बुरहानपुर में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की मुनादी से लोगों को चेतावनी
बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर बह रही ताप्ती नदी के कारण राजघाट पर बने लालदेवल का आधा हिस्सा डूब गया है। स्थिति को देखते हुए SDRF की टीम ने राजघाट पहुंचकर मुनादी की जिसमें लोगों को ताप्ती के घाटों से दूरी बनाने और लकड़ी पकड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। हमारी खबर के बाद SDRF की टीम ने तुरंत कदम उठाया। हतनुर बड़खेड़ा पुलिया के डूबने से करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|