Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

छिंदवाड़ा: Coldrif Syrup मामले पर बड़ा एक्शन, लाइसेंस निरस्त, 24 बच्चों की मौत

RKRupesh Kumar
Oct 16, 2025 06:07:22
Betul, Madhya Pradesh
एंकर- छिंदवाड़ा में मिलावटी Coldrif Syrup (Batch No. SR-13) मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। भोपाल से आई औषधि निरीक्षकों की विशेष जांच टीम ने लगातार जांच के बाद आशीर्वाद मेडिकल स्टोर, छोटी बाजार छिंदवाड़ा का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार जांच दल ने पूर्व में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया था, जिसमें औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के तहत कई अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान Coldrif Syrup के विक्रय रिकॉर्ड मांगे गए, लेकिन दुकान संचालक कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर सका। इसके बाद दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया था। फर्म संचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब भी संतोषजनक नहीं पाया गया, जिसके बाद विभाग ने लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। आदेश की प्रति दुकान के शटर पर चस्पा कर दी गई है। बता दें कि अब तक Coldrif Syrup पीने से 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद से ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सरकार और विभागीय टीमें अब जिलेभर में ऐसे मेडिकल स्टोर्स की जांच में जुटी हैं, ताकि किसी और की जान पर इस तरह का खतरा न बने।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Oct 16, 2025 09:51:59
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 09:51:34
Patna, Bihar:RJD के संसद सुधार सिंह ने कहा कि NDA वाला अभी तक यह नहीं बताया कि उन लोगों के भीतर क्या ठीक है क्या नहीं ठीक है जो घोषणा हुई उसके विपरीत नामांकन हो रहे हैं रोज बयान बाजी एक दूसरे के खिलाफ हो रही है यह भानुमती का कुनबा है एनडीए का इसका नेतृत्व एक ब्रेन डेड मुख्यमंत्री कर रहे हैं एनडीए मृत प्राय संगठन है इसका 14 नवंबर को पूरे बिहार की जनता बीजेपी के गठबंधन को बिहार के सक्रिय राजनीति से विदा कर देगी मुकेश सहनी पर कहा कि सभी कुछ रास्ते में है कोई दिक्कत नहीं है कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी और नहीं कोई बागी खड़ा होगा मुकेश सहनी हमारे साथ है गठबंधन के लोग एक जुट है अंतिम दिन तक नामांकन होगा दो-तीन सीटों पर जो मामला आया है कि गठबंधन के दो दलों में सिंबल दे दिया है वह नाम वापसी के पहले सुलझा लिया जाएगा महागठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द करेगा मुकेश सहनी रहेंगे महाकठबंधन चलेगा और आगे दौड़ेगा सुधाकर सिंह से बात की
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 16, 2025 09:51:21
Patna, Bihar:1990 से 2005 तक बिहार का जंगल राज और परिवारवाद अपने देखा होगा.... कौन वो लोग है जिन्होंने बिहार की ज्ञान भूमि को... अपराधिक और परिवारवाद की भूमि बनाकर नौजवानों के लिए पहचान का संकट बना दिया था .... पूरे बिहार में अराजकता फैलाई गई थी यह छुपा हुआ नहीं है.... विकास के नाम पर पेशावर गुंडे और माफिया को सत्ता का संरक्षण दिया जाता था... बिहार के विकास को बाधित किया गया.... इसको लेकर के जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ठीक ही कह रहे हैं जब बिहार का नेतृत्व करने का मौका लालू जी को मिला बिहार हत्या लूट डकैती अपहरण और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था. लालू जी भ्रष्टाचार के मामले में जब फंस गए तब अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया. बिहार के लोग जब दूसरे राज्य में जाते थे बिहारी से घृणा करते थे लोग. अब बिहार में कानून का राज है बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि 1990 से 2005 के शासनकाल को लोगों ने ऐसे ही जंगल राज नहीं कहा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने बिल्कुल सही कहा 1990 से 2005 तक बिहार में पति-पत्नी के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था. हर तरफ भय और आतंक का माहौल था. एनडीए के सरकार ने बिहार में सुशासन कायम किया पर बिहार की सूरत सीरत बदली बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि योगी जी बिहार में आकर क्राइम पर लंबी-लंबी बातें करते हैं जबकि एनसीआरबी का आकड़ा बताता है कि वह पूरी तरीके से फिसड्डी का साबित होते हैं. महिला अपराध से लेकर जघन्य हत्या और जो मूल्य अपराध है उसमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है. योगी मॉडल बिहार में नहीं चाहिए क्योंकि योगी का मॉडल पूरे तरीके से फिसड्डी है. बिहार में अमन चैन चाहिए ना की गुंडाराज की वापसी. बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस राजद के प्रवक्ता आजाद अहमद ने कहा कि जो बेटा बेटी को कृत्य करने वाली पार्टियां है वह भारतीय जनता पार्टी के साथ है. योगी आदित्यनाथ जी अपना चक्षु को ठीक कर लीजिए और अपनी पार्टी के अंदर भी देखिए आपके बिहार के जो उपमुख्यमंत्री है सम्राट चौधरी जी वह भी परिवारवाद के ही सदस्य हैं. निवृत्ति नवीन जी जो मंत्री है वह भी परिवारवाद के सदस्य हैं. अमित शाह जी अपने पुत्र को क्रिकेट में स्थापित कर दिया है. राजनीति में जितना परिवारवादियों को बीजेपी बढ़ावा देती है उतना कोई नहीं दे रहा है जहां तक अपराध और अपराधियों को महिमा मंडित करने का सवाल है बिहार में 34 मंत्री है उसमें 23 मंत्रियों पर विभिन्न तरह के मामलों का आरोप है. 