Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477660

भिंड में 70% जिला बाढ़ की चपेट में, अलर्ट जारी

Sept 13, 2024 02:36:49
Manhad, Madhya Pradesh

भिंड जिले का लगभग 70% हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हो गया है। लहार, रौन, अटेर और मैहगांव तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं। कलेक्टर ने स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। सिंधु नदी के किनारे बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है ताकि जान-माल की हानि न हो। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और स्थिति पर नज़र रख रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Dec 04, 2025 09:45:34
Bikaner, Rajasthan:धरोहर का धरातल पर बिगड़ा हाल! सीएम भजनलाल की धरोहर बचाने की पहल, ढहती धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास, प्रवासी राजस्थानियों को लिया साथ, हवेलियों में बना राजस्थान की कला का अनोखा खजाना, एक हज़ार हवेलियों वाले शहर बीकानेर की कहानी, अब बहुत कम हवेलिया बची, सीएम की नई पहल से तस्वीर बदलने की उम्मीद intro- राजस्थान को रंग रंगीलो यू ही नहीं कहा जाता। रसगुल्ला और भुजिया के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बीकानेर अपनी सांस्कृतिक विरासतों, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए जाना जाता है। दुनिया में बीकानेर की स्थापत्य कला भी मशहूर है। यही कारण है कि बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है मगर अब हवेलियां दम तोड़ती नजर आ रही हैं। कुछ हवेलियां जर्जर अवस्था में है तो कुछ माफिया लोग इन हवेलियों को तोड़कर बाहर विदेशों में बेच रहे है。 दरअसल बीकानेर शहर के अंदरूनी हिस्से में बनी ऐतिहासिक हवेलियां पत्थरों पर नक्काशी के बारीक काम के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्हें देखने वाला बरबस ही दांतों तले उंगली दबा लेता है। देश और विदेश से बीकानेर आने वाले पर्यटक यहां के व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ-साथ इन हवेलियों को देखने जरूर आते हैं। माना जाता है कि हवेलियों को क्रमबद्ध करते हुए की गई गिनती में हजार हवेलियां निकलीं। इसी के बाद बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर भी कहा जाने लगा। ये हवेलियां कोरनी कला, बारीक नक्काशी, कलात्मक चित्रकारी, लकड़ी पर बारीक खुदाई कार्य के कारण अनूठी हैं। करीब चार सौ साल पुरानी ये हवेलियां शहर की विशिष्ट पहचान हैं। रियासतकाल से भीषण गर्मी, बारिश और लू के थपेड़ों और प्रतिकूल परिस्थितियों में सीना तान कर खड़ी रहने वाली हवेलियां आज अपनों के आगे दम तोड़ रही हैं। देख-रेख के अभाव, वर्षों से बंद रहने, मालिकों के बीकानेर से बाहर रहने, जर्जर होने और एक के बाद एक हवेली को तोड़कर उसके पत्थरों, गेट, जालियों, छत्तों आदि को बेचने से हवेलियां साल दर साल अब गायब होने लगी हैं। हर हवेली में बड़ी मात्रा में कलात्मक पत्थर, झरोखें, जालियां, गेट, बारियां, लकड़ी की छत्ते, सुनहरी कलम के कांच सहित कीमती सामान भी निकाला जा रहा है। हेरिटेज संरक्षण और हवेलियों पर शोध कर चुके एक्सपर्ट कलाकार डॉ मोना सरदार डूडी का कहना है कि आज के दौर में जरूरत के हिसाब से हवेलियों को खत्म किया जा रहा है। बीकानेर में अब हजार हवेलियां नहीं रही हैं। करीब-करीब ढाई सौ हवेली ही बची हैं। हर साल 10 से 15 हवेलियां तोड़ी जा रही है हालांकि पहले सरकार और प्रशासन के स्तर पर इन हवेलियों के संरक्षण के कभी गंभीर प्रयास हुए ही नहीं लेकिन अब सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तरह की पहल की है ये सराहनीय है उम्मीद है की इस पहल से हमारी धरोहर को नया स्वरूप मिलेगा वही दूसरी तरह पुराने जूनागढ़ और गजनेर पैलेस, लालगढ़ और लक्ष्मी निवास जैसे महल अब हेरिटेज होटल बन गये है पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि हवेलियों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए विभाग, निगम काम कर रहा है। सीएम भजनलाल ने राजस्थान की इन हवेलियों को बचाने और उसके संरक्षण को लेकर एक नई पहल शुरू करते हुवे प्रवासी राजस्थानियों को साथ में लिया है। जिससे इन हवेलियों को पुराना स्वरूप दिया जाए। साथ इस ऐतिहासिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों से रूबरू करवाया जाए।
