बालाघाट, जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरा निवासी एक व्यक्ति ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे उसकी तबियत बिगडऩे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चमनलाल पिता नाग्याजी बसेने 40 वर्ष बगदरा निवासी ने शुक्रवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है, अस्पताल पुलिस चौकी ने बयान लेकर अग्रिम विवेचना के लिए संबंधित थाना को डायरी भिजवा दी है।
2
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में स्थित दमोह झरने के आसपास अब 500 मीटर की परिधि में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ये आदेश जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया है।
बरसात के मौसम में दमोह झरना देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ आती है। लेकिन, यह देखा गया है कि कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी में उतर जाते हैं। इससे कई दुखद घटनाएं हुई हैं, जहां नागरिक और पर्यटक डूबने का शिकार बन चुके हैं।
चेतावनियों के बावजूद, लोग झरने के करीब जाने से नहीं चूकते। इससे भविष्य में जनहानि और गंभीर चोटों की संभावना बनी रहती है। इसलिए, अब इस क्षेत्र में आम नागरिकों और पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
यह निर्णय नागरिक सुरक्षा संहिता अधिनियम की शक्तियों का उपयोग करते हुए लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सभी को चाहिए कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अगर आप दमोह झरने का आनंद लेना चाहते हैं, तो कृपया सुरक्षित दूरी बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
ग्रामीण खबर
श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर) — विजयनगर सरकारी अस्पताल में मेंटल हेल्थ कैम्प आयोजित हुआ। मनोरोग विशेषज्ञों ने मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमल कांत ने बताया कि हर माह यह कैम्प आयोजित होगा। शिविर में नींद की समस्या, घबराहट, अवसाद, नशे की लत, मिर्गी, थायराइड सहित अन्य रोगों की जांच की गई। मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया।
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
नव-भारत मेडिकल स्टोर में अज्ञात कारणों से लगी लाखों रुपए की दवाइयां सहित सामान झले
आसींद। कस्बे में बीती देर रात अचानक लगी भीषण आग ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सरकारी अस्पताल के पास स्थित नव-भारत मेडिकल स्टोर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में दवाइयों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकद सहित करीब 30 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
रात 4:30 बजे गूंजा चीख-पुकार का माहौल
दुकान मालिक प्रभुलाल गुर्जर ने बताया कि वह गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। आधी रात करीब 4:30 बजे अचानक फोन पर पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेडिकल स्टोर से धुआँ और लपटें उठ रही हैं। जब वे मौके पर पहुँचे तो चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था।
अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर पूरी तरह खाक हो चुका था। गर्मी से दुकान का लोहे का शटर तक टूट गया।
दवाइयाँ, कंप्यूटर व कैश सब राख
दुकान में रखी लगभग 15 लाख की महंगी दवाइयाँ, काउंटर, फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फ्रीज, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान करीब 7 लाख रुपए का और लगभग 5 लाख रुपए नकद सब आग की भेंट चढ़ गए।
साज़िश की बू!
पीड़ित प्रभुलाल गुर्जर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि यह आग आकस्मिक नहीं बल्कि साज़िशन लगाई गई हो सकती है। उनका कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क फॉरेंसिक जांच से गुजरने पर आगजनी का असली राज सामने आ सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। इस भीषण अग्निकांड ने कस्बे के व्यापारियों और आमजन को भी दहला दिया है। लोग इसे सुनियोजित घटना मान रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की माँग कर रहे हैं।