17 मंत्री गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं. योगी जी अपने नेताओं से पता कर लिए होते आपके यहाँ जिन-जिन लोगों को टिकट दिया गया उनका भी अपराधिक आंकड़ा बहुत है. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता , आरजेडी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 16, 2025 09:50:57
Patna, Bihar:पटना के दानापुर में रामकृपाल यादव के नामांकन रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए... बिहार के लोग भी योगी मॉडल को पसंद करते हैं लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने जो मॉडल लाया है जिससे माफिया और गुंडे बिल में घुस गए हैं हमें वह मॉडल काफी पसंद है बुलडोजर के जरिए तत्काल कार्रवाई वाली मॉडल हमें पसंद है.... ज्यादातर लोगों ने योगी मॉडल को सही बताया और कहा कि योगी आदित्यनाथ उचित कार्रवाई करते हैं जिस तरीके से माफियाओं के घर पर बुलडोजर चला कर गरीबों के लिए उस पर घर बनवाते हैं बहन बेटियों की इज्जत और सम्मान के लिए माफियाओं पर योगी सरकार जो काम करती है वही काम हर जगह होना चाहिए.... वहीं कुछ लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को भी पसंद करते नजर आए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सुशासन भी ہمیں काफी पसंद है... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Bihar का विकास किया है हर जगह इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण सड़क पढ़ाई युवाओं के लिए रोजगार जैसे साधन मुहैया कराए हैं वह मॉडल भी काफी अच्छा लगता है....
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 16, 2025 09:50:46
Munger, Bihar:प्रशांत मुंगेर अधूरे सपने को करेंगे पूरा - सम्राट चौधरी मुंगेर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के रूप में तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। मेरे पिता ने तथा माता जी ने क्षेत्र की सेवा की। राजीव कुमार सिंह ने सेवा की और अब वे विधायक के रूप में सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकास पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटे। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश आएगा। जनता के सभी अधूरे सपने को पूरा करेंगे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 16, 2025 09:49:44
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे पटना इस दौरान उन्होंने फिर से NDA की सरकार बनेगी इसको लेकर के कहा कि 100% इस बार NDA की सरकार बनेगी. बिहार के लोग जब आंख बंद करके 10 मिनट सोचती है इस चुनाव में क्या करना है तो बटन NDA के ही कैंडिडेट पर जाता है. बीजेपी हो या फिर JDU हो या फिर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी हो चिराग पासवान की पार्टी हो या फिर जीतन राम मांझी की पार्टी हो इन्ही पर वोट जाएगा. लोग अब जात पात से ऊपर उठकर के अपना फायदा देख रही है. लोगो का फायदा NDA में है और NDA की सरकार बनेगी. NDA में नाराजगी चल रही है लोगों की इसको लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है आपस मे बैठ करके सीट शेयरिंग हो चुकी है. बाकी गठबंधन में संतुष्टि नहीं होता है लेकिन जिसके दिल में बिहार है . महागठबंधन मे सीट शेयरिंग नहीं हुआ है लेकिन सिंबल बाटे जा रहे हैं इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि इसको ही लठगठबंधन कहा जाता है, गठबंधन नाम का है और लठ बज रहा है. हम लोगों ने सीट शेयरिंग करके आगे बढ़ गए है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना पहुंच रहे हैं सीमांचल में चुनाव प्रचार करेंगे विपक्ष कह रहा है कि धर्म और नफरत की राजनीति करेंगे इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग धर्म की राजनीति करते हैं नफरत की नहीं. और धर्म कहता है बिहार की विकास की बात करें. हम आधर्म की राजनीति नहीं करते हैं किसी को अधर्म की राजनीति करनी भी नहीं चाहिए. सबको धर्म की राजनीति करनी चाहिए धर्म मतलब हिंदू मुस्लिम सिख इसाई नहीं बल्कि धर्म मतलब बिहार के लोगों का विकास.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top