मध्यप्रदेश सहित देशभर में NEET रिजल्ट को लेकर हुए बवाल के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ ने एकलव्य विद्यालयों में रेगुलर भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट व CBI जांच की मांग की। संघ ने इस संबंध में DM को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि JSA नॉन टीचिंग भर्ती में 47 उम्मीदवारों में से 43 केवल हरियाणा से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रेगुलर भर्ती की मेरिट व रिजल्ट जारी न कर केवल रोल नंबर जारी करना, कम समय में परीक्षा लेकर रिजल्ट देना जो साफतौर से संदह का विषय है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रुड़की।
एंकर - रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से रेकी व चोरी की फैल रही अफवाहों को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलौर के खेड़ाजट गांव में रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया गया कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही ड्रोन से जुड़ी अफवाहों पर विश्वास न करें। वही पुलिस ने ड्रोन का लाइव डिमॉन्ट्रेशन भी किया गया और ड्रोन तथा रात्रि में उड़ने वाले हवाई जहाज के बीच का अंतर स्पष्ट किया। जिससे जनता को सही जानकारी मिल सके और वे किसी भी प्रकार की अफवाह से प्रभावित न हों। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि कुछ शरारती तत्व ड्रोन का दुरुपयोग कर आमजन में भय फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व में भी इस तरह की हरकतों पर वैधानिक कार्यवाही की जा चुकी है। इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति या समूह अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
शिमला के देवनगर में लैंडस्लाइड… चपेट में आई दो गाड़िया, कई मकानों को भी खतरा
शिमला के देवनगर इलाक़े में भारी भूस्खलन की वजह से दो गाड़ियां की चपेट में आ गई. भूस्खलन के बाद कई अन्य पेड़ असुरक्षित हो गए है. और गिरने की कगार पर हैं. इसके चलते रिहाइशी इलाक़े में कई अन्य मकानों के लिए भी ख़तरा पैदा हो गया है. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने मौक़े पर पहुंचकर नुक़सान का जायज़ा लिया और प्रशासन को असुरक्षित पेड़ों को जल्द काटने के आदेश जारी किए.
Elements
Visulas
Byte- सुरेंद्र चौहान, मेयर, शिमला
टांडा नजदीक रड़ा मंड घुसी बांध कई जगहों से टूटा।
भारी मात्रा में ब्यास के पानी ने गांवों की और मोड़ा अपना रुख।
ब्यास दरिया इस वक्त उफान पर है। वहीं टांडा के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं आज टांडा के रड़ा मंड में ब्यास दरिया के किनारे घुसी बांध कई जगहों से टूट गया जिस कारण भारी मात्रा में पानी अब गांवों की और जा रहा है। लोगों में डर बना हुआ है क्योंकि घुसी बांध कई और जगहों से कमजोर भी हो गया है जो कभी भी टूट सकता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन कमजोर बांधो की मुरम्मत की होती तो आज यह दिन ना आते। लोगों ने सरकार से जल्द इन बांधों की मुरम्मत करने की मांग की है।
One to one
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा"
प्रधानमंत्री के अभियान से बच्चे भी बने स्वच्छता प्रहरी : ढांडा
स्वच्छ वातावरण के बिना नहीं संभव है स्वस्थ जीवन : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
हरियाणा प्रदेश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को लेकर तो हम सब लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है ही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जब अभियान शुरू किया था तो उस अभियान के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी इस चीज़ का ध्यान रखने लगे थे कि मुझे गंदगी नहीं फैलानी है। मैं तो ये कहूँगा कि ये हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि हम जहाँ भी रहें, वहाँ बिल्कुल स्वच्छ वातावरण में रहें। और वो तभी हो सकता है जब हम अपने प्रति सफ़ाई को विशेष महत्व देंगे।
मंत्री ने कहा कि चाहे स्कूल हैं, चाहे कॉलेज हैं, चाहे सामाजिक या धार्मिक प्रतिष्ठान हैं, चाहे हमारे ऑफ़िस हैं, या हमारा घर है, हमारा ऑफ़िस है, सब जगह मैं सफ़ाई के साथ हूँ कि नहीं, सफ़ाई मेरे साथ है कि नहीं। ये बहुत जीवन का महत्वपूर्ण एक पल है। अगर आप बदबू में रहेंगे, गंदगी में रहेंगे तो आप जी नहीं पाएंगे ज़्यादा लंबा। और अगर आपने साफ़-सुथरा अच्छा जीवन जीना है तो मुझे सफ़ाई के प्रति अपनी लगनशीलता को ज़्यादा प्रयत्न के साथ अपने वातावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करना पड़ेगा और रखना ही पड़ेगा।"
बाइट महिपाल ढांडा मंत्री
Brajesh rain input
मनाली में तेज बारिश। बारिश के नग्गर इलाके में मलबा सड़क पर इक्कठा हो गया है। जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। वॉक थ्रू में बड़े बड़े पत्थर मलबे के साथ सड़क पर दिखाई दे रहे है।
Continuous Rains Cause Severe Damage to Fruit Crops in Kashmir Valley Continuous rainfall across Kashmir Valley has caused severe damage to fruit crops, particularly apples and pears, which are considered the backbone of the region’s economy. Farmers are reporting heavy losses as persistent wet weather has not only affected the quality of the produce but also damaged other standing crops.
