Back
फुनगा में ग्रामीणों, किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की मांग
Anuppur, Madhya Pradesh
आज फुनगा तहसील प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। ये सभी लोग फुनगा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं के तत्काल हल की अपील की।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sitamarhi, Bihar:
क्या आपने कभी रेल पटरी पर ऑटो रिक्शा को चलते देखा है ?अगर नहीं तो सीतामढ़ी में यह नजारा देखिए एक सरफिरा ऑटो ड्राइवर नशे की हालत में यह कारनामा किया है। गनीमत रही कि ट्रेन चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा को रोका है यह तस्वीर सीतामढ़ी दरभंगा रेल खंड पर मेहसौल गुमटी के समीप की है शराब के नशे में धुत्त एक ऑटो चालक रेल पटरी पर अपनी ऑटो चढ़ा कर उस पर चलाने लगा वहीं विपरीत दिशा से ट्रेन आ रही थी । सूचना पर GRP पुलिस मौके पर पहुंची और रेल पटरी से ऑटो को हटाया और नशे में धुत्त चालक को गिरफ्तार किया।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग....
वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा साइबर थाना पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
नोएडा में बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3.29 करोड़ की साइबर ठगी का था पूरा मामला
पुलिस ने तीन साइबर ठगो को किया गिरफ्तार
2 आरोपी दिल्ली से, 1 आरोपी नोएडा से दबोचा गया
ठगी के 17 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए
साइबर अपराधियों ने महिला को कई दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था
डिजिटल अरेस्ट कर अलग
0
Share
Report
Pipariya, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम। प्रदेशभर में बारिश का दौर निरंतर जारी है इसी वजह से जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो रही है ।
नर्मदापुरम जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही नर्मदा नदी में बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए जिला अधिकारियों के आदेश पर सांडिया चौकी प्रभारी किशन उइके ने भी आम जन मानस के लिए एडवाइजरी जारी की है उन्होंने बताया है कि नर्मदा जल स्थल लगातार बढ़ रहा है स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 जुलाई को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी में 37 वर्षीय शबनम की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मृतका के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो टीमें गठित कीं। चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान मुकीम (38) के रूप में हुई, जो दादरी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शबनम के साथ रिश्ते में था। उसकी पत्नी और बच्चों के विरोध के बाद वह इस रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए उसने शबनम को अपने किराए के कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाईट --शक्ति अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल नोएडा)
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 4 तारीख को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी, उसके बाद इस मामले में मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश की गई ।आज पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और नॉनवूवन कैनवस खरीद घोटाला आया सामने
36 बिल स्वीकृत कर 35 लाख 32 हजार 500 रुपए गबन का लगाया आरोप
पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को की शिकायत
सादुलपुर वितीय वर्ष 2023 ,24 में नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले के बाद अब नान वूवन व कैनवास बैग खरीद घोटाला सामने आया है। पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने मामले में संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायत में नॉनवूवन कैनवास खरीद में 35 लाख 32 हजार 500 रूपए राजकीय राशि मे गबन करने का आरोप पूर्व अधिशासी अधिकारी सहित वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा केश निर्माण स्टोर शाखा पर लगाया है। वही मामले में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि राजनीतिक प्रभाव और शिकायतकर्ता के पांच पट्टे खारिज करने की रंजिश में झूठी शिकायत की जा रही है। वही मामले में अनेक पार्षदों ने आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में पूनिया ने बताया कि नॉनवुमन कैनवास बैग खरीद करने के एकल प्रकृति के एकल कार्य के 99 हजार रुपए ओर 97 हजार रुपए के 36 बिल स्वीकृत कर नगर पालिका में नॉनवूवन कैनवास बैग सप्लाई के लिए बिना फर्म राजस्थान ट्रेडर्स,रॉयल सप्लाई फर्म, आदित्य कंपनी, गणपति एंटरप्राइजेज को कुल राशि 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का भुगतान कर गबन किया है। मामले में प्रमोद कुमार पूनियां पूर्व पार्षद ने उच्च अधिकारीयो, उपखण्ड अधिकारी व ई.ओ. नगरपालिका को परिवाद प्रस्तुत कर जांच की मांग की है।
यह था मामला
नगर पालिका राजगढ़ चूरू में वितिय वर्ष 2023-24 में ततकालीन अध्यक्ष रजिया, ई.ओ. प्रियंका बुडानिया, राजेश गुर्जर वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा, कैश, निर्माण, स्टोर शाखा द्वारा आपस में साज कर संगठित रूप से शामिल होकर फर्म राजस्थान ट्रेंड्स फार्म रॉयल सप्लाई, आदित्य कंपनी तथा फॉर्म गणपति इंटरप्राइजे जरिये मालिक व पार्टनर के साथ आपराधिक षडयन्त्र रचकर राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका कोष में जमा राजकीय राशि को लोक कल्याण के लिए व्यय करने के लिए लागू की गई सभी आज्ञापक वैध संविदओ,नियमो प्रावधानो का आपराधिक न्यास भंग करके नगरपालिका में उक्त फर्म से नॉनवूवन व कैनवास बैग की सप्लाई नगरपालिका में लिये बिना ही 97 हजार 500 रुपए की राशि के 11 बिल स्वीकृत कर फर्म राजस्थान ट्रेडर्स को 10 लाख 72 हजार ,500 रूपये का, 97500/-रूपये की राशि के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म रॉयल सप्लाई को को 9 लाख 75, हजार रूपये का, 99000 रूपये के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म आदित्य कंपनी को 99 हजार रूपये का, 99 हजार रूपये के पांच बिल स्वीकृत कर फर्म गणपति एंटरप्राइजेज को 4 लाख 95 हजार रुपए की राजकीय राशि का भुगतान कर दुर्विनियोग कर मिलबाटकर गबन किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया कि इस प्रकार नगरपालिका को कुल 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया है
नहीं दी गई सार्वजनिक सूचना
भुगतान का नगरपालिका राजगढ़ की कैश बुक में दिनांक 07.04.2023 को पेज न. 114 से 118, दिनांक 3.11. 2023 को पेज न. 159 से 160 व दिनांक 29.01.2024 को पेज न0 242 से 244 दर्ज है उक्त कैनवास बैग बाटने के लिए किसी भी नगरपालिका पार्षद को लिखित में पत्र जारी नही किया गया ना ही अखबार में सूचना दी गई। जबकि दिनांक 03.11.2023 को विधान सभा चुनाव की आदर्श आंचार संहिता लागू हो चुकी थी। निर्वाचन शाखा की स्वीकृति लिये बिना ततसमय उक्त नॉनवूवन व कैनवास बैग खरीद करने के अधिकार नगरपालिका के पास नही थे।
इनका कहना है।
पहले स्टॉक रजिस्टर की जांच की जावे आरोप प्रत्यारोप बेबुनियाद है।तथा मामले में जो जांच की जा रही है वह राजनीतिक प्रभाव से की जा रही है। उन्होंने शिकायतकर्ता के पाँच पट्टे खारिज किया है। जिसकी रंजिश में बेबुनियाद शिकायत की जा रही है। आधी अधूरी जांच की जा रही है निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है सही जांच में ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। प्रियंका बुडानिया पूर्व अधिशाषी अधिकारी सादुलपुर चूरू
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (लाइट ग्रीन टी शर्ट में )
बाइट: प्रमोद पूनिया एडवोकेट (पूर्व पार्षद राजगढ़ नगर पालिका (चेक की शर्ट में)
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। संत प्रवर कौशल मुनि का बाबरा में मंगल प्रवेश हुआ। युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि 27 वर्ष बाद अपनी जन्म धरा पर चातुर्मास हेतु पहुंचे संत प्रवर बाबरा । संत प्रवर के साथ संत विदित मुनि एवम संत वैराग्य प्रिय मुनि का बाबरा गांव में पदार्पण किया । बाबरा संघ अध्यक्ष प्रमुख भामाशाह पारसमल खेतपालिया एवं अजीत खींचा के नेतृत्व में पूरे संघ ने संत मंडल का वंदन नमन कर स्वागत किया
0
Share
Report
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया सहदुल्लापुर में आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे तिलौरी निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया गया। बताया जाता है की किसी बात को लेकर उपजे विवाद में जय प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया वही इस दिनदहाड़े हुयी घटना से क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया है।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर भूसे से भरे ओवरलोड वाहन की टक्कर से कई घटनाएं होने के बाद भी ऐसे वाहनों की रोकथाम को लेकर प्रशासन की और से कोई कदम नही उठाया गया है। जबकी मेगा हाइवे पर ऐसे वाहन कई जगह से ठीक पुलिस के सामने से गुजरते है। सदर पुलिस को ग्रामीणों की और से लिखित में शिकायत करने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नही की गई है।
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
ढाई वर्षीय रुचिका ने खेल खेल में निगल लिया 1 रुपए का सिक्का,
रुचिका के गले में सिक्का फंसने से आफत में पड़ी जान,
सिक्का फंसने के बाद बच्ची के परिजनों की उखड़ी सांसे,
रुचिका को राजकीय अस्पताल लेकर भागे परिजन,
फिर रुचिका के लिए डॉक्टर बने भगवान
राजकीय अस्पताल में रुचिका का डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन
डॉक्टर लोकेंद्र राठौड़ ओर उनकी टीम ने निकाला रुचिका के गले से एक रुपए का सिक्का
सरदारशहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक ढाई साल की मासूम बच्ची ने खेलते-खेलते गलती से 1 रुपए का सिक्का निगल लिया। इस छोटी सी लापरवाही से बच्चे की जान भी जा सकती थी। दरअसल सरदारशहर के गांव रामसीसर भेडवालिया की ढाई वर्षीय रुचिका नायक के गले में खेलते वक्त एक रुपए का सिक्का फंस गया। जैसे ही यह बात रुचिका के परिजनों को पता चली, परिजनों की जान अटक गई। इस दौरान रुचिका की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं सिक्का गले में खाने की नली में फंसा होने के कारण रुचिका की जान पर बन आई। जिसके बाद सरदारशहर के राजकीय उपजिला अस्पताल में रुचिका का इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेंद्रसिंह राठौड़ की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर एक रुपए के सिक्के को बाहर निकाला। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ चन्द्रभान जांगिड़ ने बताया की खेलते वक्त ढाई वर्षीय रुचिका ने सिक्का निगल लिया था, उस समय बच्ची के घरवालों को पता नहीं चला लेकिन धीरे धीरे बच्ची को खाने ओर सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसपर बच्ची के परिजन बच्ची को राजकीय उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसके बाद बच्ची का एक्स-रे करवाया गया। जांच में यह सामने आया कि सिक्का बच्चे की सांस व खाने की नली में फंसा हुआ है। यह स्टेज बहुत डेंजर था क्योंकि सिक्का सांस की नली को भी ब्लॉक कर सकता था जिससे बच्चे की जान जाने का भी खतरा था। ऐसे में डॉ लोकेंद्रसिंह राठौड़ और उनकी टीम ने बच्ची को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया और जटिल ऑपरेशन के बाद सिक्के को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।
डॉक्टर ने बचाई बच्चे की जान
बच्ची का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर लोकेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया की गले में फंसे सिक्के के साथ परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। फिर कड़ी मशक्कत के बाद सिक्के को बाहर निकाला गया। डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि बच्चों के परिवारजनों से यह अपील की है कि अगर किसी भी छोटे बच्चों को सिक्का देते हैं तो सावधानी बरतें, नहीं तो बच्चों की जान पर भारी पड़ सकता है। अमूमन गांव के घरों में बच्चे सिक्के लेकर मुंह में डाल लेते है, यह कारण है कि बच्चे सिक्के निगल जाते हैं, जो ज्यादातर गले में जाकर अटक जाता है, ऐसी स्थिति में सिक्के को बाहर निकालना किसी खतरे से कम नहीं रहता है। लेकिन जब गले में किस जगह पर सिक्का अटक जाता है, उसका सही आंकलन हो जाने पर ही ट्रीटमेंट और सिक्का निकालने की शुरुआत की जाती है। ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर कमलेश ने बताया कि खाने की नली में कोई भी वस्तु फंस जाना बहुत गंभीर होता है। अगर इलाज में थोड़ी सी भी देरी हो जाती, तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से बच्ची अब पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं अब सिक्का निकलने के बाद रुचिका के परिजनों ने राहत की सांस ली हैं। राजकीय उप जिला अस्पताल में यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूरी तरह से निशुल्क हुआ जिसके लिए परिजनों ने डॉक्टरों और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। चूरू के सरदारशहर से जी मीडिया के लिए मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट
बाइट- डॉक्टर लोकेंद्र सिंह राठौड़, इएनटी रोग विशेषज्ञ
ऑपरेशन की ड्रेस पहनी हुई है सर पर पॉलिथीन लगी हुई है।
बाइट- डॉ चंद्रभान जांगिड़, प्रभारी, राजकीय उप जिला अस्पताल
शर्ट की जेब में पेन है और गले में मास्क लगा हुआ है।
बाइट- दीपक बैद, स्थानीय वार्ड पार्षद
टी-शर्ट पहन रखी है।
बाईट- मदनलाल नायक, बच्ची का ताऊ
सफेद कलर का चोला पहन रखा है और गले में तौलिया डाल रखा है।
बाइट- सीलोचना नायक, बच्ची की मां
घुंघट निकाल रखा है।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
KOTA
दुकान पर खरीददारी करने गया युवक कमल लोधा, शराब के नशे में दुकानदार से हुई बहश , युवक ने कर रखा था शराब का सेवन,
धक्का देने से सिर में गंभीर चोट आने पर MBS में जारी था ईलाज,
इलाज के दौरान कल देर रात हुई मौत,
खेड़लीफ़ाटक क्षेत्र का मामला,29 जून की रात का मामला,
पुलिस जुटी मामले की जांच में आरोपी पर होगी कार्यवाही, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया जायेगा सुपुर्द,
परिजनों ने बताया युवक की शादी की चर्चाएं चल रही थी
एंकर - शराब के नशे में दुकान पर सामान खरीदने गया युवक की दुकानदार से हुई बहस, दुकानदार द्वारा धक्का देने पर नीचे गिर गया युवक, सर में आए गंभीर चोट।29 जून की रात का मामला, MBS अस्पताल में कराया था भर्ती इलाज के दौरान हुई युवक की मौत देर रात 11 बजे करीब हुई थी युवक की मौत , पुलिस जुटी मामले की जांच में , शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द,परिजनों का कहना युवक की शादी की चर्चाएं चल रही थी।
बाइट - विजय लोधा,मृतक का भाई
0
Share
Report