Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460661

मुलताई में नवरात्रि पर भजन संध्या का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा उत्साह

Oct 09, 2024 10:00:15
Multai, Madhya Pradesh

मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में नवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न आयोजनों का सिलसिला जारी है। पूरे नगर में दुर्गा उत्सव की धूम अपने चरम पर है। आज, 9 अक्टूबर को देर शाम 8 बजे मेघनाथ मोहल्ला मुलताई में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान जयपुर से प्रसिद्ध भजन गायिका कृपा पटेल देवी भजनों और बाबा खाटू श्याम के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 24, 2025 02:02:55
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 24, 2025 02:01:34
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिला परिषद की सियासत और प्रशासनिक ढांचा जल्द ही नए आकार में नजर आ सकता है। प्रस्तावित परिसीमन में बड़ा संकेत मिला है कि जिला परिषद जयपुर में वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मौजूदा 51 वार्डों के मुकाबले 6 नए वार्ड जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे कुल संख्या 57 तक पहुंच सकती है। खास बात यह है कि कोटपूतली और विराटनगर जैसे बड़े इलाके जिला परिषद से बाहर हो चुके हैं, इसके बावजूद वार्ड बढ़ाने की तैयारी ने राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। वहीं जिले में 21 पंचायत समितियां के वार्डो का भी निर्धारण कर दिया गया है। VO-1-नगर निगम जयपुर के पुनर्गठन के बाद अब जिला परिषद और पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रस्तावित परिसीमन में जिला परिषद जयपुर के वार्डों की संख्या बढ़ सकती है। मौजूदा 51 वाडों के मुकाबले 6 नए वार्ड जुड़ सकते हैं, जिससे कुल संख्या 57 होने की संभावना हैं। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रारूप के अनुसार जयपुर जिला परिषद के साथ-साथ जिले की 21 पंचायत समितियों में भी नए सिरे से वार्डों का निर्धारण किया गया है। इन पंचायत समितियों में कुल 381 वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं। प्रस्तावित नक्शे में बस्सी, चौंमू और शाहपुरा पंचायत समितियों को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलता दिख रहा है। जहां 25-25 वार्ड तय किए गए हैं। वहीं फागी, दूदू, सांगानेर, माधोराजपुरा, झोटवाड़ा, कोटखावदा, तूंगा, रामपुरा डाबरी और जालसू में 15-15 वार्ड रखे गए हैं। किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, गोविंदगढ़ और आंधी में 19-19, जमवारामगढ़ में 23 और आमेर में 21 वार्ड प्रस्तावित हैं। सांभरलेक, चाकसू और मौजमाबाद में 17-17 वार्डों का प्रारूप तैयार किया गया है। नए परिसीमन में जनसंख्या संतुलन को मुख्य आधार माना गया है। जिला पुनर्गठन के बाद कोटपूतली और विराटनगर विधानसभा क्षेत्र अलग जिला बनने से जयपुर जिला परिषद से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में शेष ग्रामीण इलाकों में प्रतिनिधित्व का संतुलन नए सिरे से तय किया गया है। प्रारूप पर आपत्तियां और सुझाव मांगे जा चुके हैं और अब सभी की नजरें अंतिम अधिसूचना पर टिकी हैं। VO-2- परिसीमन के बाद पंचायत राज चुनावों से पहले राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों को अपनी रणनीति फिर से गढ़नी होगी। वार्ड सीमाओं में बदलाव से मतदाता संरचना, जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय प्रभाव पूरी तरह बदल सकता है। कई पुराने दावेदारों को नए क्षेत्रों में खुद को स्थापित करने की चुनौती मिलेगी, वहीं नए चेहरों के लिए भी राजनीति में एंट्री का रास्ता खुलेगा। कुल मिलाकर वार्डों की संख्या बढ़ने से प्रतिनिधित्व ज्यादा संतुलित और स्थानीय स्तर पर केंद्रित होने की उम्मीद है। छोटे वार्डों में जनप्रतिनिधि सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ज्यादा प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे। हालांकि, इसके साथ प्रशासनिक खर्च और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा बढ़ना तय माना जा रहा है। अंतिम फैसला चाहे जो हो, लेकिन इतना साफ है कि जयपुर जिला परिषद का आने वाला चुनाव पुराने ढांचे में नहीं लड़ा जाएगा。 बहरहाल, कुल मिलाकर जयपुर जिला परिषद का नया नक्शा सिर्फ सीमाएं नहीं बदल रहा, बल्कि सियासत की पूरी बिसात फिर से बिछा रहा है। कौन सा नेता किस वार्ड से खेलेगा अपनी अगली राजनीतिक पारी ये तय होगा परिसीमन की अंतिम अधिसूचना के बाद। लेकिन इतना तय है…जयपुर की पंचायत राजनीति अब पुराने फार्मूले से नहीं चलेगी।
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Dec 24, 2025 02:01:11
Jalna, Maharashtra:जालना : अर्ज भरण्यासाठी केवळ 5 दिवस,महायुती ,महाविकास आघाडीवर खल सुरूच जालना महानगरपालिका निवडणुकीसाठी नामनिर्देशनपत्र विक्री आणि स्वीकारण्यास कालपासून सुरुवात झालीय . 30 डिसेबरपर्यंत नामनिर्देशनपत्र स्वीकारले जाणार असून, त्यातही 25 आणि 28 रोजी शासकीय सुटी राहणार आहे. त्यामुळे अर्ज भरण्यासाठी 5 दिवस बाकी राहिले आहेत. अस असलं तरी महायुती आणि 'महाविकास आघाडी'वर चर्चेचे गुऱ्हाळच सुरू असल्यानं उमेदवारीसाठी मुलाखती दिलेल्या इच्छुकांचेही देव पाण्यात आहेत. महायुतीतील मित्रपक्षांच്ा यापूर्वी बैठका झाल्या आहेत. त्यात आता भाजप इच्छुकांच्या मुलाखती झाल्याने पुढील बैठक आणि त्यातील निर्णयाकडे लक्ष राहणार आहे. त्यातच महाविकास आघाडीतील काँग्रेस आणि उद्धवसेनेच्या पदाधिकाऱ्यांची सोमवारी आणि मंगळवारीही बैठक झाली. खासदार डॉ. कल्याण काळे, शिवसेना जिल्हा निवडणूकप्रमुख माजी आमदार संतोष सांबरे, शिवसेना उपनेते लक्ष्मणराव वडले, निरीक्षक महेंद्र इंदुलकर, प्रीतम शिंदे, जिल्हाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, राजेंद्र राख, अब्दुल रशीद पैलवान यांनी महाविकास आघाडी करण्याबाबत बैठकीत चर्चा केली. 'महाविकास आघाडी'चा अंतिम निर्णय झाला नसला तरी सकारात्मक चर्चा झाल्याचे पदाधिकाऱ्यांकडून सांगण्यात आले.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 24, 2025 02:00:50
Noida, Uttar Pradesh:कवि सुरेंद्र शर्मा ने राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने को लेकर व्यंग्य कसा किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में वायु वृद्धि कवि सुरेंद्र शर्मा ने प्रत्येक 5 साल में सट्टा बदलाव को लेकर राजस्थान के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की। सुरेंद्र शर्मा ने कहा राजस्थान पर मुझे बिलीव नहीं है, हर 5 साल बाद अपना खसम बदल लेंगे, बताओ इन पर बिलीव कर लो, उसकी पसंद नहीं हर 5 साल में बदल लेते है, कोई भरोसा नहीं तुम्हारा ... इस पर श्रोताओं में से आवाज आई कि नहीं बदलेंगे .. तब कवि ने कहा, चुप रहो तुम तो, तुझे पूछा क्या ? बगैर पेमेंट बोलने का काम तेरा नहीं है, मैं पेमेंट ले रहा हूं मेरा काम है बोलने क, तुम्हारा काम सिर्फ सुनने का है ।