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 09:38:06
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 04, 2025 09:37:25
Patna, Bihar:विधान परिषद में आज सियासी गहमागहमी रहा। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब देने खड़े हुए, लेकिन इससे पहले ही सदन का माहौल गरमा गया विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें संशोधन प्रस्ताव पर बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है और यह लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्पष्ट किया कि संशोधन प्रस्ताव समेकित रूप से ले लिया गया है। सदन के नेता के बोलने के बाद यदि आवश्यकता हुई तो अवसर दिया जाएगा। यह आसन का विशेषाधिकार है। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इसे प्रक्रियागत अन्याय बताते हुए जोरदार आपत्ति जताई स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी खड़ी हुईं और कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। इसके बाद उनके नेतृत्व में राजद, कॉंग्रेस और वाम दलों के सदस्यों ने एकजुट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया RJD के वरिष्ठ नेता और एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष भी सरकार अंग होता है यह व्यवस्था की गई है पक्ष और विपक्ष अगर लोकतंत्र में नहीं हो फिर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है राज्यपाल महोदय का कल अभी भाषण हुआ आज तक की जो परंपरा रही है विपक्ष जो है क्या-क्या उसमें बिंदु छूट गए हैं उनके भाषण में उसका संशोधन देती है विपक्ष को संशोधन पर बोलने का मौका दिया जाता है बाद में सरकार जो है सबको मिलकर पक्ष और विपक्ष को सुन कर अपना पक्ष रखती है और उत्तर देती है मगर मेरे संसदीय जीवन में पहला अवसर है विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बातों को रखने से रोका गया है हमारे बहुत सारे माननीय सदस्यों ने संशोधन पेश किया था इन्होंने कहा की प्रोसिडिंग का पाठ बन जाएगा लेकिन भाषण नहीं होगा हमको जब अपनी अभिव्यक्ति से रोका जाए हम मानते हैं तो हम मानते हैं याद मुझको आपातकाल का दिलाता है जिस तरह से विपक्ष का गला घोट गया था इमरजेंसी की विपक्ष का जिस तरह से गला घोटा गया था उसी तरह यह गला घुटने की कोशिश कर रहे हैं विरोध मरते दम तक करते रहेंगे बाइट--- अब्दुल बारी सिद्दीकी एमएलसी आरजेडी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है ऐसा नही है विधानसभा में बहस चल रही है लोग अपनी बात को रख रहे हैं मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम था इसलिए उन्होंने अपनी बात को रखकर चले गए हैं लोग विधानसभा में है और विधान परिषद में भी कार्रवाई चल रही है विधानसभा में भी सरकार बात रखने के बाद वह बोलते विपक्ष की इच्छा ही नहीं है क्योंकि उनके नेता भी भेज हुए हैं और इन लोगों को भी बहाना था इसलिए यह लोग भी भाग गए और हम लोगों को ऊपर ठीकरा फोड़ रहे हैं उनको रुकना चाहिए उनको कौन मना किया था जो विधानसभा में हो रहा है वह विधान परिषद में क्यों नहीं हो सकता है विपक्ष के पास मुद्दा नहीं और हर के हताशा से निकल नहीं पा रहे हैं यह लोग फेस नहीं करना चाह रहे हैं कि बिहार कैसे चलेगा क्या होगा इसलिए भाग जाते हैं बाइट--- अशोक चौधरी मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 04, 2025 09:36:04
