Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल में एक साल से बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने मंडी में किया हंगामा

Aug 30, 2024 05:37:49
Nayegaon, Madhya Pradesh

बैतूल की कृषि उपज मंडी में किसानों ने हंगामा किया, क्योंकि पिछले एक वर्ष से उनकी गेहूं की ऊपज का 25 लाख रुपये का भुगतान रुका हुआ है। 21 किसानों ने मंडी निधि से भुगतान की मांग की और सात दिनों में भुगतान न होने पर मंडी पर ताला लगाकर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने श्री हरी ट्रेडर्स को गेहूं बेचा था, लेकिन आज तक उन्हें भुगतान नहीं मिला है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Jan 29, 2026 11:17:15
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम की रेती पर लगे माघ मेले में दंडी संन्यासियों ने खेली होली, माघी पूर्णिमा स्नान से पहले दंडी संन्यासियों ने फूल और गुलाल की खेली होली। प्रयागराज के संगम तट पर लगे आस्था के माघ मेले में दंडी संन्यासियों ने गुरुवार को परंपरागत तरीके से फूलों और गुलाल से होली खेली है। मठ मछली बंदर के शिविर में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले जुटे साधु संतों ने फूलों और गुलाल की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच साधु संतों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा और गुलाल लगाकर होली खेली है। माघी पूर्णिमा स्नान के बाद साधु संत अपने अपने मठ और मंदिरों के लिए रवाना होने से पहले एक दूसरे से संगम के तट पर फूलों और गुलाल की होली के बहाने आखिरी भेंट करते हैं। यह वर्षों पुरानी परम्परा है, जिसमें दंडी सन्यासी परंपरा के सभी संत महात्मा शामिल होते हैं। बाकायदा पुष्प वर्षा करके एक दूसरे से गले मिलकर अगले साल फिर से माघ मेले में मिलने का वादा करके विदा होते हैं। अखिल भारतीय दंडी सन्यासी के सचिव स्वामी ब्रह्माश्रम ने बताया कि यह परम्परा आपसी सौहार्द के लिए शुरू किया गया है। ताकि धर्म की नगरी से साधु संत एक सकारात्मक संदेश लेकर अपने अपने मठ और मंदिरों के लिए जाएं। हर साल यहां माघ मास में माघी पूर्णिमा से पहले दंडी सन्यासी फूलों और गुलाल से होली खेलते हैं।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 29, 2026 11:16:45
Ranchi, Jharkhand:अपडेट लालपुर थाना क्षेत्र से एक पहली जैसा मामला सामने आया है, जहां एक ज्वेलरी शॉप में दो युवकों द्वारा जेवरात पॉकेट में डाल लेने की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर लालपुर थाना पहुंचाया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि ठगी ,कार चोरी और धोखे से भी जुड़ा है दरअसल कांके निवासी शिवम सिंह ने 13 जनवरी को एक कार बेची थी, जो बाद में चोरी की निकली। इस कार को बेचने के एवज में शिवम सिंह ने ज्वेलरी शॉप संचालक अरविंद कुमार सोनी को 3 लाख 50 हजार 500 रुपये का भुगतान कराया था। उसी दिन कार बेचने वाले व्यक्ति का एक साथी दुकान से करीब 3 लाख 50 हजार रुपये के जेवरात लेकर चला गया था。 कुछ दिन बाद जब दो व्यक्ति को यह जानकारी मिली कि उसने जो कार खरीदी है वह चोरी की है, तो उसने कथित तौर पर उसी ज्वेलरी शॉप पर जाकर पुराना भुगतान समायोजित करने के लिए दुकान पहुंचा और 3 लाख 50 हजार रुपये के बराबर जेवरात दिखाने को कहा। जैसे ही उसे जेवरात पसंद आए, उसने उन्हें अपनी जेब में रख लिया और बिना भुगतान किए जाने लगा। इस पर दुकान संचालक अरविंद कुमार सोनी ने विरोध किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Jan 29, 2026 11:16:22
Jalore, Rajasthan:एंकर__चितलवана उपखंड कार्यालय के सामने ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल के दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलनकारियों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया कि चितलवाना तहसील के चारणीम,केरिया,रतोड़ा गांवों में बीते कई दिनों से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रिकालीन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोर घरों व मंदिरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी कर चुके हैं। इन घटनाओं के संबंध में पुलिस थाना चितलवाना में प्रकरण दर्ज हैं, लेकिन अब तक किसी भी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को उपखंड अधिकारी चितलवाना को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर पुलिस को 10 दिन का समय दिया गया था, बावजूद इसके आज दिनांक तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और रोज नई वारदातें हो रही हैं। