MP News: बैतूल कोर्ट में अचानक हमला, पुरानी रंजिश में फरियादी पर ईंट से वार
बैतूल जिला कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुराने केस के आरोपी ने फरियादी पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में फरियादी विक्रांत पारस्परे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर शेख इस्माइल को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच 2009 से पुराना विवाद चल रहा था। तब शेख इस्माइल ने विक्रांत पर चाकू से हमला किया था। आज यह मामला एससी-एसटी कोर्ट में सुनवाई के लिए था और दोनों पक्ष समझौते के लिए पहुंचे थे, तभी अचानक हमला हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|