Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barwani451449

बड़वानी में घर से 10 लाख रुपये और आभूषण चोरी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Sept 06, 2024 01:11:23
Julwania, Madhya Pradesh

बड़वानी में जुलवानीया निवासी अरूण साहु ने 28 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने रात के समय उसके घर से 10 लाख 27 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये थी, चोरी कर ली। पुलिस ने एसपी पुनित गेहलोत के निर्देशन में जांच शुरू की। जुलवानीया टीआई सोनल सिसोदिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोहिल, निवासी टोकंला, जिला देवास को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई राशि में से 75 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Oct 27, 2025 02:01:28
Sitamarhi, Bihar:11 वर्षीय गौतम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। 23 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर परिसर से गौतम कुमार नामक किशोर का शव बरामद हुआ था। मृतक सोनमा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र था। गौतम की हत्या उसके बहन का प्रेमी ने ही कर दिया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप कुमार है, जो दिग्घी वार्ड नंबर 5 निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। बताया गया कि वह मृतक गौतम की बहन से प्रेम करता था, लेकिन गौतम उसका विरोध करता था। इसी वजह से उसने गौतम को फोन कॉल कर बुलाया और स्कूल परिसर में ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सना कपड़ा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 27, 2025 02:01:13
Darbhanga, Bihar:अस्वस्थ है नीतीश कुमार, 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य एक अस्वस्थ व्यक्ति के हाथों में नहीं सौंपा जा सकता, युवा को मिलना चाहिए मौका। VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दरभंगा पहुँचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहनी ने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, तब लोगों ने सोचा कि उन्हें एक मौका देना चाहिए। 2010 में उन्होंने विकास दिखाया भी। लेकिन 2015 में वे लालू प्रसाद यादव की बैसाखी पर सवार होकर फिर मुख्यमंत्री बने — इसमें उनका कोई व्यक्तिगत योगदान नहीं था। 2020 में भी मात्र 42 विधायकों के साथ बीजेपी और VIP के समर्थन से किसी तरह मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार इस समय अस्वस्थ चल रहे हैं, और यह बात पूरे बिहार व देश की जनता जानती है। मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया यह उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, 70 वर्ष की उम्र में कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ हो सकता है। लेकिन 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य एक अस्वस्थ व्यक्ति के हाथों में नहीं सौंपा जा सकता। वीआईपी प्रमुख ने बिहार के युवाओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए और बदलाव की सरकार लाई जाए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 01:45:44
Noida, Uttar Pradesh:Election Commission PC is scheduled at 4.30 pm tomorrow in Delhi on SIR in the country. The cyclone Montha is expected to make a landfall in Kakinada in Andhra Pradesh and thus Odisha will brace rainfall from Oct 27 to 29. Cyclone Montha will hit Kakinada on Andhra Pradesh coast. It is likely to make landfall near Kakinada in Andhra Pradesh on the evening of the October 28. Cyclone Montha: School Holidays Declared in Andhra Pradesh on October 27, 28, and 29 Union Home and Cooperation Minister Amit Shah's events in Maharashtra: Event1- Inauguration of 'India Maritime Week - 2025', Time: 10:00 AM, Venue: NESCO Exhibition Centre, Goregaon, Mumbai Event2 - Inauguration Ceremony of 'Deep Sea Fishing Boats' under the Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana, Time: 11:30 AM, Venue: Mazagon Dock Shipbuilders Limited, Mazagon, Mumbai Actor Vijay to meet Karur stampede victims’ kin in Mahabalipuram on October 27 at 9 am Hearing Tomorrow in the Madras High Court on Karur Tragedy Related Cases Involving Actor Vijay’s Campaign Ujjain: The traditional Kartik month procession of Baba Mahakal will begin on October 27. Other processions will take place on November 3, 10, and 17. The administration has completed preparations for the procession. Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif will travel to Riyadh from 27 to 29 October to attend the Ninth Future Investment Initiative (FII9), leading a high-level delegation to explore avenues for strengthening economic and investment cooperation with Saudi Arabia, the Foreign Office (FO) said in a statement.
