चकरिया, चाचीकला, नकतवार, पिंडारी, गायघाट, गोठानी, चंदौली, घटिहटा, मीतापुर, चौरा, बिजौरा, बड़गावा व कुड़ारी जैसे गांव अधिक प्रभावित होंगे।
जिले लेकर प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए अपील की जा रही।
Vo: वहीं इस बात की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता ओबरा बांध खंड रुपए कुमार खरे ने बताया कि रिंहद बांध में अधिकतम क्षमता 870 फिट की है 856 फिट तक पानी पहुंच चुका है। किंतु पानी की आवाक बेहतर हो रही जिससे लगातार डेढ़ से दो फिर की वृद्धि दर्ज की जा रही किंतु गेट खोने के लिए 12 फिर तक और पानी बढ़ेगा तो ही स्थिति बनेगी। ओबरा डैम के गेट तभी खुलते हैं जब रिंहद डैम का गेट खुलता है इस वजह से गेट खुलने की मौजूदा स्थिति ओबरा डैम की नहीं है। किंतु सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि की बात सामने आ रही। मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से बाणसागर ने अपना पानी खोल दिया है जिसकी वजह से सोन नदी में जलस्तर बढ़ रहा। 1लाख 8 हजार क्यूसेक पानी बाणसागर मध्यप्रदेश से छोड़ा जा रहा। चोपन सोन नदी में तकरीबन 2 लाख क्यूसेक का पानी डिस्चार्ज पास हो रहा। नदी के तटवर्ती इलाके रहने वाले लोगों को आगाह किया जा रहा संभावित खतरे को देखते हुए।
Byte - रुपेश कुमार खरे ( अधिशासी अभियंता - ओबरा बांध खंड)
Wkt अरविन्द दुबे - सोनभद्र
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 07:37:53Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– उत्तराखंड निवेश महोत्सव की तैयारियां
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर–विजय आहूजा
एंकर– रुद्रपुर में शनिवार को होने वाले उत्तराखंड निवेश महोत्सव की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। इस उद्योग महोत्सव में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। माना जा रहा है की उत्तराखंड निवेश महोत्सव के बाद राज्य के हरिद्वार उधम सिंह नगर नैनीताल कोटद्वार सहित अन्य जनपदों में 200 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी
ग्राउंड जीरो से विजय आहूजा की रिपोर्ट
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 18, 2025 07:37:43Karauli, Rajasthan:
करौली में सावन की रिमझिम से मौसम सुहाना, पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी जारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में सावन के महीने में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यहां गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर से ही रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के दौर के चलते अधिकतर क्षेत्रों में बाजरे की फसल की बुवाई नहीं हो सकी है।
बारिश के चलते पांचना बांध समेत जिले के ज्यादातर बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट नंबर 4 खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा है। फिलहाल पांचना बांध का जलस्तर 257.85 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 258.62 मीटर है।
मामचारी बांध की चादर भी लगातार चल रही है और कई छोटे-बड़े तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में करौली शहर में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पांचना बांध क्षेत्र में 45 मिमी, सपोटरा में 2 मिमी, कालीसिल बांध पर 16 मिमी, हिण्डौन में 3 मिमी, जगर बांध पर 5 मिमी, टोडाभीम में 8 मिमी, नादौती में 15 मिमी और श्रीमहावीरजी में 11 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मानसून सत्र में अब तक सबसे अधिक औसत वर्षा पांचना बांध क्षेत्र और करौली शहर में 595 मिमी दर्ज की गई है। टोडाभीम में 585 मिमी, कालीसिल बांध क्षेत्र में 520 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है, जबकि जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ने से पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
4
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 18, 2025 07:37:35Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के महवा विधानसभा के झूथाहेड़ा गांव में आयोजित पद दंगल कार्यक्रम विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे जहां विधायक ने पद दंगल के कलाकारों के साथ जमकर नौबत बजाई वही विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा पद दंगल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए इससे एक और जहां सामाजिक समरसता कायम होती है तो वही भाईचारा और प्यार प्रेम में बढ़ोतरी होती है ताकि सभी समाजों के लोग गांव में मिलजुलकर एक साथ रहे ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 18, 2025 07:37:24Karauli, Rajasthan:
करौली में स्मैक तस्कर गिरफ्तार,
आरोपी से 13.95 ग्राम स्मैक और 41,800 रुपये बरामद,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्मैक तस्कर कुमेर माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13.95 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री के 41,800 रुपये बरामद किए हैं। जप्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
