Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul450117

बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गणेश विसर्जन, डीजे की धुन पर थिरके

Sept 17, 2024 11:45:08
Gonaghat, Madhya Pradesh

दामजीपुरा सहित आसपास क्षेत्र मे बड़ी धूम धाम से भगवान श्री गणेश का जुलुस निकला गया। जुलुस से पहले भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उसके बाद श्री गणेश की आकर्षक झाकिया के साथ पुरे ग्राम का भ्रमण किया। नव युवाओं एवं युवतियों के द्वारा पंछीड़ा तू उड़ के जाना की धुन पर बहुत थिरके, जिसको देखने आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या मे देखने पहुंचे। वहीं डीजे की धुन पर नाचते गाते विसर्जन के लिए रवाना हुए। विसर्जन को लेकर दामजीपुरा पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TBTarsem Bhardwaj
Nov 19, 2025 11:17:24
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में कपड़ा कारोबारी से लूट का प्रयास फैक्ट्री में घुसे दो नकाबपोश लुटेरे, मारपीट किया और पिस्तौल दिखाकर धमकाया लुधियाना में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका उदाहरण मंगलवार शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैakt्री में देखने को मिला। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में घुसकर दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें और उनके गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।उन्होंने कारोबारी के साथ हाथापाई भी की। हालांकि लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और फरार हो गए। लुटेरों के साथ हुई हाथापाई में कारोबारी हरप्रीत सिंह को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की और कारोबारी के बयान लिए।पिस्तौल दिखाकर गेटमैन को धमकाया, फिर मालिक पर किया हमला घटना कल शाम लगभग 5 बजे की है। जानकारी के अनुसार दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए। दोनों ने अपना मुंह रूमाल से ढका हुआ था। उन्होंने सबसे पहले गेट पर खड़े कर्मचारी ने उनको रोका, लेकिन लुटेर ने उसे गालियां दीं धमकाया और पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती फैक्ट्री के अंदर घुस गए।इसके बाद वे सीधे दफ्तर के अंदर गए, जहां कारोबारी हरप्रीत सिंह अपना काम कर रहे थे। बदमाशों ने ihnen उन्हें डराया-धमकाया। इस दौरान कारोबारी ने विरोध किया तो लुटेरों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई इसमें हरप्रीत सिंह को हल्की खरोंचें आई हैं। वहीं जब मालिक के साथ मारपीट करते वर्करों ने देखा तो उसको पकड़ने अंदर आए। उनको आता देख लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही दोनों लुटेरे पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।कारोबारी हरप्रीत सिंह की पहचान कपड़े का काम करने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी के तौर पर है। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है। सभी व्यापारियों ने मिलकर आज दरेसी थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। व्यापारियों की मांग है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 19, 2025 11:16:55
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ वनमंडल के तमनार क्षेत्र के सामरूमा गांव में इन दिनों हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले करीब 10 दिनों से 34 हाथियों का बड़ा दल शाम होते ही जंगल की ओर से सड़क पार करते हुए सीधे गांव की ओर पहुंच रहा है। हाथियों की इस लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों की धान सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। खेतों में तैयार फसल रौंदे जाने से किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। लगातार हो रहे नुकसान से परेशान ग्रामीण अब गांव के पास जंगल किनारे देवी–देवताओं की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि पूजा से हाथियों का दल गांव से दूर हो जाएगा और फसलों का बचाव हो सकेगा। हाथियों के सड़क पार करने से लेकर पूजा-अर्चना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। तमनार रेंज के रेंजर विक्रांत कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुल 34 हाथियों का दल इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। विभाग की ओर से लगातार मुनादी और सूचना देकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ताकि जान-माल का कोई नुकसान न हो। रेंजर ने यह भी अपील की है कि ग्रामीण हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह की उत्तेजित करने वाली गतिविधि न करें。