Somewhere people told Zee media that the fruit crop was severely damaged due to continuous rains.
visual and bytes
गुडंबा के बेहटा गांव में ब्लास्ट। अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट।
एक की हुई मौत।
ब्लास्ट कैसे हुआ पटाखा फैक्ट्री है या सिलेंडर ये अभी जांच का विषय।
कई लोग घायल।
गुडंबा के बेहटा गांव में ब्लास्ट। अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट।
एक की हुई मौत।
ब्लास्ट कैसे हुआ पटाखा फैक्ट्री है या सिलेंडर ये अभी जांच का विषय।
कई लोग घायल।
ELECTION SPECIAL
Patna
रिपोर्टर : Sunny
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जी मीडिया के खास कार्यक्रम चुनावी चुस्की में चाय की चुस्की के साथ चर्चा करने सारण पहुंची जी मीडिया के टीम...
सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा आने वाले दिनों में किन मुद्दों पर जनता देगी वोट इन्हीं तमाम चीजों को लेकर जनता ने खुलकर अपनी राय रखी...
सारण में सरकारी महकमा में भारी भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में नाराजगी है.... थाना ब्लॉक जमीन जैसे मामलों से लोग परेशान हैं यही वह वजह है कि सरकार को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की हिदायत देते हुए जनता नजर आई....
जनता ने कहा कि यहां राजद और भाजपा दोनों के प्रत्याशी जीते लेकिन किसी के द्वारा काम नहीं किया गया.... अब दोनों प्रत्याशी यहां नहीं चाहिए दोनों तरफ से अगर प्रत्याशी का बदलाव होता है तो हम सभी लोग बढ़ चढ़कर वोट देंगे....
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर लोगों ने भरोसा जताते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर लगाम लग जाए तो नीतीश कुमार को लाने में कोई दिक्कत नहीं है....
मोदी नीतीश की जोड़ी बिहार में विकास कर रही है नीतीश कुमार पिछले कई वर्षों से मुख्यमंत्री है और काफी काम किया है...
वही तेजस्वी के वादों पर जनता ने कहा कि उन पर भरोसा नहीं है उनके माता-पिता का कार्यकाल हम सभी लोगों ने देखा है उनके कार्यकर्ता उनके लोग उनको सरकार में नहीं आने देंगे....
Elements : जनता से बातचीत.....
सलग - स्पोर्ट्स / 31 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया...महोत्सव में डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी सहित अन्य शामिल हुए...जिसमे विभिन्न तरह के खेलकूद आयोजित की गयीं...29 से 31 अगस्त तक पाकुड़ जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया...हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीते 29 अगस्त को शुरू किया गया था...इस खेलकूद महोत्सव में कबड्डी, बैडमिंटन,साईकिलिंग, कैरम, फुटबाल बोर्ड सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई...इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करते हैं...खेल महोत्सव का आयोजन आरजे स्टेडियम ओर बैंक कॉलोनी स्टेडियम में किया गया...