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित होकर 28 जनवरी से उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई है जहाँ 28 जनवरी को 5 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे थे।क़ वहीं आज 5 ग्रामीण और भूख हड़ताल पर बैठ गए है ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-धरने पर बैठे ग्रामीण (2)-ज्ञापन देने जाते हुए ग्रामीण (3)-एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए (4)-नारेबाजी करते हुए बाइट- (1)-सुखराम बिश्नोई-पूर्व मंत्री (काले कोट में) (2)-राव मोहनसिंह चितलवाना(साफा बांधे हुए) (3)-रामसिंह चारणीम(चश्मा में)
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 29, 2026 11:15:49
Sikar, Rajasthan:सीकर यूजीसी कानून में बदलाव के विरोध में सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर सवर्ण समाज की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। ब्राह्मण, राजपूत, अग्रवाल, कायस्थ सहित विभिन्न सवर्ण संगठनों के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच करीब आधे घंटे तक जोर आजमाइश की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्य गेट पर ही रोक लिया। इसी दौरान कुछ युवा प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हालात बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। कोतवाली थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ की समझाइश के बाद स्थिति शांत हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एडीएम रतन कुमार स्वामी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम यूजीसी कानून में बदलाव के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन विप्र सेना के नेतृत्व में दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सवर्ण समाज के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जातिगत आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि देश में पहले से ही भारतीय न्याय संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, एंटी रैगिंग नियम और एससी-एसटी एक्ट जैसे कानून मौजूद हैं, ऐसे में नए जातिगत नियमों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी कानून पर रोक लगाई है, लेकिन यदि सरकार फिर भी इसे जबरन लागू करती है तो सवर्ण समाज प्रदेश और देश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा। नेताओं ने यह भी कहा कि यदि कोई सवर्ण छात्र जातिगत भेदभाव करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन झूठे मामलों में फंसाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ओबीसी वर्ग का छात्र एससी-एसटी वर्ग से भेदभाव करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का स्पष्ट प्रावधान क्यों नहीं है। जातिगत भेदभाव को देश के लिए नासूर बताते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निर्दोषों को बचाव का अवसर देने की मांग की। साथ ही मांग की गई कि नए कानून के तहत बनने वाली जांच कमेटी में सवर्ण समाज के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे और कानून समानता की भावना से प्रेरित हो, न कि जातिगत दृष्टिकोण से। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग मौजूद रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की。
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 11:13:32
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पाण्डेय उर्फ अंशु ने अपने समर्थक सहित चौक क्षेत्र में दीपावली मनाई पटाखे चलाये। सभी कार्यकर्ताओं ने फैसले पर खुशी जताते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुह मीठा कराया। इस अवसर पर जनराज्य फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पं अंजुल मिश्रा,जिलाध्यक्ष एडवोकेट धीरेन्द्र मिश्रा, महानगर सचिव रमेश शुक्ला,अमित,जिला महासचिव जरार खाॅमिश्रा,अनेक सिंह ठाकुर पं सत्य स्वरुप,नन्हे मिश्रा,आशु दीक्षित एडवोकेट,भोलेनाथ सारस्वत,रजत गुप्ता,मनोज अग्रवाल,एडवोकेट रोहित ठाकुर,दीपांशु सिंह,रजत वैश्य सहित दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 11:13:24
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 29, 2026 11:08:29
