Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alirajpur457990

आलीराजपुर पुलिस ने 600 लीटर नकली ताड़ी और पाँच मोटरसाइकिल जब्त की

MVManish Vani
Nov 09, 2025 05:53:28
Jobat, Madhya Pradesh
आलीराजपुर पुलिस ने 600 लीटर नकली ताड़ी की जप्त, पाँच मोटरसाइकिल की जप्त
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Nov 09, 2025 07:32:34
Jhabua, Madhya Pradesh:दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (8 लेन) पर शनिवार को हुए भयावह हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने काम में जुटे मजदूरों पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बामनिया के पास ग्राम रत्नाली से करीब 15 मजदूर ठेकेदार के माध्यम से एक्सप्रेसवे पर मजदूरी करने गए थे। वे बड़ौदा के पास सड़क किनारे पट्टी में लोहे की जाली लगाने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे मजदूरों के ऊपर से निकल गया। मृतकों के नाम मोवान पिता भिंडु मुनिया जानू पिता कोदर भूरिया बलसिंह पिता मकना गेहलोद। गंभीर घायल शिवा पिता बालू भूरिया जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों में गहरा आक्रोश और दु:ख व्याप्त है। हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। एक बार फिर पलायन का दंश झेल रहा आदिवासी अंचल झाबुआ के लोग इस हादसे में शिकार हुए है जिनकी इस हादसे में मौत हुई है...स्थानीय स्तर पर कोई रोजगार नहीं होने के कारण आधी से अधिक आबादी लायन करने को मजबूर है
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 09, 2025 07:31:54
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम - 11वी कक्षा के छात्र ने अपने साथी को गोली मारीघायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालत गंभीर देर रात की घटना- 11वीं क्लास के दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं पिता के लाइसेंसी पिस्टल से 17 वर्षीय क्लासमैट को गोली मारी गई है। घटना के समय 02 नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक मैगज़ीन, 05 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। कमरे के भीतर रखे बॉक्स से एक मैगज़ीन व 65 जिंदा कारतूस भी मिले। गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपने लाइसेंसी हथियार बच्चों की पहुँच से दूर रखने की अपील की है। मुक़दमे से जुड़ी कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और 02 नाबालिग आरोपियों को कुछ घंटों बाद काबू कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी और पीड़ित एक ही स्कूल के क्लासमैट हैं। आरोपियों के पिता व्यापारिक करने के कारण उनके घर में लाइसेंसी पिस्टल उपलब्ध थी, जिसका उपयोग कर गोली चलाई गई। घायल विद्यार्थी उपचाराधीन है और स्थिति नाजुक बनी हुई है। आगे की तफ्तीश जारी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 09, 2025 07:30:38
Dungarpur, Rajasthan:भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में डूंगरपुर शहर के लक्ष्मण मैदान में धरती पुत्र वीर धनुर्धर कप आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में जिलेभर के 135 तीरंदाज खिलाडियों ने भाग लिया। समाज सेवी महेंद्र सिंह व जिला प्रशासन की ओर से आज शहर के लक्ष्मण मैदान में धरती पुत्र वीर धनुर्धर कप आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह मालविया, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तीरंदाजी की प्रतिभाये है लेकिन उन्हें आगे आने का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में ऐसे खिलाडियों की प्रतिभा को तराश कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने ये पहल की है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 135 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इधर इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में मंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में इस पहल की तारीफ की। साथ ही खिलाडियों से अपना लक्ष्य तय करके उन्हें हासिल करने का आव्हान किया। साथ ही तीरंदाजी में अपने गाँव, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का भी आव्हान किया।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 09, 2025 07:30:16
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में खुशियों पर टूटा ग़म का पहाड़ , शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, मातम में बदली महफ़िल अमरोहा नगर के मोहल्ला नौगजा में उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब शादी की रस्मों के बीच दूल्हा परवेज़ आलम की अचानक हार्टर अटैक से मौत हो गई। परवेज की शादी सायमा के साथ हुई थी। बारात हंसी-खुशी के माहौल में लौटने के बाद घर पर चल रही थीं शादी की रस्में, तभी अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परवेज को मृत घोषित कर दिया। नवविवाहित दुल्हन सायमा के सामने दूल्हे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले तक घर में गीत-संगीत और हंसी-ठिठोली गूंज रही थी, वहीं अब चीख-पुकार और आंसुओं से सन्नाटा पसर गया। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। बाइट — शहजाद, वार्ड सभासद