assembly- Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile -9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर- मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा लगातार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया एक तरफ जहां तेज बारिश के चलते भाड़ोती कस्बे में लालसोट कोटा हाईवे की पुलिया धंस गई वही हाईवे का करीब 100 मीटर का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और रिडकोर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाईवे के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर फिलहाल एक-एक वाहनों को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। उधर लगातार बारिश से फलसावटा गांव टापू बना हुआ है यहां पानी की मात्रा अधिक होने के चलते अचानक मिट्टी कट गई और मिट्टी ने नाले का रूप धारण कर लिया जिससे दो मकान पानी के तेज बहाव में बह गए। उधर गुरुवार रात से शनिवार सुबह तक करीब 11 इंच बारिश दर्ज की गई।
धौलपुर:
चम्बल नदी एक बार फिर से खतरे की ओर बढ़ रही है। वर्तमान में, चम्बल नदी का जलस्तर 132.90 मीटर पर पहुंच चुका है, जो कि खतरे के निशान 130.79 मीटर से 2 मीटर ऊपर है। यह स्थिति चिंताजनक है और आगे और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया है और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके।
निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। प्रशाशन ने कहा यह समय है सतर्क रहने का, क्योंकि चम्बल नदी का बढ़ता जलस्तर किसी भी समय गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
अगर आप इस क्षेत्र में रहते हैं, तो कृपया स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल
9214650451
नजदीकी पाबोलाव धाम के पास बड़ा हादसा
हादसे में तीन महिलाओं सहित चार की मौत
रोडवेज से टकराकर बुरी तरह पिचकी बोलेरो
सुजानगढ़ के नजदीकी पाबोलाव धाम के पास रोड़वेज बस और बोलेरो की टक्कर में
लाडनूं और सुजानगढ़ के बीच सुजला चौराहे के पास शनिवार की सुबह हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, सीकर डिपो की रोडवेज बस जयपुर जा रही थी, जो लाडनू की तरफ जा रही बोलेरो से टकरा गई, घटना में बोलेरा गाड़ी बुरी तरह पिचक गई, हादसे में बोलेरा के ड्राइवर सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। जसवंतगढ़ थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में शारदा देवी, लिछमा देवी, तुलसी देवी तथा बोलेरो ड्राइवर ओम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार में सवार रूपा, भोजराज, मुरली और ममता घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार लोग कार में फंस गए। कार में फंसे घायलों और मृतकों को टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला और लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। रात से हो रही बरसात के कारण बोलेरो से घायलों और मृतकों को निकालने में काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार रोड़वेज बस लाडनूं से जयपुर जा रही थी, वही बोलेरो में सवार लोग राजलदेसर से पुष्कर जा रहे थे।
स्लग।भीषण सड़क हादसा न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले के हिलसा से गंगा स्नान करने जा रहे 8 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हिलसा के मलावाँ गाँव से सभी लोग गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे इस बीच एस एच 4 पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास ऑटो और टैंक्लोरी के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर ग्रामीणों की नाराजगी का भी प्रशासन को सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है पूरे गांव में मात्र पसर गया है।आक्रोशित लोगों ने सड़क को जमकर हंगामा कर रहे हैं। मृतकों में सात महिलाएं और एक चालक बताए जाते है।
बाइट।प्रेम मुखिया विधायक जेडीयू
बाइट।ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद। गंदे पानी की निकासी को लेकर वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को सौंपा ज्ञापन।
आसीन्द नगरपालिका के वार्ड नं. 22 ब्यावर चुंगी नाका से लेकर खारी नदी तक जो मुख्य अधुरा नाला बना हुआ है जिसको करीब 15-20 वर्ष हो गये है लेकिन आज दिन तक नगरपालिका ने अधूरे नाले के निर्माण कार्य को पूरा नही किया। है। वार्ड नं. 