बाइट-1-निधि द्विवेदी,एसपी,पाकुड़
बाइट-2-राहुल कुमार,जिला खेलकूद पदाधिकारी, पाकुड़
Moulana Dr. Shaykh Gh. Rasool Hami on Sunday announced that the 1500th Grand Eid-e-Milad-un-Nabi (S.A.W) will be celebrated on Friday at Al Jamia-tul-Qadria, Trigam, after Friday prayers.
Addressing a press conference, Dr. Hami said a special Shab-e-Khani will be held on the occasion in which a renowned Islamic scholar will deliver a sermon. He added that a Dastarbandi ceremony of 45 Hafiz-e-Quran boys will also be conducted.
He appealed to the general public to participate in large numbers in the grand celebrations of Eid-e-Milad-un-Nabi (S.A.W).
बहादुरगढ़ में 150 लोगों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प।
नागरिक अस्पताल में बनाया गया नेत्रदान पखवाड़ा।
पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर डॉक्टर एच के अग्रवाल ने कार्यक्रम में की शिरकत।
लोगों को नेत्रदान करने के लिए किया प्रेरित।
नेत्रहीन लोगों को नया जीवन दे सकती है मृत्यु उपरांत दान की गई आंखें।
हम सभी को नेत्रदान का लेना चाहिए संकल्प।
एंकर:-
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 150 लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर रोहतक पी.जी.आई.एम.एस के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने शिरकत की और लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने स्वयं भी नेत्रदान संकल्प फार्म भी भरा।
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता संगोष्ठी में मुख्यातिथि रोहतक पी.जी.आई.एम.एस. के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान वास्तव में एक दिव्य कार्य है। किसी को प्रकाश का उपहार देने और उन्हें दुनिया के रंगों में देखने देने से ज्यादा महान क्या हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि नेत्रदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया रहती है मगर हमें इन भ्रांतियों को दूर करते हुए कॉर्निया डोनेशन के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन का मूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े के जरिये लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्निया दान करने से नेत्रहीन के जीवन का अंधकार भी दूर हो सकता है। वह दान की हुई आंखों से इस दुनिया को देख सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं व अन्य व्यक्तियों ने स्वच्छता व नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया।
बाइट:- डाक्टर एच के अग्रवाल वाइस चांसलर पीजीआई रोहतक।
झज्जर
सुमित कुमार
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - अंबाजी पदयात्रा की धूम, डूंगरपुर से गुजरात की सड़को पर गूंज रहे मां अंबा के जयकारे
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम के लिए पदयात्रियों का कारवां बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर गांवों से विभिन्न पदयात्री संघ अंबाजी शक्ति पीठ के लिए रवाना हो रहे है। इसी के तहत आज बांसिया गांव से आरासुरी पदयात्रा संघ के 41 पदयात्रियों का जत्था बोल मारी अम्बे जय जय अंबे... के जयकारों के साथ रवाना हुआ। लंबी धर्म ध्वजा लेकर ये पदयात्री 200 किमी का सफर तय करके 5 सितंबर को अंबाजी धाम पहुंचेंगे।
बॉडी - गुजरात के अंबाजी धाम पर भाद्रपद पूर्णिमा के दिन मुख्य मेला भरेगा। अंबाजी धाम दर्शनों के लिए कई भक्त पदयात्रा करते हुए पहुंच रहे है। डूंगरपुर शहर से लेकर गांवों तक अंबाजी पदयात्रियों के जत्थों की रवानगी हो रही है। इसी के तहत बांसिया गांव में आरासुरी पदयात्रा संघ की ओर से 24वी अंबाजी पदयात्रा रवाना हुई। बांसिया के मुख्य गांव में गणपति महोत्सव पांडाल में प्रथम पुजेश्वर गणपति एवं अंबाजी की आरती कर संघ को रवाना किया गया। ग्रामीणों ने एक किमी पैदल संघ के साथ चल कर कल्याण मंदिर, हनुमान मंदिर में दर्शन कर संघ को शक्तिपीठ अंबाजी के लिए रवाना किया। गांव से संघ रवाना होते समय माता रानी के जय जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। पदयात्रा 200 किमी की यात्रा करते हुए 5 सितंबर को अंबाजी शक्तिपीठ पहुंचेंगी। जहां माता के दरबार में ध्वजा चढ़ा कर दर्शन करते क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जायेगी।
बाइट - विकास कलाल प्रतिनिधि आरासुरी संघ
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर