MP News- बालाघाट में मछली पालन का नया अध्याय, 3484 तालाबों में जल क्षेत्र का विस्तार
बालाघाट शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमति रोडगे ने जानकारी दी कि जिले में 3484 ग्रामीण तालाबों के 4069 हेक्टेयर जल क्षेत्र में मछली पालन किया जा रहा है। इसी प्रकार, सिंचाई जलाशयों के 4788.9 हेक्टेयर में भी मछली पालन की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर मृणाल मीना ने इस क्रम में अमृत सरोवरों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर का राजस्व रिकार्ड में दर्ज न होने के कारण मछली पालन अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ को निर्देशित किया है कि अमृत सरोवरों में भी मछली पालन की तैयारी सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान जिला मत्स्य अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि विभाग द्वारा जिले के 7 बड़े तालाबों में केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन के प्रस्ताव तैयार किये गए हैं, जिनमें 1735.24 हेक्टेयर जल क्षेत्र शामिल होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|