बड़वानी में घर से 10 लाख रुपये और आभूषण चोरी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
बड़वानी में जुलवानीया निवासी अरूण साहु ने 28 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने रात के समय उसके घर से 10 लाख 27 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये थी, चोरी कर ली। पुलिस ने एसपी पुनित गेहलोत के निर्देशन में जांच शुरू की। जुलवानीया टीआई सोनल सिसोदिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोहिल, निवासी टोकंला, जिला देवास को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई राशि में से 75 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|