:PRI Members in Bandipora demands National Law University, says they deserve the university more than others Anchor has reported that Panchayati Raj Institution (PRI) members in north Kashmir’s Bandipora district have demanded the establishment of a National Law University (NLU), saying the region faces an educational deficit despite its learning heritage. The demand was raised during a press interaction, where PRI representatives said Bandipora’s students are forced to migrate to Srinagar or outside Jammu and Kashmir due to the absence of professional institutions. They stressed that the district does not even have a dedicated women’s college, limiting higher education access for girls from remote areas. “Bandipora has immense academic potential, but students continue to suffer because of the absence of advanced campuses,” a PRI member said. “A National Law University here would open doors for thousands of youth who cannot afford to study outside the district.” District Development Council (DDC) member Mustafa, while addressing the media, said Bandipora is struggling despite its reputation as an education-friendly district. “Bandipora is known for education, yet we are witnessing an alarming absence of campus infrastructure. Students travel long distances daily or drop out altogether,” he said. Mustafa added that the lack of institutions has particularly affected women. “There is no exclusive women’s college in the district. Many families hesitate to send their daughters far away for studies, which directly impacts female literacy and professional growth,” he said. PRI members urged the government to prioritize Bandipora in upcoming higher education and consider setting up a National Law University along with degree and professional colleges.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 29, 2026 11:08:15
New Delhi, Delhi:कुलदीप कुमार, आप विधायक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी जब से दिल्ली की जनता पर विपदा की तरह टूट पड़ी है मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया झुग्गी को उजाड़ दिया बीजेपी गरीबों की सरकार नहीं है पैसे वालो की सरकार है सरकार ने आदेश दिया जो आफ़त है राशन कार्ड के दफ्तर दिल्ली की सभी विधानसभा में है जहाँ लोगो की शिकायत सुनी ली जाती है जो राशन दफ्तर है उनको बदल दिया है विधानसभा से हटकर एक जगह ही 10 दफ्तर बना दिए, 10 किलोमीटर दूर दफ्तर बना दिए गए है राशन दफ्तर को शिफ्ट कर दिया जा रहा है यह तुगलकी फरमान है विशेष रवि, आप विधायक सरकार का काम आम आदमी का जीवन आसान करना होता है उसपर काम किया जाता है बीजेपी की सरकार आई है लोगो का जीवन मुश्किल हो रहा है खाद्य आपूर्ति का ऑफिस विधानसभा में होते थे उनको बंद कर दिया जा रहा है मेरी विधानसभा करोल बाग में ऑफिस था उसको बंद कर आईटीओ कर दिया है सरकार का आदेश है राशन से संबंधित सारे काम हमने ऑनलाइन कर दिया है इसलिय शिफ्ट कर रहे है अभी भी लोगो को ऑनलाइन की सही जानकारी नहीं तो वो कैसे फायदा लेंगे कुछ लोगो को ऑनलाइन नहीं करना आता है अगर शिकायत करनी होगी तो कहा आम लोग जाएगे इलाके में सरकारी दफ्तर होता है तो उसपर दवाब होगा जनता का डर होगा
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 29, 2026 11:07:55
New Delhi, Delhi:आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा आप विधायक का कहना है की सरकार का काम आम आदमी का जीवन आसान करना होता है उसपर काम किया जाता है बीजेपी की सरकार आई है लोगो का जीवन मुश्किल हो रहा है। खाद्य आपूर्ति का ऑफिस विधानसभा में होते थे उनको बंद कर दिया जा रहा है, मेरी विधानसभा करोल बाग में ऑफिस था उसको बंद कर आईटीओ कर दिया है सरकार का आदेश है राशन से संबंधित सारे काम हमने ऑनलाइन कर दिया है इसलिय शिफ्ट कर रहे है अभी भी लोगो को ऑनलाइन की सही जानकारी नहीं तो वो कैसे फायदा लेंगे कुछ लोगो को ऑनलाइन नहीं करना आता है अगर शिकायत करनी होगी तो कहा आम लोग जाएगे सरकार को एक साल होने जा रहा है दिल्ली सरकार से लोग परेशान है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top