कोतवाली करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा करौली में गश्त और निगरानी के दौरान माथुर स्टेडियम के पीछे चौधरी की बगीची में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस को देख भागने पर पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान कुमेर माली पुत्र चरण लाल उम्र 44 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी करौली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 13.95 ग्राम स्मैक और नकद रुपये बरामद हुए, जिन्हें नियमानुसार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुमेर माली कस्बा करौली सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्मैक का परिवहन और बिक्री करता था। पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य तस्करों और नेटवर्क की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है ताकि इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में करौली जिले में नशे के सौदागरों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई कर कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
इस कार्रवाई में करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, डीएसटी प्रभारी देवेश जाटव सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 18, 2025 07:37:13Delhi, Delhi:
कावड़ियों के स्वागत को तैयार राजधानी दिल्ली
कवाड़ यात्रियों के स्वागत के लिए दिल्ली सज धज कर तैयार है दिल्ली कावड़ कैंप की भव्यता से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है
दिल्ली में पूर्वी दिल्ली के कावड़ कैंप भी पूरी तरह से तैयार है शुक्रवार से पूर्वी दिल्ली सहित दिल्ली के नए हिस्सों में भी दिल्ली से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले कावड़ियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा
पूर्वी दिल्ली संवेदनशील इलाकों में आता है जहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि पूर्वी दिल्ली पूरी तरह तैयार है कावड़ कैंप की सुरक्षा में इस बार 632 पुलिस कर्मी 31 पीसीआर और 8 प्रखर वाहन के साथ ही 25 मोटरसाइलकल पेट्रोलिंग पर रहेगी वहीं ट्रैफिक के जवान भी यातयात का जिम्मा संभलेंगे
जी संवाददात ने कावड़ कैंप में मौके पर जाकर समितियों से भी सुरक्षा और कावड़ियों के लिए की गई सुविधाओं के बारे में बात की जहां पर NH 9 कवाड़ कैंप जो कि मुख्य कैंप में से एक है वह की समिति ने बताया कि कावड़ियों के लिए आराम करने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई है सुरक्षा के लिहाज से कैंप में CCTV भी लगाए गए है वहीं समिति के सदस्य सरकार से भी नाराज दिखे उनका कहना है कि इस बार सरकार ने सीधे फंड देने के वायदा कर कावड़ कैंप लगाने वाले लोगों को परेशानी मोल दे दी है वहीं फंड भी कैंप के लिए प्रयाप्त नहीं है कैंप के सदस्य सूरजमल वर्मा ने कहा कि 10 लाख की सीमा जो सरकार ने निर्धारित की है वह पर्याप्त नहीं है 10 लाख में तो उनके कैंप का सिर्फ टेंट का ही खर्चा है जिससे अब समिति खासी परेशान है और उन्हें लोगो से चंदा मांगना पड़ रहा है
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 07:36:49Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बामनवाड़ा गांव में बीती रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गांव के अलग-अलग इलाकों में सात सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे घरों से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीण जब उठे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुवायना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में हुई चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने रात्रि के समय पुलिस की ग्रस्त व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 18, 2025 07:36:37DMC, Chandigarh:
भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत की । जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पंचकमल कार्यालय में कई बैठकें बुलाई गई है। जिसमें जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया। बैठकों में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों के बारे में चर्चा की जाएगी । इसके अलावा भाजपा के आगामी सदस्यता अभियानों को लेकर भी बातचीत की जाएगी। साथ ही मन की बात कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे । ताकि मन की बात कार्यक्रम में लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां प्रधानमंत्री की ओर से भविष्य को लेकर आगे का विजन बताया जाता है वहीं उन्होंने रेडियो को भी पुनर्जीवित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं। मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी जगह अच्छी व्यवस्था हो। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम को सुने । इसको लेकर भी बैठक बातचीत की जाएगी।
121- सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी, हरियाणा भाजपा
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 07:36:27Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर -झाडोल के मानसी वॉकल बांध से 52 गांवों को होने वाली पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन बरसाती पानी से झाडोल नदी में टूट कर बह गई। जिससे हजारों लीटर पेयजल नदी में व्यर्थ बह रहा है। इससे करीब 30 से 35 गांव में पेयजल संकट छा गया है। इन दो दर्जन से ज्यादा गांव में पिछले 10 दिनों से पेयजल संकट होने से ग्रामीण परेशान है ।इधर क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से अन्य जलाशय में पेयजल दूषित होने से भी ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या हो रही है ।ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बाइट - भरत जैन ग्रामीण झाडोल
0
Share
Report