Jaipur, Rajasthan:जयपुर तापमान में भारी गिरावट से कांपा शेखावाटी बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठंड सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.5°C रिकॉर्ड, सीजन का सबसे कम तापमान हुआ रिकॉर्ड चूरू, झुंझुनूं और शेखावाटी के कई हिस्सों में 6°C तक गिरावट दो दिन से लगातार गिर रहा तापमान दिन में भी दिखा शीतलहर का असर मौसम विभाग ने आज और कल तेज सर्दी का अलर्ट किया जारी कोहरे और धुंध से सड़क यातायात प्रभावित, विजिबिलिटी भी घटी दिसंबर की शुरूआत तेज ठंड के साथ हुई... बर्फिली हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है... प्रदेश में हर साल सबसे ज्यादा ठंडक शेखावाटी में महसुस की जाती है... जहां तापमान माइनस में पहुंच जाता है... बुधवार को सीकर के फतेहपुर में तापमान 1 डिग्री के आसपास पहुंच गया... वहाँ कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी बेहद कम रही... अब लग रहा है कि वो दिन अब दूर नहीं जब तापमान माइनस में दर्ज किया जाए... हालांकी आज का तापमान फतेहपुर में 2.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है... जिससे सुबह-सुबह अलाव का सहारा लेते हुए लोग नजर आए पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर, अलवर, नागौर, चूरू, फतेहपुर, दौसा और लूणकरनसर में न्यूनतम तापमान 5 से कम रिकॉर्ड हुआ... वहीं पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा... कहीं कोहरे की चादर से लपेटे हुआ आसमान नजर आया तो कहीं धूप खिलने से थोड़ी राहत रही... सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ फिलहाल मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, झुंझुनूं में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है... जहां शीतलहर से तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया... साथ ही कोहरे और ठंडी हवा ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है... सुबह- सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है... और सड़क, हवाई यात्रा पर भी इसका भारी असर पड़ रहा है... राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है... दिन की बजाय रात को ज्यादा ठंडक महसूस हुई
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 04, 2025 09:35:39
Patna, Bihar:पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद के मुद्दे पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार, बैरिया बस स्टैंड के पास 32 कट्ठा जमीन पर कब्ज़े को लेकर विवाद बढ़ गया। जमीन मालिकों का आरोप है कि भू-माफिया पुलिस कि मिली भगत से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। मामला बढ़ने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को वापस लौटना पड़ा। घटना के दौरान पहाड़ी के वार्ड पार्षद व बीजेपी नेता बलराम चौधरी और अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल और गरम हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, वे विरोध जारी रखेंगे।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 04, 2025 09:35:26
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 04, 2025 09:33:33
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी- मामूली कहासुनी में भाई का हत्यारा बना भाई हत्यारे युवक की तलाश में जुटी पुलिस, गांव में दहशत का माहौल अमेठी | पीपरपुर थानाक्षेत्र के दुर्गापुर के डिहवा गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़काल मच गया, जब मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है。 परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक का व्यवहार लंबे समय से असामान्य बताया जा रहा है, जिसे कई लोग साइको कहकर भी संबोधित करते थे। इसी दौरान सुबह अचानक हुए विवाद में उसने बड़े भाई राकेश वर्मा (50) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई。 घटना की जानकारी मिलते ही पीपरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। हत्यारे भाई की पुलिस तलाश कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। मृतक अपने पीछे दो बच्चों—रोहित (25) और सोनम (30)—को छोड़ गया है। लगभग 15 साल पहले ही उसकी पत्नी का निधन हो चुका था। परिवार पर एक और बड़ी त्रासदी टूट पड़ी है, जिससे पूरा गांव सदमे में है。
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Dec 04, 2025 09:33:19
:शीतकालीन यात्रा पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आज बृहस्पतिवार को शीतकालीन यात्रा का विधिवत एवं मंत्रोच्चारण के साथ भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जीएमवीएन ऊखीमठ परिसर से लेकर ओंकारेश्वर मंदिर तक महिला मंगल दल, युवा मंगल दल तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में स्थानीय सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई दी और मार्गभर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मंदिर प्रांगण में भी भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बद्री–केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण तथा जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ किया। keदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि वे भगवान ओंकारेश्वर से क्षेत्र तथा प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर यात्रा का शुभारम्भ कर चुके हैं। इस वर्ष भी उसी उत्साह और भव्यता के साथ यात्रा का आरम्भ किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने आएँगे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि आज से शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर दी गई हैं। सड़क, पेयजल, विद्युत, पार्किंग एवं सुरक्षा के सभी प्रबंधों को समय रहते दुरुस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा का सीधा लाभ जिले की स्थानीय आर्थिकी पर पड़ता है तथा यात्रा से स्थानीय लोगों की आजीविका भी सुदृढ़ होती है। श्री ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि यह मंदिर पंचकेदार की गद्दी स्थली है। यहाँ दर्शन करने से भगवान केदारनाथ के दर्शन का ही पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में ओंकारेश्वर मंदिर पहुँचकर पुण्य अर्जित करने का आह्वान किया। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान, बद्री–केदार समिति के सदस्य विनीत पोस्ती, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवान, ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मंदिर समिति से जुड़े पुजारी, कीर्तन मंडल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 04, 2025 09:32:42
Mathura, Uttar Pradesh: हिंदूवादी संगठन की सूचना पर गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, मुस्लिम युवक के साथ मिली हिंदू लड़की मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने मथुरा की एक हिंदू लड़की और रामपुर के एक मुस्लिम युवक को पकड़ा है। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में पुलिस को 'लव जिहाद' जैसा कोई मामला प्रतीत नहीं हुआ है, बल्कि दोनों की पिछले दो साल से दोस्ती बताई जा रही है। गेस्ट हाउस में की गई छापेमारी जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान, हिंदूवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने उन्हें सूचना दी कि होटल अभिनंदन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम युवक लेकर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा और युवक तथा युवती को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई युवती मथुरा क्षेत्र की ब्राह्मण समुदाय से है, जबकि युवक रामपुर जिले का रहने वाला है। 'लव जिहाद' से इनकार, दो साल से दोस्ती सीओ मुताबिक, शुरुआती जांच और पूछताछ के आधार पर यह मामला 'लव जिहाद' का नहीं लगता। उन्होंने बताया कि दोनों युवक-युवती की पिछले करीब दो साल से दोस्ती है। पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।लड़की नाबालिग बताई गई है। पुलिस ने बताया कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 04, 2025 09:32:14
Delhi, Delhi:उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी की पाइपलाइन फटने के बाद पाइपलाइन को बदलने का कार्य तेज गति से चल रहा है. विधायक अजय महावर ने बताया कि यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के पास पाइपलाइन को बदलने का कार्य चल रहा था. इस दौरान मंगलवार शाम पाइपलाइन फट गई, जिस सड़क भी धस गई और आसपास पानी फैल गया, उन्होंने कहा कि सड़क धसने की वजह से वजीराबाद रोड पर एक मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र वासियों को परेशानी हो रही है, लेकिन अभी समस्या का समाधान तेजी से हो रहा है, उम्मीद है कि गुरुवार देर शाम तक पाइप को बदलने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और यातायात भी सामान्य हो जाएगी