22 के पूरी कॉलोनी व बाजुन्दा रोड, पंचायत समिति रोड सभी जगह लगभग आधे शहर का गन्दा पानी इसी नाले मे आकर मिलता है। पूरा नाला गन्दगी के ढेर से भरा हुआ है। पानी की निकासी नही होने के कारण एवं आगे नाला बन्द होने के कारण बारिश के समय नाले का गन्दा पानी हमारी कॉलोनी में पुरा घुस जाता है। जिससे पूरी कॉलोनी गन्दे पानी से जलमग्न हो जाती है। जिससे जहरिले जीव जन्तु व गटर का गन्दा पानी एवं जहरिले सांप कॉलोनी में आ जाते है। कई बार प्रशासन व नगरपालिका को अवगत कराने के बाद भी नाले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हम पूरी कॉलोनी वाले परेशान है। एक तरफ इधर बारिश का समय है और दुसरी तरफ होण्डा शोरूम से आगे खाली प्लाट वाले नाले को बन्द करके उपर मिटटी डाल दी गई है। नाले को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। वर्तमान मे इसी नाले के उपर कई लोगो ने निर्माण कर दिये व कई जगह ढक दिये है व मिटटी डाल दी गई है। देवनारायण होटल के पास एक बड व पीपल का पेड होने के कारण महिलाये शीतला सप्तमी व हमेशा वहाँ पुजा पाठ करती है लेकिन एक सैकण्ड भी वहाँ पर नही बैठ सकती है क्योंकि पूरा नाला गन्दगी से बदबु मारता है। इससे आये दिन मच्छर पनपते है। जिससे शहर में मौसमी बीमारिया फैल रही है व डेगु के मरीज बढ रहे है। जो कि जानलेवा शाबित हो रहे है। नाले मे 12 महिने पानी भरा रहने के कारण कॉलोनी की नालिया पूरी तरह से गन्दे पानी से भरी रहती है। जिससे हमारी कॉलोनी वासियो के मकानो की नीव कमजोर हो गई है। दीवारे बैठने लग गई है। जगह-जगह से मकानो में दरारे पड गई है। कभी भी हमारे मकान ढह सकते हैं एवं बढ़ा हादसा हो सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी तथा मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है उनका सर्वे करवाकर हमे मुआवजा दिलवाने एवं अधूरे पड़े हुए नाले के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से चालु करवावे और हमारी कॉलोनी वासियो को राहत प्रदान करावे। प्रमुख मांगों में नाले मे पूरा गन्दा पानी 12 महिने भरा रहता है जिससे हमारी कॉलोनी वासियो की जिन्दगी नरक जैसे बनी हुई है इस कारण प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है बड़ व पीपल के पेड़ के पास बैठकर महिलाये पुजा पाठ नही कर सकती है जिससे हमारी धार्मिक भावना आहत हो रही है। नाले में कई बार आवारा पशु गाय, छोटे बछडे गिर जाते है जिससे पशु हानी हो रही है। उक्त समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा|
Slug : 2308ZRJ_PRTP_DODACHURA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ से बड़ी खबर, अवैध मादक पदार्थ से भरी पिकअप कुएं में गिरी
एंकर/इंट्रो :
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
अवैध मादक पदार्थ से भरी पिकअप कुएं में गिरी, कल देर रात का है पूरा मामला,
रठांजना थाना क्षेत्र के थड़ा से लालपुरा मार्ग पर गांव के बीच मे 100 फीट गहराई वाले पानी से भरे कुएं में गिरी पिकअप,
देर रात तस्करों की सूचना पर पुलिस कर रही थी पीछा,
पुलिस से बचने के चक्कर में कुएं में जा गिरी पिकअप,
रात भर से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन,
सुबह 10 तक भी कुएं से पानी निकालने की कोशिश जारी,
अब जाकर नजर आई है पिकअप,
डोडा चूरा से भरी है पिकअप, पिकअप के बाहर आने के बाद ही चल पाएगा संदिग्ध का पता,
संदिग्ध पिकअप में है या मौके से हो चुके हैं फरार!
@Hiteshupd
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2308ZTJALG_GIRISH MAHAJAN ABU AZMI
Assigned by -
Date- 23-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -2
जळगाव
मंत्री गिरीश महाजन ऑन राज्यात अनेक भागांत अतिवृष्टी/ नद्यांनी धोक्याची पातळी ओलांडली
सर्वच ठिकाणी परिस्थिती आटोक्यात आहे..
आमच्या एसडीआरएफच्या टीम आहे, प्रशासन आहे, पोलिस दल आहे, हे सर्व परिस्थितीवर लक्ष ठेवून आहे..
कुठेही अप्रिय काही घटना घडणार नाही याची काळजी आम्ही घेत आहोत.
अनेक भागांमध्ये नदीकाठच्या लोकांना सुरक्षित ठिकाणी आम्ही हलवलेला आहे.
आणि या सर्व लोकांची राहण्याची खाण्याची व्यवस्था करण्यात आलेली आहे सर्वतोपरी मदत या लोकांना केली जाते आहे.
ऑन पंचनामे आदेश
ज्या ज्या ठिकाणी अतिवृष्टी झालेली आहे म्हणजेच अनेक ठिकाणी अतिवृष्टी झालेली आहे त्या सर्व ठिकाणचे नुकसानीचे पंचनामे करण्याचे देण्यात आलेले आहे.
सरसकट पंचनामे करा, असे आदेश देण्यात आले आहे.शेतकऱ्यांना न्याय मिळाला पाहिजे ही भूमिका शासनाची आहे..
ऑन अबू आझमी ( जामनेर तरुण मारहाण प्रकरण आरोपी भाजप कार्यकर्ते आरोप)
कुठे मारामाऱ्या काही भानगडी किंवा खून झाला तर त्या घटनेला पक्षाचं लेबल लावता येत नाही.
एखाद्या घटनेमध्ये जर थेट मारून टाकल्या जात असेल घटना अतिशय दुर्दैवी आहे त्याचं कुणीही समर्थन करणार नाही
पण अशा काही घटना घडल्या की काही राजकीय व्यक्तींचे प्रेम उफाळून येते, आणि यातला आका कोण.? असे आरोप होतात..