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 09, 2025 07:23:20
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के बेरमो में उत्पन्न जल संकट की समस्या से त्रस्त लोगों ने कुरपनिया चौक पर सड़क पर उतरे किया विरोध प्रदर्शन। अविलम्ब पेयजलापूर्ति करने की मांग को लेकर किया गया आवाज बुलंद। बेरमो के जारंगडीह स्थित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के इंटेकवेल के ट्रांसफार्मर के चोरी होने से बेरमो के 12 पंचायतो में पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। पेयजलापूर्ति बाधित होने से बेरमो वासियों को नित्य दिन परेशानियां उठानी पड़ रही है वंही जल संकट की उत्पन्न समस्या से त्रस्त लोगों ने कुरपनिया चौक पर सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और अविलंब पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर आवाज बुलंद की。
2
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 09, 2025 07:23:09
Saharsa, Bihar:सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव में एक RJD नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में परिजनों की माने तो रात में खाना खाने के बाद सब घर में सो गए जिसके बाद युवक घर से कब निकला किसी को पता नहीं चला। वहीं मृतक की माँ जब अहले सुबह जगी और पानी के लिए जब ट्यूबेल के पास गई तो देखा कि उसका पुत्र अचेत अवस्था में गिरा पड़ा हुआ है जिसके बाद परिजन आनन-फानन में युवक को अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अचानक युवक की मौत की घटना से परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पहचान RJD नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई है जो सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव का रहने वाला था। घटना के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर DSP मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव आवासीय परिसर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
1
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 09, 2025 07:22:54
Ramban, :Massive CASO launched by Ramban Police to tighten the security grid across JK's Ramban Searches conducted in Banihal & Gool to trace OGWs, JKNOP links and ensure peace Location-Ramban Continuing its efforts to strengthen security grid and maintain peace in the district, Ramban Police conducted massive Cordon and Search Operations (CASOs) at multiple locations across in Banihal, and Gool areas of JK's Ramban on Sunday morning. The operations were carried out in a well-coordinated manner under the close supervision of SSP Ramban Arun Gupta, JKPS, and were aimed at tracing out the suspicious activities of the relatives of the Jammu and Kashmir natives operating from Pakistan (JKNOPs) and verifying antecedents of suspected individuals, and tightening security around vulnerable areas. During the operations, houses of relatives and known associates of active J&K-based terrorists operating from Pakistan and Overground workers(OGWs) were put to search. The police teams thoroughly inspected multiple premises to ensure no anti-national or unlawful activities were being carried out or supported. The drives were conducted by joint teams of Ramban Police, Army, CRPF, and SOG units alongwith duty magistrates covering various sensitive localities across the district. The operations were carried out in an organised manner without causing any inconvenience to the general public. It is reiterated that such operations are a part of ongoing preventive and intelligence-based measures to ensure that peace and stability in the region remain undisturbed. Ramban Police remain committed to neutralizing any anti-national network and ensuring the safety of all citizens. Police have also appealed to the public at large to cooperate with law enforcement agencies and share any valuable information regarding suspicious movements or persons in their areas, assuring that the identity of informants will be kept confidential.
