छतरपुर कोतवाली पुलिस की त्वरित एवं सूझबूझ भरी कार्यवाही से हटवारा बाजार में बड़ा अग्निकांड टला. आज रात्रि गश्त के दौरान थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हटवारा बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम तथा आकस्मिक पुलिस सेवा मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम बिजली आपूर्ति को बंद करवाया गया, ताकि कोई अन्य दुर्घटना न हो। इसके पश्चात गर्म हो चुके दुकान के शटर को सावधानीपूर्वक खोला गया और आसपास के घरों से पाइपलाइन के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर आग पर नियंत्रण पाया गया।

छतरपुर पुलिस ने आग से बचाई मोबाइल की दुकान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के जनूआ गांव में टीन शेड लगाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी बृज बिहारी पांडे के यहां टीन शेड लगाया जा रहा था, जिसमें कई ग्रामीण शामिल थे। इसी दौरान लोहे का पोल बिजली की चपेट में आ गया, जिससे आठ लोग झुलस गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिलासपुर–मनाली–लेह रेलवे परियोजना का सर्वे, जो एक तुर्की कंपनी द्वारा किया गया है, उसे राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र संवेदनशील है और किसी विदेशी कंपनी को इस प्रकार का कार्य सौंपना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है। साथ ही उन्होंने तुर्की से आयातित सेब और फंगीसाइड दवाओं पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। किमटा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देशहित और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए इन सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए।
मुंगवानी टोला गांव में उल्टी-दस्त की गंभीर स्थिति के चलते दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य का मुंगवानी और जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस एस ठाकुर ने बताया कि बीमारी का कारण दूषित जल पाया गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और प्रभावित ग्रामीणों का इलाज शुरू किया गया। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। एहतियातन वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया है और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने बेहतर इलाज की सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है।
एनयूएलएम और अमृत योजना के संयुक्त तत्वावधान में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शहर में पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया। तीन दिवसीय इस अभियान में शहर के प्राकृतिक स्रोतों और पार्कों को चिन्हित कर वहां पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अभियान में एनयूएलएम से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्हें सरकार आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है बल्कि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से जोड़ते हुए उन्हें जागरूक बनाना भी है। अभियान के दौरान पर्यावरण के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।
सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोमबोई करमापानी मोड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार दो युवक टिनगिना में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर तरगा बांसजोर लौट रहे थे, तभी रास्ते में करमापानी मोड़ के पास वाहन से संतुलन खो बैठे और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से एक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित होटल अमर पैलेस में कांग्रेस समन्वय समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत करने, पदाधिकारियों को दायित्व सौंपने और कार्यों की समयसीमा तय करने पर विचार विमर्श किया गया। प्रभारी एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने पदाधिकारियों से कहा कि सभी को अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करना चाहिए, साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बैठक में पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, संजय शर्मा, सुनीता पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, लाखन सिंह पटेल, दीवान शैलेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक व मोर्चा अध्यक्षों से भी विचार साझा किए गए।