राजकीय आरोप प्रत्यारोप सुरू असतात, ज्यांना सोयीने जे करायचे असतात ते करत असतात, त्याची ते करावे, मला त्याबद्दल आक्षेप नाही.
उगीच बाहेरून कोणीतरी यायचे आणि काहीही आरोप करायचे मला वाटते हे योग्य नाही..
बाईट _मंत्री गिरीश महाजन..
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
बगरू (जयपुर)
सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी...
नारी सशक्तिकरण को लेकर जयपुर पुलिस का अभियान,
पुलिस ने सेज थाना क्षेत्र में महिलाओं को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक,
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने सिखाए आत्मरक्षा के गुर,
निर्भया स्क्वाड प्रभारी एडीसीपी सुनीता मीणा, जयपुर वेस्ट एडीसीपी आलोक सिंघल ने महिलाओं को किया प्रेरित,
थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत भी रहे मौजूद।
एंकर... जयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे "सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी" अभियान के तहत बगरू के सेज थाना इलाके में महिलाओं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, कार्यशाला के दौरान करीबन 800 महिलाएं मौजूद रही, निर्भया स्क्वाड प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर वेस्ट आलोक सिंघल व सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया, निर्भया स्क्वाड की प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आत्मरक्षा के तौर-तरीकों को जाने ताकि हर नारी सुरक्षित रह सके, यह प्रशिक्षण महिलाओं को विकट स्थिति में साहसिक कदम उठाने के लिए सक्षम बनाएगा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ने कहा कि पुलिस हमेशा सजग और तत्पर रहकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है लेकिन इसमें आमजन विशेषकर महिलाओं की सजलता की महत्वपूर्ण भूमिका है। थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत ने कहा कि हर नारी सुरक्षित हो, हर नारी सशक्त बने जयपुर पुलिस का यही वादा है, कार्यशाला में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने लाइव डेमो देकर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
बाइट - आलोक सिंघल, एडीसीपी, जयपुर वेस्ट।
बारिश का कहर : भरभराकर गिर गया विद्यालय भवन, प्रखंड कार्यालय जलमग्न
चतरा: चतरा में बीते 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश की तेज धार में गिधौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांवातरी का भवन का एक छोर देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। जिससे पूरे विद्यालय में पानी भर गया है। गनीमत रही कि घटना के वक्त विद्यालय भवन में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बहुत बडी घटना घट जाती। इधर मूसलाधार बारिश के कारण विद्यालय परिसर से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का एक पोल स्कूल पर गिरा तो दूसरा 440 वोल्ट प्रवाहित पोल पानी में गिर गया। अगर विभाग के द्वारा समय रहते बिजली नहीं काटी जाती तो पूरा पानी में करंट दौड़ जाता जिससे जानमाल की भारी क्षति होती। वहीं विद्यालय परिसर में लगे दो ट्रांसफार्मरों में से एक ट्रांसफार्मर आधा पानी में डूब चुका है, जबकि दूसरे तक पानी का बहाव पहुंच गया है। खतरे को देखते हुए विद्युत आपूर्ति फिलहाल काट दी गई है। इधर बारिश के कारण गिधौर प्रखंड कार्यालय जलमग्न हो गया है। कार्यालय में पुरी तरह से पानी भर गया रहा। जिसके कारण कार्यालय का कामकाज पूरे दिन ठप रहा। अब लोगों की नजर इस पर टिकी है कि कब पानी का रफ्तार थमे और यहां का जनजीवन पटरी पर लौट आये।
बाइट : ब्रजेश सिन्हा, शिक्षक।
रेवाड़ी में झमाझम बरसात....
उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत.....
मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया हुआ था अलर्ट.....
11 जिलों में बारिश का अलर्ट.......
26 अगस्त तक तेज बारिश की जताई हुई है संभावना.....
पंचकूला ब्रेकिंग
पंचकूला की सेक्टर 3 में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे
स्लग।भीषण सड़क हादसा न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले के हिलसा से गंगा स्नान करने जा रहे 8 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हिलसा के मलावाँ गाँव से सभी लोग गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे इस बीच एस एच 4 पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास ऑटो और टैंक्लोरी के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए।इस घटना में ऑटो सवार आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर ग्रामीणों की नाराजगी का भी प्रशासन को सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई है पूरे गांव में मात्र पसर गया है।आक्रोशित लोगों ने सड़क को जमकर हंगामा कर रहे हैं। मृतकों में सात महिलाएं और एक चालक बताए जाते है।
बाइट।प्रेम मुखिया विधायक जेडीयू
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा