Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

गोविंद सिंह के बयान से छतरपुर में जातिभेद पर सवाल, शास्त्री पर भाजपा एजेंडा

ANAnil Nagar1
Nov 07, 2025 09:22:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल धीरेंद्र शास्त्री पर डॉ गोविंद सिंह का बयान अजा की बेटी से शादी कर मिशाल पेश करें वो ऐसा करें तो मैं उनका भक्त बन जाऊंगा उनको धन्यवाद दूंगा और प्रणाम भी करूंगा उनके क्षेत्र छतरपुर में बढ़ा सामाजिक भेदभाव वहाँ अजा,अजजा को अलग से कराते हैं भोजन पहले वहां जातिवादी व्यवस्था खत्म करें शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर दिया बयान भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे धीरेंद्र शास्त्री। बाइट डॉ गोविंद सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष,कांग्रेस
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 07, 2025 13:50:13
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में बुलडोजर एक्शन शुरू: मुख्य मार्ग के अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है. डीएम ने कहा कि वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे. दमोह में अतिक्रमण आम लोगों की परेशानी का सबब बना रहा है; बारिश और त्योहारी सीजन खत्म होते ही प्रशासन का बुलडोजर तैयार हो गया है और नगर पालिका के साथ राजस्व की टीम सड़कों पर दिखाई दे रही है. आधिकारिक तौर पर एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है और इस बार पहले दौर में इन दुकानदारों को निशाना बनाया गया है जो अपनी दुकानों के सामने कब्जा किए हुए हैं. आज दोपहर बाद शुरू हुई मुहिम में बस स्टैंड चौक से कोآپरेटिव बैंक चौराहा और तहसील मैदान के सामने अतिक्रमण हटाए गए हैं और कुछ दुकानदारों का कीमती सामान भी जब्त किया गया है; नगर पालिका ने चालान किया. सीएमओ के मुताबिक दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की सख्त निर्देश दिए हैं और कहा गया है कि वे खुद मॉनिटरिंग करेंगे.
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 13:49:55
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ सीधी जिले से सूरत मजदूरी करने गए युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर बायरल हुआ था जिसके बाद युवक का मोबाइल बन्द आ रहा था जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही थी वह युवक आज सकुशल सीधी पहुँचा जहाँ उसके परिजन व सीधी सांसद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, युवक ने पहुँच कर पूरी घटना का बृतान्त बताया जिस पर सांसद ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। सीधी जिले के बहरी थानांतर्गत नकझर गांव निवासी सुधीर पांडेय 5-6 पूर्व मजदूरी करने सूरत गए हुए थे, सुधीर पांडेय ने बताया की गोलू यादव के अंडर में काम करता था उसके पहले भोला यादव का अंडर में काम करता था फिर गोलू यादव के अंडर में काम करने लगा,चार पांच दिन की छुट्टी थी तो दोस्त कृष्णा यादव के साथ पुणे चला गया वहां जाते ही दोस्त कृष्णा यादव द्वारा कमरे में बंद करके पैर बांधकर मारपीट करने लगे और चाकू से वार कर रहे थे,हमे नही पता था था कि दोस्त ही ऐसा कृत्य करेगा,हमे मरवाने वाला भोला यादव था जिसने काम छोड़ने पर हमसे रंजिस रखता था, भोला यादव बनारस का रहने वाला है उसने कृष्णा यादव को जान से मारने को कहा था,अमित यादव उर्फ भोला यादव बनारस के रहने वाला है जबकि मारने वाला कृष्णा यादव उर्फ विजय यादव प्रयागराज का रहने वाला है। मारपीट की जानकारी जब मालिक को लगी तो किबाड़ खुलवाया और वहां से हमको दवाई कराने के लिए भेजा गया लेकिन वहां पुलिस में शिकायत होने के बाद उपचार होने की बात कही गई तब ये वहां से बिना उपचार कराए ही सीधी के लिए निकल पड़ा। वही अपने बेटे को पाकर माँ भावुक हो गई और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पीड़ित का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। बाइट– सुधीर पांडेय पीड़ित बाइट– पीड़ित की माँ जैसे ही सुधीर सीधी पहुचा तो सांसद आवास में सांसद डॉ राजेश मिश्रा, माँ और बहन इंतजार कर रहे थे जैसे ही यह पहुँचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया और सांसद ने पूरी घटना की जानकारी की और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है वही पीड़ित को हर सम्भव चिकित्सकीय मदद और आर्थिक मदद करने की बात कही है वही ब्राह्मण समाज के राकेश दुबे ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग शाशन- प्रशासन से की है वही सभी से हर सम्भव मदद की अपील की गई है। डॉ राजेश मिश्रा सांसद सीधी राकेश दुबे, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज बहरहाल जिले में रोजगार को लेकर पलायन लोगो का जारी है लोग रोजगार करने अन्य राज्यो में जाते हैं और वहां से इस तरह की भयावह वीडियो बायरल होता हैं जिसके बाद लोगो की रूह कांप जाती है, वही सुधीर की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रूरता पूर्वक मारपीट करने वालो ओर किस प्रकार की कार्यवाही हो पाती है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 07, 2025 13:49:16
