MP News: ईद-उल-अजहा की नमाज शांति और उल्लास के साथ संपन्न
राजधानी भोपाल की ऐतिहासिक ईदगाह में आज सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर विशेष नमाज अदा की। इस मौके पर शहर काज़ी मुश्ताक अली नदवी ने नमाज अदा करवाई और मुल्क की तरक्की, अमन और भाईचारे के लिए दुआ की। नमाज के बाद शहर काज़ी ने विशेष दुआ में देश की सलामती, इंसाफ के कयाम, बीमारों की शिफा, और देश की सरहदों की हिफाजत के लिए अल्लाह से रहमत की फरियाद की। इस बार ईदगाह में अदा की गई यह बकरीद की पहली नमाज थी, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे, ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|