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 04, 2025 09:31:35
Delhi, Delhi:मिस्र स्प्रिंकलर और निरीक्षण की तस्वीर दिखाते हुए आईटीओ से वॉकथ्रू आईटीओ पर पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक पोल्स पर मिस्ड स्प्रिंकलर लगाए हैं जो ड्रिप सिस्टम के माध्यम से पानी को मिस्र की फॉर्म में स्प्रे करते हैं पुलिस हेडक्वार्टर के अंदर पंप रूम बनाया गया है जहां से पानी आता है और आरो का पानी इसमें इस्तेमाल होता है जिसको यह लगातार स्प्रे करता है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और UD मंत्री आशीष सूद इन मैस सेड स्प्रिंकलर का निरीक्षण करने पहुंचे साथी में तमाम अधिकारी भी मौजूद फ्लड एंड इरिगेशन डिपार्मेंट से PWD आदि से मंत्री ने निरीक्षण किया और दिखाया कि कैसे ट्रैफिक के वक्त भी और उसके अलावा भी यह मिस्र स्प्रिंकलर लगातार काम कर रहे हैं बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी इस एरिया में 35 स्प्रिंकलर लगाए गए हैं और 9 हॉटस्पॉट identify हैं जिन पर कुल मिलाकर 305 स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे और आगे और भी योजना बनाई जा रही है यह प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली का युद्ध है और इसमें सरकारों के साथ जनता का भी साथ हमें चाहिए और कोई भी एस्पेक्ट किसी भी कारण से पॉल्यूशन क्रिएट करता है तो इस प्रकार उसका समाधान देने के लिए तत्पर है यह जो बात है कि लगातार वॉटर स्प्रिंकलर की बात हो रही थी हमने उसके लिए आने को प्रावधान किए पर मिस्ड भी अपने आप में एक बहुत बड़ा समाधान दिखाई दे रहा था उसको पहले हमने एनडीएमसी के कुछ एरियाज में किया था उसका रिजल्ट अच्छा आया अब दिल्ली की सभी सड़कों पर इसको लेकर जाने की एक विस्तृत योजना दिल्ली सरकार बना रही है उसके तहत आज हमने यहां आईटीओ पर अपने इलेक्ट्रिक पोल्स पर मिस्र लगाई है और इसमें बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिल रहा है अभी प्राइम फीसी हम लोग ऐसे आप 9 हॉटस्पॉट के आसपास जितना एरिया है वहां सभी जगह मैक्सिमम इन्हें लगाएंगे हॉटस्पॉट वह है जहां पर सबसे ज्यादा दिक्कत है पॉल्यूशन बहुत सीवर है उन सभी जगह पर ہم इनको लग रहे हैं पूरा अरेंजमेंट कर रहे हैं और उसी के साथ-साथ विस्तृत प्लान बनाते हुए दिल्ली के हर कोने में इसको ले जाने के लिए काम करेंगे एक अच्छा रिजल्ट फुल एक्ट यह रहेगा हमने कभी समिति का भी गठन किया है जिसमें सारे टॉप के हर सेगमेंट से लोगों को हम जोड़ रहे हैं जो इसके एक्सपर्ट है जो इसमें अपनी राय देंगे और काम करेंगे और उनके सुझाव भी हम लेते हुए दिल्ली के पॉल्यूशन पर काम करेंगे हर एक एजेंसी चाहे वह DDA हो या MCD हो या DSIDC हो या PWD हो हर एक को हमने काम शॉप हैं पॉल्यूशन के जितने भी सेगमेंट है उन सब पर काम किया जाए गधों को पूरी तरह भर जाए सड़कों को वोल्ट वॉल कारपेट किया जाए जीतने वाली सेंट्रल वर्जन वहां पर पौधे लगाए जाएं मैं जनता से आवेदन करना चाहूंगी 311 की जो ऐप है आपको कहीं पर गड्ढा दिखाई देता है आपको बहुत ज्यादा ऐसा लगता है कि यहां डस्ट उड़ रही है प्लीज आप 311 पर उसको जरूर डालें कहीं आपको ऐसा शिविर कूड़े का प्रॉब्लम देता है हमारी ओर से सभी एजेंसीज को पूरे तरीके से ताकि थे कि इसको तुरंत समाधान देना है 72 घंटे के अंदर अंदर आपका संज्ञान आपका इनीशिएटिव भी दिशा में काम करेगा और इसके अलावा भी जनता से यही निवेदन है कि हमने चौकीदार को जो हीटर बनाए का काम किया है सभी आरडब्ल्यूए अपने चौकीदार को हीटर दे ताकि कोई भी लकड़ी न जले या कोयला ना जलाए क्योंकि वह भी प्रदूषण में बहुत बड़ा योगदान करता है हम सब मिलकर पॉल्यूशन की इस लड़ाई को लड़ेंगे पॉल्यूशन के विरुद्ध दिल्ली वालों का युद्ध सफल होगा और समय के साथ इसमें रिजल्ट आएगा अभी यहां पर 35 पोल पर मिस्र लगाई गई है इसके बाद 305 और पल जो हॉटस्पॉट के आसपास है, 9 हॉटस्पॉट पर लगा रहे हैं और बाकी की योजना भी इसकी सफलता के साथ हम आगे बना रहे हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top