1
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 09, 2025 07:22:43
Jasa, Bihar:हाटा मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास कार्यों की गिनाई—उपलब्धियां, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में प्रगति। कैमूर जिले के हाटा हाई स्कूल मैदान मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विजय चौधरी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों के लिए साइकिल योजना से शिक्षा को बढ़ावा मिला है। अब तक 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की गई है, जबकि 77 हजार शिक्षक परीक्षा पास करना बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल थी, लेकिन 2006 से अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा की सुविधा शुरू की गई। अब हर महीने औसतन 11 हजार लोग इलाज करा रहे हैं। राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़ाकर 12 की गई है और 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों और पुलों के निर्माण से अब राज्य के किसी भी कोने से पटना छह घंटे में पहुंचा जा सकता है। सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण सोलर लाइट, हर खेत तक सिंचाई, टेलीमेडिसिन जैसी योजनाएं सफलतापर्वक चल रही हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी दी जाएगी। नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ा गया था, अब उन्हें शहरी क्षेत्रों से भी जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली क्रांति आई है, पहले पटना में भी सिर्फ आठ घंटे बिजली रहती थी, अब हर घर को मुफ्त बिजली दी जा रही है। कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अब बिहार में डर का माहौल नहीं है, कानून का राज है। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में मेडिकल कॉलेज, अधौरा में डिग्री कॉलेज, मोहनिया बाईपास, गंगा जल लिफ्ट योजना, पेयजल आपूर्ति और सड़क निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबके लिए काम करती है, किसी के साथ भेदभाव नहीं करती।
4
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 09, 2025 07:22:09
Ghatshila, Jharkhand:एंकर वीओ: भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने घाटशिला में प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो नेता अब विकास के नाम पर वोट मांगने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि पिछले छह वर्षों में सरकार ने न तो नियोजन नीति बनाई और न ही स्थानीय नीति, जिससे नियुक्तियां बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नियुक्तियां संबंधित जिलों के लिए आरक्षित थीं, जिससे स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलती थी। लेकिन हेमंत सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म कर दिया, जिसके कारण अब बाहर के उम्मीदवार किसी भी जिले में नौकरी पा सकते हैं, जबकि स्थानीय युवाओं को दरकिनार किया जा रहा है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने निजी कंपनी में ७५% प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके विपरीत, शराब बंदोबस्ती, बालू घाट की नीलामी और अन्य ठेकों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार अब तक पेसा कानून को पूरी तरह लागू नहीं कर पाई है, जिससे बालू घाट, बंदोबस्ती और वनपट्टा का आवंटन ग्राम सभा के अधीन लाने की प्रक्रिया अधर में है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने ५ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने तथा नौकरी ना पाने वाले बेरोजगारों को ₹५००० से ₹७००० भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन दोनों वादे खोखले साबित हुए। डॉ गोस्वामी ने कहा कि स्वास्थ और शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं, स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और बंद पड़ी ताम्र खदानों को शुरू करने के लिए झामुमो सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों की स्थिति जर्जर है और जो भी विकास दिखाई देता है, वह केंद्रीय योजनाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा, अगर विकास दिखता है तो वह केंद्र सरकार की योजनाओं में दिखता है चाहे फ्री अनाज हो, पीएम आवास, आयुष्मान भारत या किसानों को सालाना ₹६,००० की सहायता। राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। बालू घाटों की बंदोबस्ती न होने से बालू की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम जनता को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, और जनता अब बदलाव चाहती है। और घाटशिला की जागृत मतदाता भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतो से जितायेंगे। हेमंत सरकार में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार पर हमला: गीता कोड़ा पूर्व सांसद एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती गीता कोड़ा ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि हेमंत सरकार में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। राज्य में बीते छह वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भयावह वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज की दरोगा रूपा तिर्की हत्याकांड, रबिका पहाड़िया की 52 टुकड़ों में निर्मम हत्या और एसआई संध्या टोपनो की हत्या जैसी घटनाओं ने सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता को उजागर किया है। गीता कोड़ा ने आरोप लगाया कि आदिवासी बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों पर मौन है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना से कोल्हान तक झारखंड की रोटी, माटी और बेटी खतरे में हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार की मइया सम्मान योजना अब मइया अपमान योजना बन गई है। चुनाव से पहले महिलाओं को झूठे वादों से भ्रमित किया गया, अब उनके खातों से पैसा काटा जा रहा है। गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा ही महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की सच्ची लड़ाई लड़ रही है, और आने वाले चुनाव में महिलाएं इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को करारा जवाब देंगी। श्रीमती कोड़ा ने चाईबासा की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सरकार का आदिवासी और महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। निहत्थे आदिवासी युवक और गर्भवती महिला को जेल भेजना सरकार की अमानवीय चेहरा को दर्शाती है। प्रेस वार्ता में अशोक बड़ाईक, चंडी चरण साव, लखन मार्डी उपस्थित थे।
1
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 09, 2025 07:20:28
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर के आमेर स्थित श्रीठाकुर सीताराम मंदिर मेहंदी का बास से विशाल झंडा पदयात्रा रवाना हुई Five hundred साल बाद आमेर से सांगा बाबा सांगानेर मंदिर तक सनातन धर्म की पदयात्रा में लोगों का उत्साह देखा गया मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस पदयात्रा को लेकर कई दिनों से मंदिर परिसर में तैयारी चल रही تھی जिसका आज भक्तों द्वारा जोर-शोर से उत्साह देखने को मिला मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से फूलों और रोशनी से सजाया गया ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई रास्ते में काले हनुमान जी, चांदपोल हनुमान और ध्वजाधीश गणेश मंदिर के दर्शन करते हुए पदयात्री सांगानेर में सांगा बाबा के मंदिर पहुंचेंगे स्थानीय निवासी सुजीत सैनी ने बताया कि यह पदयात्रा केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं बल्कि एकता और अखंडता भी दिखती है ठाकुर सीताराम मंदिर से यह पदयात्रा भक्तों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुई है जो मार्ग के विभिन्न मंदिरों से होते हुए सांगानेर स्थित सांगा बाबा मंदिर पहुंचेगी जगह जगह सनातन धर्म के लोगों द्वारा पदयात्रा का पुष्प वर्षा और फूलमाला से स्वागत किया जा रहा धरोहर बचाओ समिति से अक्षय पारीक ने बताया कि वर्षों बाद रियासत काल की परंपरा जीवित हो गई है इसका लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग बढ़ चढ़कर इस पदयात्रा में हिस्सा ले रहे हैं लगभग पांच सौ साल बाद आमेर से सांगा बाबा मंदिर तक पचरंगा झंडा फहराने के लिए एक पदयात्रा का आयोजन किया गया महाराजा मानसिंह युद्ध में जाने से पूर्व और दुश्मन पर विजय होने के बाद अपने पूर्वजो और सांगानेर के राजा सांगा बाबा का आशीर्वाद लेने जाते थे बाइट— अक्षय पारीक, सदस्य धरोहर बचाओ समिति बाइट— सुजीत सैनी, स्थानीय निवासी
4
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 09, 2025 07:20:15
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन पुष्कर, अजमेर विधानसभा- पुष्कर सड़क हादसे में घायल महिला की मदद को आगे आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पुष्कर बाइक हादसे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घायल महिला की मदद की अजमेर से नागौर जाते वक्त रास्ते में माकड़वाली के पास एक महिला के मोटरसाइकिल से गिरकर घायल होने की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने अपने काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी रोकवाई और घायल महिला को तुरंत पुष्कर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया। मंत्री दिलावर भले खुद गाड़ी से नहीं उतरे, लेकिन उनके पीए और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत चिकित्सकों को बुलवाकर महिला का इलाज शुरू कराया। इस दौरान पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ भी अस्पताल पहुंचे। मंत्री दिलावर ने फोन पर चिकित्सक अभिषेक सोनी से महिला की हालत के बारे में जानकारी ली। घायल महिला की पहचान लालीदेवी (60 वर्ष), निवासी होकरा के रूप में हुई है, जिनका उपचार जारी है。
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top