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 19, 2025 11:16:42
Ratlam, Madhya Pradesh:यह रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है… जहाँ एसआईआर कार्य में जुटी टीम पर अचानक हमला हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। अपनी जान बचाने के लिए पूरी टीम को भागकर सुरक्षित जगह पहुँचना पड़ा। हमले में एक बीएलओ और नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के बाद प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट पर हैं। पुलिस आरोपीय की तलाश में लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। रावटी क्षेत्र में इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 19, 2025 11:16:30
Jamshedpur, Jharkhand:सराइकेला के ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई पर बवाल – JLKM समर्थकों का पुलिस पर हमला, दो जवान घायल सरायकेला जिले के ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई को लेकर मंगलवार देर रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया। डुमटांड़ मोड़ पर JLKM नेता तरुण महतो और उनके समर्थकों ने वसूली का विरोध कर रहे चालक दल से मारपीट की, और मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियाँ जब्त कीं और JLKM नेता सह ईचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद ईचागढ़ थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि तरुण महतो के समर्थक थाने के बाहर विरोध में जुटे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस–माफिया की मिलीभगत से रात में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चलता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 19, 2025 11:15:55
Noida, Uttar Pradesh:डेट 19/11/2025 टॉपलाइन ...संभल में आज विवादित जामा मस्जिद / श्री हरिहर मंदिर के परकोटे की परिक्रमा के लिए हरिहर सेना की हरिहर पदयात्रा को लेकर संभल में पूरे दिन हालात तनावपूर्ण बने रहे .. हालात को देखते हुए हरिहर मंदिर की परिक्रमा के पदयात्रा का आह्वाहन करने वाले केला देवी के महंत ऋषि राज गिरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई घंटे की वार्ता के बाद कुछ दूरी तक सांकेतिक पदयात्रा कर विवादित ढांचे की परिक्रमा को रद्द कर दिया .. हालांकि श्री हरिहर सेना और कैला देवी के महंत ऋषिराज गिरी के आह्वाहन पर हरिहर पदयात्रा के लिए सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में साधु संत , हरिहर सेना के युवा और हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में कैला देवी धाम पहुंच गए थे .. केला देवी धाम में साधु संतों और महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित ढांचे के श्री हरिहर मंदिर होने का एक बार फिर दावा करते हुए विवादित ढांचे को श्री हरिहर मंदिर में स्वरूप में लाए जाने का संकल्प लिया ....इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंघल ने विवादित बयान भी दिया .. जिस तरह श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए बावरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था ..उसी तरह श्री हरिहर मंदिर के लिए विवादित ढांचे की ईंट ईंट उखाड़ लेंगे ... इस दौरान पदयात्रा को रोके जाने को लेकर कैला देवी धाम इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस /RAF/PAC के जवान तैनात रहे ...पुलिस ने जगह जगह बेरीकेडिंग की थी .. केला देवी धाम के मुख्य गेट पर बेरीकेडिंग लगाए जाने पर पुलिस की महंत ऋषिराज गिरी और अन्य साधु संतों से झड़प भी हो गई ....फिलहाल हरिहर पदयात्रा रद्द होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Nov 19, 2025 11:15:30
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन : नाहन नाहन में प्रॉपर्टी डीलर्स पर नगर परिषद ने कसा शिकंजा, सुविधाएं देने के शपथ पत्र के बाद होगी प्लॉट की रजिस्ट्री, सुविधाएं देने के नाम पर लोगों से की जाती है ठगी, भाजपा समर्थित पार्षद ने उठाया था नगर परिषद में मामला, नगर परिषद ने जांच के लिए कमेटी का भी किया गठन उपायुक्त सिरमौर को भी सौंपी गई है शिकायत, प्लॉट बिक्री के दौरान लोगों से झूठे वायदे करते हैं प्रॉपर्टी डीलर दरअसल भाजपा समर्थित पार्षद विक्रम वर्मा द्वारा यह मामला पहले DC सिरमौर और अब नगर परिषद के सदन में उठाया गया था। प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा प्लॉट्स दिए जा रहे हैं उसमें कई तरह की सुविधाएं देने के दावे किए जाते हैं मगर वह सुविधा नहीं दी जाती इसके बाद लोग समस्याएं लेकर नगर परिषद के पास शिकायत लेकर पहुंचते है。 मीडिया से बातचीत में विक्रम वर्मा ने कहा कि प्लॉट्स विक्रेताओं द्वारा यहां पर ग्रीन पार्क के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स लगवाने और पक्के बनाने के प्रलोभन देकर प्लॉट्स बेचे जाते हैं और बाद में यह लोगों को सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्होंने यह मामला जिला उपायुक्त के सामने भी उठाया था और अब नगर परिषद ने सदन में यह निर्णय लिया है कि भविष्य में जो प्रॉपर्टी डीलर को तमाम सुविधा उपलब्ध करवाने का शपथ पत्र देना होगा उसके बाद ही यहां प्लॉट्स की रजिस्ट्री को मान्यता दी जाएगी, विक्रम वर्मा ने यह भी कहा कि जिन लोगों को मौजूदा में प्रॉपर्टी डीलर्स के चलते परेशानियां आ रही है इसकी भी जांच की जाएगी और नगर परिषद द्वारा बकायदा एक कमेटी का गठन किया गया है जो उसके मामले की जांच करेगी。
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 11:14:55
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 11:04:22
Basti, Uttar Pradesh:।। तहसील सदर : सरकारी दफ्तर नहीं, दलाल टेक्नोलॉजी पार्क ।। अयोध्या। सदर तहसील का हाल इन दिनों बड़ा आधुनिक हो गया है। यहां सरकारी कर्मचारी तो डेकोरेशन पीस की तरह होते हैं असली काम तो प्राइवेट दलाल ही संभालते हैं। कहिए तो इन्हें तहसील का स्टार्टअप भी कह सकते हैं। सरकारी कंप्यूटर अब सरकार के नहीं रहे। यूजर आईडी-पासवर्ड दलालों के पास है, और कर्मचारी उनके सब्सक्राइबर बनकर काम करते हैं। कागजों में छेड़छाड़ भी इतनी निपुणता से होती है कि देखकर लगता है जैसे ये लोग डिप्लोमा इन फर्जीवाड़ा करके आए हों। 💫 डीएम साहब रोज़ आदेश जारी करते हैं… और तहसील में बैठे दलाल उन आदेशों की कॉपी को देखकर कहते हैं “अच्छा मज़ाक था!” वीडियो वायरल हो जाए तो भी क्या फर्क पड़ता है? यहां सिस्टम इतना निर्भीक है कि कैमरे भी शर्मा कर ऑफ हो जाएँ।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 19, 2025 11:04:01
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 19, 2025 11:03:39
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Nov 19, 2025 11:02:55
Delhi, Delhi:साल 1993 यह वही साल था जब जववाद सिद्दीकी ने जामिया मिलाया इस्लामिया के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बतौर लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया था लेकिन जवाब सिद्दीकी का ये सफर लंबे वक्त तक नहीं चला बताया जा रहा है कि 1995 में इस्तीफा देने के बाद जवाब सिद्दीकी ने अलफलाह सोसाइटी रजिस्टर्ड कराई थी जिसमें पहले तो एग्रीकल्चर नर्सरी प्रोडक्ट में काम किया गया उसके बाद चिट फंड का भी काम शुरू किया गया चिट फंड के काम में शुरुआती दौर में काफी मुनाफा कमाया गया लेकिन धीरे-धीरे मुनाफा कम होता गया निवेशकों को शुरुआती दौर में अच्छे रिटर्न दिए गए लेकिन मुनाफा कम होने के चलते धीरे-धीरे चिट फंड कंपनी ही बंद कर दी गई जिसका खामयाजा आज तक निवेश करने वाले भुगत रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top