बुरहानपुर में बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
बुरहानपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा विधानसभा में दिए जवाब से पता चला है कि मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक है, जिससे यह साबित होता है कि राज्य में बेरोजगारी 10 गुना बढ़ी है। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए 2.50 लाख सरकारी नौकरियों के वादे को याद दिलाते हुए रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति और बेरोजगारी कम करने की मांग की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|