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पदाधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 अक्टूबर को खलवारा बाजार निवासी नीलेश उर्फ नीलू रजक की एसीसी गेट के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। सघन खोजबीन के बाद पुलिस ने बहोरीबंद के रजवारा जंगल से अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता और सांप्रदायик संवेदनशीलता को देखते हुए, अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बहोरीबंद के पास घेरा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों के पैर में गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया था। वही हत्या के बाद आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था। हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि दो माह पहले कैमोर के स्कूल के गेट पर आरोपी अकरम खान और मृतक नीलेश रजक के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद से आरोपी अकरम खान ने नीलेश रजक को रास्ते से हटाने की ठान ली थी और उसने अपने साथी प्रिंस जोसेफ के साथ नीलेश रजक की गोली मार हत्या कर दी थी, मुख्य आरोपी अकरम खान की निशानदेही पर हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें अकरम खान, प्रिंस जोसेफ, सलीम खान, मोहम्मद जैद अजहरी और हर्ष सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस फरार आरोपी लकी अंसारी ने उपलब्ध कराए थे, जिसने यह हथियार हर्ष सिंह से खरीदे थे। फिलहाल तीन आरोपी अमन खान, लकी अंसारी और छोटू सिंह अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 07, 2025 13:49:01
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर की तिघरा पुलिस ने हवाई फायर करने वाले मुरैना के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बोलेरो जीप एक कट्टा चार जिंदा राउंड और लाठी आदि बरामद किए हैं। पता चला है कि नरेश सिंह गुर्जर लखनपुर से आरोपियों का विवाद चल रहा है। गुरुवार के दिन दोपहर में जब वह अपने भाई के साथ खेत में गाय भैंस चरा रहा था तभी रेंडाकी के रहने वाले नरेंद्र, दिलीप, तहसीलदार आदि ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। किसी तरह नरेश आदि बच गए। तिघरा पुलिस ने इस मामले में मुरैना के बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को पता चला कि एक आरोपी बोलोरो गाड़ी से लखनपुर होते हुए जौरा की तरफ भागने की फिराक में है। इस पर तिघरा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 13:48:44
Delhi, Delhi:प्रेम चौहान आप विधायक जब से बीजेपी की सरकार आई है किसी भी तरह देखे तो यह सरकार फेल है संगम विहार में बंदरों का आतंक है लोगो को बंदर काट रहे है तीन महीने के बच्चो को काटा है लगातार बच्चो को बन्दर काट रहे है जबसे दिल्ली में 4 इंजिन को सरकार आई है ऐसे काम कर रहे है आप सोच नहीं सकते हर मुद्दे पर फैल है ताजा मामला नगर निगम का है डॉग बाइट के बाद मंकी बाइट आम हो चुकी है बंदरों का आतंक है आज 3 महीने के बच्चे को आज बंदर खा गया कोई अधिकारी राजी नहीं है बात करने को बस मस्त है भाजपा को चुनाव और तोड़ना जोड़ना दिखता है मैं भाजपा को कहना चाहता हूँ जल्दी कुछ नहीं हुआ तो हम इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 13:48:39
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला जमोडी थाना क्षेत्र के नौगवां धीरसिंह गांव का बताया जा रहा है, जहाँ एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अब मामला रहस्यमय मोड़ ले चुका है। परिजनों के मुताबिक विगत दिनों अनुज साकेत 7 वर्ष की तबियत अचानक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहाँ परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानते हुए शव को लेकर घर चले गए अगले दिन अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही चिता में शव को लिटाया गया तो किसी की नजर किशोर के गले पर पड़े गहरे नाखून के निशानों पर पड़ी। इस निशान को देखकर परिजनों को तुरंत हत्या की आशंका हुई। परिवार ने तुरंत अंतिम संस्कार रोक दिया और शव को चिता से उतारकर पोस्टमॉर्टम (PM) के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पूरे गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। जमोडी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हर पहलू को गंभीरता से देखा जा रहा है। वही एक रिश्तेदार द्वारा बताया गया कि इस तरह की चार घटनाएं हो चुकी हैं, यहाँ खून की उल्टी करते हैं और इसी तरह मौत हो जाती हैं कि टोना- दनाई है या कुछ और हैं。