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 27, 2025 01:30:57
Nagaur, Rajasthan:नागौर नकली किन्नروں से सावधान रहें, वे हमारी परंपराओं से बाहर हैं : लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी नागौर नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे किन्नर समाज के अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में मुंबई की किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी कार्यक्रम में पहुंचे । इस दौरान किन्नर समाज नागौर के गादीपति रागिनी बाई सहित किन्नर समाज ने उनको जोरदार स्वागत किया । किन्नर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी संयुक्त राष्ट्र में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकीं । इस दौरान किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आज देशभर में जगह-जगह पर नकली किन्नर का जाल फैल गया है, जो समाज में भ्रम और असहजता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग असली किन्नरों की पहचान और परंपराओं को कलंकित कर रहे हैं तथा हमारी आस्था और गद्दियों की धन-दौलत पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। लक्ष्मी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और आर्थिक संकट के कारण कुछ लोग नकली पहचान बनाकर किन्नर समाज का रूप धारण कर रहे हैं। “ये लोग हमारे चेहरे, हमारे आंचल और हमारे नाम की आड़ लेकर समाज में अफवाहें फैलाते हैं, जबकि असली किन्नर समाज तो आशीर्वाद देने और सबके कल्याण की भावना से जीता है,” उन्होंने कहा。 पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि असली किन्नर समाज हमेशा संस्कृति, अध्यात्म और सेवा के मार्ग पर चलता आया है। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पूरे समाज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि “हम ऐसे लोगों के खिलाफ स्वयं कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हमारा धर्म आशीर्वाद देने का है, न कि दंड देने का। लेकिन सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।” उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों के साथ प्रधानमंत्री से भी मांग की कि ऐसे अवांछित लोगों पर रोक लगाई जाए जो किन्नर समाज को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली किन्नर समाज केवल सम्मान और समानता चाहता है, भिक्षा या दिखावे नहीं。 लक्ष्मी ने कहा कि “हमारा अस्तित्व और हमारी पहचान भगवान की देन है। हम अपने कर्म और मर्यादाओं से समाज में आदर का स्थान चाहते हैं, न कि किसी की दया या उपहास से।” उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नकली किन्नरों से सावधान रहें और असली व परंपरागत किन्नर समाज की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग करें。 किन्नर समाज की मांगों के सवाल पर ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली लक्ष्मी ने कहा कि हमारी सरकार से कई मांगें हैं, इसमें प्रमुख रूप से हमारे लिए हाउसिंग की सुविधा हो, सिटी हॉल, कम्युनिटी हॉल बनने चाहिए। किन्नर समाज के लिए हर शहर में अलग से श्मशान भूमि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी परम्पराएं अलग हैं, उन्हें बनाए रखने के लिए सरकार सोचे。 नागौर पहुंचने पर भव्य स्वागत किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नागौर पहुंचने पर नागौर की गादीपति रागनी बाई के नेतृत्व में अजमेर की गद्दीपति सलोनी बाई सहित अन्य किन्नरों ने भव्य स्वागत किया। लक्ष्मी ने भी नागौर में आयोजित हो रहे महासम्मेलन की सराहना की। इस मौके पर रागनी बाई ने बताया कि 26 अक्टूबर को होने वाली खिचड़ी तुलाई की रस्म अब सोमवार को होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह कलश पूजन के साथ शुभ कार्यों का शुभारम्भ होगा। इसके बाद दोपहर में खिचड़ी तुलाई की रस्म के साथ किन्नर समाज के पंचों व मेहमानों को खिचड़ी परोसी जाएगी। बाइट - लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 27, 2025 01:17:08
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को आएंगे छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी 7:35 को दिल्ली से रवाना होकर 9:45 को आएंगे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे PM मोदी 10 बजे लेकर 10.35 तक सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल 10.45 से 11.30 तक ब्रह्माकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत 11:45 से 12:10 तक पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का अनावरण करेंगे 12.15 से 1.15 तक नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण 1.30 से 2.15 तक ट्राइबल म्यूजियम का भी करेंगे लोकार्पण 2.30 से 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हो जाएंगे रवाना
6
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 27, 2025 01:16:44
Morena, Madhya Pradesh:जमीनी विवाद में दंबगों की बर्बरता, अधेड़ को थार से कुचला, युवतियों के फाड़े कपड़े. उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत. मरणसन्न हालत में पिता को फटे कपड़ों में अस्पताल लेकर पहुंची बेटियां, गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रविवार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने क्रूरता और बर्बरता की हदें पार कर दीं। आरोप है कि दबंगों ने खेत पर जा रहे एक परिवार को रोककर पहले तो लाठी-डंडों, फर्सा और लुहांगी से हमला किया, फिर परिवार के एक सदस्य को थार वाहन से कुचल दिया। वहीं बचाने पहुंचीं परिवार की महिलाओं और युवतियों के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। घटना के बाद घायल अवस्था में सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों को फटे कपड़ों में देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति शर्मसार और आक्रोशित हो उठा। इस दौरान जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायल रामस्वरूप नागर उनकी पत्नी विनोद बाई नागर राजेंद्र नागर , तनीषा नागर और कृष्णा नागर खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित करीब 10-15 लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। बताया गया कि पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर इन सभी आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार हमला इतना तेज था कि परिवार के सदस्यों को बचने का मौका ही नहीं मिला। रामस्वरूप को लाठी-डंडों से पीटने के बाद जब वह जमीन पर गिर गया, तब आरोपियों ने थार वाहन उसके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए वहीं इस दौरान जब घर की महिलाएं और दो नाबालिग किशोरियां बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। दबंगों ने उत्तेजना और बदले की भावना में किशोरियों के कपड़े तक फाड़ दिए, जिससे वे शर्मनाक हालत में अस्पताल पहुंचीं। जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान रामस्वरूप नागर की मौत हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का उपचार जारी है, घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, गिरफ्तारी और मामले में कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 27, 2025 01:15:12
Noida, Uttar Pradesh:PKGप्रदूषण से भारत में मरने वालों की संख्या 43 फ़ीसदी बढ़ोतरी सावधान…हवा में फैला हुआ है कैंसर!! भारत में प्रदूषण से मरने वालों की संख्या में 43 प्रतिशत की वृद्धि एक alarmingly alarming खबर है। विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली NCR समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदुषण कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ा रहा है। शरीर के हर अंग पर प्रदूषण का असर हो रहा है और लाखों लोग प्रतिवर्ष मर रहे हैं; भारत में यह संख्या 21,00,000 से अधिक बताई जा रही है।Experts कह रहे हैं कि छोटे कण फेफड़ों और दिमाग तक पहुँचकर ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक का कारण बन रहे हैं। दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति और हिमालयन रेंज और अरावली रेंज के कारण हवा का प्रवाह कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है।
0
comment0
Report
SSandeep
Oct 27, 2025 01:06:21
4
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top