Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बेतूल में सरकारी शिक्षक ने क्लिनिक खोलकर ग्रामीणों का इलाज शुरू कर दिया

RKRupesh Kumar
Nov 09, 2025 04:06:16
Betul, Madhya Pradesh
एंकर- देश में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार तो पहले से ही चिंता का विषय है,लेकिन अब कहानी और भी चौंकाने वाली है। क्योंकि यहां इलाज का धंधा किसी डॉक्टर ने नहीं, बल्कि एक सरकारी शिक्षक ने शुरू किया है। जी हां बैतूल जिले में एक ऐसा शिक्षक मिला है जो सरकार से वेतन तो शिक्षा देने का लेता है,लेकिन असल में स्कूल की जगह क्लिनिक चलाता है,जहां वो रोज़ाना ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहा था। मामला है घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चिखलपाटी गांव का। यहां रघुनाथ फौजदार, जो कुंडीखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, उन्होंने अपने घर पर अवैध क्लिनिक खोल रखा था। स्वास्थ्‍य विभाग की टीम ने जब स्कूल टाइम में उनके घर पर छापा मारा, तो रघुनाथ एक मरीज़ का इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। जांच में टीम को भारी मात्रा में दवाइयां,इंजेक्शन,ड्रिप सेट और बायो वेस्ट मिला। पूछताछ में रघुनाथ फौजदार ने खुद माना कि वो पिछले आठ सालों से इलाज कर रहे हैं, हालांकि उनके पास न कोई मेडिकल डिग्री है, न पंजीकरण। ग्रामीणों का कहना है कि वो हर बीमारी का इलाज इन्हीं से करवाते हैं,क्योंकि गांव में कोई डॉक्टर नहीं है और रघुनाथ खुद को डॉक्टर बताकर दवा देते हैं। एक सरकारी शिक्षक जो बच्चों को पढ़ाना छोड़ इलाज का धंधा कर रहा है,अगर उसके झोलाछाप इलाज से किसी की जान चली जाए,तो जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार? शिक्षा विभाग? या फिर वो सिस्टम जो ऐसे मामलों पर आंख मूंद लेता है? स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक से बरामद दवाइयों और उपकरणों की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। मामले की जांच जारी है, लेकिन अब तक निलंबन या गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं हुई है। याद कीजिए हाल ही में परासिया में डॉक्टर सोनी और ज्योति सोनी के कफ सिरप से 26 मासूम बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। अब बैतूल का यह मामला फिर एक बार प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षा तंत्र की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। एक तरफ़ सरकार साक्षर भारत और स्वास्थ्य भारत के नारे देती है और दूसरी तरफ़ वही सिस्टम ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को पनपने देता है। प्रश्न यह नहीं कि कार्रवाई कब होगी,प्रश्न यह है कि कितनी और ज़िंदगियाँ इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज़ों की भेंट चढ़ेंगी। बाइट -1- शेखलाल, मरीज़ बाइट -2- रघुनाथ फौजदार,झोलाछाप डॉक्टर सरकारी शिक्षक बाइट -3- डॉ रत्नेश खाड़े,जांच अधिकारी स्वास्थ्य विभाग बैतूल
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Nov 09, 2025 05:56:09
:सीएम योगी ने 10 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए थे। ऐसे में मेरठ में इस जमीन की हकीकत जानने के लिए एक मीडिया टीम मेरठ के सभी जगह का मौका-मोका मुआयना करने पहुंची। मेरठ में चलने वाले सड़कों पर गड्ढे नजर आए। तस्वीरों में जो सड़क आप देख रहे हैं यह मेरठ की शिवाजी रोड है जो मेरठ की कचहरी और प्रमुख बाजार बोराणा गेट को जोड़ती है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आए जिन्हें चलते राहगीर और व्यापारियों को भी यहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज़ी मीडिया की टीम ने जब व्यापारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढों की वजह से ही परेशानियाँ हैं, लेकिन अब इनके मेयर और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि कुछ दिनों बाद सड़क बननी शुरू हो जाएगी।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Nov 09, 2025 05:56:00
Kullu, Himachal Pradesh:मनाली की रानीसुई पहाड़ी में पैराग्लाइडर क्रैश, ऑस्ट्रियाई पायलट फिलिप घायल, 3700 मीटर ऊंचाई से सुबह हेलिकॉप्टर किया एयरलिफ्ट। मनाली में पैराग्लाइडिंग हादसे की खबर आई है। बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद विदेशी पायलट फिलिप और अन्य पायलट सुरक्षित मनाली पहुंचे और मनाली से कांगड़ा के बीड़ बिलिंग के लिए फ्लाइंग के लिए निकले, टेकऑफ के कुछ समय बाद हवा के बदलाव के चलते रानीसुई चोटी पर क्रैश हो गया। बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और मनाली पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के संयुक्त रैस्क्यू ऑपरेशन द्वारा हेलिकॉप्टर से 3700 मीटर नीचे घायल पायलट को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ ले जाया गया है। पायलट ऑस्ट्रिया का नागरिक है, जिसकी पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Nov 09, 2025 05:55:46
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Nov 09, 2025 05:55:32