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Nov 07, 2025 13:48:17
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 07, 2025 13:48:04
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 7/11/2025 संभल । राहुल गांधी को अपने विवादित बयान ' हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से है , के मामले में संभल जिले न्यायालय की MP /MLA कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है । राहुल गांधी के विवादित बयान के मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की MP/MLA कोर्ट ने हिन्दू वादी नेता सिमरन गुप्ता की याचिका खारिज कर दी है । बता दे , हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने राहुल गांधी के विवादित बयान के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ संभल जिला न्यायालय की MP/MLA कोर्ट में बाद दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी । दरअसल राहुल गांधी ने विवादित बयान देकर कहा था ,हमारी लड़ाई बीजेपी और आर एस एस से नहीं है ..हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से है ..रस संभल जिला न्यायालय ( चंदौसी ) का मामला बाइट सगीर सैफी ...राहुल गांधी के पक्षकार अधिवक्ता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 07, 2025 13:47:40
Noida, Uttar Pradesh:श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) की “सनातन एकता पदयात्रा” यह यात्रा दिनांक 08 नवम्बर 2025 को मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। 8 नवंबर को सुबह 8 से यात्रा समाप्त होने तक फरीदाबाद से गुड़गांव (पाली - मागंर ) आने जाने वाला मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से दशहरा ग्राउंड एनआईटी से हार्डवेयर चौक सोहना टी पॉइंट होते हुए बल्लबगढ़ दशहरा ग्राउंड तक यात्रा मार्ग दोनों तरफ आमजन के लिए पूर्णतया बंद रहेगा यात्रा के दौरान गुड़गांव आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग का चयन करे। यात्रा का रात्रि विश्राम 08 नवम्बर को दशहरा मैदान, एन.आई.टी. तथा 09 नवम्बर को शगुन वाटिका सीकरी में निर्धारित है। 10 नवम्बर 2025 को यात्रा शगुन गार्डन सिकरी से पलवल की ओर प्रस्थान करेगी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार यात्रा के नोडल अधिकारी ज्वाइंट सीपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक एवं थाना पुलिस फरीदाबाद द्वारा पदयात्रा के दृष्टिगत समुचित पुलिस बल की तैनाती एवं रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूर्व निर्धारित रूट पर तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे。 महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाइजरी : दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को Prआतः 8:00 बजे से यात्रा पूर्ण होने तक फरीदाबाद–गुरुग्राम रोड को दोनों दिशाओं में पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। Shri बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में सामान्य, निजी, व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल यात्रा से संबंधित वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं को ही पुलिस नियंत्रण में आवाजाही की अनुमति होगी। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स व दिशा-निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। विकल्प मार्ग: अंखिर गोल चक्कर → सूरजकुंड गोल चक्कर → शूटिंग रेंज → मेहरौली रोड का उपयोग करें। मुख्य यात्रा मार्ग (दिनांक 08 नवम्बर 2025): पदयात्रा प्रातः 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड टी-प्वाइंट से बाएं मुड़कर पाली चौक पहुंचेगी, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। इसके बाद यात्रा सीधे चलकर पाली चौक रेड लाइट से THSTI/NCR Biotech Science Cluster के समीप बने ढाबे तक पहुंचेगी, जहाँ दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन उपरांत यात्रा हनुमान मंदिर, गुरुग्राम मोड़ नाका से बाएं मुड़कर सैनिक कॉलोनी, मस्जिद चौक, टाउन नं. 3, ईएसआई चौक होते हुए बाएं मुड़कर मेट्रो मोड़ से पहले स्थित दशहरा मैदान, एन.आई.टी. फरीदाबाद पहुंचेगी, जहाँ रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 09 नवम्बर 2025 को यात्रा दशहरा मैदान, एन.आई.टी. से प्रारंभ होकर मेट्रो मोड़ से दाएं मुड़ते हुए बस स्टैंड एन.आई.