
Gwalior - भिण्ड में पत्रकारों की पिटाई: प्रशासन पर उठे सवाल
भिण्ड में पिटते पत्रकार, गिरते मानवता ने सम्पूर्ण प्रशासन समाज को कलंकित किया है, चाय के बहाने घर बुलाकर चप्पल से पिटाई एक अमानवीय घटना है, कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी ने कि पीड़ित पत्रकारों से बातचीत,देखिये वीडियो -
Bhind: ऊमरी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा
ऊमरी पुलिस ने टोलकर्मी पर गोली चलाने वाले 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 फरवरी की शाम ऊमरी टोल प्लाजा पर हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मेहदा की तरफ जा रहा है जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल 315 बोर की अधिया भी बरामद की है। यह कार्रवाई एसपी डॉ. असित यादव और डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत व उनकी टीम ने की।
Bhind: भिंड-इटावा हाईवे पर हादसे, सिक्स लेन बनाने की मांग तेज
भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है जिससे कई लोगों की जान जा रही है। इसे सिक्स लेन बनाने की मांग लगातार उठ रही है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद चौधरी ने भी इस मांग का समर्थन किया है और जल्द समाधान की जरूरत बताई है।
दशहरा समारोह में हजारों की भीड़, जमवाय माता का जयकारा!
भिंड के बालाजी धाम बंथरी में कछवाह वंश की कुलदेवी जमवाय माता मंदिर में दशहरा क्षत्रिय समाज मिलन समारोह-शस्त्र पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस समारोह में दूर-दूर से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जमवाय माता के पूजन से हुई। मंच पर वरिष्ठ जनों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संत कृपाल जी महाराज ने अपने उद्बोधन में प्रभु श्रीराम व जमवाय माता के जयकारों के साथ क्षत्रिय समाज को धर्म के प्रति जागरूक रहने व जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दिया।
सभी क्षत्रिय बंधू मिलकर रहे : राहुल भदोरिया
बंथरी बालाजी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेहगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल भदोरिया ने सभी क्षत्रिय बंधुओं से मिलकर रहने और आपस में शांति तथा सद्भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एकता के महत्व पर जोर दिया और सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।