इतना ही नहीं कभी सुरेंद्र शर्मा ने भारत-पाकिस्तान के बीच आए दिन होने वाले तनाव को लेकर भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, कश्मीर ले लो, पूरा लाहौर भी ले लो, इन कवित्रियों को कहना चाहता हूं बेसिकली लायबिलिटी ली जाती है एसेस्ट नहीं ली जाती, जो चीज लायबिलिटी है उन्हें क्यों लेंगे ? तू अपना भुगत । अपने साथ है किसी के झंडे से कोई दिक्गत नहीं है ... अपना झंडा ईमानदारी से थामे इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए ... मोदी जी पाकिस्तान जाइए.. आखिरी लड़ाई लड़ेंगे रोज-रोज की लड़ाई से कोई फायदा नहीं.. आखिरी लड़ाई लड़ते हैं तू जीतता है कि हम जीतते हैं .. तू अपने मुल्क की गरीबी पहले मिटता है हम पहले मिटाते हैं तू अपने मुल्क की बेरोजगारी पहले मिटाता देता है या हम मिटाते हैं... गोलियों का खर्च रोटियों पर हो जाए तो दोनों देश संपन्न हो जाए हमें किसी को मिटाना नहीं .... जो शादीशुदा है वह लड़ाई की बात सुनते ही कांपने लगता है ...जो घर में ही नहीं लड़ सकता वह बाहर क्या लड़ेंगे ?
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 24, 2025 02:00:35
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है । छात्र का शव मंगलवार शाम को हॉस्टल में उसके कमरे में फंदे से लटका मिला है। पुलिस को छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गया, बिहार का रहने वाला आकाशदीप नॉलेज पार्क के DTC( दिल्ली टेक्निकल केंपस) कॉलेज से बीटेक सीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। छात्र नॉलेज पार्क स्थित एसएनएच रेजीडेंसी हॉस्टल में रहता था। पुलिस के मुताबिक आकाशदीप ने मंगलवार को अपने हॉस्टल के कमरे में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।उसके रूम में रहने वाला उसका दोस्त कॉलेज गया था ,वहां से जब वह वापस लौटा तो उसने देखा दरवाजा अंदर से बंद था और आकाश फंदे पर लटका हुआ था। उसने बाद अन्य लोगों को बताई जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया उसके बाद दरवाजे को जैसे तैसे खोलकर उसको नीचे उतर गया। फिर उसको यह अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि वह पढ़ाई से परेशान आ चुका है। मम्मी पापा मैं आपके पैसे बर्बाद नहीं करना चाहता ।तनाव में आकर खुदकुशी कर रहा है।उसने लिखा कि मेरी इस सुसाइड में किसी का कोई दोष नहीं है। वही ,पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि छात्र की आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है ।एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 24, 2025 01:34:12
Sikar, Rajasthan:सीकर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान ट्रैक्टर रैली का हुआ आयोजन भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सीकर में जाट समाज द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से किसानों ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके संघर्ष, विचारों और किसान हितों के प्रति समर्पण को नमन किया। ट्रैक्टर रैली जाट समाज कार्यालय से प्रारम्भ होकर किसान सर्किल, वीर तेजा सर्किल, बजरंग कांटा, कल्याण सर्किसिल, जाट बाजार होते हुए चौधरी चरण सिंह सर्किल पर जाकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में किसानों का उत्साह देखते ही बनता था और “चौधरी चरण सिंह अमर रहें”, “किसान एकता जिंदाबाद” के नारों की गूंज किसान कर रहे थे। इस अवसर पर पिपराली के पूर्व प्रधान सीताराम जी खीचड़ ने रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों को केवल वोट बैंक नहीं, बल्कि देश की रीढ़ मानते हुए उन्हें राजनीति के केंद्र में लाने का कार्य किया। उनका स्पष्ट मत था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के हक, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित कर दिया। यह रैली उनके उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प है। रैली में जाट समाज संरक्षक नरेंद्र घायल शेर सिंह सुंडा, युवा नेता मुकुल खीचड़, RLD के प्रदेश महासचिव राजपाल चौधरी, मंडी उपाध्यक्ष महावीर बाजिया, वीर तेजा सेवा संस्थान के सावरमल मुवाल, चौधरी चरण सिंह ग्रामीण संस्थान के चाचा पूर्णमल सूंडा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे और किसानों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 24, 2025 01:33:51
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर फतेहपुर सीकर फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से घरेलु एलपीजी सिलेण्डर से इलेक्ट्रॉनिक मोटर द्वारा वाहनों में लगे गैस किट में रिफिलिंग करने वाली गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तीन जनो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस दौरान कब्जे से 14 घरेलु एलपीजी सिलेण्डर, दो इलेक्ट्रॉनिक रिफिलिंग मोटर व एक वेगनार कार भी जब्त की गई है। कोतवाली थाना अधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान चुरू-सालासर बाईपास फतेहपुर में विनायक ऑटो गैस सर्विस पर अवैध रूप से घरेलु एलपीजी सिलेण्डर से इलेक्ट्रॉनिक मोटरद्वारा वाहनों में लगे गैस किट में रिफिलिंग करने वाली गैंग के विरूद्ध कार्यवाही की गई तथा आरोपियो के कब्जे से 14 घरेलु एलपीजी सिलेण्डर, दो इलेक्ट्रॉनिक रिफिलिंग मोटर व एक वेगनार कार जब्त की गई। ईसी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तीन जनो को गिरफ्तार किया गया जिनमे मनीराम पुत्र शुभकरण जाति जाट, उम्र 40 साल, निवासी देपालसर थाना रतन नगर, जिला चुरू, आदिल पुत्र रमजान जाति सिक्का मुस्लमान उम्र 22 साल, निवासी वार्ड नं. 03, कस्बा फतेहपुर, व पोकरमल पुत्र मालाराम जाति कुमावत उम्र 34 साल, निवासी वार्ड नं. 8. छोटा बस स्टैण्ड के पास नवलगढ़ थाना को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 22.12.2025 को गश्त के दौरान शहर कोतवाल महेन्द्र कुमार, द्वारा चुरु-सालासर बाईपास फतेहपुर में विनायक ऑटो गैस सर्विस पर अवैध रूप से घरेलु एलपीजी सिलेण्डर से इलेक्ट्रॉनिक मोटर द्वारा वाहनों में लगे गैस किट में रिफिलिंग करते पाये जाने पर मौके पर जांच की गई तथा लाइसेंस चाहा गया, तो किसी प्रकार का लाइ Licence नहीं होने पर प्रवर्तन निरीक्षक सुनिता चौधरी रसद विभाग, फतेहपुर को मौके पर बुलाया गया। प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग, फतेहपुर मय टीम के मौके पर आये तथा चुरू-सालासर बाईपास फतेहपुर पर विनायक ऑटो गैस सर्विस पर अवैध रूप से घरेलु एलपीजी सिलेण्डर से इलेक्ट्रॉनिक मोटर द्वारा वाहन कार वेगनार में लगे गैस किट में रिफिलिंग करते पाये जाने पर मौके पर से कब्जे से 14 घरेलु एलपीजी सिलेण्डर, दो इलेक्ट्रॉनिक रिफिलिंग मोटर व एक वेगनार कार नं. आरजे 23 जीए-3857 को जब्त किया गया तथा प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग द्वारा धारा 3/7 ईसी एक्ट में उक्त मुल्जिमान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया गया जिसका किया जा रहा है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top