टी., तिकोना पार्क, हार्डवेयर चौक, व्हर्लपूल चौक, सैक्टर 22/23 चौक, लखानी चौक, सोहना टी-प्वाइंट से बाऐं मुड़कर सै०25/55 चौक से बल्लभगढ़ रेलवे फ्लाईओवर होते हुए बल्लभगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी के आगे से एमसीए के दफ्तर के अंदर से दशहरा ग्राउंड मैदान बल्लभगढ़ (भोजन स्थल) पहुंचेगी । दोपहर के भोजन उपरांत फिर से एलसन चौक से सर्विस रोड मार्ग से झाड़सेंतली चौक, जाजरू कट, कैली बाईपास चौक, डीपीएसजी स्कूल, शगुन वाटिका सीकरी पहुंचेगी, जहाँ रात्रि ठहराव रहेगा। दिनांक 10 नवम्बर को यात्रा सीकरी शगुन गार्डन से प्रस्थान कर पलवल की ओर जाएगी। किसी भी प्रकार की ट्रैफिक सहायता या जानकारी के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल रूम (0129-2267201, 2225999) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। नागरिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर एक्स को फॉलो करें ताकि समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट्स एवं सूचनाएं प्राप्त होती रहें। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पैदल चलेंगे, जिसके कारण जिले के विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है。 Jt. CP FBD Sh. Rajesh Duggal, IPS
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 07, 2025 13:47:27
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी विदेशी और देशी पर्यटकों को बुंदेलखंड की सैर कराने में नई वंदे भारत ट्रेन मददगार बनेगी। बनारस से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 8 नवंबर से शुरुआत होने जा रही है, जो रास्ते में वाराणसी, विंध्‍याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा स्टेशनों पर ठहरेगी और आखिर में खजुराहो पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को बनारस में चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से एक वंदे भारत ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच संचालित होगी। इस ट्रेन की शुरुआत के मौके पर इसके ठहराव वाले स्टेशनों पर भव्य स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। झांसी मंडल के डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से पहले दिल्ली से खजुराहो के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। यह काफी पॉपुलर ट्रेन है। अब इस नई वंदे भारत के चलने के बाद पर्यटन के लिए एक सर्किट पूरा हो जाएगा। जो पर्यटक बनारस जा रहे हैं, वे नई वंदे भारत से खजुराहो आयेंगे और खजुराहो में ठहराव लेने के बाद अगले दिल दिल्ली वाली वंदे भारत से वापस जाएंगे।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 07, 2025 13:47:06
Prayagraj, Uttar Pradesh:मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, वाद प्रतिनिधि बनाए जाने पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से अन्य वाद को निष्क्रिय करने की मांग वाली एप्लिकेशन पर हिंदू पक्ष ने दाखिल किया जवाब, 12 दिसंबर को हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई करेगा। एंकर -- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। प्रतिनिधि वाद नियुक्त होने के बाद अन्य वाद की सुनवाई स्थगित किए जाने की मुस्लिम पक्ष की मांग वाली एप्लिकेशन पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल किया है। साथ ही अन्य वादियों के तरफ से भी मामले में जवाब दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा वाद संख्या 3 की तरफ से हाईकोर्ट से मांग की गई कि आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 1670 में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह को स्थापित किए जाने के मामले में भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में एएसआई को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। 12 दिसंबर को अब मामले में जस्टिस अवनीश सक्सेना की सिंगल बेंच अगली सुनवाई करेगी। बता दें कि मथुरा कोर्ट में दाखिल कुल 18 वाद की एक साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमें हाईकोर्ट ने सभी वाद को क्लब करके एक प्रतिनिधि वाद नियुक्त कर दिया है। जिस पर मस्जिद कमेटी के वकीलों ने एक एप्लिकेशन दाखिल की है जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि अगर 18 वाद में किसी वाद को प्रतिनिधि बनाया गया है तो अन्य वाद को निष्क्रिय किया जाए। इस मामले में हिंदू पक्ष के कुछ वादियों की तरफ से अपना दाखिल किया गया है, अन्य को हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 12 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है। बाइट -- महेंद्र प्रताप सिंह, याची वकील
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 07, 2025 13:46:51
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top