Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462001

भोपाल: 10 हजार इनामी फरार बदमाश कट्टा सहित गिरफ्तार

DDDeepak Dwivedi
Oct 12, 2025 10:27:37
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
Bhopal 10 हजार का इनामी फरार बदमाश कट्टा सहित गिरफ्तार पिछले दिनों एक युवक पर किया था फायर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से किया गिरफ्तार कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा बताया रहा हे शुभम राय उस्मान नाम के युवक से लेनदेन के चलते चल रहा था विवाद पीड़ित उस्मान ने हमले से एक दिन पहले वीडियो जारी कर बतया था जान का खतरा मुख्य आरोपी शुभम राय उर्फ भूरा पूर्व से 3 अपराधो में चल रहा फरार ऐशबाग पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 10, 2025 10:49:38
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 10, 2025 10:48:22
Noida, Uttar Pradesh:थाना 113 पुलिस ने ऐसे दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद चालाकी से वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में दोपहिया वाहन से घूमकर राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। मौका मिलते ही गले से चेन झपट लेते और फरार हो जाते। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ पहले से ही 38 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। वहीं उसके साथी रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के खिलाफ भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय हैं और कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसीकल, लूटी गई सोने की चेन, चेन के चार टुकड़े, एक गोल्ड सिक्का, एक तमंचा, चाकू और नकदी बरामद की है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार ट्रैकिंग और निगरानी के बाद दोनों को धर दबोचा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 10, 2025 10:47:51
Jaipur, Rajasthan:ANCHOR अंता उपचुनाव में मतदान की घड़ी नजदीक है। कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस उपचुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। आखिरी वक्त तक बीजेपी और कांग्रेस ने मुकाबला अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ कोशिश की है। मतदान दल पोलिंग बूथों पर पहुँच चुके हैं, मतदान की तैयारी आखिरी दौर में है। कल अंता की जनता नया विधायक चुनेगी; दो लाख अठाईस हजार मतदाता पन्द्रह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अंता में त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है, इसलिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हर वर्ग का मतदाता लोकतंत्र के इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहुति देने को बेकरार नजर आ रहा है। कल दिन भर एक-एक वोट को निर्णायक मानकर बीजेपी और कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश करेंगे। भजनलाल सरकार के मंत्रियों को अंता में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है; भले ही प्रचार खत्म होने के बाद वे अंता से बाहर हों, पर मंत्री पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और हर नेता से बराबर संपर्क साधा जा रहा है। बूथ से लेकर अपनी जाति समुदाय के नेताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील की जा रही है। BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधারা राजे की पसंद माने जाते हैं; राजे ने सप्ताहभर अंता के गांव-गली, कस्बों में प्रचार किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजे के साथ दो बड़े रोड शो किए हैं, उनसे वन-टू-वन संवाद कर समर्थकों से उम्मीदवार को जिताने की अपील की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया गहलोत की पसंद हैं; सचिन पायलट को भी भाया ने प्रचार में बुलाकर गुर्जर मतदाताओं को अपने साथ जोड़े रखने की कोशिश की है। गहलोत के सहारे भाया माली मतदाताओं के वोट मिलने की आस लगा रहे हैं, लेकिन भाया को माली वोट मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि भाजपा उम्मीदवार के माली समाज से होने के कारण। सबसे ज्यादा माली मतदाता होने का फायदा भाजपा को मिल सकता है, तो धाकड़ मतदाता परंपरागत रूप से भाजपा का वोट बैंक हैं। सामान्य वर्ग का झुकाव भाजपा के पक्ष में ज्यादा नजर आता है, अल्पसंख्यक मतदाता भी निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं, पर दलित मतदाताओं के वोट अगर नहीं बंटे तो मुकाबला बेहद नजदीकी हो सकता है। मतदान से पहले विकास जैसे मुद्दे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं; पूरा चुनाव जातीय गणित में उलझकर रह गया है। भाजपा का जनबल बनाम धनबल का मुद्दा जरूर लोगों की जुबान पर है; प्रमोद भाया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी आम जनता के बीच इस उपचुनाव में खूब सुनाई पड़े हैं। भाया-रे भाया खूब खाया का नारा अभी भी बना हुआ है। गौण बयानों के बीच बहस और चुनावी प्रचार में जुटे नेताओं की भीड़ अब खत्म हो चुकी है और अंता के मतदाता तय करेंगे कि जनता किसे जिताती है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 10, 2025 10:47:39
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - उलिहातु के पड़ोसी तीन गाँव गसर, तुबिद और लुपुंगडीह में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था का अभाव। खूँटी जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत बाड़ीनिजकेल पंचायत के तीन गाँव गसर, तुबिद और लुपुंगडीह गाँव में झारखण्ड और निर्माण के 25वें वर्ष में भी वहाँ के ग्रामीण ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं। उलिहातु से महज तीन किलोमीटर दूर तीनों गाँव में या तो सोलर लाइट के सहारे रात में रौशनी का व्यवस्था किया जाता है या किरासन तेल से ढिबरी जलाकर उजाला किया जाता है। एक वर्ष पहले भी उक्त गाँवों की दशा समाचार में प्रकाशित हो चुकी थी। लेकिन उसके बाद आजतक केवल बिजली का खम्भा खड़ा हुआ और अब वर्तमान में तार खींचा जा रहा है। बिजली का खम्भा गांव तक तब आया जब ग्रामीणों ने चंदा करके खम्भा लेकर गाँव तक लाए और गाढ़ा गया। फिर ग्रामीणों ने उपभोक्ता बनने के लिए बिजली विभाग को अपना आधार कार्ड और आवेदन दिया। लेकिन देखने के लिए केवल तार खींचाया हुआ है। पर किसी ग्रामीणों को बिजली का लाभ अबतक नहीं मिल पाया है। बाईट - ग्रामीण। वहीं गसर गाँव में पेयजल संसाधन का कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लोगों को खेत में बने डाड़ी का पानी पीने को मजबूर हो गये हैं। गर्मी में पानी सूख जाता है और बरसात में खेतों का बहता गंदा पानी पीना पड़ता है。 बाईट - ग्रामीण महिला , गसर। इन गसर , तुबिद और लुपुंगडीह गाँवों के सड़कों का भी हाल बहुत बूरा है। इन गांवों के सड़क जर्जर हो चुके हैं। विगत कई वर्षों पहले सड़क बना था जो कब बना था ग्रामीणों को भी याद नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग बिजली पानी सड़क कै लिए विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं लेकिन केवल सांत्वना मिलता है। जनप्रतिनिधि भी इसपर कभी ध्यान नहीं दिया । जिसके कारण भुक्तभोगी बने हुए हैं। वहीं लोग 15 नवम्बर को नेतागण उलिहातु आते हैं । वहां का चिंता करते हैं पर बगल के गांव होने के बावजूद हमारे गाँव आज भी विकास का बाट जोह रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि बिजली पानी और सड़कों का व्यवस्था है जाए तो जीवन जीना कुछ आसान हो जाएगा। बाईट - ग्रामीण गसर।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 10, 2025 10:46:40
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में बेमौसम बारिश से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू की महापंचायत, महापंचायत में किसानों की समस्याएं सुनने पहुंची एसडीएम और तहसीलदार, बारिश से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर अन्नदाताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में बारिश से चौपट हुई धान, ज्वार, बाजरा, मूंग, मटर, मसूर और चना के फसलों के मुआवजे की मांग, किसानों ने कम समय में पकने वाले बीज को भी प्रशासन से भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की, महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह जादौन समेत सैकडों किसान हुए शामिल, जालौन के कोंच गल्ला मंडी परिसर का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top