Beed, Maharashtra:बीड : ऑटो रिक्षाचा स्कार्पिओ चा समोरासमोर अपघातात एक जण ठार ऑटो रिक्षा चालकास स्कार्पिओने दीड किमी फरफट नेल्याने झाला जागीच मृत्यू बीडच्या माजलगावातील केसापुरीजवळ भीषण अपघात समोरासमोर धडक झाल्यानं एका तरुणाचा जागीच मृत्यू झालंय. देशमुख पेट्रोल पंपाजवळ सादोळ्याकडे जाणाऱ्या ऑटो रिक्षाला समोरून आलेल्या स्कॉर्पिओने जोरदार धडक दिली धडकेनंतर स्कॉर्पिओने ऑटो रिक्षा चालकाला तब्बल दीड किलोमीटरपर्यंत फरफटत नेलं. या भीषण घटनेत शेख अमीर इलाही या तरुणाचा जागीच मृत्यू झाला आहे. तर एक जण या घटनेत गंभीर जखमी असून त्याला प्राथमिक उपचारानंतर संभाजीनगर येथे हलवण्यात आलं आहे.. अपघातानंतर स्कॉर्पिओ चालक घटनास्थळावरून फरार झाला असून पोलिसांनी त्याचा शोध सुरू केला आहे… या घटनेमुळे परिसरात हळहळ व्यक्त केली जात आहे…
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 05:55:16
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 09, 2025 05:54:43
Jammu, :डोडा: जम्मू-कश्मीर के चेनाब क्षेत्र के डोडा ज़िले में एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। वीडियो में एक शिक्षक को स्कूल की सुबह की प्रार्थना सभा (मॉर्निंग असेंबली) करवाते हुए देखा जा सकता है, जबकि बच्चे पीछे से ‘खून से तिलक करो, गोलियों से आरती’ जैसे शब्दों वाला गीत गा रहे हैं。 यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है और संबंधित शिक्षक का वेतन जांच पूरी होने तक रोकने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) डोडा, इक़बाल हुसैन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है — “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर राजा शकील के फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सरकारी मिडिल स्कूल सिचल (GMS Sichal) के छात्र-छात्राओं को एक ऐसी प्रार्थना गाते हुए दिखाया गया है जो नाबालिग बच्चों के लिए अनुचित मानी जा रही है।” आदेश में आगे कहा गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता राजा शकील की ओर से एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि इस तरह की “चरमपंथी और हिंसक शिक्षाओं” से छोटे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वायरल वीडियो में छह से आठ वर्ष की उम्र के बच्चे गाते हुए सुने जा सकते हैं— “पुकारती मा भारती, खून से तिलक करो, गोलियों से आरती।” वीडियो में शिक्षक कहते हुए नजर आते हैं, “आज 6 नवंबर है, सरकारी मिडिल स्कूल सिचल में नई क्लासिफिकेशन हुई है। बच्चे स्कूल आ चुके हैं और सुबह की असेंबली चल रही है… जय हिंद, जय भारत।” फिलहाल शिक्षा विभाग की जांच समिति इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है कि उक्त प्रार्थना स्कूल के कोर्स या शिक्षण गतिविधियों का हिस्सा थी या नहीं, और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 09, 2025 05:54:25
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने अपहरण के मुख्य अभियुक्त भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र कमल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर अपहरण, लूट, डकैती, गुंडा एक्ट व मारपीट के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, नगद रुपए बरामद हुए हैं. घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जसपुरा क्षेत्र में घटना के दौरान भानु ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया था. पूर्व में 24 घण्टों के भीतर युवक बरामद किया गया था और तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे. आज रात गश्ती के दौरान मुखबिर सूचना पर 02 किमी आगे झंझरी रोड पर कुछ संदिग्ध पैदल मिल रहे थे जिसमें एक भानू लग रहा है. आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है, स्थिति सामान्य है. अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 530 नगद रुपए बरामद हुए हैं.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 09, 2025 05:54:13
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल । समाजवादी पार्टी के MLA इकबाल महमूद का विवादित बयान । अगर पाकिस्तान न बना होता तो देश में हमारी कौम के प्रधान मंत्री होते ..आज हमारी यह हालत नहीं होती । पाकिस्तान नहीं बनता तो हमारी कौम की संख्या बराबर होती ..हम भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार होते .. हिंदुस्तान में सिर्फ 30-32 करोड़ मुस्लिम है .हम सोच भी नहीं सकते ..कि हम हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते है । हम आज भी उस दिन को कोसते है , जिस दिन पाकिस्तान बना .. सपा विधायक इकबाल महमूद ने न्यूयार्क ने भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी के मेयर बनने पर जताई खुशी । बोले ,न्यूयार्क में मुस्लिमों की सिर्फ 1 प्रतिशत आबादी होने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध के बावजूद एक मुस्लिम न्यूयार्क का मेयर बन गया ...मुस्लिमों के लिए इससे बड़ा गर्व क्या होगा । बाइट इकबाल महमूद , सपा विधायक ,संभल
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 09, 2025 05:53:53
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 05:53:41
Noida, Uttar Pradesh:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे देहरादून का दौरा करेंगे और उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे。 कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ₹8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें ₹930 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और ₹7210 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 28,000 से अधिक किसानों के लिए सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री जल-क्षेत्र से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे - सोंग बांध पेयजल परियोजना, जो देहरादून को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पेयजल उपलब्ध कराएगी और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, जो पेयजल उपलब्ध कराएगी और सिंचाई तथा बिजली उत्पादन में सहायक होगी। जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें विद्युत सबस्टेशन, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र आदि शामिल हैं।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 09, 2025 05:52:51
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज औरैया में तैनात एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज, डॉक्टर को धमकाने और गाली गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर झूंसी थाने में एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, चार महीने पहले झूंसी के निजी हॉस्पिटल में घुसकर धमकाने का आरोप है, निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मामले में एसडीएम कमल सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस के एफआईआर नहीं दर्ज करने पर निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने एफआईआर के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की, कोर्ट ने मामले में सभी दस्तावेजों और आरोपों को गंभीर मानते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच का आदेश दिया है, एसडीएम कमल सिंह मौजूदा समय में औरैया में तैनात हैं वह मूलतः प्रयागराज के हनुमानगंज के रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Nov 09, 2025 05:52:35
Chendhare, Alibag, Maharashtra:नगर पालिका निवडणुकीसाठी भरत गोगावले यांचा नवीन फॉर्म्युला ...... ज्याची ताकद जास्त त्याला जास्त जागा ......... या आधी गोगावले यांनी दिला होता जिल्हा परिषदेचा प्रस्ताव ....... सुनील तटकरे यांनी झिडकारला होता प्रस्ताव .......... आता नवीन फॉर्म्युल्याकडे सर्वांचं लक्ष ........ स्थानिक स्वराज्य संस्था निवडणुकीसाठी रायगड जिल्ह्यात महायुतीचं सूत जुळताना दिसत नाही. जिल्हा परिषद निवडणुकीसाठी मंत्री भरत गोगावले यांनी शिवसेनेकडून ठेवलेला जागा वाटपाचा फॉर्म्युला सुनील तटकरे यांनी झिडकारला असतानाच आता भरत गोगावले यांनी नगर पालिका निवडणुकीसाठी नवा प्रस्ताव ठेवलाय. ज्या नगर पालिकेत ज्या पक्षाची ताकद जास्त आहे त्याला जास्त जागा द्यायच्या, ताकद पाहून जागा वाटपाचा हा प्रस्ताव आहे. आता महायुतीमधील घटक पक्ष त्याला कसा प्रतिसाद देतात हे पहावं लागणार आहे. बाईट - भरत गोगावले, मंत्री
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 09, 2025 05:52:10
Damoh, Madhya Pradesh:चाकूबाजी में युवक की हत्या, सनसनीखेज वारदात, मामूली विवाद पर हत्या.. एंकर/ दमोह में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों के बीच देर रात एक चाकूबाजी की घटना में युवक की हत्या के बाद दहशत का माहौल है । मृतक युवक इलाके का गौ सेवक है और घटना के बाद लोगों में खासा रोष भी बना हुआ है। दरअसल देर रात सुमित जैन नाम का युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो मोटर साइकिलों ने किल्लाई नाका जा रहा था तभी सरस्वती शिशु मंदिर के नजदीक खड़े तीन युवकों ने उन्हें रोका और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, मामला यहीं नहीं थमा बल्कि इन चार युवकों को रोकने वाले पक्ष ने अपने एक और साथी को फोन कर के मौके पर बुलाया और दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, इस विवाद में सुमित जैन और उसके साथी शिवा चौरसिया पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो सुमित गंभीर हालत ने पड़ा था जिसे लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां इलाज दिए जाने के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर रेफर किया गया लेकिन जबलपुर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सुमित का शव देर रात ही दमोह वापस लाया गया और यहां शव के आते ही तनाव के हालात बन गए। घटना में घायल हुए शिवा के मुताबिक उनका कोई पुराना विवाद नहीं था सिर्फ शराब खोरी कर रहे आरोपियों ने रास्ते से गुजरते वक्त उन लोगों के साथ गाली गलौच की जिसे मना करने पर विवाद शुरू हुआ और उनमें से एक ने एक और आरोपी को बुलाया जिसने चाकू से हमला किया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिला अस्पताल ने पुलिस बल तैनात किया गया वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और इनमें से दो को अभिरक्षा में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है。 बाइट/ शिवा चौरसिया ( घायल एवं प्रत्यक्ष दर्शी दमोह) बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top